Archive | May, 2013

प्रकृति रत्न अवार्ड समारोह एवं वार्षिकोत्सव।

Posted on 28 May 2013 by admin

edied-dsc_147725 मई 2013ः प्रकृति द नेचर पिछले 10 वर्षो से बाल कल्याण, नेत्रदान एवं प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ‘‘प्रकृति द नेचर’’ के तत्वाधान में आज दिनांक 25.05.2013 को प्रकृति रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात शिव स्तुति से हुई जिसमें कला श्री अमृत सिन्हा, प्रकृति चन्द्रा एवं अन्य कलाकारों ने ऊॅ शिव शम्भू पर नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में कल्चर एण्ड आर्ट के क्षेत्र में पद्म भूषण सरोज वैद्यनाथन नृत्य गुरू भरतनाट्यम), शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती गीता गांधी किंगडन (पे्रसीडेन्ट सिटी मान्टेसरी स्कूल), इण्डस्ट्री के क्षेत्र श्री संजीव जुनेजा (एम0डी0 - एस.बी.एस. बायोटेक), राजनीति के क्षेत्र में अशोक बाजपेई (राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्र्टी), टेक्निकल एजुकेशन में डा0 ख्वाजा सै0 मो0 यूनुस (संस्थापक इरम एजुकेश्न सोसायटी) को प्रकृति रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, प्रमाण-पत्र एवं प्रकृति रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दृष्टि सुरक्षा अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर, लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड में नामित प्रकृति चन्द्रा ने लोगों को नेत्रदान के बारे में बताया और स्लाइड्स के द्वारा दिखाया कि नेत्रदान की प्रक्रिया में आंखों से केवल एक पतली झिल्ली निकाली जाती है, चेहरा खराब नहीं होता। प्रकृति के आह्वाहन पर 108 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। 28 विकलांग लोगों ने ूूूण्इमलवदकजीमअपेपवदण्पद पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण कराया।

मेयर लखनऊ डा0 दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम की प्रश्ंासा करते हुए कहा कि नेत्रदान सभी धर्मो को एक सूत्र में बांधता है और आज समाज में जागरूकता उत्पन्न करने वाले ऐसे कार्यक्रमों की आवष्यकता है।

अन्त में रिदम डिवाइन डान्स ग्रुप के कलाकारों ने नृत्यनाटिका के द्वारा महाभारत काल का वर्णन किया। इस अवसर पर मेयर लखनऊ डा0 दिनेश शर्मा, अनीस अन्सारी वी0सी0 उर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय, डा0 रूपेश कुमार अध्यक्ष प्रकृति द नेचर सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल दुःखी

Posted on 28 May 2013 by admin

27 मई, 2013

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने जनपद एटा में एक बस के नहर में गिर जाने से हुई अनेक लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

राज्यपाल ने घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये, दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है तथा परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बसपाराज में राजधानी लखनऊ तथा नोएडा में दलित महापुरूशों के नाम पर अरबों़ रूपए की लागत से पार्क तथा स्मारक बने

Posted on 28 May 2013 by admin

27.05.2013

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपाराज में राजधानी लखनऊ तथा नोएडा में दलित महापुरूशों के नाम पर अरबों़ रूपए की लागत से पार्क तथा स्मारक बने जिनमें काफी खाली जगह है। इनके सदुपयोग की समाजवादी पार्टी की सरकार की योजना पर बसपाइयों का आक्रोश पूर्णतया जनविरोधी और अनुचित है। ऐसा लगता है जैसे बसपा ने उत्तर प्रदेश को अपनी जागीर मान लिया है जबकि पार्क और स्मारक बसपा मुख्यमंत्री की निजी जायदाद नहीं हैं। समाजवादी पार्टी का मानना है कि जनता की जनता के लिए बनी सरकार का काम जनहित में होना चाहिए। बसपा ने अनुत्पादक मदों में जनता की गाढ़ी कमाई लुटाकर जनता के साथ धोखा किया है। लोकायुक्त की जांच में बसपा मंत्रियों सहित 199 को घोटाले में लिप्त पाया गया है।

