Archive | May, 2013

फायरिंग से एक व्यक्ति की मृत्यु

Posted on 23 May 2013 by admin

22-05-13 को थाना बिलारी क्षेत्रान्तर्गत नरेश, सन्नो व विपिन मिश्रा निवासीगण ग्राम फतेहपुर समसई थाना बहजोई जनपद सम्भल अपने भाई संजू जो जिला कारागार मुरादाबाद में हत्या के अभियोग में निरूद्ध है, से मिलकर वापस आ रहे थे। रास्ते में ग्राम तेवरखास के पास इन्हीं के गांव के मंजीत, राजेश, मुनेन्द्र, दिनेश ने इनके ऊपर फायरिंग कर दी । जिससे नरेश की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा सन्नो गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि मृतक के भाई द्वारा वर्ष 2012 में अभय ठाकुर की हत्या की थी जिससे वह जेल में निरूद्ध है । बदले की भावना से यह घटना कारित की गयी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक परिवार के 07 लोगों की हत्या

Posted on 23 May 2013 by admin

21/22.05.13 को रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अनाज मण्डी नई बस्ती में अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुस कर 1. श्री सतीश चन्द्र गोयल उम्र 62 वर्ष, 2.इनकी पत्नी श्रीमती मंजू गोयल उम्र 60 वर्ष, 3.बेटा सचिन गोयल उम्र 40 वर्ष, 4.पुत्रवधू श्रीमती रेखा गोयल उम्र 38 वर्ष, 5.पोती मेघा उम्र 13 वर्ष 6.पौत्री नेहा गोयल उम्र 10 वर्ष व 7. पौत्र अमन गोयल उम्र 07 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी । शवों का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक, लल्लू लाल मौर्य को निलम्बित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध वसूली में 02 आरक्षी गिरफ्तार

Posted on 23 May 2013 by admin

20/21.05.13 को थाना इन्द्रापुरम् पर श्री चन्द्रशेखर जैन, निवासी बिन्टरपार्क सोसायटी, थाना इन्द्रापुरम्, जनपद गाजियाबाद ने सूचना दी कि थाने पर तैनात आरक्षी विपिन शर्मा व आरक्षी सतीश चन्द्र द्वारा दिनांक 19/20.05.13 की रात्रि में डरा-धमकाकर 08 हजार रूपये ले लिये।
इस सूचना पर थाना इन्द्रापुरम् पर अभियोग पंजीकृत कर दिनांक 21-05-13 को उक्त दोनों आरक्षियों को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चालक को बंधक बनाकर टैंकर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Posted on 23 May 2013 by admin

21/22-05-13 को रात्रि में कस्बा दौराला क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री गेट के बाहर खड़े टैंकर नं0 यूपी-एक्स-9510 में तीन बदमाशों ने घुसकर चालक को बन्धक बना लिया तथा उससे मारपीट कर 700 रूपये लट कर चालक को मय टैंकर के साथ लेकर सरधना रोड की तरफ चले । रास्ते में मछरी गांव में पुलिस गश्त को देखकर टैंकर चालक ने शोर मचाया। इस पर पुलिस बल द्वारा टैंकर को घेरकर टैंकर में बैठे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया तथा चालक को बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराया गया ।
इस संबंध में थाना दौराला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    शोकिन उर्फ प्रवेश नि0 गली नं0 3 दौलतराम कालोनी थाना दौराला जनपद मेरठ।
2-    सोनू निवासी सरस्वती कालोनी थाना व कस्बा दौराला जनपद मेरठ ।
3-    अमरदीप उर्फ बिल्लू निवासी आर्यपुरम कालोनी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-    दो तमंचे 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस ।
2-    एक लूट गया टैंकर ।
3-    चालक से लूटे गये 700 रूपये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृत लड़की सकुशल बरामद

