उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व में राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे एवं पूर्व प्रत्याशी लखनऊ पश्चिम/उत्तरी विधानसभा अमित पुरी ने प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि पूरे शहर भर में उन्होनें सैकड़ोें की संख्या में होर्डिंगे, कटआउट एवं रूफटाप आदि माननीय राजनाथ सिंह जी के स्वागत में लगाये गये है। इन होर्डिंगों, रूफटाप और कटआउटों पर लिखा है कि ‘‘आइये, देश में इंसाफ एवं इंसानियत की पहल करें……..’’ । जो कि भारतीय जनता पार्टी का घोषित सिद्धान्त है कि न्याय सबके लिए एवं तुष्टिकरण किसी का भी नही। इंसानियत की नीति देश की सभी जटिल, अनसुलझी समस्याओं के निदान में अटल बिहारी बाजपेई की काश्मीर सहित अन्य विषयों पर घोषित नीति के अनुरूप है। पुरी ने बताया कि भले ही विरोधी दलों में यह चर्चा हो कि भाजपा की अध्यक्षी काटों भरा ताज हैै परन्तु लखनऊ में वह स्वयं एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता कल माननीय राजनाथ सिंह जी को अपने परिश्रम के संकल्प का प्रतीक 11 किलों का फूलों का मुकुट निराला नगर शिशु मन्दिर में पहना कर यह बताने वाले है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव मेें पार्टी को सुखद अनुभूति देंगी। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में पार्टी प्राण-प्रण से सफलता हासिल करेंगी। इसके प्रतीक के रूप में 80 कमल के फूलों का जिन्हें विशेष रूप से चेन्नई से मंगाया गया है, लगभग 11 किलों वजन का गुलदस्ता राजनाथ जी को वह स्वयं एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भेट कर उत्तर प्रदेश की इच्छा से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ जी को अवगत कराते हुए उनका अभिनंदन करेंगे।
पुरी ने यह भी बताया कि बाल्मिकी, लोघी राजपूत, सिक्ख समुदाय सहित कई व्यापारिक संगठन भी स्थान स्थान पर पूरे रास्तें में राजनाथ सिंह जी का स्वगात करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com