Archive | February 5th, 2013

कुम्भ मेला में राषन कार्डो के निर्गत करने के अभियान के तहत अब तक कुल 75 हजार राषन कार्ड जारी किए गये जिसमें 2.20 लाख कल्पवासी आच्छादित हुए

Posted on 05 February 2013 by admin

कुंभ मेला में राषन कार्डो के निर्गत करने के अभियान के तहत अबतक कुल लगभग 75000 राषन कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें सम्मलित कुल यूनिटों की संख्या 2.20 लाख है। अपर जिलाधिकारी श्री अखिलेष ओझा ने बताया कि कुंभ नगर में राषन कार्डो पर गेहूँ रू0 4.65 प्रति किलो, आटा रू0 5.00 प्रति किलो, चावल रू0 6.15 प्रतिकिलो व चीनी रू0 13.50 प्रतिकिलो की दर से दी जा रही है। उन्हांेने बताया कि प्रति राषन कार्ड पर आटा 20 किलो, चावल 15 किलो, चीनी 5 किलो व मिट्टी का तेल रू0 15.40 प्रति लीटर की दर से 05 लीटर प्रति राषन कार्ड दिया जा रहा है। श्री ओझा ने यह भी बताया है कि रसोई गैस का रिफिल सिलेण्डर रू0 1249.50 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी कुंभ मेला श्री आर0आर0 शुक्ला ने बताया कि सेक्टर कार्यालयों से अबतक कुल 11039.05 कुन्तल आटा, 9342.20 कुन्तल चावल, 9456.75 कुन्तल चीनी एवं 377 कुन्तल गेहूँ का परमिट गोदामों हेतु जारी किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यहाँ बहती है त्रिवेणी इतिहास-अध्यात्म और संस्कृति की

Posted on 05 February 2013 by admin

कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते समय ’गंगे तव दर्शनात् मुक्तिः’ पढ़ने के साथ ही मन पूरी तरह से आध्यात्मिकता के रंग में रंग जाता है। मेले में कहीं साधु-संतों के पण्डालों से उठती भजन कीर्तन की मधुर ध्वनियां हैं तो कहीं विद्वानों के प्रवचन। कहीं लंगर चल रहा है तो कहीं दान महोत्सव। रंग-बिरंगी हिन्दुस्तानी पोशाकों में सजे विदेशी पर्यटक राम और कृष्ण की भक्ति में लीन हैं, तो भारत के कोने-कोने से आये भक्त गंगा मैया के जयकारे लगाते संगम की ओर जाने वाले रेतीले मार्ग पर नंगे पांव चले जा रहे हैं। नहीं पता कौन सी मुक्ति किन्तु गंगा तट पर पहुॅचने और पुण्य स्नान करने की शीघ्रता प्रत्येक देशी-विदेशी पर्यटक की मस्तीभरी चाल में नजर आती है। रोजमर्रा की जिन्दगी से अलग एक और दिनचर्या जहाॅ सिर्फ मोक्ष की चाह है और कुछ भी नहीं। क्या है, क्यों है, ऐसे सभी तर्क-वितर्क इस आस्था के आगे बौने लगने लगते हैं। बस ऐसा लगता है मानो पूरा विश्व इस सांस्कृतिक उत्सव में सम्मिलित होने के लिये आ गया हो। दुनिया के इस विशालतम एवं सनातन आयोजन का सौभाग्य प्रयाग के साथ उत्तर प्रदेश को भी प्राप्त है। भगवान राम, कृष्ण एवं बुद्ध के जीवन-दर्शन की निर्मल धारायें भी इसी प्रदेश में बहती हैं।
गंगा स्नान के बाद भक्तों का एक समूह पैदल चलते हुये त्रिवेणी मार्ग पर बने पर्यटन विभाग के प्रदर्शनी पंडाल में पहुचता है, और अभिभूत हो उठता है। भारतीय जीवन-दर्शन के अनेक रंग इस प्रदर्शनी में एक साथ दिखायी देते हैं। उसे ऐसा प्रतीत होता है मानों वह उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक त्रिवेणी से रूबरू हो रहा हो।
’’अद्भुत भारत-अद्वितीय उत्तर प्रदेश’’ थीम के अंतर्गत पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के पण्डाल में पर्यटकों को विविधतापूर्ण नायाब स्थानों को एक ही स्थान पर देखने-समझने का सुअवसर प्राप्त होता है। इस क्रम में विश्व धरोहर के रूप में ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, बृजभूमि, वाराणसी, विन्ध्य, बौद्ध स्थलों के नयनाभिराम चित्रों को देखकर उत्तर प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास की जानकारी पर्यटकों को आसानी से मिल जाती है।
प्रदर्शनी का एक भाग जहाॅ कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती, संकिसा, कौशाम्बी और कुशीनगर जैसे विश्व विख्यात बौद्ध केन्द्रों को समर्पित है तो दूसरी ओर ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, वृन्दावन, गोकुल, बरसाना, बटेश्वर, कुसुम सरोवर, गोवर्धन छतरी और झांसी, चित्रकूट, महोबा, देवगढ़, ललितपुर, बरूआसागर जैसे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ज्ञात-अज्ञात स्थानों से परिचित कराने का प्रयास किया गया है। प्रदर्शनी में वाराणसी, विन्ध्याचल, सोनभद्र, जौनपुर, चुनार, लखनऊ, नैमिषारण्य, देवाशरीफ, अयोध्या, ब्रहमावर्त, बिठूर, दुधवा आदि स्थानों के चित्रों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की बहुरंगी झांकी प्रस्तुत की गयी है। देशी-विदेशी पर्यटक उत्तर प्रदेश के किसी भी तीर्थ स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी यहाॅ उपस्थित पर्यटन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिये क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अमित, श्री वृतशील शर्मा, श्रीमती दीपिका एवं श्री दीपांकर कुम्भ मेला क्षेत्र में पर्यटन विभाग के कैम्प में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री के आदेश पर घोसी (मऊ) सहकारी चीनी मिल में गन्ना खरीद में अनियमितताओं की शिकायत की 24 घण्टे के अन्दर जांच

