Archive | April 9th, 2013

हरदोई निवासी एसडीएम के बेटे मयंक शुक्ला की दिन दहाड़े हत्या

Posted on 09 April 2013 by admin

09.04..2013
हरदोई शहर के लखनऊ रोड पर बहलोली गांव में जिला रामपुर में तैनात एसडीएम रमेश चन्द्र शुक्ला हरदोई की पिं्रस कालोनी में उनका परिवार रहता है। शुक्ला जी का बड़ा बेटा प्रियम शुक्ला नोएडा में इंजीनियर है। बेटी राधा की शादी लखीमपुर में हो चुकी। दूसरे बेटे मयंक की शादी चंडीगढ़ से एक सम्भ्रान्त परिवार में तय हो चुकी थी। क्योंकि मयंक की शादी हेतु वरीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न भी हो गया था। मयंक शुक्ला (30) सुबह 10 बजे लखनऊ रोड स्थित ग्राम बहलोली में अपने एक परिचित को 3 बीघा जमीन का पट्टा होने पर कब्जा दिलाने एवं उसमें पिलर लगाने हेतु गया था। वहीं के निवासी हरिनाम सिंह, प्रमोद सिंह, मास्टर सिंह व एक अन्य ने मारफत प्रमोद सिंह के द्वारा बुलवाया। बातचीत के दौरान उसके अभिन्न मित्र प्रमोद सिंह ने पिलर लगाने को मना किया। इनकार करने पर जब वह नहीं माना तब प्रमोद सिंह ने उसे जाते समय गोली मार दी। पीछे से राइफल से हरिनाम सिंह ने भी उसे दो गोली मारी। सतेन्द्र त्रिवेदी उस समय उसके साथ रहा। बांकी मित्र गेट के बाहर उसका इनतजार कर रहे थे। आपा धापी में सतेन्द्र त्रिवेदी को भी हाथ में गोली लगी। सूचना मिलते ही शहर में आपा धापी हकीकत जानने हेतु हरदोई अस्पताल, मर्चरी सभी जगह जिसने सुना वही पहुंच गया। हरदोई प्रशासन द्वारा अतिहातन तीन थानों की पुलिस सुरक्षा हेतु लगा दी गई। क्योंकि मयंक शुक्ला बेहतरीन स्वभाव का सबका लोकप्रिय युवक रहा। हर एक की जुबान पर 23 नवम्बर 2011 की घटना याद आई। जब शहर के स्टेशन रोड पर रात्रि 10 बजे दो युवक विजय एवं अनुभव की एक निजी बस से टक्कर होने पर मृत्यु होने पर प्रशासन के सम्मुख जोरदार प्रदर्शन का नेतृत्व मयंक शुक्ला ने ही किया था। यहां पर भी मर्डर मिस्ट्री का नायक उसका प्रिय दोस्त प्रमोद सिंह ही रहा। यह चारों युवक एक दूसरे के काफी करीब रहे। मयंक के शव का पोस्टमार्टम डाॅ वीके गुप्ता, डाॅ मयंक गुप्ता, के पैनल द्वारा किया गया। जहां पर दो गोली पीठ से एक अन्य जगह से बरामद हुई। पोस्टमार्टम हाउस पर प्रशासनिक नेता, समाजसेवी मौजूद रहे। आरोपी दो लोग पकड़े भी गए। मुख्य आरोपी प्रमोद और उनके चाचा हरिनाम सिंह अभी फरार है। शव यात्रा आज लम्बी जदोजेहद के बाद निश्चित मार्ग से प्रारम्भ की गई। जहां भारी जनसैलाब लगभग एक किलोमीटर लम्बे पुलिस संरक्षण में रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला/महानगर कार्यकारिणी भंग कर नए अध्यक्ष नामित किये गये ।

Posted on 09 April 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद मथुरा के जिला/महानगर अध्यक्षों सहित जिला/महानगर कार्यकारिणी भंग कर नए अध्यक्ष नामित  कर दिए हैं।
मथुरा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री किशोर सिंह के स्थान पर श्री गुरूदेव शर्मा जिलाध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष श्री तनवीर अहमद के स्थान पर चैधरी सईद कुरैशी मनोहरपुरा को महानगर अध्यक्ष नामित किया गया है। जिला/महानगर अध्यक्षों से जिला एवं महानगर अध्यक्ष कार्यकारिणी के पुनर्गठन के प्रस्ताव 10 दिन के अन्दर प्रस्तुत किए जाने की अपेक्षा की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ;एसजीपीजीआईद्ध में पत्रकारों को मुफ्त इलाज देने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत

Posted on 09 April 2013 by admin

08 अप्रैल। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने राज्य सरकार द्वारा राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ;एसजीपीजीआईद्ध में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने के फैसले का हार्दिक स्वागत किया है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने आज मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये इस ऐतिहासिक फैसले पर पूरे प्रदेश की पत्रकार बिरादरी की ओर से  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी प्रदेश सरकार पत्रकार हित में आवश्यक कदम उठायेगी। श्री तिवारी ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिये चिकित्सा सुविधा का प्रबंध पूर्व से ही है लेकिन बेहतर इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भी यह सहूलियत देने की मांग काफी समय से लम्बित थी जिसे आज अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार ने पूरा किया है। श्री तिवारी ने कहा कि विगत कुछ वर्षों के दौरान धनाभाव के चलते संजय गांधी पीजीआई में इलाज पूरा नहीं कराने के कारण कई पत्रकार साथियों को असमय ही हमारे बीच से विदा होना
पड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर पत्रकारों के हित में पहली बार उठाये गये इस कदम के लिए आभार ज्ञापित करेगी।     श्री तिवारी ने कहा है कि अगले चरण में पूरे प्रदेश के पत्रकारों को यह सुविधा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की जायेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लखनऊ में पत्रकारों के लिये नई आवासीय योजना के बारे में प्रदेश सरकार जल्द ही सकारात्मक कदम उठायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डाॅ0 सुनील कुमार सिंह 15 अप्रैल को जौनपुर में चार्ज छोडेंगे ।

Posted on 09 April 2013 by admin

जौनपुर- होली का पर्व प्रेम और भाई चारा के रंग में रंग जाने का पर्व होता है आपसी गिला षिकवा भ्ूलाकर एक दूसरे को अपना कर गले लगा कर यह पर्व सदियों से मनाया जारहा है । यह मानव को मानवीय भावना से ओत प्रोत करता है । उपरोक्त बाते दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बन्धोति करते हुए जनपद न्यायाधीश शाहजहांपुर अली जामिन ने कहा ।
जजेज कालोनी स्थित सेशन हाउस में रविवार को दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में लोक गीत गाये रविन्द्र सिंह ज्योति की गीत बीत गईले ऐसो के फगुनआ होरामा तथा मुझको तुम बरसात मे समझो आग का दरिया हूं पर न्यायिक अधिकारी एवं उनके परिवार के सभी लोग झूम उठे तथा लिटिल मास्टर गुलाब राही पूर्वानचल को किला सुश्री सविता अंशमान तथा विपुल चैबे के गीतों से माहौल होली मय हो गया था । पहली बार सेशन हाउस में जमकर गुलाब के फूलों की पंखडियों एवं गेदें के फूलों से होली खेली गयी । इस अवसर पर कई प्रत्योगिताएं भी हुई जिसमें उप जिलाधिकारी केराकत ,रितु सुहास ने सबसे अधिक रंगों के नाम लिखने में सब को बछाडते हुए प्रथम सुरुषकार जीता । जिलाधिकारी जौनपुर सुहास एलवई ने भी जमक फूलों से होली खेली । कार्यक्रम का संयोजन अपर सिविल जज षष्ठम डाॅ0 सुनील कुमार सिंह ने किया था जिनका स्थानान्तरण जौनपुर से फरेन्दा ,जोकि महाराजगंज की आउट लाईन कोर्ट में हो गया है । डाॅ0 सिंह 15 अप्रैल को जौनपुर में चार्ज छोड देगें । संचालन पत्रकार डाॅ0 रामसिंगार शुक्ल ,गदेला ने किया । सभी के प्रति आभार जिला जज जौनपुर राकेश कुमार ने ज्ञापित किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गन्ना किसानों का 1000 करोड़ का एक हफ्ते में भुगतान होगा, गन्ना आयुक्त ने दिया आष्वासन.. भाकियू