Posted on 23 May 2013 by admin

दिनांक 18.05.13 को थाना मिश्रिख क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला थोक निवासिनी 05 वर्षीय लड़की का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर 40 लाख रूपये फिरौती की मांग की जा रही थी। इस संबंध में थाना मिश्रिख पर मु0अ0सं0 112/13 धारा 364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 21.05.13 को थाना मिश्रिख व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अजीतनगर मोड़ के पास से 02 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से अपहृत लड़की को सकुशल मुक्त कराया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपहृत सकुशल मुक्त
1.    05 वर्षीया लड़की
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    कौशिक कुमार मौर्या, निवासी औलादगंज, थाना साॅडी, जनपद हरदोई।
2.    कु0सकीना बानो पुत्री मो0आमीन, निवासी औलादगंज, थाना साॅडी, जनपद हरदोई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

2500 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

Posted on 23 May 2013 by admin

दिनांक 22-5-13 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी को ग्राम चैहडपुर से गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि यह अभियुक्त थाना दनकौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 251/13 धारा 452/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 255/13 धारा 363/366/376 2जी भादवि व 3/4 बाल संरक्षण अधि0 2012 में वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर 2500 रूपये का पुरस्कार घोषित था । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    शहजाद निवासी ग्राम चैहडपुर थाना दनकौन जनपद गौतमबुद्धनगर ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

23 मई को प्रातः 9ः00 बजे बैंक आॅफ बड़ौदा जापलिंग रोड शाखा, लखनऊ का शुभारम्भ

Posted on 22 May 2013 by admin

edited-bank-of-broda-001बैंक आॅफ बड़ौदा के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक एस.एस. मूंदड़ा 22 मई को सायं लखनऊ पधार रहे है। श्री मूंदड़ा 23 मई को प्रातः 9ः00 बजे जापलिंग रोड शाखा, लखनऊ का शुभारम्भ करेंगे एवं बैंक की 101 ए.टी.एम. को जनता को समर्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रातः 10.30 बजे श्री मंूदड़ा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें प्रदेश के तमाम आर्थिक गतिविधियों तथा वित्तीय समावेशन की समीक्षा के साथ साथ भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाई जाती है। इस बैठक मंे राज्य एवं केन्द्र सरकार के उच्चाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 2.00 बजे श्री मंूदड़ा जी बैंक के प्रदेश में स्थित 75 जिलों के अग्रणी जिला प्रबन्धकों की बैठक को सम्बोधित करेंगे जिसमें प्रदेश में चल रही तमाम विकासात्मक एवं ऋण सम्बन्धित विषयों की समीक्षा की जायेगी। सायं 3.45 बजे श्री मंूदड़ा जी स्थानीय जयपुरिया प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रगति का बाधक: मुसलमानों की आक्रामक प्रवृत्ति

