स्थानीय निकाय अध्यक्ष वेलफेयर एसोसियेशन उ0प्र0 की नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह के जयशंकर प्रसाद सभागार में सम्पन्न हुआ।
समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के पूर्व मेयर व वैश्य समाज के राष्ट्रीय नेता दाऊ जी गुप्त ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता सहित कुल 61 लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्थानीय निकाय का कार्य सीधे जनता से जुड़ा होता है और निकाय अध्यक्ष जनता द्वारा चुना जाता है इसलिये जनता के प्रति उसकी जबाबदेही होती है और इसीलिये अध्यक्ष अपने नगर क्षेत्र का प्रथम व्यक्ति माना जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता के हितों के लिये निकाय अध्यक्ष को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसलिये सच्चे मायनों में निकाय अध्यक्ष ही वास्तविक जनप्रतिनिधि होता है परन्तु केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपेक्षा के कारण अध्यक्ष को आवश्यक संसाधन व सुविधायें नहीं मिल रही हैं जो सरासर अन्याय है। उन्होंने स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुये कहा कि उनकी हर लड़ाई में वे सदा साथ रहेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा0 नीरज बोरा ने कहा कि स्थानीय निकाय के निर्वाचित अध्यक्षों का यह संगठन नगर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, यह हमारी शुभकामना है। डा0 बोरा ने प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि यह संगठन अपने
अधिकारों की मांग को लेकर जो भी लड़ाई लड़ेगा, उसे उनका पूरा समर्थन होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि निकाय अध्यक्षों के अधिकारों की कटौती करके कोई भी सरकार सफल नहीं हो सकती। उन्होंने बैठक में सर्वसम्मति से पारित 11 सूत्रीय मांग पत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शीघ्र देने की बात कही।
श्री गुप्ता ने कहा कि निकाय अध्यक्षों को आवश्यक संसाधन व सुविधा
उपलब्ध कराने के लिये एसोसियेशन पूरी तरह सजग है और अपने हक की इस मांग के लिये यदि आवश्यक होगा तो सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन भी चलाया जायेगा। समारोह में उपस्थित निकाय अध्यक्षों ने संगठन का प्रदेश सम्मेलन कराने और सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी मा0 अखिलेश यादव एवं नगर विकास मंत्री मा0 आजम खां को बुलाये जाने का भी प्रस्ताव पारित किया।
समारोह को नगर पंचायत इटांैजा के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर पलिका परिषद रूदौली फैजाबाद के अध्यक्ष अशोक कसौधन, न0पा0प0 पलिया के अध्यक्ष के0वी0 गुप्ता, न0प0 बक्शी का तालाब के अध्यक्ष प्रतिनिधि गनेश रावत, न0पा0प0 सण्डीला के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री, न0पं0 भिन्गा के अध्यक्ष अजय आर्य, न0पं0 निजामाबाद की अध्यक्ष प्रेमा यादव, न0पं0 भारतगंज की अध्यक्ष यास्मीन खाँ, नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष राजेश निगम एवं नगर पंचायत सुरियांवा के अध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता सहित दर्जनों पंचायत अध्यक्षों ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com