बसपा नेताओं के कुत्सित इरादों को समझकर ही जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है। दलित महापुरूषों के नाम पर पांच साल तक लूट मची रही और कमीशनखोरी होती रही। इससे ज्यादा घटिया और अलोकतांत्रिक काम और क्या होगा कि बसपा मुख्यमंत्री ने जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी प्रतिमाएं लगवाई। प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प रहे। बसपा की भ्रष्ट सरकार की वजह से पूरे देश में प्रदेश की बदनामी हुई।

समाजवादी पार्टी बसपा की तरह बदले की भावना से काम नहीं करती है। दलित महापुरूषों की प्रतिमाएं यथावत हैं। स्मारकों-पार्को की खाली पड़ी जमीन के सद्उपयोग पर क्योंकर आपत्ति होनी चाहिए?

लोकराज बिना लोकलाज के नहीं चलता है। बसपा राज में लोकतंत्र की सारी मर्यादाएं ध्वस्त हुई। राजकोष का दुरूपयोग निजी स्वार्थपूर्ति में किया गया। बिजली-पानी-सड़क के बजाय पत्थर के हाथियों की सजावट पर जनधन का अपव्यय किया गया। जिस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में दलित बच्चियों के साथ बलात्कार होते रहे और जिनके घर के दरवाजे कभी दलितों के लिए खुले नहीं उनका दलित महापुरूषों के सम्मान के बारे में कुछ भी बोलना असंगत और अनर्गल है।

बसपा नेताओं की बुद्धिमत्ता का इससे भी अंदाजा होता है कि वे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के पहले दिन से ही इसकी बर्खास्तगी की मांग करने लगे हैं। संविधान में इसकी निश्चित व्यवस्थाएं है। लेकिन जो कानून व्यवस्था से ही खिलवाड़ करते रहे हैं और संविधान तथा न्यायपालिका की अवमानना करते रहे हैं उन्हें लोकतांत्रिक प्राविधानों की क्या समझ हो सकती है? बसपा नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि वे चाहे जितना हल्ला मचाएं प्रदेश में अब कानून का ही राज चलेगा। राजकोष लूट की यहां कोई गुंजाइश नहीं है। सत्ता के दुरूपयोग का खमियाजा बसपाइयों को भुगतना ही पड़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर निलम्बित

Posted on 28 May 2013 by admin

27 मई, 2013

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने फतेहपुर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राजेश मोहन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। डाॅ0 श्रीवास्तव को अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नियंत्रण शिथिल होने तथा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में निलम्बित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

ट्रान्सफार्मरों पर क्षमता से अधिक लोड

Posted on 28 May 2013 by admin

27 मई-

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन एवं शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली के कई घंटे ना आने, तथा ट्रान्सफार्मरों पर ओवर लोड होने के कारण फूकने की समस्या बतायी।

समजावादी पाटी्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर बताया कि लखनऊ शहर में पावर हाऊस तथा ट्रान्सफार्मरों पर क्षमता से अधिक लोड है, जिस कारण जनता भीषण गर्मी में बिजली संकट से परेशान है।

श्री मेहरोत्रा ने ट्रान्सफार्मरों की क्षमता बढ़ाने, जर्जर एवं पुराने तार बदलवाने तथा बिजली के लगातार आने-जाने की समस्या को दूर करने की मांग की। श्री मेहरोत्रा जनता दर्शन में आये लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी बिजली संकट दूर करने के सभी प्रयास किये जायेगें।

ऐशबाग रामनगर धोबी घाट में 40 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ों नागरिकों एवं महिलाओं ने विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से भेंट की। श्री मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में आये रामनगरवासियों को आश्वासन दिया कि उन्हें वहीं मालिकाना हक दिलाने के प्रयास किये जायेगें और किसी भी मकान या झोपड़ी को टूटने नहीं दिया जायेगा।

