Archive | March 30th, 2013

राज्य सरकार द्वारा संचालित कर्इ योजनाओं का लाभ गरीबों, नौजवानों, बालिकाओं एवं अल्पसंख्यकों को मिल रहा है

Posted on 30 March 2013 by admin

press-2311-6x8उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कर्इ योजनाओं का लाभ गरीबों, नौजवानों, बालिकाओं एवं अल्पसंख्यकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंक शाखाएं खुल जाने से इन योजनाओं को और प्रभावी ढंग से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने एक साथ राज्य में 300 बैंक शाखाएं खोलने का स्वागत करते हुए कहा कि जनसंख्या की दृषिटकोण से बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश का विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रगति का असर पूरे देश पर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां ताज होटल के विवान्ता सभागार में आयोजित 300 नर्इ बैंक शाखाओं के उदघाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री
श्री पी. चिदम्बरम का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री डी. सुब्बाराव से मुलाकात के दौरान राज्य में बैंक शाखाओं की और अधिक उपलब्धता का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि इसी के फलस्वरूप राज्य एवं रिजर्व बैंक के बीच मार्च, 2014 तक 3000 नर्इ बैंक शाखाएं खोलने की सहमति बनी। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री से शेष 2700 शाखाएं खोलने के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने हेतु सम्बनिधत को निर्देशित करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से बैंक शाखाएं खोलने में हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
press-2342-5x10श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 11 लाख नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ता, 10वीं पास बालिकाओं को हमारी बेटी-उसका कल योजना के तहत आगे पढ़ने के लिए वित्तीय मदद तथा कन्या विधा धन योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों में आर्थिक मदद पहुंच रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 3000 नर्इ बैंक शाखाएं खुल जाने से इन योजनाओं के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यक्रमों एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ग्रामीण एवं दूर-दराज की जनता को मिलने लगेगा।
press-2366-6x8इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के विकास के लिए हर सम्भव मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश को बड़ा राज्य बताते हुए कहा कि राज्यों के विकास का देश की समृद्धि पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के साथ ही प्रदेश की केन्द्रीय राजस्व में हिस्सेदारी बढ़ती जाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के योजना आकार में लगातार वृद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राज्य में आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने विभिन्न प्रकार के ऋण को जनता का अधिकार एवं बैंकों का दायित्व बताते हुए बैंकों से आग्रह किया कि मापदण्ड पूरा करने वाले प्रत्येक ग्राहक को ऋण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्च, 2014 तक ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी बैंक शाखाओं पर एटीएम की स्थापना हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में प्रदेश की लमिबत केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं की धनराशि की समीक्षा करके आवश्यक कार्रवार्इ सुनिशिचत करार्इ जाएगी।
press-2383-8x6press-2408-5x10इससे पूर्व वित्त मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर 300 नर्इ बैंक शाखाओं का उदघाटन करने के अलावा आज से शुरु हो रहे सेण्ट्रल बैंक आफ इणिडया तिरवां जनपद कन्नौज, बैंक आफ बड़ौदा मधुपुरी जनपद रायबरेली, इलाहाबाद बैंक देवबंद जनपद सहारनपुर तथा एसबीआर्इ सलीमपुर जनपद देवरिया के शाखा प्रबन्धकों से सीधे बात की। साथ ही लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में मार्च, 2014 तक 3000 नर्इ बैंक शाखाओं की स्थापना हेतु तैयार रोड मैप तथा उत्तर प्रदेश- आर्थिक उड़ान की ओर नामक पुसितका का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को सचिव, वित्तीय सेवाएं भारत सरकार श्री राजीव टकरू, मुख्य सचिव
श्री जावेद उस्मानी, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक बैंक आफ बड़ौदा श्री एस.एस. मुदरा, स्टेट बैंक आफ इणिडया के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. कृष्ण कुमार, सामान्य प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा श्री वी.के. गर्ग तथा प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त श्री अवनीश अवस्थी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग सहित शासन एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

योग की विधा को अब अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता मिल रही है : मुख्यमंत्री

