जौनपुर- होली का पर्व प्रेम और भाई चारा के रंग में रंग जाने का पर्व होता है आपसी गिला षिकवा भ्ूलाकर एक दूसरे को अपना कर गले लगा कर यह पर्व सदियों से मनाया जारहा है । यह मानव को मानवीय भावना से ओत प्रोत करता है । उपरोक्त बाते दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बन्धोति करते हुए जनपद न्यायाधीश शाहजहांपुर अली जामिन ने कहा ।
जजेज कालोनी स्थित सेशन हाउस में रविवार को दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में लोक गीत गाये रविन्द्र सिंह ज्योति की गीत बीत गईले ऐसो के फगुनआ होरामा तथा मुझको तुम बरसात मे समझो आग का दरिया हूं पर न्यायिक अधिकारी एवं उनके परिवार के सभी लोग झूम उठे तथा लिटिल मास्टर गुलाब राही पूर्वानचल को किला सुश्री सविता अंशमान तथा विपुल चैबे के गीतों से माहौल होली मय हो गया था । पहली बार सेशन हाउस में जमकर गुलाब के फूलों की पंखडियों एवं गेदें के फूलों से होली खेली गयी । इस अवसर पर कई प्रत्योगिताएं भी हुई जिसमें उप जिलाधिकारी केराकत ,रितु सुहास ने सबसे अधिक रंगों के नाम लिखने में सब को बछाडते हुए प्रथम सुरुषकार जीता । जिलाधिकारी जौनपुर सुहास एलवई ने भी जमक फूलों से होली खेली । कार्यक्रम का संयोजन अपर सिविल जज षष्ठम डाॅ0 सुनील कुमार सिंह ने किया था जिनका स्थानान्तरण जौनपुर से फरेन्दा ,जोकि महाराजगंज की आउट लाईन कोर्ट में हो गया है । डाॅ0 सिंह 15 अप्रैल को जौनपुर में चार्ज छोड देगें । संचालन पत्रकार डाॅ0 रामसिंगार शुक्ल ,गदेला ने किया । सभी के प्रति आभार जिला जज जौनपुर राकेश कुमार ने ज्ञापित किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com