- अभी न चेते तो होते रहेंगे हादसे।
- पूर्व प्रधानमंत्री का ड्रिमप्रोजेक्ट बना मौन का रास्ता
- खून से सनी हाइवे की निर्माण एजेन्सी पर चले मुकदमा-छाबड़ा
फैजाबाद रोड को कानपुर से जोड़ने के लिए बना हाईवे शहीद पथ ‘वैकुण्ड मार्ग’ का रूप लेता जा रहा है। गलत डिजाइन और ‘हाइवे में सब वे’ बनाने के निर्धारित मानको को दर किनार कर बनाया गये। 22 किमी0 लम्बे हाइवे पर दो दर्जन से ज्यादा लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा चुके है। खून से सने हाईवे पर आवागम पूरी तरह असुरक्षित है या तो इस हाइवे के निर्माण में गम्भीर तकनीकि कमियो को दूर किया जाय अन्यथा इस हाइवे पर आवागम को बंद कर दिया जाए।
यह मांग आज यहां एक प्रेस वार्ता के माध्यम से उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सिंह यादव से करते हुए जन अभियान समिति उ0प्र0 के संयोजक पूर्व मेयर प्रत्याशी चन्द्र कुमार छाबड़ा उ0प्र0 याुवा व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अतुल जैने ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के ड्रिम प्रोजेक्ट की तकनीकी रूप से दिवालिया निर्माण एजेन्सी ने सत्या पीट दी हैं निर्माण के डिजाइन में गम्भीर त्रुटियां को हर हाल में दूर किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस हाइवे को बनाने वाली निर्माण ऐजेन्सी ने सभी मानको को दर किनार कर ऐसा हाइवे बनाया है जिस पर कोई दिन ऐसा नही बीतता जब कोई छोटी बड़ी दुर्घटना नही होती है। हालात इतने बदत्तर है कि बाहरी लोग तो इस मौत के रास्ते में अनजाने में चल देते है लेकिन शहर के लोग इस हाइवे पर जाने से घबराते है।
उन्होंने बताया कि निर्माण एजेन्सी ने तकनीकि रूप से एक दम गलत इस हाइवे को बनाया है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं में दो दर्जन लोग अपनी जान गवा चुके है। ऐसे में इन दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी जांच एजेन्सी पर डालते हुए उसे न केवल कायसूची में डाला जाए जबकि उस पर हत्या का अभियोग दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए।
श्री छाबड़ा ने कहा कि मण्डलायुक्त श्री संजीव सरन द्वारा इस हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओ का संज्ञान लेकर संबंधित विभागो की बैठक बुलाना एक सरहानीय कदम था। लेकिन यहा भी राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने लीपा पोती कर बैठक को गुमराह कर शहीद पथ के प्रवेश मार्ग पर पार्किंक जोन बनाने का फैसला करा कर इस हाइवे कोे दुर्घटनाओ से बचाने की गम्भीर कवायद का मजाक बनाया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री कोे संबोधित ज्ञापन में कहा कि इस हाइवे को चार लेन का बनाना जरूरी है। दो लेन गोमती नगर के लिए अप और डाउन में प्रयोग हो तथा दो मुख्य कानपुर रोड और फैजाबाद रोड के लिए अप और डाउन हाने चाहिए। साथ ही पूरे हाइवे पर दिशा सूचक तथा रेडिएम मार्ग सूचक तथा स्थान-स्थान पर पुलिस-एम्ब्यूलेन्स के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अंकित होना चाहिए। सड़को के बीच ऊँचे रोड डिवाइडर बनने चाहिए। साथ ही आगामी बरसात में हाइवे पर सड़क के किनारे संघन वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। प्रेस वार्ता मंे शोसलिस्ट फाउण्डेशन के अध्यक्ष राम किशोर, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0प्र0 उद्योग व्यापार महासभा के महामंत्री एम0एम0 गुप्ता हजरतगंज व्यापार मण्डल के रमेश मिश्रा तथा समाज सेवी तरुण त्रिपाठी आदि शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com