उ.प्र. आगरा जिला स्थित भगवान कृष्ण के चचेरे भाई तथा जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमीनाथ जी की जन्म स्थली- ‘‘शौरीपुर’’ एवं ‘‘बटेश्वर’’ में यमुना नदी के किनारे बने 101 शिव मन्दिर जो वर्षो से उपेक्षित रहे हैं उक्त दोनों तीर्थ स्थलों को देश के करोड़ों हिन्दू एवं जैन धर्मावलम्बियों के हित में पर्यटक स्थल के रूप में समुचित विकास करवाने हेतू म.प्र. शासन के पूर्व केबीनेट मंत्री भगवान सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, महामंत्री श्री राम गोपाल यादव सांसद, उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सिंह यादव, मंत्रीद्वय श्री अरिदमन सिंह भदावर, श्री शिवपाल सिंह, श्रीम मूलचन्द्र चैहान पर्यटन राज्य मंत्री, सांसदद्धय श्री दर्शन सिंह एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री प्रदीप सिंह से लिखित में आग्रह किया है कि वे देश के करोड़ों धर्मावलम्बियों की भावनाओं का सम्मान करते हुये उक्त दोनों स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराने हेतु ठोस पहल करें।
इसके अलावा श्री यादव ने उक्त धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवाये जाने हेतु भारत सरकार के पर्यटन मंत्री श्री चिरन्जीवी, अमेठी के सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी, म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उ.प्र. कांग्रेस के प्रभारी श्री दिग्विजयसिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्रीगण क्रमशः श्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया, श्री प्रदीप जैन, श्री चरण दास महन्त, श्री जितेन्द्र सिंह से भी अनुरोध किया है।
इसके साथ ही देश के अग्रणीय जैनसमाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं धर्मावलम्बियों क्रमशः श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, अ.भा. दिगम्बर जैन धर्म संरक्षिणी महासभा, श्री दिगम्बर जैन महासमिति, अ.भा. श्री दिगम्बर जैन महिला परिषद, अ.भा. दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं महामंत्री क्रमशः श्री रवीन्द्र कीर्ति महाराज मेरठ, श्री निर्मल कुमार सेठी लखनऊ, श्री प्रदीप जैन आगरा, श्री बी.आर. जैन भिलाई, श्री दीपचन्द जैन दिल्ली, श्री भोलानाथ जैन आगरा, श्री नरेन्द्र कुमार जैन आगरा, श्री स्वरूप चन्द्र जैन मारसन्स आगरा, श्री मदनलाल बैनाड़ा आगरा, श्री निर्मल कुमार जैन आगरा, श्री कैलाश चन्द्र जैन झांसी, डाॅ. बाहुवली कुमार जैन ललितपुर एवं ग्वालियर के क्रमशः श्रीमती शकुन्तला गंगवाल, डाॅ. वीरेन्द्र गंगवाल, श्री आर.डी. जैन, श्री लालमणी प्रसाद जैन, श्री अजय जैन, श्री महेन्द्र टोंग्या, श्री मुकेश जैन, एवं श्री बसन्त जैन, श्री अजय जैन, श्रीमती आदर्श दीवान आदि को भी इन धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकास करवाये जाने हेतु स्वयं एवं सामाजिक स्तर पर प्रयास कर उ.प्र. सरकार तथा केन्द्रीय सरकार से सम्पर्क कर ठोस कार्यवाही करवाये जाने हेतु प्रयास करने का आग्रह किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com