Archive | April, 2013

विधायक रविदास मेहरोत्रा ने जनता दर्शन में आए मरीजों को अस्तपतालों में भर्ती करवाया

Posted on 23 April 2013 by admin

22 अप्रैल:- समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में आए अनेक मरीजों को सी0एम0ओ0 से वार्ता कर तुरन्त अस्पतालों में भर्ती करवाया। जनता दर्शन में आयी  महिलाओं की उन्होनें समस्यायें सुनी तथा झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में रहने वालों को वहीं मालिकाना हक दिलाने तथा मलिन बस्तीयों में सभी नागरिक सुविधायें दिये जाने का आश्वासन दिया।
रविदास मेहरोत्रा ने बीमार अमित कुमार पाण्डेय जो जनता दर्शन में पहुँचे थेे उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जनता दर्शन में आए श्री हर्ष मणि शर्मा ने बताया की उनकी पुत्री कु0 किरन शर्मा टी0वी0 रोग से पीडि़त है, उसे भी श्री मेहरोत्रा ने तुरन्त बलरामपुर में भर्ती करवाया।

मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में जनता दर्शन में नाले के किनारे रहने वाली महिलाओं एवं नागरिकों को आश्वासन दिया कि घनी बस्ती में बहने वाले नालों को ढकने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जायेगी। तथा क्षेत्र में हर जगह विकास कार्य शुरू होगा। श्री मेहरोत्रा ने विधान सभा सदन में नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खां ने घोषणा की थी कि शीघ्र ही घनी आबादी में नाले ढकने का कार्य शुरू हो जायेगा, लेकिन 12 महीने के बाद नाले ढकने का कार्य शुरू नहीं हुआ। श्री मेहरोत्रा ने घनी आबादी में बहने वाले सभी नाले ढकने का काम शुरू करने की मांग की। जनता दर्शन में सपा विधाक श्री रविदास मेहरोत्रा से वशीरतगंज, रिवर बैंक कालोनी, मशकगंज कैन्ट रोड, ख्यालीगंज, काकोरी कोठी, घसियारी मण्डी क्षेत्र में नाले के किनारे रहने वालों ने नालों को साफ कर उसे ढकवाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की।
रविदास मेहरोत्रा ने बेसहारा असहाय, बेघर, गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आने वाली निर्धन महिलाओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आसरा शहरी आवास योजना में पात्र लोगों को निशुल्क आवास आवंटन शुरू होने का आश्वासन दिया। श्री मेहरोत्रा ने जनता दरबार में बड़ी संख्या में आये बाल्मीकी समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि परिवर्तन चैक पर स्थित बाल्मीकी मूर्ति स्थल पार्क का सौन्दर्यीकरण कराकर वहां विधायक निधि से शीघ्र लवकुश द्वार बनाया जायेगा। मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में आयी विधवा, वृद्ध एवं विकलांगों तथा कमजोर असहाय, बेसहारा निराश्रित लोगों के पेंशन आर्थिक अनुदान तथा उनकी पुत्रीयों के विवाह हेतु मिलने वाले अनुदान के फार्म भरवायें।  बाद में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीयता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को अपरान्ह एक बजे ओ0सी0आर0 भवन विधायक निवास-3 में अत्यधिक निर्धन लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलवे लाइन पार करते समय तीन महिलाओं की कटकर मृत्यु

Posted on 23 April 2013 by admin

दिनांक 22-04-13 को थाना जीआरपी चुनार क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन कैलहट के पूर्वी छोर पर रेलवे लाइन पार करते समय श्रीमती मन्ना उम्र 50 वर्ष पत्नी श्री हरिचन्द, 2-कु0 करिया उम्र 14 वर्ष पुत्री हरिचन्द्र निवासीगण ग्राम मदर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर व 3-श्रीमती कुत्तल उम्र 40 वर्ष पत्नी श्री त्रिलोकी निवासी शाहपुरवा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर की मालगाड़ी से कटकर मृत्यु हो गयी । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार

Posted on 23 April 2013 by admin

दिनांक 22.04.13 को थाना हरदी पर सूचना मिली कि ग्राम माताडीहा में रामचन्दर ने अपने पिता श्याम लाल उम्र 72 वर्ष की कुल्हाड़ी के बेंट से मारकर हत्या कर दी। इस सूचना पर थाना हरदी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रामचन्दर को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लूट की घटना का अनावरण-03 लुटेरे गिरफ्तार-लूटा गया माल बरामद

Posted on 23 April 2013 by admin

दिनांक 15.04.13 को थाना कोतवाली फर्रूखाबाद क्षेत्रान्तर्गत शराब ठेकेदार श्री राकेश दीक्षित को रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर 01 लाख 80 हजार रूपये लूट लिये गये थे। जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 273/13 धारा 394/397 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 21.04.13 को थाना कोतवाली फर्रूखाबाद व क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा विवेचना के दौरान 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये नगद रूपये, अवैध आग्नेयास्त्र व मोटर साइकिल बरामद हुई। इस संबंध में थाना कोतवाली फर्रूखाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    राजीव यादव, निवासी गला कलार, थाना मऊदरवाजा, जनपद फर्रूखाबाद।
2.    संजीव गुप्ता, निवासी मोहल्ला भोलेपुर लोको रोड फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद।
3.    आकाश शाक्य, निवासी नबाब नियमात खां पूरब रेलवे रोड, जनपद फर्रूखाबाद।

बरामदगी
1.    लूट के 40600 रूपये नगद
2.    03 तमंचा 315 बोर, 08 जीवित कारतूस
3.    01 मोटर साइकिल नं. यूपी-76सी-4597

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अमृतसर (पंजाब) के फार्चूनर गैंग का फरार गैंग लीडर गिरफ्तार

Posted on 23 April 2013 by admin

दिनांक 21.04.13 को थाना चैक पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बुलानाला स्थित होटल कशिका से अमृतसर (पंजाब) के फार्चूनर गैंग का फरार  गैंग लीडर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त का पंजाब में ‘‘फार्चूनर गैग’’ के नाम से एक गिरोह है। जिसका यह गैंग लीडर है। इस गैंग द्वारा पंजाब एवं अन्य राज्यों में हाईवे पर 40 से अधिक लूट/डकैती की घटनाएं कारित की गयी है। यह गैंग केवल लग्जरी गाडि़यों तथा 05 लाख से ऊपर के कैश की लूट करता है। इस अभियुक्त को दिनांक 28.07.12 को लुधियाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 06.03.13 को जब इसे पुलिस अभिरक्षा में सेन्ट्रल जेल लुधियाना से न्यायालय ले जाया गया था वहां से चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके संबंध में थाना डिविजन-7 लुधियाना पर अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त जतिन्दर सिंह के विरूद्ध पंजाब के विभिन्न जनपदों के थानों पर हत्या/लूट/डकैती व अन्य अपराधों के कुल 60 अभियोग पंजीकृत है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.     जतिन्दर सिंह उर्फ बन्टी, निवासी ग्राम लसारा, थाना पायल, जनपद खन्ना हालपता          म.नं. 061/सी. गली नं0-7 रंजीत बिहार लोहार्क रोड, अमृतसर, पंजाब।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल व मोटर साइकिल बरामद

Posted on 23 April 2013 by admin

दिनांक 21-04-13 को थाना बल्दीराय व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सूचना के आधार पर मुठभेड़ के उपरांत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र, 1200 रूपये नकद, लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल 7.65 एमएम, जीवित, खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर व जनपद अमेठी में लूट की कई घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया है। इस संबंध में थाना बल्दीराय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    मनमोहन सिंह निवासी बहुबरा थाना बल्टीराय सुलतानपुर ।
2-    सुखमंगल सिंह निवासी नदरई थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
3-    संदीप सिंह निवासी ग्राम किठला थाना कुम्हारगंज जनपद फैजाबाद।
4-    करमजीत यादव निवासी डडवादेवरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी
1-    लूटी गयी पिस्टल 7.65एमएम 5 जीवित व दो खोखा कारतूस
2-    1200 रूपये नकद
3-    लूट की मोटर साइकिल
4-    अवैध शस्त्र