Posted on 09 April 2013 by admin

लखनऊ भारतीय किसान यूनियन द्वारा गन्ना आयुक्त कार्यालय पर किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से आये किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों ने अपने जनपद की समस्याओं से अवगत कराया। पंचायत का मुख्य मुद्दा उत्तर प्रदेष के गन्ना किसानों का लगभग 6000 करोड रू0 बकाया गन्ना मूल्य भुगतान रहा। पंचायत में षीतगृहों के मालिकों द्वारा मनमाने तरीके से किराये में वृद्धि करने, किसानों के 50 हजार तक के ऋण माफ किये जाने, किसानों को निजी नलकूप के कनेक्सन दिये जाने, प्रदेष में जिला स्तर पर किसान पंचायत आयोजित कराने तथा गेहूॅ के किसानों को 200 रू0 प्रति कु0 बोनस दिये जाने आदि से सम्बन्धित मांग पत्र गन्ना आयुक्त महोदय को दिया गया। भाकियू के मांग पत्र पर विचार करने के उपरान्त गन्ना आयुक्त महोदय द्वारा भाकियू के एक प्रतिनिधि मण्डल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। गन्ना आयुक्त कार्यालय में लगभग 2 घण्टे चली बैठक में निम्न बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त की गयी जिसकी घोशणा गन्ना आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा किसानों के बीच पंचायत स्थल पर पहुॅचकर की गयीः-
1-      एक सप्ताह में एक हजार करोड गन्ना मूल्य तथा षेश गन्ना मूल्य का नियमानुसार भुगतान कराने का प्रयास किया जायेगा।
2-     गन्ना मूल्य से बिना सहमति के विकास आदि के नाम पर किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जायेगी।
3-    टैगिंग आदेष का पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा।
4-    टैंिगग आदेष में चीनी के अतिरिक्त अन्य सह-उत्पादों को सम्मिलित किये जाने हेतु षासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
5-    चीनी मिल सरदारनगर पर अवषेश गन्ना मूल्य के भुगतान के सम्बन्ध में नियमानुसार यथा सम्भव जो भी कार्यवाही की जा सकेगी, की जायेगी। यथा आवष्यकता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेष अध्यक्ष द्वारा नामित पदाधिकारियों के साथ 15 दिन पर बैठक की जायेगी।
6-    नई चीनी प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत जालौन/बुन्देलखण्ड  क्षेत्र में नई चीनी मिल लगवाने हेतु यथा सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
किसानों की दूसरी समस्याओं पर विचार किये जाने हेतु कृशि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव कृशि के दिल्ली होने के कारण वार्ता नहीं हो पायी। इस सम्बन्ध में तय किया गया कि किसानों से सम्बन्धित सभी विभागों के प्रमुख सचिव के साथ कृशि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में अगले सप्ताह बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में भारतीय किसान यूनियन के श्री राजेष सिंह चैहान, दीवान चन्द्र चैधरी, राजवीर सिंह, धरमेन्द्र मलिक, सतीष ओझा, राजपाल षर्मा, दिनेष सिंह, राजवीर सिंह जादौन, रणजीत सिंह, डा0 नोसिंह आदि सम्मिलित रहे।
किसान पंचायत को मुख्य रूप से चैधरी राकेष टिकैत, राश्ट््रीय प्रवक्ता भाकियू, बलराम नम्बरदार, राजपाल षर्मा, हरिनाम सिंह, दीवान चन्द्र चैधरी, धर्मवीर सिंह, दिनेष सिंह, विनय सिंह, चन्द्रपाल फैजी आदि ने सम्बोधित किया। किसान पंचायत में विभिन्न जनपदों के हजारों किसानों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्थानीय निकाय अध्यक्ष वेलफेयर एसोसियेशन उ0प्र0 की नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह के जयशंकर प्रसाद सभागार में सम्पन्न हुआ।

