समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वह लोकतंत्र को सफल बनाने के लिये गांवों में जायं। वहां जनता के दुःख दर्द दूर करने में सहयोग करें और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का उन तक लाभ पहुॅचाने में सहायक बने। समाजवादी सरकार ने एक साल से भी कम अपने कार्यकाल में लगभग आधा चुनाव घोषणा पत्र लागू करने में सफलता हासिल कर ली है।
श्री यादव लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग पर प्रदेश के कोने-कोने से आये सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव तथा पर्यटन निगम के अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्री सुदीप सेन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो लोगों ने समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की नेतृत्व को सफल बनाने के लिये संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अपनी-अपनी जिम्मेदारी और काम का बंटवारा होता रहता है। उन्हे अपने आचरण से आम जनता का यह भरोसा दिलाये रखना होगा कि उन्होने एक ऐसी सरकार को बहुमत दिया है जो दूसरी सरकारो से भिन्न है और जनता के प्रति संवेदनशील है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी में सबकी बात सुनी जाती है। समाजवादी सरकार उनकी समस्या के समाधान के प्रति गम्भीर है। यहां असली लोकतंत्र है और मैं आपके साथ, आपके बीच हमेशा रहता हूॅ।
श्री यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता को अपना सिद्धान्त मानती है और जातिविहीन समाज व्यवस्था की पक्षधर है। सामाजिक सद्भाव और विकास दोनो के लिये समाजवादी सरकार काम कर रही है। समाजवादी पार्टी की आर्थिक और सामाजिक नीति के साथ ही किसान नीति, भाषा नीति, रोजगार नीति, नर-नारी समता नीति के लिये संघर्ष जारी है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र में कांग्रेस की सरकार को इंगित करते हुये कहा कि केन्द्र की सरकार कोई भी चालाकी कर सकती है। चार वर्ष तक जन विरोधी नीतियों के जरिए देश को बर्बाद करने के बाद चुनावी वर्ष के आम बजट में तथाकथित जनहित बजट के नाम पर जनता को गुमराह करने की रणनीति अपनायेगी। इससे आम जनता को सावधान रहना चाहिए। उन्होने कहा कि दिल्ली में गैंगरेप की शिकार युवती की मौत से ध्यान हटाने के लिये केन्द्र की सरकार मुद्दो को बदलने और जनता को भ्रमित करने में माहिर है। जबकि बलात्कार की घटनाएं “राश्ट्रीय शर्म की बात है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव सितम्बर तक कभी भी हो सकते हैं। सच्चाई जनता के सामने रहनी चाहिए।
इस अवसर पर श्री यादव से मुम्बई के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भी भेंट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने डा0 कुलदीप सक्सेना पूर्व अध्यक्ष इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर को लाल समाजवादी टोपी पहनाकर समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया है। डा0 कुलदीप सक्सेना कांग्रेस पार्टी में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन कमेटी के चेयरमैन हैं जिन्होने आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कार्यो से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने घोषणा की। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपने मानदेय के सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी नेताजी को देकर न्याय की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com