श्री मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में आये नागरिकों एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समग्र विकास योजना के अन्तर्गत लखनऊ शहर में विकास कार्यों के लिए सौ करोड़ रू0 का धन आवंटित किया था जो कार्य एक वर्ष में पूरा होना था। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि 14 माह बीत जाने के बाद 25 प्रतिशत धन भी खर्च नहीं हुआ है इस तरह नगर निगम कार्य करेगी तो सौ करोड़ का काम होने पर चार साल बीत जायेगें। उन्होनें कहा कि अधिकारियों की लापरवाही, अक्षमता से विकास कार्य पूरे नही हुये और जनता परेशान हो रही है।

श्री मेहरोत्रा ने कहा कि नगर विकास मंत्री ने विधान सभा के सदन में 2012 का बजट पेश करने के समय घोषणा की थी कि लखनऊ में घनी आबादी में बहने वाले खुले नालों को साफ कर ढकने का काम होगा लेकिन 13 माह बीत जाने के बाद लखनऊ मध्य क्षेत्र में घनी आबादी के बीच बहने वाले किसी भी नालों को साफ कर ढकने का काम ही शुरू नहीं हुआ।

श्री मेहरोत्रा ने समग्र विकास योजना एवं नालो को साफ कर ढकने का कार्य शुरू ना होने पर जिम्मेदार एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। श्री मेहरोत्रा ने जनता दर्शन में नागरिकों एवं महिलाओं को आश्वासन दिया कि मध्य क्षेत्र में विकास कार्य पूरे कराने तथा घनी आबादी में बहने वाले नालों को साफ ढकने के लिए हर स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनाक्रोश का डर मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक

Posted on 28 May 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा जनाक्रोश के डर से मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आम जन का सामना नहीं कर पा रहे है। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लोकतंत्र का ढिढोरा पीटकर मुख्यमंत्री के ’जनता दर्शन’ की जोर शोर से शुरूआत करने वाली सपा सरकार अब जनसंवाद से क्यांे बच रही ?

प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 14 माह में मात्र 7 बार ’जनता दर्शन’ के कार्यक्रम और नवम्बर से अब तक एक भी जनता दर्शन कार्यक्रम का न होना साबित करता है कि सरकार की रूचि पूर्ववर्ती सरकार पर तो ठीकरा फोड़ने की रहती है किन्तु जब अपनी जवाबदेही का नंबर आया तो, जनता से संवाद न हो इसलिए जनता दर्शन बंद।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश का आम जन कहाँ जाये अपनी समस्याओं को किसे बताये। मंत्री मौज-मस्ती में जुटे है। मंत्रियों ने अपने कार्यालयांे से लेकर आवास तक में जनता से मिलने के लिए जो समय निर्धारित किया है उस समय पर वे जनता को मिलते नहीं। मुख्यमंत्री सुलभ नहीं। अधिकारी अपनी कुर्सियों पर नहीं विराजते। यहां तक कि सपा ने अपने पार्टी कार्यालय पर मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था बनायी। वह भी कोरी बयानबाजी साबित हुई। मंत्री पार्टी कार्यालय पर भी नहीं बैठ रहे। आखिर क्यों ? क्यों अखिलेश सरकार के मंत्रीगण आमजन का सामना करने से बच रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

शहीद पथ बना वैकुण्ड मार्ग

Posted on 28 May 2013 by admin

  • अभी न चेते तो होते रहेंगे हादसे।
  • पूर्व प्रधानमंत्री का ड्रिमप्रोजेक्ट बना मौन का रास्ता
  • खून से सनी हाइवे की निर्माण एजेन्सी पर चले मुकदमा-छाबड़ा