Posted on 30 March 2013 by admin

मानव जीवन में योग के प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता
उत्तर प्रदेश की समृद्धि के बिना देश आगे नहीं बढ़ेगा
क्रियायोग आश्रम मेडिटेशन प्रोग्राम का मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन

5x12उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने योग के महत्व की चर्चा करते हुए कहा है कि प्राचीन काल से हमारे देश में शरीर, मन एवं मसितष्क में तालमेल बैठाने एवं जीवन के तमाम रहस्यों को जानने के लिए प्रयास किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि योग की विधा को अब अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता मिल रही है। यदि निरन्तर योग और प्राणायाम जैसी विधाओं को अपनी दैनिक गतिविधियों का अंग बनाया जाए, तो निशिचत रूप से लाभ होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां सी0एम0एस0 आडीटोरियम, गोमती नगर, लखनऊ में क्रियायोग आश्रम मेडिटेशन प्रोग्राम के उदघाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में प्रचलित योग पर कर्इ देशों में अनुसंधान चल रहे हैं और योग के विभिन्न पहलुओं की वैज्ञानिक जानकारी भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं अन्य बीमारियों के इलाज की बात भी कही जाती है। उन्होंने ‘क्रियायोग का विस्तार-भारत वर्ष का निर्माण कार्यक्रम में समिमलित होने पर खुशी जताते हुए कहा कि क्रियायोग विज्ञान मानव जाति के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
श्री यादव ने कहा कि क्रियायोग का प्रचार-प्रसार विश्व विख्यात संत परमहंस योगानन्द जी ने 32 वर्षों तक अमेरिका में किया। यह अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि उसी क्रियायोग ध्यान के शिविर का उदघाटन लखनऊ में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में योग के प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता। आज विभिन्न टी0वी0 चैनलों, साधु-सन्तों और योगियों द्वारा योग विज्ञान को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में क्रियायोग भी आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति और राजनेता का कार्य समाज को आगे बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश सरकार जनता और बुद्धिजीवियों के सहयोग से राज्य में खुशहाली की दिशा में आने वाली कठिनार्इयों को दूर करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की समृद्धि के बिना देश आगे नहीं बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व आज प्रदेश में 300 नर्इ बैंक शाखाओं के उदघाटन होने की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इस दिशा में लगातार कार्य किया, क्योंकि यहां की आबादी के हिसाब से बैंकों की शाखाएं कम थीं। उन्होंने कहा कि बैंकों की शाखाओं के खुलने से गरीब जनता को लाभ मिलेगा।
इसके पूर्व राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्æ बाजपेयी ने क्रियायोग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह मनुष्य की समस्याओं का हल है। क्रियायोग के द्वारा अच्छे भविष्य और सुन्दर विश्व की ओर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्रियायोग के द्वारा मनुष्य परिष्कृत होता है और उसका आत्मा से साक्षात्कार होता है।
क्रियायोग आश्रम एवं अनुसंधान के संस्थापक व अध्यक्ष गुरुदेव स्वामी
श्री योगी सत्यम ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में कम समय में उत्तर प्रदेश पूरे भारत का एक उत्तम प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि क्रियायोग के माध्यम से हम मात्र 50 मिनटों में 100 वर्ष का ज्ञान अर्जित कर सकते हंै। उन्होंने कहा कि क्रियायोग के अभ्यास से अविधा का लोप हो जाता है और इसके विस्तार से ज्ञान, शानित, स्वास्थ्य व सम्पन्नता का विस्तार होता है। उन्हाेंने कहा कि क्रियायोग के माध्यम से देश और विश्व में व्याप्त अज्ञानता, बीमारी, चिन्ता व गरीबी दूर होगी। उन्होंने कहा कि जन्म-जन्मान्तर से मनुष्य असितत्व की सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्पन्नता, ज्ञान, शानित व परमानन्द की तलाश कर रहा है। क्रियायोग का अभ्यास इस सभी इच्छाओं की पूर्ति करता है।
इस अवसर पर सी0एम0एस0 के संस्थापक श्री जगदीश गांधी समेत वरिष्ठ अधिकारी, साधु-सन्त, योगी, मीडियाकर्मी व गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in