Archive | April 20th, 2013

भक्तों की श्रद्धा अज्ञानतावश गोमती के प्रदूषण का कारण बनती है।

Posted on 20 April 2013 by admin

आईरीड ने लोगों से नवरात्रि पूजा के बाद गोमती नदी में पालीथीन की थैलियों में भर कर पूजा सामग्री को न फेंकने की सलाह देते हुए सभी से पूजा सामग्री का इकोफ्रेंडली विर्सजन करने की अपील की है।
यह अपील आज यहाँ क्लेस्क्वायर में आयोजित संवादादाता सम्मेलन के माध्यम से करते हुए आईरीड के संस्थापक/अध्यक्ष चन्द्र कुमार छाबड़ा एवं निदेशक डाॅ. अर्चना ने कहा कि नवरात्रि हिन्दू धर्म का प्रमुख पर्व होता है और लगभग हर घर में पूरे नौ दिन पूजा अर्चना होती है, पूरे श्रद्धाभाव से इस दौरान फल-फूल बेल पत्र आदि माँ शेलावाली को अर्पित किए जाते हैं। यह पूजा सामग्री अन्ततः दशमी के दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ गोमती में फेंकते हैं और अज्ञानतावश गोमती के प्रदूषण का बड़ा कारण बनते हैं।
उन्होंने बताया कि अकेले दशमी के दिन गोमती नदी के विभिन्न घाटों एवं पुलों से लगभग 1 लाख टन पालीथीन की थैलियों युक्त पूजा सामग्री गोमती में फेंकी जाती है। जो उसे जहरीले स्तर तक प्रदूषित करने का कार्य करती है।
डाॅ. अर्चना ने बताया कि राजधानी की जनता अन्य स्थानों की जनता से अपेक्षाकृत ज्यादा जागरूक हो चुकी है और अपने घरों के आस-पास पार्क आदि में गढ्डे खोदकर पूजा सामग्री का ‘‘भूमि विर्सजन’’ करने लगी हैं और यह क्रम गोमती नदी के श्याम खाटू मंदिर के घाट सहित अन्य घाटों पर गढ्डों में पूजा सामग्री को डालने में चलने लगा है। लेकिन अभी इस दिशा में भागीदारी अपेक्षाकृत कम है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि हाल की एक शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि गोमती नदी का जीवन मात्र 30 वर्ष बचा है। गोमती हमारी लाइफ-लाईन है और इसे बचाने में हमें हर सम्भव कार्य करना चाहिए और हमे पालीथीन और पूजा सामग्री को गोमती में न फेंकने के प्रति अपना संकल्प दृढ़ रखना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम हो गया है।

Posted on 20 April 2013 by admin

19 अप्रैल।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों इटावा, बिजनौर, इलाहाबाद, लखनऊ और अलीगढ़ आदि में हुए जघन्य अपराधों के बाद पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं राज्य सरकार की लचर कार्यप्रणाली की कलई खोलती है। प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम हो गया है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अलीगढ़ की घटना में जिस प्रकार एक बुजुर्ग महिला के साथ पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया, लोकतंत्र में इस तरह की दमनात्मक कार्यवाही का कोई स्थान नहीं है। राज्य सरकार प्रदेश की जनता को भयमुक्त वातावरण देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। आज प्रदेश पूरी तरह अराजकता की भेंट चढ़ चुका है। अपराधी उन्मुक्त होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार के लिए खुली चुनौती बने हुए है और पुलिस पीडि़तों को ही प्रताडि़त करने में ही अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है। इसका ताजा उदाहरण लखनऊ में लाकअप में पुलिस की पिटाई से हुई एक युवक की मृत्यु, अलीगढ़ में एक मासूम बच्ची की हत्या के बाद पुलिस द्वारा की गयी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को देखकर पूरा समाज सकते में है। यदि पुलिस ने बच्ची के गायब होने के समय ही रिपोर्ट लिखकर समुचित कार्यवाही की होती तो शायद स्थितियां इतनी विकट नहीं होतीं। पीडि़त व्यक्ति थाने जाने से डर रहा है। ऐसे में पीडि़तों की सुनवाई कौन करेगा यह आज यक्ष प्रश्न बन चुका है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि केवल कुछ अधिकारियों को दण्डित कर देने मात्र से ही समाज में भय का वातावरण दूर नहीं हो सकता। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार की मंशा जनता का विश्वास जीतकर और सुशासन देकर नहीं बल्कि जनता को डराकर कानून व्यवस्था स्थापित करने की है। सरकार को लोकसभा चुनाव की तैयारी के अलावा प्रदेश को चलाने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। वर्तमान सरकार की छवि जनता के बीच एक खलनायक के रूप में सामने आ चुकी है। जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है। ऐसे में सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सरकार और कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता के उठ चुके विश्वास को बहाल करने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाये।
प्रवक्ता ने मांग की है कि प्रदेश में हुई सभी घटनाओं के पीडि़तों एवं उनके परिजनों के साथ सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें समुचित सुरक्षा एवं पुर्नवास की व्यवस्था के साथ ही घटना के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेशः भ्रम और वास्तवीकता‘‘ विषयक दो दिवसीय राष्टीªय सेमिनार में आमंत्रण के संबंध में।

