19 अप्रैल।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों इटावा, बिजनौर, इलाहाबाद, लखनऊ और अलीगढ़ आदि में हुए जघन्य अपराधों के बाद पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं राज्य सरकार की लचर कार्यप्रणाली की कलई खोलती है। प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम हो गया है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अलीगढ़ की घटना में जिस प्रकार एक बुजुर्ग महिला के साथ पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया, लोकतंत्र में इस तरह की दमनात्मक कार्यवाही का कोई स्थान नहीं है। राज्य सरकार प्रदेश की जनता को भयमुक्त वातावरण देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। आज प्रदेश पूरी तरह अराजकता की भेंट चढ़ चुका है। अपराधी उन्मुक्त होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार के लिए खुली चुनौती बने हुए है और पुलिस पीडि़तों को ही प्रताडि़त करने में ही अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है। इसका ताजा उदाहरण लखनऊ में लाकअप में पुलिस की पिटाई से हुई एक युवक की मृत्यु, अलीगढ़ में एक मासूम बच्ची की हत्या के बाद पुलिस द्वारा की गयी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को देखकर पूरा समाज सकते में है। यदि पुलिस ने बच्ची के गायब होने के समय ही रिपोर्ट लिखकर समुचित कार्यवाही की होती तो शायद स्थितियां इतनी विकट नहीं होतीं। पीडि़त व्यक्ति थाने जाने से डर रहा है। ऐसे में पीडि़तों की सुनवाई कौन करेगा यह आज यक्ष प्रश्न बन चुका है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि केवल कुछ अधिकारियों को दण्डित कर देने मात्र से ही समाज में भय का वातावरण दूर नहीं हो सकता। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार की मंशा जनता का विश्वास जीतकर और सुशासन देकर नहीं बल्कि जनता को डराकर कानून व्यवस्था स्थापित करने की है। सरकार को लोकसभा चुनाव की तैयारी के अलावा प्रदेश को चलाने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। वर्तमान सरकार की छवि जनता के बीच एक खलनायक के रूप में सामने आ चुकी है। जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है। ऐसे में सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सरकार और कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता के उठ चुके विश्वास को बहाल करने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाये।
प्रवक्ता ने मांग की है कि प्रदेश में हुई सभी घटनाओं के पीडि़तों एवं उनके परिजनों के साथ सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें समुचित सुरक्षा एवं पुर्नवास की व्यवस्था के साथ ही घटना के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com