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की ट्रक व मोटर साइकिलें बरामद

Posted on 23 April 2013 by admin

दिनांक 22-04-13 को थाना टीपीनगर व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सूचना के आधार पर ईरा माल के सामने से तीन व आनाज मण्डी से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक आयशर कैन्टर ट्रक, मोटरसाइकिलें व अवैध शस्त्र बरामद हुए। इस संबंध में थाना टीपीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- वसीम निवासी म0नं0 376 लोहियानगर थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
2- सहवेद निवासी पुलक थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
3- शाहिद निवासी गली नं0 2 इस्लामाबाद थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ।
बरामदगी
1- एक आयशर कैन्टर
2- 5 मोटर साइकिलें
3- अवैध आग्नेयास्त्र

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा ने मुसलमानों को छला है - मौलाना अब्दुल बुखारी

Posted on 22 April 2013 by admin

लगभग एक वर्ष से अधिक के समाजवादी पार्टी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हित में योजनाओं को लागू करना तो दूर विगत विधानसभा चुनाव में वोट के खातिर मुस्लिम समाज से किये गये वादों को दरकिनार करके सपा सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं में मिले धन का भी उपयोग नहीं किया गया है। यही कारण है कि कल लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरूओं को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम में एक ओर जहां प्रमुख धर्मगुरू ने बहिस्कार किया तथा दूसरी ओर विगत विधानसभा चुनाव में मौलाना अब्दुल बुखारी द्वारा समाजवादी पार्टी की तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे लेकिन कल समाजवादी पार्टी के गढ़ में जाकर उन्हीं मौलाना बुखारी द्वारा यह कहना कि सपा ने मुसलमानों को छला है। इससे यह साबित होता है कि सपा का मुस्लिम प्रेम सिर्फ एक ढोंग मात्र है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह प्रधानमंत्री के 15सूत्रीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत चल रही योजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए दिये गये सैंकड़ों करोड़ रूपयों के उपयोग के बारे में एक श्वेतपत्र जारी करके यह स्पष्ट करे कि प्रदेश सरकार द्वारा इस धन का किस तरह से अल्पसंख्यकों के हित में उपयोग किया गया है।
श्री मदान ने सवाल किया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्ययक समुदाय के हितों में चलायी जा रही योजनाओं जैसे-मार्जिन मनी ऋण योजना, शैक्षिक ऋण योजना, माइक्रो फाइनेंस योजना, स्वयं सेवी समूहों को बढ़ावा देने के लिए ब्याजमुक्त कर्ज, उद्योग लगाने के लिए टर्म लोन योजना एवं महिला समृद्धि योजना में कितनी आर्थिक सहायता लाभार्थियों को उपलब्ध करायी गयी है? इसी प्रकार अल्पसंख्यकों के व्यावसायिक प्रशिक्षण, कारीगरों को बाजार मुहैया कराने में सहायता तथा डिजाइन विकास एवं योग्यता व क्षमता को बढ़ाने हेतु कितनी आर्थिक सहायता की गयी? राज्य सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु कितना धन, कितने छात्रों को उपलब्ध कराया गया? इसी प्रकार अल्पसंख्यकों की बाहुल्यता वाले जिलों में बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य सरकार ने कितना विकास कराया है? प्रदेश सरकार को साथ ही यह भी स्पष्ट करना होगा कि दसवीं कक्षा के बाद पीएच.डी. करने तक जो छात्रवृत्तियां केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गयी हैं उसमें से कितना धन लाभार्थियों तक पहुंचा है?
प्रवक्ता ने कहा कि यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि उपरोक्त लगभग सभी योजनाओं में अधिक धन केन्द्र सरकार द्वारा मुहैय्या कराया जा रहा है। परन्तु इसके बावजूद भी राज्य सरकार अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी इन योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग तक नहीं पहुंचा रही है। सच्चाई तो यह है कि समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम समुदाय को सदैव वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने और उनकी भावनाओं के साथ सिर्फ खिलवाड़ करने का ही कार्य किया है।
श्री मदान ने कहा कि प्रदेश का जागरूक अल्पसंख्यक वर्ग कभी भी भूल नहीं सकता कि यही समाजवादी पार्टी कई मौकों  भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी दिखायी दी है तथा गुजरात में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए विगत चुनावों में अपने प्रत्याशी भी उतारकर अपना असली अल्पसंख्यक विरोधी चरित्र पहले ही उजागर कर चुकी है। आज भी समाजवादी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी के साथ परदे के पीछे चल रही सांठ-गांठ किसी से छिपी नहीं है। सपा के मुखिया द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस के मुख्य आरोपी लालकृष्ण अडवानी की तारीफ करना इसका सबसे ताजा उदारण है।
प्रवक्ता ने कहा कि अल्पसंख्यकों में खासकर मुसलमानों के हितों का दावा करने वाली सपा के एक वर्ष के शासन काल में लगभग 3 दर्जन साम्प्रदायिक दंगे हुये जिसमंे सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमान समुदाय के लोगों को उठाना पड़ा है। चुनाव मंे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किये गये 18प्रतिशत आरक्षण के वादे को भी आज तक पूरा कर पायें तथा न ही निर्दोष अल्पसंख्यक युवाओं को जेल से रिहा कराने के वादे पर कोई अमल कर पायें हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सामान्य वर्ग के व्यक्ति पुत्री की शादी हेतु अनुदान प्राप्त करें