Posted on 05 February 2013 by admin

जांचोपरान्त शिकायत सही पाने पर प्रधान प्रबन्धक, मुख्य गन्ना अधिकारी, गन्ना लिपिक के अतिरिक्त सहायक चीनी आयुक्त तथा सचिव गन्ना समिति तत्काल प्रभाव से निलम्बित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर घोसी (मऊ) सहकारी चीनी मिल में गन्ना खरीद में हो रही अनियमितताओं की 24 घण्टे के अन्दर जांच के आदेश दिए थे। इन अनियमितताओं की जांचोपरान्त शिकायतें सही पाने पर प्रधान प्रबन्धक श्री हृदयराम, मुख्य गन्ना अधिकारी श्री रामजी सिंह, गन्ना लिपिक श्री राजेन्द्र सिंह के अतिरिक्त सहायक चीनी आयुक्त श्री शाहिद परवेज तथा सचिव गन्ना समिति श्री राजनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 03 फरवरी को मुख्यमंत्री आजमगढ़ जनपद के दौरे पर गए थे, जहां पर उनसे घोसी सहकारी चीनी मिल में गन्ना खरीद में हो रही अनियमितताओं की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने की थी। उन्होेंने बताया कि चीनी मिल द्वारा गरीब गन्ना किसानों का गन्ना नहीं खरीदा जा रहा है, बल्कि गन्ना माफिया का गन्ना पेराई के लिए खरीदा जा रहा है। साथ ही, भुगतान में भी अनियमितताएं की जा रही हैं।
इस प्रकरण की जांच के लिए सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबन्ध निदेशक
श्री आर0पी0 अरोरा को भेजा गया। जांच में ये सभी शिकायतें सही पाई गईं और चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक और मुख्य गन्ना अधिकारी के अतिरिक्त कई अन्य लोगों की संलिप्तता इस प्रकरण में सामने आई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधान प्रबन्धक, मुख्य गन्ना अधिकारी, गन्ना लिपिक के अतिरिक्त सहायक चीनी आयुक्त तथा सचिव गन्ना समिति को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार गन्ना किसानों के हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों के खिलाफ अनियमितताआंे की शिकायतें मिलंेगी, उनके खिलाफ ऐसे ही आकस्मिक जांच करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ श्री आर0पी0 अरोरा तथा क्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त को घोसी सहकारी चीनी मिल में कैम्प कर सभी अनियमितताओं को रोकने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गरीब गन्ना किसानों का हक न मारा जा सके। चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक का कार्य ए0डी0एम0 को सौंपा गया है, जबकि गन्ने का काम जिला गन्ना अधिकारी करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ नागरिक महा समिति उ0 प्र0 का वार्षिक सम्मेलन आज