Posted on 22 May 2013 by admin

edited-sanjay-kumar-azadसंजय कुमार आजाद
भारत के गृहमंत्री आजकल भारत के जेलों में बन्द मुसलमानों के प्रति ज्यादा संवेदनषील हो रहें है।होना भी चाहिए आखिर लोकसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में जेलों में बन्द मतदाताओं (सिर्फ मुसलमान हीं) के प्रति एवं उन अपराधी प्रवृति के लोगों के प्रति यदि देष का गृहमंत्री संवेदनषील नही होगा तो कौन होगा? भले देष की राजधानी में चार साल की मासुम सुरक्षित नही वो भी तब जब वहां की तारनहार महिला मुख्यमंत्री एवं देष के प्रधानमंत्री को निर्देषित करती यूपीए की चेयरपर्सन भी महिला हों ऐसे में देष में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिला हीं हैं उसकी चिन्ता देष के प्रधनमंत्री या गृहमंत्री को कतई नही है। किन्तु मुसलमानों पर लगे आरोप का त्वरित फैसला हो यानि यदि अपराधी हिन्दू है तो जांच दस साल भी चले तो कोई बात नही किन्तु यदि अपराधी मुसलमान है तो फैसला दस महीने से भी कम समय में हो ऐसा सोच भारत के गृहमंत्री सुषील कुमार षिन्दे का है। गृहमंत्री सुषील कुमार षिन्दे का यह दुष्प्रचार कि भारत के जेलों में बन्द मुसलमान उनके नजर में बेकसुर है? भारत की सम्प्रभुता के लिये खतरा है। मुहम्मद मुजीब ने वल्र्ड हिस्ट्री: अवर हेरिटेज ;न्यूयार्क 1960 ई. के पृष्ठ 257 पर मुसलमानों के संदर्भ में लिखते है-‘‘वह (मुसलमान) अपने मजहब के बिना तैरना के मजहब के साथ डूबना पसन्द करेगा।’’ स्पष्ट है कि इस्लामी विश्वासों के प्रति अंधभक्ति के कारण मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों द्वारा या राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को स्वीकार करना कठिन होता है तब जब भारत (तथाकथित) सेक्यूलरिज्म की सत्ता से सुसज्जित है किन्तु राष्ट्रीय समस्याओं से मुस्लिम समुदाय का दूरी आज भी यथावत् है। दुनिया के मुस्लिमों से ज्यादा यहां के मुस्लिम मजहबी फोबिया से त्रस्त है। इस संदर्भ में भारतरत्न बाबा साहब अम्बेडकर का कथन समीचीन है-‘‘मुसलमान सुधार-विरोधी मनोवृति के लोग हैं जनतंत्र का प्रभाव उनके स्वभाव में तिलभर भी नहीं है। इनके लिये इनका मजहब की सर्वोच्चता है। इनकी राजनीति के लिए भी उसी की प्रेरणा है। किसी भी प्रकार के समाज सुधार का मुसलमान कड़ा विरोध करेंगे। सारी दुनिया में सभी जगह उनकी प्रगति विरोधी प्रवृति है। उनकी दृष्टि में सबके लिये, सभी कालों में, सभी परिस्थितियों में योग्य धर्म केवल इस्लाम है। इस्लाम का बन्धुत्व दुनिया में और किसी के साथ नहीं बल्कि केवल मुसलमानों के लिए सीमित है। गैर मुसलमानों के प्रति द्वेष और तिरस्कार के सिवा उन्हें और कुछ मालूम नहीं। एक मुसलमान की निष्ठा मुसलमानों के शासन वाले राष्ट्र पर ही रहेगी। शासन यदि मुसलमान नहीं है तो उनकी दृष्टि में वह दुश्मनों का राज्य है। सच्चे मुसलमान के लिए भारत को अपनी मातृभूमि मानने, हिन्दू को अपना भाई-बन्धु मानने का इस्लाम में कोई मौका नहीं। आक्रामक मनोवृति मुसलमानों की प्रवृति में ही विद्यमान है।’’ मुहम्मद अली जिन्ना ने तो साफ कहा था कि-‘‘मुसलमान और हिन्दू दो अलग-अलग राष्ट्र है। हिन्दू-मुसलमान कभी साथ नहीं रह सकते और कांग्रेस मुसलमानों का प्रतिनिधित्व नहीं करती।’’ फिर भी हम उस विचारधारा के सहारे भारत को (तथाकथित) सेक्यूलर बनाने पर तुले हैं। शाह बलीउल्लाह,सैयद बरेलवी, सर इकबाल, अली बन्ध्ुा, सैयद अहमद से लेकर आजतक के अनेक मुस्लिम रहनुमा भारतीय राष्ट्रवाद को सिरे से खारिज करता रहा है। अलम्मा इकबाल ने लिखा है-
‘‘इन ताजा खुदाओं में सबसे बड़ा वतन है,
जो पैरहन है, उसका वो मजहब का कफन है।’’
