उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.04.2013 को मा0 जिला जज सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में दीवानी परिसर आगरा में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में मा0 जिला जज द्वारा कुल 06 मोेटर दुर्घटना प्रतिकर वादों एवं 08 मोटर दुर्घटना प्रतिकर प्रकीर्ण वादांे का निस्तारण किया गया जिसमें प्रतिकर राशि रू0 8211988/-है।
जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रªेट चन्द्र प्रकाश तिवारी ने अवगत कराया कि प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के द्वारा कुल 32 वादांे का निस्तारण किया गया जिसमें 04 वाद गुजारा भत्ता एवं 28 अन्य वैवाहिक वाद सम्मिलित हंै।
इस लोक अदालत में विभिन्न मजिस्टेªट न्यायालयों द्वारा कुल 1025 वादांें का निस्तारण किया गया जिसमें कुल जुर्माना रू0 180560/-वसूल करके राजकोष में जमा कराया गया है। इसके अतिरिक्त इस लोक अदालत में सिविल के कुल 20 मामलों का निस्तारण किया गया है।
इस प्रकार दीवानी न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में कुल 1083 वादों का निस्तारण किया गया है। जनपद की समस्त तहसीलों में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व के 36 वाद एवं फौजदारी के 75 वाद, कुल 111 मामलों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार इस लोक अदालत में दीवानी न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 1328 वादों का निस्तारण किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com