Posted on 05 February 2013 by admin

वरिष्ठ नागरिक महासमिति उ0 प्र0, लखनऊ का वार्षिक सम्मेलन मंगलवार 05 फरवरी 2013 को कैसरबाग स्ािित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में पूर्वाहन 10 बजे से होगा। इससे पूर्व एक प्रेसवार्ता भी होगी।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की उन सभी वरिष्ठ नागरिक समितियों के पदाधिकारयिों और सदस्य उपस्थित रहेंगे, जो इस महासमिति से जुड़े हुए हैं।
उक्त सूचना देते हुए वरिष्ठ नागरिक महासमिति उ0 प्र0, लखनऊ के महासचिव श्याम किशोर बाजपेयी ने देते हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने वरिष्ठों को सम्मान देने के लिए समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘शौरीपुर’’ एवं ‘‘बटेश्वर’’ में यमुना नदी के किनारे बने 101 शिव मन्दिर जो वर्षो से उपेक्षित रहे हैं

Posted on 05 February 2013 by admin

उ.प्र. आगरा जिला स्थित भगवान कृष्ण के चचेरे भाई तथा जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमीनाथ जी की जन्म स्थली- ‘‘शौरीपुर’’ एवं ‘‘बटेश्वर’’ में यमुना नदी के किनारे बने 101 शिव मन्दिर जो वर्षो से उपेक्षित रहे हैं उक्त दोनों तीर्थ स्थलों को देश के करोड़ों हिन्दू एवं जैन धर्मावलम्बियों के हित में पर्यटक स्थल के रूप में समुचित विकास करवाने हेतू  म.प्र. शासन के पूर्व केबीनेट मंत्री भगवान सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, महामंत्री श्री राम गोपाल यादव सांसद, उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सिंह यादव, मंत्रीद्वय श्री अरिदमन सिंह भदावर, श्री शिवपाल सिंह, श्रीम मूलचन्द्र चैहान पर्यटन राज्य मंत्री, सांसदद्धय श्री दर्शन सिंह एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री प्रदीप सिंह से लिखित में आग्रह किया है कि वे देश के करोड़ों धर्मावलम्बियों की भावनाओं का सम्मान करते हुये उक्त दोनों स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराने हेतु ठोस पहल करें।
इसके अलावा श्री यादव ने उक्त धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवाये जाने हेतु भारत सरकार के पर्यटन मंत्री श्री चिरन्जीवी, अमेठी के सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी, म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उ.प्र. कांग्रेस के प्रभारी श्री दिग्विजयसिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्रीगण क्रमशः श्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया, श्री प्रदीप जैन, श्री चरण दास महन्त, श्री जितेन्द्र सिंह से भी अनुरोध किया है।
इसके साथ ही देश के अग्रणीय जैनसमाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं धर्मावलम्बियों क्रमशः श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, अ.भा. दिगम्बर जैन धर्म संरक्षिणी महासभा, श्री दिगम्बर जैन महासमिति, अ.भा. श्री दिगम्बर जैन महिला परिषद, अ.भा. दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं महामंत्री क्रमशः श्री रवीन्द्र कीर्ति महाराज मेरठ, श्री निर्मल कुमार सेठी लखनऊ, श्री प्रदीप जैन आगरा, श्री बी.आर. जैन भिलाई, श्री दीपचन्द जैन दिल्ली, श्री भोलानाथ जैन आगरा, श्री नरेन्द्र कुमार जैन आगरा, श्री स्वरूप चन्द्र जैन मारसन्स आगरा, श्री मदनलाल बैनाड़ा आगरा, श्री निर्मल कुमार जैन आगरा, श्री कैलाश चन्द्र जैन झांसी, डाॅ. बाहुवली कुमार जैन ललितपुर एवं ग्वालियर के क्रमशः श्रीमती शकुन्तला गंगवाल, डाॅ. वीरेन्द्र गंगवाल, श्री आर.डी. जैन, श्री लालमणी प्रसाद जैन, श्री अजय जैन, श्री महेन्द्र टोंग्या, श्री मुकेश जैन, एवं श्री बसन्त जैन,  श्री अजय जैन, श्रीमती आदर्श दीवान आदि को भी इन धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकास करवाये जाने हेतु स्वयं एवं सामाजिक स्तर पर प्रयास कर उ.प्र. सरकार तथा केन्द्रीय सरकार से सम्पर्क कर ठोस कार्यवाही करवाये जाने हेतु प्रयास करने का आग्रह किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजकीय संस्था/विश्वविद्यालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई होगीं पात्र -डा0 रजनीश दुबे

