जांचोपरान्त शिकायत सही पाने पर प्रधान प्रबन्धक, मुख्य गन्ना अधिकारी, गन्ना लिपिक के अतिरिक्त सहायक चीनी आयुक्त तथा सचिव गन्ना समिति तत्काल प्रभाव से निलम्बित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर घोसी (मऊ) सहकारी चीनी मिल में गन्ना खरीद में हो रही अनियमितताओं की 24 घण्टे के अन्दर जांच के आदेश दिए थे। इन अनियमितताओं की जांचोपरान्त शिकायतें सही पाने पर प्रधान प्रबन्धक श्री हृदयराम, मुख्य गन्ना अधिकारी श्री रामजी सिंह, गन्ना लिपिक श्री राजेन्द्र सिंह के अतिरिक्त सहायक चीनी आयुक्त श्री शाहिद परवेज तथा सचिव गन्ना समिति श्री राजनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 03 फरवरी को मुख्यमंत्री आजमगढ़ जनपद के दौरे पर गए थे, जहां पर उनसे घोसी सहकारी चीनी मिल में गन्ना खरीद में हो रही अनियमितताओं की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने की थी। उन्होेंने बताया कि चीनी मिल द्वारा गरीब गन्ना किसानों का गन्ना नहीं खरीदा जा रहा है, बल्कि गन्ना माफिया का गन्ना पेराई के लिए खरीदा जा रहा है। साथ ही, भुगतान में भी अनियमितताएं की जा रही हैं।
इस प्रकरण की जांच के लिए सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबन्ध निदेशक
श्री आर0पी0 अरोरा को भेजा गया। जांच में ये सभी शिकायतें सही पाई गईं और चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक और मुख्य गन्ना अधिकारी के अतिरिक्त कई अन्य लोगों की संलिप्तता इस प्रकरण में सामने आई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधान प्रबन्धक, मुख्य गन्ना अधिकारी, गन्ना लिपिक के अतिरिक्त सहायक चीनी आयुक्त तथा सचिव गन्ना समिति को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार गन्ना किसानों के हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों के खिलाफ अनियमितताआंे की शिकायतें मिलंेगी, उनके खिलाफ ऐसे ही आकस्मिक जांच करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ श्री आर0पी0 अरोरा तथा क्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त को घोसी सहकारी चीनी मिल में कैम्प कर सभी अनियमितताओं को रोकने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गरीब गन्ना किसानों का हक न मारा जा सके। चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक का कार्य ए0डी0एम0 को सौंपा गया है, जबकि गन्ने का काम जिला गन्ना अधिकारी करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com