जहां ईश्वर का एकमात्र पैगम्बर कहलाने का अधिकार केवल एक को मिला हो, जहां धर्मग्रंथ का पद केवल एक ही पुस्तक को मिला हो, जो इस्लाम के अनुयायी को और शेष को काफिर मानता है उस कौम से भाईचारा की उम्मीद इतिहास को नकारना और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को नेस्तनाबुद कराना है। स्मरण हो कि ईश्वर के सन्दर्भ में सामी धारणा कूटनीति और गणित का प्रयोग अधिक करती है तथा अध्यात्म का बहुत कम। यह धरणा किसी प्रकार से जीत हासिल करना एवं अनुयायियों का संख्या बढ़ाने को सर्वोपरि मानता है। उनके आचरण ये नरसंहार, बीभत्स विध्वंस लीला, पराजीत जनता का मानमर्दन, बलात्कार धर्मांतरण एवं साम्राज्यवादी शोषण है और वैसे सामी धारणा भारत की संस्कृति को आत्मसात करे यह सिर्फ कोरी कल्पना है। वे जब तक संख्या बल में कम है, तब तक ही सह अस्तित्व की कल्पना करता है।  खण्डित तथाकथित डोमिनियन राज्य के रूप में मिली आजादी के बाद भी हमने इतिहास से सबक नहीं लिया और इस कौम से शांति और सद्भाव की कोरी कल्पना में जीते रहे। शाहबानो प्रकरण हो या भारतीय संसद पर हमला करने वाले को मृत्यु दंड की सजा, इस पर इस्लामी अनुयायियों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों, नेताओं, प्रोफेसरों, पत्रकारों, मानवाधिकारवादियों एवं स्वयंसेवी संगठनों ने जो हाय-तोबा मचाया, क्या किसी सम्प्रभु राष्ट्र के लिये स्वस्थ व्यवस्था हो सकती है? देश के बौद्धिक-राजनीतिक वर्ग की मूढ़ता व स्वार्थपरकता के कारण हजारों जवानों के साथ-साथ सीमावर्ती प्रदेश के नागरिकों की जानें जाती रही है और हमारे नेता वोट वैंक की फिक्र में शहीदों को भी नहीं बखस्ते ? वर्ष 2006 में अमेरिका के तात्कालिन राष्ट्रपति जार्ज डब्लू बुश की भारत यात्रा के दौरान या डेनमार्क में मुहम्मद साहेब के कार्टून बनाने पर, इस्रायल के संबंध में या फिर किसी मस्जिद से मुबारक बाल का गुम होने पर मुसलमानों की प्रतिक्रिया भारत में कैसी रहती है ?उसका खामियाजा भारत की सरकारी सम्पति और बहुसंख्यक हिन्दू समाज को झेलना पड़ता है।
देश के न्यायालयों के समानान्तर शरीयत अदालतों की मौन स्वीकृति, दिसम्बर 2004 में सेना/प्रशासन में मुस्लिमों के भर्ती के विशेष आदेश, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को विशेष अधिकार देना भारत को कट्टर इस्लामी राज्य की ओर धकेलता है। इस देश में जहां मुसलमानों की घनी आबादी है वहां प्रशासन जाने से कतराती है यदि जाती है तो उनपर हमला तक होता है वैसी स्थिति में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मुसलमान दारोगा की नियुक्ति देश के लिए अत्यंत घातक नीति है। जब प्रसिद्ध मुस्लिम नेता मौलाना शौकत अली ने भारत पर अफगानिस्तान के हमले की सुरत में अफगानिस्तान का साथ देने की घोषणा की, तो कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अनेक मुस्लिम बुद्धिजीवियों से पूछा कि ‘‘यदि कोई मुस्लिम हमलावार भारत पर हमला कर दे तो वे किसका साथ देंगे। उन्हें कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला। (टाइम्स आॅपफ इंडिया 18 अप्रैल 1924)। अमातुल्ला खुमैनी, सदाम हुसैन, ओसामा बिन लादेन या अफगानिस्तान में तालिबान पर  हुए कारवाई का  भारत के मुसलमानों की प्रवृति जाने या अनजाने देश विरोधी प्रवृति रही है। इसका ताजा प्रमाण मुम्बई के आजाद मैदान में अमर शहीद स्मारक पर भी देखा गया जहां 11 अगस्त को आजाद मैदान में अमर जवान ज्योति की बेहुरमती के अपराध में पकड़ा गया राष्ट्रद्रोही के लिए राज्य के मुख्य सचिव अप्रसन्नता जाहिर करते हों क्योंकि वह मुसलमान है आखिर क्यों? तथाकथित सेक्यूलरवादी बुद्धिजीवि, पत्रकार व नेताओं का वर्तमान चाटूकारिता की नीति और वास्तविकता से कतराने की नीति एक आत्मघाती भुलावा है। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था-‘‘हिन्दुओं में एक बड़ा दोष आपस में ही एक-दूसरे को सुधारने की जिद का है। इस कारण प्रायः वे अपना कर्तव्य पूरा करने के स्थान पर अपने बन्धुओं को ही उपदेश देते रहते हैं या उनके पैर खींचने में लगे रहते हैं। इस प्रवकृति ने हिन्दू समाज को बड़ी हानि पहुंचायी है।’’ इसका ज्वलंत उदाहरण मुलायमजी, लालूजी, दिग्विजयजी, स्वामी अग्निवेश जैसे लोग हैं जो ओसामा बिन लादेन को आदर्श मानकर देश की सतानत संस्कृति को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं।
वर्तमान राजनीति परिदृश्य का सबसे बड़ा दुश्मन यदि कोई है तो वह है देश के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले संगठन? जो सेवा, स्वाभिमान,देशभक्ति व समर्पण से इस पवित्र भूमि को भोग भूमि के बजाय मातृभूमि मानता है। यदि भारत की भारतीयता को समृद्ध, संगठित व विकसित करना है तो समाज को भारत के संविधन की मूल भावना ‘‘समान-नागरिक-संहिता’’ देश में लागू करना ही होगा। वोटों की राजनीति से ऊपर उठकर देश की एकता, समानता और बन्धुत्व को बढ़ावा देने वाली नीतियों का पालन करना ही होगा। हमने परायी-बाहरी सभ्यताओं, मजहबों, विचारों-दर्शनों, संगठनों उनके स्वभाव व रणनीति-कुटनीति का व्यवस्थित अध्ययन कभी नहीं किया। किन्तु हमने आत्मवत सर्वभूतेषु की भावना में अपने जैसा सबको मान लिया, जिसका प्रतिफल भारतीय समाज भुगत रहा है। संविधन की भावना के विपरीत शासक वर्ग लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर सिर्फ देश को अस्थिर करने वाली नीतियों का संरक्षक बन रही है। वास्तव में भारत के नेताओं व बुद्धिजीवियों में हिन्दुत्व के प्रति एक दुःख, उपेक्षा और हीनता का भाव आखिर क्या दर्शाता है? तक जबकि मुसलमान या ईसाई अपने आपको मुसलमान या ईसाई कहने में संकोच नहीं करता, उनके हितों (जायज एवं नाजायज दोनों) के समर्थन में वे राजनीति से उपर उठ खड़े होते हैं । वहीं हिन्दू वर्ग अपने आपको जब हिन्दू कहने में ही शर्म महसुस करता है तो उससे हिन्दू हितों की बातें करते सुनना तो बेमानी ही है। तभी तो इस देश में शंकराचार्य को दीपावली के दिन पुलिस गिरफ्रतार करती है लेकिन जामा मस्जिद से जुड़े सैयद अहमद बुखारी पर अनेकों गैर जमानती वारंट होने के बावजूद वो सीना ठोककर कहता है ‘‘हाँ मैं आई.एस.आई’’ का एजेंट हूँ और हमारे शासक उसके तलवे सहलाते हुए उसके स्वागत में हाथ जोड़े रहता है। ऐसा न्याय और ऐसी कानून कभी भारत को (तथाकथित) सेकुलर नहीं बना सकता है। प्रसिद्ध साहित्यकार ‘अज्ञेय’ के शब्दों में-‘‘आधुनिक राष्ट्र बनने के लिए सांस्कृतिक अस्मिता और ऐतिहासिक दृष्टि खो देना एक प्रकार से किस्तों में आत्मघात है। सांस्कृतिक अस्मिता नकल से नहीं बनती, अपनी ही सही पहचान से बनती है।’’ अरबीयन संस्कृति के संस्कार कभी सह अस्तित्व को समर्थन नहीं देता है। इस्लामी जगत खुदको जिस दिन विचार-विमर्श की जमीन पर खड़ा होकर सहअस्तित्व व जिओ और जीने दो की अंर्तमन से दीन, देश, दुनिया और समाज को देखना आरंभ करेगा, उसी दिन भारत (तथाकथित) सेक्यूलर देश बन सकता है।आखिर इस देष के नेता हिन्दू संस्कार और संस्कृति के प्रति जो विष-वमन करते हैं यदि उसकी प्रतिक्रियात्मक हिन्दु समाज ने देना प्रारंभ किया तो ऐसे गृहमंत्री या हिन्दूविरोधी नेता का हश्र सद्दाम हुसैन या ओसामा विन लादेन की तरह हीं होगी और उसका जिम्मेवार वे स्वयं होगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न