Posted on 05 February 2013 by admin

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में ‘प्रोटोकाल विकास’ हेतु ग्राण्ट-इन-एड योजना शुरू

प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रोटोकाल विकास हेतु अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए राज्य में स्थित राजकीय संस्था/विश्वविद्यालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई को परियोजना लागत का 100 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम तीन वर्ष के लिए अनुदान देय होगा।
यह जानकारी प्रमुुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा0 रजनीश दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव रखने वाले संस्थानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अनुदान की धनराशि लाभार्थी को तीन किस्तों में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त सुविधायें शासनादेश के निर्गत होने की तिथि से 31 मार्च 2017 तक अनुमन्य होगी तथा इस योजना का संचालन विभाग के अधीन खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ‘प्रोटोकाल’ का तात्पर्य खाद्य प्रसंस्करण की विभिन्न विधाओं का मानकीकरण कर मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस अथवा पोस्ट मैनुफैक्चरिंग प्राॅसेस में ट्रान्सपोर्ट, स्टोरेज, पैकेजिंग के लिए उच्च एवं अनुकूल तकनीक विकसित करने से होगा।
डा0 दुबे ने बताया कि प्रदेश में फल एवं सब्जी, पुष्प, मसाले, शहद, औषधीय एवं संगन्ध फसलें, मशरूम प्रसंस्करण, खाद्यान्न मिलिंग प्रसंस्करण, कृषि उत्पाद, डेयरी उत्पाद, पोल्ट्री और अण्डा, मांस तथा मांस उत्पाद का प्रसंस्करण, मछली प्रसंस्करण, डबलरोटी, तिलहन, खाद्य-भोजन, नाश्ता आहार, मिष्ठान (कोको एवं चाकलेट), माल्टेड एक्सट्रैक्ट, प्रोटीन आइसोलेट, अधिक प्रोटीन वाले खाद्य, वीनिंग फूड और एक्सट्रैक्डेट खाद्य उत्पाद, बीयर, गैर शीरा आधारित अल्कोहल पेय, वातित जल/शीतल पेय, विशेषीकृत पैकेजिंग के क्षेत्र में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां पात्र होगीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आइये, देश में इंसाफ एवं इंसानियत की पहल करें