फैजाबाद रोड को कानपुर से जोड़ने के लिए बना हाईवे शहीद पथ ‘वैकुण्ड मार्ग’ का रूप लेता जा रहा है। गलत डिजाइन और ‘हाइवे में सब वे’ बनाने के निर्धारित मानको को दर किनार कर बनाया गये। 22 किमी0 लम्बे हाइवे पर दो दर्जन से ज्यादा लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा चुके है। खून से सने हाईवे पर आवागम पूरी तरह असुरक्षित है या तो इस हाइवे के निर्माण में गम्भीर तकनीकि कमियो को दूर किया जाय अन्यथा इस हाइवे पर आवागम को बंद कर दिया जाए।

यह मांग आज यहां एक प्रेस वार्ता के माध्यम से उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सिंह यादव से करते हुए जन अभियान समिति उ0प्र0 के संयोजक पूर्व मेयर प्रत्याशी चन्द्र कुमार छाबड़ा उ0प्र0 याुवा व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अतुल जैने ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के ड्रिम प्रोजेक्ट की तकनीकी रूप से दिवालिया निर्माण एजेन्सी ने सत्या पीट दी हैं निर्माण के डिजाइन में गम्भीर त्रुटियां को हर हाल में दूर किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इस हाइवे को बनाने वाली निर्माण ऐजेन्सी ने सभी मानको को दर किनार कर ऐसा हाइवे बनाया है जिस पर कोई दिन ऐसा नही बीतता जब कोई छोटी बड़ी दुर्घटना नही होती है। हालात इतने बदत्तर है कि बाहरी लोग तो इस मौत के रास्ते में अनजाने में चल देते है लेकिन शहर के लोग इस हाइवे पर जाने से घबराते है।

उन्होंने बताया कि निर्माण एजेन्सी ने तकनीकि रूप से एक दम गलत इस हाइवे को बनाया है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं में दो दर्जन लोग अपनी जान गवा चुके है। ऐसे में इन दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी जांच एजेन्सी पर डालते हुए उसे न केवल कायसूची में डाला जाए जबकि उस पर हत्या का अभियोग दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए।

श्री छाबड़ा ने कहा कि मण्डलायुक्त श्री संजीव सरन द्वारा इस हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओ का संज्ञान लेकर संबंधित विभागो की बैठक बुलाना एक सरहानीय कदम था। लेकिन यहा भी राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने लीपा पोती कर बैठक को गुमराह कर शहीद पथ के प्रवेश मार्ग पर पार्किंक जोन बनाने का फैसला करा कर इस हाइवे कोे दुर्घटनाओ से बचाने की गम्भीर कवायद का मजाक बनाया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री कोे संबोधित ज्ञापन में कहा कि इस हाइवे को चार लेन का बनाना जरूरी है। दो लेन गोमती नगर के लिए अप और डाउन में प्रयोग हो तथा दो मुख्य कानपुर रोड और फैजाबाद रोड के लिए अप और डाउन हाने चाहिए। साथ ही पूरे हाइवे पर दिशा सूचक तथा रेडिएम मार्ग सूचक तथा स्थान-स्थान पर पुलिस-एम्ब्यूलेन्स के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अंकित होना चाहिए। सड़को के बीच ऊँचे रोड डिवाइडर बनने चाहिए। साथ ही आगामी बरसात में हाइवे पर सड़क के किनारे संघन वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। प्रेस वार्ता मंे शोसलिस्ट फाउण्डेशन के अध्यक्ष राम किशोर, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0प्र0 उद्योग व्यापार महासभा के महामंत्री एम0एम0 गुप्ता हजरतगंज व्यापार मण्डल के रमेश मिश्रा तथा समाज सेवी तरुण त्रिपाठी आदि शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री विद्याचरण शुक्ल पर हुए जानलेवा हमले की निन्दा

Posted on 28 May 2013 by admin

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंाग्रेस द्वारा चलायी जा रही परिवर्तन यात्रा पर कल हुए जानलेवा हमले में हुई स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके बेटे, स्व0 उदय मुदालियार सहित अनेक कंाग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या एवं वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल पर हुए जानलेवा हमले की घटना की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद ने कड़ी निन्दा की है।

