छत्तीसगढ़ प्रदेश कंाग्रेस द्वारा चलायी जा रही परिवर्तन यात्रा पर कल हुए जानलेवा हमले में हुई स्व0 महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष स्व0 नन्द लाल पटेल एवं उनके बेटे, स्व0 उदय मुदालियार सहित अनेक कंाग्रेस नेताओं की नृशंस हत्या एवं वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल पर हुए जानलेवा हमले की घटना की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद ने कड़ी निन्दा की है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने छत्तीसगढ़ में हुई इस हृदय विदारक घटना के विरोध में प्रदेश की सभी जिला-शहर इकाइयों को कल दिनांक 27मई,2013 को पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाये जाने के उपरान्त अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। धरने के उपरान्त जिला-शहर इकाइयों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में बरती गयी लापरवाही एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी होने के बावजूद भी समुचित सुरक्षा उपलब्ध न कराये जाने के चलते आतंकी नक्सलवादियों द्वारा की गयी अनेक कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की हत्या तथा प्रदेश में आम आदमी को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त करने के लिए सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा जायेगा।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अक्षम साबित हुई है जिसके चलते इतनी बड़ी घटना घटित हुई है। जिसमें दर्जनों कंाग्रेस नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है तथा दर्जनों नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसी सरकार के नेतृत्व में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष हो पाना संभव नहीं है। ऐसे में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु महामहिम राष्ट्रपति जी को राज्य की भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए, ताकि चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करा सके।