Posted on 05 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व में राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे एवं पूर्व प्रत्याशी लखनऊ पश्चिम/उत्तरी विधानसभा अमित पुरी ने प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि पूरे शहर भर में उन्होनें सैकड़ोें की संख्या में होर्डिंगे, कटआउट एवं रूफटाप आदि माननीय राजनाथ सिंह जी के स्वागत में लगाये गये है। इन होर्डिंगों, रूफटाप और कटआउटों पर लिखा है कि ‘‘आइये, देश में इंसाफ एवं इंसानियत की पहल करें……..’’ । जो कि भारतीय जनता पार्टी का घोषित सिद्धान्त है कि न्याय सबके लिए एवं तुष्टिकरण किसी का भी नही। इंसानियत की नीति देश की सभी जटिल, अनसुलझी समस्याओं के निदान में अटल बिहारी बाजपेई की काश्मीर सहित अन्य विषयों पर घोषित नीति के अनुरूप है। पुरी ने बताया कि भले ही विरोधी दलों में यह चर्चा हो कि भाजपा की अध्यक्षी काटों भरा ताज हैै परन्तु लखनऊ में वह स्वयं एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता कल माननीय राजनाथ सिंह जी को अपने परिश्रम के संकल्प का प्रतीक 11 किलों का फूलों का मुकुट निराला नगर शिशु मन्दिर में पहना कर यह बताने वाले है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव मेें पार्टी को सुखद अनुभूति देंगी। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में पार्टी प्राण-प्रण से सफलता हासिल करेंगी। इसके प्रतीक के रूप में 80 कमल के फूलों का जिन्हें विशेष रूप से चेन्नई से मंगाया गया है, लगभग 11 किलों वजन का गुलदस्ता राजनाथ जी को वह स्वयं एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भेट कर उत्तर प्रदेश की इच्छा से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ जी को अवगत कराते हुए उनका अभिनंदन करेंगे।
पुरी ने यह भी बताया कि बाल्मिकी, लोघी राजपूत, सिक्ख समुदाय सहित कई व्यापारिक संगठन भी स्थान स्थान पर पूरे रास्तें में राजनाथ सिंह जी का स्वगात करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकतंत्र को सफल बनाने के लिये गांवों में जायं। वहां जनता के दुःख दर्द दूर करने में सहयोग करें

Posted on 05 February 2013 by admin

mulayam-singh-yadavसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वह लोकतंत्र को सफल बनाने के लिये गांवों में जायं। वहां जनता के दुःख दर्द दूर करने में सहयोग करें और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का उन तक लाभ पहुॅचाने में सहायक बने। समाजवादी सरकार ने एक साल से भी कम अपने कार्यकाल में लगभग आधा चुनाव घोषणा पत्र लागू करने में सफलता हासिल कर ली है।
श्री यादव लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग पर प्रदेश के कोने-कोने से आये सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव तथा पर्यटन निगम के अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्री सुदीप सेन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो लोगों ने समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की नेतृत्व को सफल बनाने के लिये संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अपनी-अपनी जिम्मेदारी और काम का बंटवारा होता रहता है।  उन्हे अपने आचरण से आम जनता का यह भरोसा दिलाये रखना होगा कि उन्होने एक ऐसी सरकार को बहुमत दिया है जो दूसरी सरकारो से भिन्न है और जनता के प्रति संवेदनशील है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी में सबकी बात सुनी जाती है। समाजवादी सरकार उनकी समस्या के समाधान के प्रति गम्भीर है। यहां असली लोकतंत्र है और मैं आपके साथ, आपके बीच हमेशा रहता हूॅ।
श्री यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता को अपना सिद्धान्त मानती है और जातिविहीन समाज व्यवस्था की पक्षधर है। सामाजिक सद्भाव और विकास दोनो के लिये समाजवादी सरकार काम कर रही है। समाजवादी पार्टी की आर्थिक और सामाजिक नीति के साथ ही किसान नीति, भाषा नीति, रोजगार नीति, नर-नारी समता नीति के लिये संघर्ष जारी है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र में कांग्रेस की सरकार को इंगित करते हुये कहा कि केन्द्र की सरकार कोई भी चालाकी कर सकती है। चार वर्ष तक जन विरोधी नीतियों के जरिए देश को बर्बाद करने के बाद चुनावी वर्ष के आम बजट में तथाकथित जनहित बजट के नाम पर जनता को गुमराह करने की रणनीति अपनायेगी। इससे आम जनता को सावधान रहना चाहिए। उन्होने कहा कि दिल्ली में गैंगरेप की शिकार युवती की मौत से ध्यान हटाने के लिये केन्द्र की सरकार मुद्दो को बदलने और जनता को भ्रमित करने में माहिर है। जबकि बलात्कार की घटनाएं “राश्ट्रीय शर्म की बात है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव सितम्बर तक कभी भी हो सकते हैं। सच्चाई जनता के सामने रहनी चाहिए।
इस अवसर पर श्री यादव से मुम्बई के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भी भेंट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने डा0 कुलदीप सक्सेना पूर्व अध्यक्ष इण्डियन मेडिकल  एसोसिएशन कानपुर को लाल समाजवादी टोपी पहनाकर समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया है। डा0 कुलदीप सक्सेना कांग्रेस पार्टी में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन कमेटी के चेयरमैन हैं जिन्होने आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कार्यो से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने घोषणा की। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपने मानदेय के सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी नेताजी को देकर न्याय की मांग की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Posted on 05 February 2013 by admin