Posted on 22 May 2013 by admin

  • बैठक में निगम कर्मचारियों की भर्ती की आयु 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष करने का निर्णय

21 मई, 2013

प्रदेश के सहकारिता मंत्री तथा उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के अध्यक्ष, श्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आज यहां निगम के संचालक मण्डल की प्रथम बैठक निगम के मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक से पूर्व निगम के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मा0 सहकारिता मंत्री का स्वागत किया और उनके आगमन से सभी लोग बहुत प्रसन्न थे। बैठक में निगम के कार्यकलापों की विस्तार से समीक्षा की गयी और निगम के व्यवसाय को अधिक से अधिक बढ़ाने की रणनीति पर भी विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब तक निगम के जो 12 क्षेत्रीय कार्यालय थे उनको प्रदेश के सभी 18 राजस्व मण्डलों में स्थापित करने हेतु 6 नये क्षेत्रीय कार्यालय खोले जायें। इसके साथ ही राज्य सरकार की भांति निगम में भी कर्मचारियों की भर्ती के लिये अधिकतम आयु 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सहकारिता मंत्री श्री यादव ने निगम के व्यवसाय में तेजी से बढ़ोत्तरी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निगम का व्यवसाय पिछली सरकार में काफी कम हो गया था। इसके अतिरिक्त निगम में जो भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं, उन पर सख्ती से रोक लगाई जाये। उन्हांेने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि निगम की साख पहले की भांति बढ़नी चाहिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृषि एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय 22 मई, 2013 को लखनऊ स्थित हनुमान मंदिरों का भ्रमण करेंगे

Posted on 22 May 2013 by admin

21 मई, 2013

ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन लखनऊ के हनुमान मंदिरों में अपार भीड़ दर्शन हेतु एकत्रित होती है। दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो इस निमित्त मंदिरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय दिनांक 22 मई, 2013 को लखनऊ के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करेंगे। उनके भ्रमण के समय जिला प्रशासन व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ होंगे।
श्री पाण्डेय 22 मई, 2013 को मध्याह्न 12 बजे सर्वप्रथम लखनऊ विश्वविद्यालय के समीप हनुमान सेतु मंदिर पहुंचेंगे। तत्पश्चात् कपूरथला एवं डंडईया में स्थित हनुमान मंदिरों की व्यवस्था की जानकारी लेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि मौजूदा सरकार में भाईचारा एवं मेल-जोल बढ़ाने में विश्वास करती है एवं सरकार का यह प्रयास रहेगा कि बड़े मंगलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मंदिरों पर होने वाले आयोजनों में समुचित सफाई, पेयजल व चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी एवं सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द न बिगड़ने पाये।
सूचना अधिकारीः नीलिमा कुमारी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in