Posted on 09 April 2013 by admin

स्थानीय निकाय अध्यक्ष वेलफेयर एसोसियेशन उ0प्र0 की नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह के जयशंकर प्रसाद सभागार में सम्पन्न हुआ। edited-dsc_0961
समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के पूर्व मेयर व वैश्य समाज के राष्ट्रीय नेता दाऊ जी गुप्त ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता सहित कुल 61 लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्थानीय निकाय का कार्य सीधे जनता से जुड़ा होता है और निकाय अध्यक्ष जनता द्वारा चुना जाता है इसलिये जनता के प्रति उसकी जबाबदेही होती है और इसीलिये अध्यक्ष अपने नगर क्षेत्र का प्रथम व्यक्ति माना जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता के हितों के लिये निकाय अध्यक्ष को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसलिये सच्चे मायनों में निकाय अध्यक्ष ही वास्तविक जनप्रतिनिधि होता है परन्तु केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपेक्षा के कारण अध्यक्ष को आवश्यक संसाधन व सुविधायें नहीं मिल रही हैं जो सरासर अन्याय है। उन्होंने स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुये कहा कि उनकी हर लड़ाई में वे सदा साथ रहेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा0 नीरज बोरा ने कहा कि स्थानीय निकाय के निर्वाचित अध्यक्षों का यह संगठन नगर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, यह हमारी शुभकामना है। डा0 बोरा ने प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि यह संगठन अपने
अधिकारों की मांग को लेकर जो भी लड़ाई लड़ेगा, उसे उनका पूरा समर्थन होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि निकाय अध्यक्षों के अधिकारों की कटौती करके कोई भी सरकार सफल नहीं हो सकती। उन्होंने बैठक में सर्वसम्मति से पारित 11 सूत्रीय मांग पत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शीघ्र देने की बात कही।
श्री गुप्ता ने कहा कि निकाय अध्यक्षों को आवश्यक संसाधन व सुविधा
उपलब्ध कराने के लिये एसोसियेशन पूरी तरह सजग है और अपने हक की इस मांग के लिये यदि आवश्यक होगा तो सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन भी चलाया जायेगा। समारोह में उपस्थित निकाय अध्यक्षों ने संगठन का प्रदेश सम्मेलन कराने और सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी मा0 अखिलेश यादव एवं नगर विकास मंत्री मा0 आजम खां को बुलाये जाने का भी प्रस्ताव पारित किया।
समारोह को नगर पंचायत इटांैजा के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर पलिका परिषद रूदौली फैजाबाद के अध्यक्ष अशोक कसौधन, न0पा0प0 पलिया के अध्यक्ष के0वी0 गुप्ता, न0प0 बक्शी का तालाब के अध्यक्ष प्रतिनिधि गनेश रावत, न0पा0प0 सण्डीला के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री, न0पं0 भिन्गा के अध्यक्ष अजय आर्य, न0पं0 निजामाबाद की अध्यक्ष प्रेमा यादव, न0पं0 भारतगंज की अध्यक्ष यास्मीन खाँ, नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष राजेश निगम एवं नगर पंचायत सुरियांवा के अध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता सहित दर्जनों पंचायत अध्यक्षों ने सम्बोधित किया।

edited-bku

edited-bku2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गैस सिलेण्डर फटने से झुलसी महिला ।

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । भोजन बनाते समय गैस सिलेण्डर फटने से महिला गम्भीर रुप से झुलस गई परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र अन्र्तगत मादापुर गांव निवासी होरीलाल की पत्नी गीता देवी ५० वर्ष गौस चूल्हे पर खाना बनाते समय गैर फटने से गम्भीर रुप से झुलस गयी परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां उपचार चल रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किशोरी ने विषाक्त पदार्थ रवाया ।

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी के विषाक्त पदार्थ खाने से अचेत अवस्था मे परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत खरगीपुर निवासी राम नरेश गुप्ता की १६ वर्षीय पुत्री पुष्पा सुबह सदिग्ध आवस्था मे विषाक्त पादर्थ खाने से हालत बिगडते देख परिजनो ने अचेत अवस्था मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया जहां हालत नाजुक बनी हुई है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा नवरात्र के शुभारम्भ की पूर्व सन्ध्या पर १० अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा नवरात्र के शुभारम्भ की पूर्व सन्ध्या पर नगर पालिका चैयरमैन ने कवि सम्मेलन का आयोजन प्रति वर्ष की तरह १० अप्रैल की शाम चैक घण्टा घर सुलतानपुर में किया जायेगा ।
नव वर्ष की प्रतिपदा की पूर्व सन्ध्या पर प्रत्येक वर्ष की तरह जनपद सुलतानपुर मे नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता मे कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें देश व प्रदेश से कई जाने माने कवियों को आमन्त्रित किया गया है । प्रवीण अग्र्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि स्वामी चिन्मयानन्द पूर्व सांसद उपस्थित रहेगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तिकोनिया पार्क मे गूंजी यदुवंशियों की हुंकार, सरकार की कानून व्यवस्था और यादव सिरमौर अखिलेश यादव की चुप्पी पर आव्रहृोश व्यक्त किया गया ।