Posted on 22 April 2013 by admin

जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा, एस0एस0 यादव ने अवगत कराया है कि सामान्य वर्ग के ऐसे व्यक्ति, जिनकी आय शहरी क्षेत्र में रू0 25546/-से कम एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू0 19884/-से कम है, एवं जिनकी पुत्री की शादी सम्पन्न होने वाली हो, से अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु रू0 10000/-एवं गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु 5000/-प्राप्त करने हेतु निर्धारित रुप पत्र पर पूर्ण औपचारिकताओं सहित आवेदन पत्र अपनी सम्बन्धित तहसील में उपलब्ध कराना सूनिश्चित करें।विस्तृत जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, संजय प्लेस, आगरा के कार्यालय से की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोक अदालत में 1328 वादांे का निस्तारण

Posted on 22 April 2013 by admin

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.04.2013 को मा0 जिला जज सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में दीवानी परिसर आगरा में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में  मा0 जिला जज द्वारा कुल 06 मोेटर दुर्घटना प्रतिकर वादों एवं 08 मोटर दुर्घटना प्रतिकर प्रकीर्ण वादांे का निस्तारण किया गया जिसमें प्रतिकर राशि रू0 8211988/-है।
जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रªेट चन्द्र प्रकाश तिवारी ने अवगत कराया कि प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के द्वारा कुल 32 वादांे का निस्तारण किया गया जिसमें 04 वाद गुजारा भत्ता एवं 28 अन्य वैवाहिक वाद सम्मिलित हंै।
इस लोक अदालत में विभिन्न मजिस्टेªट न्यायालयों द्वारा कुल 1025 वादांें का निस्तारण किया गया जिसमें कुल जुर्माना रू0 180560/-वसूल करके राजकोष में जमा कराया गया है। इसके अतिरिक्त इस लोक अदालत में सिविल के कुल 20 मामलों का निस्तारण किया गया है।
इस प्रकार दीवानी न्यायालय में  आयोजित लोक अदालत में कुल 1083 वादों का निस्तारण किया गया है। जनपद की समस्त तहसीलों में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व के 36 वाद एवं फौजदारी के 75 वाद, कुल 111 मामलों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार इस लोक अदालत में दीवानी न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 1328 वादों का निस्तारण किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in