divyamishraमहिलाआंे की आत्मर्निभरता के लिए परिवार का सहयोग और उपयुक्त अवसर सबसे ज्यादा जहरी है उक्त उदगार उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण वोर्ड की चेयर परसन डाॅ0 दिव्या मिश्रा (राज्यमंत्री) द्वारा जन जागरूकता संगोष्टी के उद्घाट के अवसर पर व्यक्त किये । ज्ञात हो कि ग्रामीण महिला जनकल्याण संस्थान द्वारा ग्राम नौबस्ता शाहमऊ में महिला जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये डाॅ0 मिश्रा ने कहा कि यह अत्यंत प्रसंनता का विषय है कि संस्थान द्वारा महिलाओं एंव खास कर किशोरियो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होने परिवार के लोगो से अपील की कि वे अपनी बहु बेटियोे को अवसर दे तथा उनकी आवश्यकता के अनुसार सहयोग करें । राज्य मंत्री ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कन्याभू्रण हत्या जैसे विषय पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण वोर्ड के सचिव आर के सिंह ने कहा बोर्ड इस तरह के प्रयासो की शराहना करता है तथा भविष्य में ऐसी संस्थाओ के साथ कार्य करना चाहता है।
divyamishra1संस्थान की सचिव रेनू सिंह ने सभी प्रतिभागियो एवं अतिथियो का स्वागत करते हुये कहा कि आज मेरा सपना साकार होने जा रहा है मैं आज अपने गांव की महिलाआंे एवं किशोरियोें को आत्मनिर्भर बनाने जा रही हूँ उन्होने आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने का वादा किया रेनू सिंह ने अपने परिवार के सदस्यो द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिए भी आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजू त्रिपाठी, श्रुति श्रीवास्तव, ज्योती मिश्रा, डाॅ आन्नद आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सिलाई, कढ़ाई केन्द्र का उद्घाटन एवं वृक्षा रोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस0पी0 सिंह, हरपाल सिंह, अनुज सिंह, मयंक सिंह, प्रयंक श्रीवास्तव, अंजली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संत सम्मेलन का आयोजन आज से

Posted on 05 February 2013 by admin

कुम्भ मेला में भारत सेवाश्रम संघ महाकुम्भ सेवा शिविर नम्बर 1 सेक्टर नम्बर 4 मोरी मार्ग दारागंज में गुरू महाराज स्वामी प्रणवानंद जी महाराज के दीक्षा शत्वर्ष पर पांच फरवरी से सात फरवरी तक विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमे संत महात्मा राजनेता न्यायविद, शिक्षाविद एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने व्याख्यान देंगे। सनातन धर्म के प्रगति में संतो के दायित्व विषय पर आयोजित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in