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । जनपद के पुलिस कप्तान को जनपद की जनता ना ही जानती है न पहचानती है हमेशा जनता और फरियादियों से रहता है पर्दा जब किसी सपा नेता की हत्या होती है तो मजबूरी मे निकलते है कप्तान ।
उन्ही के नक्से कदम पर चल रहे दरोगा से लेकर एडिशनल तक डी०जी०पी० शर्मा जी के तो पूरे प्रदेश की जनता अनजाने ही देखकर पहचान लेगी मगर जनपद के पुलिस कप्तान को तो बावर्दी भी जनता नही पहचानती । ये जनता की मित्र पुलिस है अगर फरियादी इनसे मिलने इनके आफिस जाये तो जाये कैसे ये केैसे आराम तलब अधिकारी है लू, धूप,  गहन अंधकार मे नही निकलते शोर पसन्द नही है अगर फरियादी जोर जोर से बोला तो कोतवाल को बुला कर लाटी चार्ज करवा देगें । अगर मीडिया को कैमरे का प्लैश चमका को और भी बुरा उसे तो पिटवाना ही है हां अगर कोई सपा नेता की हत्या होती है और सपा विधायक जिलाध्यक्ष वगैरह रोडजाम करते है तो एडिशनल को भेज दिया जाता है वर्ना दरोगा व होमगार्ड तो है ही काम चल जायेगा ।
हालात यह है कि जनपद मे इन्हे मुख्यमंत्री द्वारा आयात कर लाये हुए बमुस्किल २ माह होने को है शायद ही किसी थाने या शहर की चैकी भी देखी हो शहर के मोहल्ले या सार्वजनिक क्षेत्र की जानकारी हो हालत यह है कि शायद ही सभी पुलिस कर्मी इन्हे बाई फेस पहचानते हो तब क्यो न बिगडे जिले के हालात पुलिस के अफसर स्वयं काली फिल्मो वाले शीशे युक्त गाडियों में गुजरते है हूटर और अर्दली ही इनकी पहचान बन गये है वर्ना इन्हे पहचानना ही मुस्किल है जनपद मे इनके अल्प प्रवास के दौरान ही ग्यारह हत्याएं हो चुकी है जो कि पूरे जनपद के विभिन्न थानो से संवधित है मगर आज तक एक होमगार्ड भी दण्डित नही किया गया न ही यह जानने की कोशिश की गई कि जिले मे थाना वार कितने नामचीन अपराधी है और उन की क्या पोजीशन है ।
लगातार दिन दहाडे गोलियां चलती है हत्यायें होती है उन्हे मात्र थाने की जी०डी० मे संकलित किया जाता है या जब भीड सत्त्ताधारी नेताओं के साथ खुद अपनी संस्कार की कानून व्यवस्था से पीडित हो धरने पर बैठ जाते है तो निकलते है हमारे मिटटी के शोकेश शेर और सरकारी पारिवारिक लाभ और किसान बीमाधन देकर जनता को शांत कराते है वो भी मल्टी विटामिन उपजिलाधिकारियों के जरिये वर्ना एक दिन में जिले के हालात विगड जाये ।
हैरत तो तब होती है जब कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ऐेसी कौन सी मजबूरी है जो आम जनता के साथ साथ सपा के यादव नेताओं की जघन्य हत्याओं पर चुप्पी साधे है और पुलिस अधीक्षक समेत इन शोकेश ब्रांड अधिकारियों को जिले मे ऐश करने के लिए बैठा रखे है आखिर और कितने यदुवंशियों की संख्या पूरी होेने पर संज्ञान लेगें हमारे यदुवंश सिरमौर अखिलेश यादव जी अपराधियों की फौज बैखौफ होकर बीते २८ मार्च से ही घनश्याम यादव की हत्या के बाद ही ३ अप्रैल को उतरी गांव सभा जो कि सपा के कददावर नेता पूर्व एम.एल.सी.शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से विख्यात है के बेनी पुरवा के जवाहर यादव की नृसंस हत्या से भी नही थके तो ६ अप्रैल को ही मलिकपुर नोनरा के पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव की दुर्लभ से दुर्लभ तरीके से हत्या पर जिले का सपा संगठन सडक पर आ गया और २५ लाख मुवाअजा तथा सरकारी नौकरी की मांग की गई वहां भी सरकारी मल्टी विटामिन दे रोड जाम हटवाया गया और आज जनपद के सभी दलो के यदुवंशियों की हुंकार तिकोनिया पार्क मे गूंजी सभी ने दलो के दलदल से उपर उठकर यादव महासभा के बैनर तले सरकार की कानून व्यवस्था को और यादव सिरमौर अखिलेश यादव की चुप्पी पर आव्रहृोश व्यक्त किया । वक्ताओं मे जिले मे हो रही हत्याओं को पुलिस निष्क्रियता करार दे कठोर कार्यवाही की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in