Posted on 20 April 2013 by admin

edited-ajay-yadav-002लखनऊ।

‘‘भारत में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेशः भ्रम और वास्तवीकता‘‘ विषयक दो दिवसीय
राष्टीªय सेमिनार में आमंत्रण के संबंध में।

व्यवाहारिक अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा  ‘‘भारत के खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेशः भ्रम और वास्तवीकता‘‘ ;थ्क्प् पद त्मजंपस ैमबजवत पद प्दकपंरू डलजी ंदक तमंसपजलद्ध विषयक दो दिवसीय राष्टीªय सेमिनार का आयोजन 20 एवं 21 अप्रैल को किया गया है।
संगोष्ठी का उद्घाटन कल 20 अप्रैल, शनिवार प्रातः 10ः30 बजे मालवीय सभागार में मुख्य अतिथि झारखण्ड, असम और उडी़सा के पूर्व राज्यपाल एवं उ0प्र0 के पूर्व शिक्षा मंत्री सैय्यद सिब्ते रजि, सम्मानित अतिथि रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो0 मो0 मुज्जमिल, विशिष्ट अतिथि लखनऊ के मेयर डाॅ0 दिनेश शर्मा, मुख्य वक्ता भारतीय प्रबन्ध संस्थान लखनऊ के प्रो0 देवाशिष दास गुप्ता एवं अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गोपबन्धु पटनायक करेगें।
प्लेनरी सेशन में पूर्व कमिश्नर राकेश मित्तल, पी0एच0डी0 चैम्बर आॅफ कामर्श यू0पी0, झारखण्ड एवं बिहार के क्षेत्रीय निदेशक आर0 के सरन, नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक एवं वर्ड के निदेशक जी0आर0 चीन्टाला, लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाविद् प्रो0 बी0के0 निगम, प्रो0 जे0वी वैश्यमपायन एवं आयोजन सचिव प्रो0 मधुरिमा लाल सम्बोधित करेगी। सायः 7 बजे स्वणिम स्वदेश (नृत्य रूपक) सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी है जिसके मुख्य अतिथि हिन्दी संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 शम्भुनाथ एवं योगेश प्रवीन होगे।

यह सेमिनार डाॅ0 राजीव कुमार महेश्वरी, डाॅ0 अर्चना सिंह, डाॅ0 वी0के0 गोस्वामी, डाॅ0 अनूप कुमार सिंह, डाॅ0 बिमल जायसवाल, डाॅ0 सुनीता श्रीवास्तव एवं गीतिका कपूर के कुशल संयोजन में हो रहा है। व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो0 नरसिंह इसके संयोजक है। जिसमें देश के सभी प्रदेशों के लगभग 500 शिक्षाविद्, प्रबंध विशेषज्ञ, नीति निर्धारक, विषय विशेषज्ञ, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता, शोध छात्र एवं विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के  विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है।
आपसे निवेदन है कि उक्त राष्टीªय सेमिनार को कवरेज करने के लिए कल दिनांक 20 अप्रैल शनिवार प्रातः 10ः30 बजे एव सांस्कृतिक संध्या के लिए सांय 7ः00 बजे अपने संवाददाता/छायाकार, ब्यूरो प्रमुख को भेजने का कष्ट करें।

edited-ajay-yadav-003

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री राम जी का जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा इन्दिरानगर में धूमधाम से निकली

Posted on 20 April 2013 by admin

edited-0219, अप्रैल:

श्री रामनवमी के पावन अवसर पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवाम श्री राम जी का जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा इन्दिरानगर में धूमधाम से निकली। शोभायात्रा का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ पूर्व के विधायक कलराज मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शोभा यात्रा के शुभारम्भ के समय श्री मिश्र के साथ लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। शोभा यात्रा में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, नगर उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, पार्षद राकेश सिंह, अवधेश मिश्रा, सीता नेगी, पूर्व पार्षद सरोज, आकाश दुबे, पुष्पा शर्मा, मीता गुप्ता, जगदीप शुक्ला, पी0एन0 सिंह, गोपाल अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके उपरान्त श्री मिश्र ने खदरा में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को भी सम्बोधित किया।

edited-04

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मायावती को पागलपन के दौरे।

Posted on 20 April 2013 by admin

19.04.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग करना अभी एक साल पूर्व ही समाजवादी पार्टी की सरकार को मिले बहुमत के जनादेश की अवहेलना और संविधान के प्रति घोर असम्मान दिखाना है। बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री यह नहीं सोचें कि एक झूठ को सौ बार दुहराने से वह सच बन जाएगा। जनता सब जानती है और उसने पिछले पांच साल के बसपा कुषासन को भुगतने के बाद ही श्री अखिलेश यादव के ऊर्जावान और गतिशील नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार को सत्ता सिंहासन पर बिठाया है। उसे झूठे आरोपों से बदनाम करनेवाले खुद अपने को जनता की निगाहों में गिराएगें।
पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के पहले दिन से ही पागलपन के दौरे पड़ने शुरू हो गए हैं। उन्हें प्रदेश में कानून व्यवस्था की बहुत चिन्ता सता रही है। राज्यपाल महोदय तक ज्ञापन पहुॅचाने से पहले काश, वह अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी पढ़ लेती तो उन्हें खुद शर्मिदंगी के साथ राजभवन से लौट आना पड़ता। प्रदेश में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। विकास के काम तेजी से हो रहे है। नौजवान, महिलाएं, मुस्लिम, किसान, शिक्षक, व्यापारी और वकील सभी इस समाजवादी पार्टी सरकार के निर्णयों से लाभान्वित हो रहे है।
दरअसल, बसपा अध्यक्षा ने राजनीति को एक गिरोह में तब्दील कर दिया है जिसमें गुण्डे, माफिया, अपराधी तत्व जुड़े हुए हैं। सत्ता उनके लिए स्वार्थसाधन और धन-संपत्ति कमाने का जरिया है। उनके कार्यकाल में सिर्फ लूट, वसूली और झूठ का सिक्का चलता रहा। कितने शर्म की बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने जिन्दा रहते अपनी प्रतिमाएं लगवाई, उनपर सरकारी खजाना लुटाया और स्वयं अपना कमीशन वसूलने से भी परहेज नहीं किया।
राजभवन तक दौड़ लगाने से पहले बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री को संविधान और लोकतंत्र का प्रारम्भिक ज्ञान हासिल कर लेना चाहिए। महामहिम राज्यपाल संवैधानिक मुखिया है। उनके कर्तव्य और अधिकार निर्धारित हैं। वे अपने विवेक से निर्णय लेते हैं। झूठी सच्ची कहानियों पर राजनीतिक निर्णय नहीं होते हैं। सुश्री मायावती अपना भविष्य अंधकार में देखकर घोर निराशा और कुंठा की शिकार होकर अवसाद ग्रस्त है। उनके स्तर से ही एक निर्वाचित और बहुमत की सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से बर्खास्त करने की मांग की जा सकती है।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री यह भूल जाएं कि जनता उनके द्वारा किए गए उत्पीड़न और शोषण को इतनी जल्दी भूल जाएगी। प्रदेश की जनता को उन्होने अपने घोटालों के अलावा क्या दिया हैं? विकास के नाम पर वे कमीशन वसूली का धंधा चलाती रहीं। जनता की गाढ़ी कमाई की लूट में हत्याएं तक हुई। बसपा के मंत्री-विधायक अवैध कब्जों, बलात्कार और अपहरण में संलिप्त रहे। जनता बसपा सरकार के चरित्र को भलीभांति परख चुकी है। जनता एक बार अपना जवाब दे चुकी है और फिर लोकसभा चुनावों में वह बसपा को करारा जवाब देगी। जनता बार-बार धोखा खानेवाली नहीं है। बसपा अध्यक्षा तानाशाह हिटलर के कुख्यात प्रचार सचिव गोएबल्स की नकल न करें। ऐसे चरित्र इतिहास में दफन होने लायक ही होते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in