दिनांक 18.05.13 को थाना मिश्रिख क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला थोक निवासिनी 05 वर्षीय लड़की का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर 40 लाख रूपये फिरौती की मांग की जा रही थी। इस संबंध में थाना मिश्रिख पर मु0अ0सं0 112/13 धारा 364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 21.05.13 को थाना मिश्रिख व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अजीतनगर मोड़ के पास से 02 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से अपहृत लड़की को सकुशल मुक्त कराया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपहृत सकुशल मुक्त
1. 05 वर्षीया लड़की
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कौशिक कुमार मौर्या, निवासी औलादगंज, थाना साॅडी, जनपद हरदोई।
2. कु0सकीना बानो पुत्री मो0आमीन, निवासी औलादगंज, थाना साॅडी, जनपद हरदोई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com