21/22-05-13 को रात्रि में कस्बा दौराला क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री गेट के बाहर खड़े टैंकर नं0 यूपी-एक्स-9510 में तीन बदमाशों ने घुसकर चालक को बन्धक बना लिया तथा उससे मारपीट कर 700 रूपये लट कर चालक को मय टैंकर के साथ लेकर सरधना रोड की तरफ चले । रास्ते में मछरी गांव में पुलिस गश्त को देखकर टैंकर चालक ने शोर मचाया। इस पर पुलिस बल द्वारा टैंकर को घेरकर टैंकर में बैठे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया तथा चालक को बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराया गया ।
इस संबंध में थाना दौराला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शोकिन उर्फ प्रवेश नि0 गली नं0 3 दौलतराम कालोनी थाना दौराला जनपद मेरठ।
2- सोनू निवासी सरस्वती कालोनी थाना व कस्बा दौराला जनपद मेरठ ।
3- अमरदीप उर्फ बिल्लू निवासी आर्यपुरम कालोनी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1- दो तमंचे 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस ।
2- एक लूट गया टैंकर ।
3- चालक से लूटे गये 700 रूपये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com