‘‘भारत में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेशः भ्रम और वास्तवीकता‘‘ विषयक दो दिवसीय
राष्टीªय सेमिनार में आमंत्रण के संबंध में।
व्यवाहारिक अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘भारत के खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेशः भ्रम और वास्तवीकता‘‘ ;थ्क्प् पद त्मजंपस ैमबजवत पद प्दकपंरू डलजी ंदक तमंसपजलद्ध विषयक दो दिवसीय राष्टीªय सेमिनार का आयोजन 20 एवं 21 अप्रैल को किया गया है।
संगोष्ठी का उद्घाटन कल 20 अप्रैल, शनिवार प्रातः 10ः30 बजे मालवीय सभागार में मुख्य अतिथि झारखण्ड, असम और उडी़सा के पूर्व राज्यपाल एवं उ0प्र0 के पूर्व शिक्षा मंत्री सैय्यद सिब्ते रजि, सम्मानित अतिथि रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो0 मो0 मुज्जमिल, विशिष्ट अतिथि लखनऊ के मेयर डाॅ0 दिनेश शर्मा, मुख्य वक्ता भारतीय प्रबन्ध संस्थान लखनऊ के प्रो0 देवाशिष दास गुप्ता एवं अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गोपबन्धु पटनायक करेगें।
प्लेनरी सेशन में पूर्व कमिश्नर राकेश मित्तल, पी0एच0डी0 चैम्बर आॅफ कामर्श यू0पी0, झारखण्ड एवं बिहार के क्षेत्रीय निदेशक आर0 के सरन, नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक एवं वर्ड के निदेशक जी0आर0 चीन्टाला, लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाविद् प्रो0 बी0के0 निगम, प्रो0 जे0वी वैश्यमपायन एवं आयोजन सचिव प्रो0 मधुरिमा लाल सम्बोधित करेगी। सायः 7 बजे स्वणिम स्वदेश (नृत्य रूपक) सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी है जिसके मुख्य अतिथि हिन्दी संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 शम्भुनाथ एवं योगेश प्रवीन होगे।
यह सेमिनार डाॅ0 राजीव कुमार महेश्वरी, डाॅ0 अर्चना सिंह, डाॅ0 वी0के0 गोस्वामी, डाॅ0 अनूप कुमार सिंह, डाॅ0 बिमल जायसवाल, डाॅ0 सुनीता श्रीवास्तव एवं गीतिका कपूर के कुशल संयोजन में हो रहा है। व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो0 नरसिंह इसके संयोजक है। जिसमें देश के सभी प्रदेशों के लगभग 500 शिक्षाविद्, प्रबंध विशेषज्ञ, नीति निर्धारक, विषय विशेषज्ञ, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता, शोध छात्र एवं विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है।
आपसे निवेदन है कि उक्त राष्टीªय सेमिनार को कवरेज करने के लिए कल दिनांक 20 अप्रैल शनिवार प्रातः 10ः30 बजे एव सांस्कृतिक संध्या के लिए सांय 7ः00 बजे अपने संवाददाता/छायाकार, ब्यूरो प्रमुख को भेजने का कष्ट करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com