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने छत्तीसगढ़ में हुई इस हृदय विदारक घटना के विरोध में प्रदेश की सभी जिला-शहर इकाइयों को कल दिनांक 27मई,2013 को पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाये जाने के उपरान्त अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। धरने के उपरान्त जिला-शहर इकाइयों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में बरती गयी लापरवाही एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी होने के बावजूद भी समुचित सुरक्षा उपलब्ध न कराये जाने के चलते आतंकी नक्सलवादियों द्वारा की गयी अनेक कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की हत्या तथा प्रदेश में आम आदमी को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त करने के लिए सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा जायेगा।

डाॅ0 खत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अक्षम साबित हुई है जिसके चलते इतनी बड़ी घटना घटित हुई है। जिसमें दर्जनों कंाग्रेस नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है तथा दर्जनों नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसी सरकार के नेतृत्व में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष हो पाना संभव नहीं है। ऐसे में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु महामहिम राष्ट्रपति जी को राज्य की भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए, ताकि चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शोक प्रस्ताव

Posted on 28 May 2013 by admin

26 मई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंाग्रेस द्वारा चलायी जा रही परिवर्तन यात्रा पर कल हुए जानलेवा हमले में हुई स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके बेटे, स्व0 उदय मुदालियार सहित अनेक कंाग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी तथा शोक प्रस्ताव पारित कर दिवंगत नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। (पारित शोक प्रस्ताव संलग्न है)

प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर मौजूद अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री शकील अहमद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेसजनों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है। राज्य सरकार को इस परिवर्तन यात्रा के बारे में पहले से ही जानकारी होने के बावजूद भी समुचित सुरक्षा न देने से गहरी साजिश परिलक्षित होती है। कांग्रेसजनों के मनोबल को तोड़ने के लिए जिस प्रकार यह कायराना कृत्य किया गया है उससे प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के कंाग्रेसजन और अधिक मजबूती के साथ ऐसी चुनौतियों का सामना करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह घटना हिन्दुस्तान के इतिहास में सबसे कलंकित घटना है। जहां छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही थी और कांग्रेस के पक्ष में आम जनमानस एकजुट हो रहा था, उसे रोकने के लिए यदि किसी राजनीतिक दल की यह सोच है तो यह सोच किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि फासिस्ट सोच हो सकती है। यह हमला लोकतंत्र पर हमला है, गांधी के विचारों पर हमला है। उन्होने कहा कि यह समय है जब हम सभी कंाग्रेसजनों को इसके विरूद्ध मजबूती के साथ इस चुनौती का सामना करना है।

पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हमला संविधान पर हमला है और लोकतंत्र पर हमला है। उन्होने कहा कि यह घटना कुछ लोगों द्वारा देश और प्रदेश को अनैतिकता की तरफ ले जाने का दुष्चक्र है। उन्होने कहा कि जिस साहस के साथ छत्तीसगढ़ के दिवंगत कांग्रेसजनों द्वारा चुनौतियों का सामना किया गया, उससे कांग्रेसजनों को गर्व है। गांधीवादी विचारधारा को तोड़ने का प्रयास करने वाले कभी सफल नहीं होंगे।

इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय‘बबलू’, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री विनोद मिश्र, श्री विजय सक्सेना, श्री जीशान हैदर, श्री के0के0 सिन्हा, श्री संजीव पाठक, श्री संजय दीक्षित, श्री अमित श्रीवास्तव‘त्यागी’, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री शकील फारूकी, श्री सुरेशचन्द्र वर्मा, श्री अरशद आजमी, श्री रमेश मिश्रा, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री रंजन दीक्षित, श्री नुसरत अली, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री सुनील वर्मा, श्री संजय कुमार सिंह, श्री कमाल याकूब, श्री शमशाद आलम, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्री गौरव चैधरी, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री के0के0 शुक्ला, श्री प्रभंुजोत बत्रा लकी, श्री एस.के. अस्थाना, श्री राजा मुस्तफा सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन शामिल रहे।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की शोक सभा छत्तीसगढ़ के सुकुमा में कंाग्रेस परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या पर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने हेतु प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर निम्नलिखित शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की यह बैठक सुकुमा में घटित नृशंस हत्याकाण्ड की कड़ी निन्दा करती है। आतंकी नक्सलवादियों का यह कायरतापूर्ण कृत्य न सिर्फ लोकतंत्र पर हमला है बल्कि देश के संविधान पर भी गहरी चोट है। हम सबका हृदय दृवित है और अपना दुःख व्यक्त करने के लिए सारे शब्द अपर्याप्त हैं। स्व0 महेन्द्र कर्मा, स्व0 नन्द लाल पटेल, स्व0 उदय मुदालियार एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जाना और राज्य सरकार द्वारा पूर्व घोषित कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सम्पूर्ण सुरक्षा न प्रदान किया जाना एक गहरी साजिश की तरफ इशारा करता है। इस घटना में घायल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल एवं अन्य सभी घायल कांग्रेसजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के साथ ही हम सभी कंाग्रेसजन छत्तीसगढ़ कंाग्रेस कमेटी एवं वहां के कांग्रेसजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।

यह शोक सभा स्व0 महेन्द्र कर्मा द्वारा विषम परिस्थितियों में भी नक्सलियों के समक्ष सीना खोलकर यह चुनौती देना कि मारना है तो मुझे मारो, बाकी लोगों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, यह दर्शाता है कि उन्होने गांधीवादी तरीके से नक्सलियों की कार्यवाही करने का सामना करने का प्रयास किया था। हमें यह भी आभास है कि स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके पुत्र, स्व0 उदय मुदालियार की यह कुर्बानी ब्यर्थ नहीं जायेगी और न सिर्फ छत्तीसगढ़ के कंाग्रेसजन इससे प्रेरणा लेकर अपने प्रदेश में कंाग्रेस के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का और अधिक मजबूती से एवं ऊर्जा के साथ सामना करेंगे। यही इस घटना में शहीद हुए नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यह खेद का विषय है कि पिछले 9 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार नक्सलवादियों की गतिविधियों पर कोई भी नियंत्रण करने में असफल रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होकर जा रही परिवर्तन यात्रा केा पर्याप्त सुरक्षा न प्रदान करना इस शंका को मजबूत करता है कि आने वाले चुनावों में अपनी संभावित हार को देखते हुए राज्य सरकार ने जानबूझकर परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा में चूक होने दी, जिससे नक्सलियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।

उ0प्र0 के कंाग्रेसजन इस दुःख की घड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और घायल कांग्रेसजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

लापरवाही बरतने के आरोप में 03 पुलिस कर्मी निलम्बित

Posted on 28 May 2013 by admin

26.05.13 को थाना उत्तर के उप निरीक्षक विशेष श्रेणी     श्री सुरेन्द्र सिंह थाना कालपी, जनपद जालौन के मु0अ0सं0 2/13 धारा 363/366/376 भादवि में वांछित नामजद अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रोशन लाल, निवासी मो0जैननगर, थाना उत्तर, जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिसे उल्टी होने लगी। अस्वस्थ होने पर पुलिस द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल, फिरोजाबाद ले जाया गया। जहां पर तबियत अधिक खराब होने के कारण एस0एन0मेडिकल कालेज, आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय रास्ते में अनिल कुमार की मृत्यु हो गयी।

इस संबंध में मृतक के भांजे राहुल पुत्र विनोद कुमार की तहरीर पर दिनांक 27.05.13 को थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 290/13 धारा 147/302 भादवि बनाम उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, मुन्शी के0के0गौतम व 03 पुलिस कर्मी नामपता अज्ञात पंजीकृत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in