Posted on 22 January 2013 by admin
CMS students learn fire safety skills
The students of City Montessori School today learnt the skills of fire extinguishing and evacuation with wit and alertness at the national level ‘Fire and Evacuation Mock Drill’ held today at 11.00 am at the vast premises of CMS Kanpur Road. The event was organized by Alambagh Fire Station under the aegis of Director-General, Civil Defence, New Delhi at CMS Kanpur Road campus. This fire and evacuation drill was successfully concluded under the guidance of Shri Nagendra Prasad Dwivedi, Fire Station Second Officer, Alambagh. It may be mentioned here that CMS Kanpur Road campus has been equipped with various latest fire safety measures since 2007 that include
State-of-the-Art Fire Hydrant, Down Comers, Risers, Sprinklers and Fire Alarm facilities etc., therefore CMS Kanpur Road campus has been specially chosen the venue for the ‘Fire and Evacuation Drill’ consecutively for the second time.
During the ‘Fire and Evacuation Mock Drill’, the students learnt to escape from any eventuality of fire in any simple or multistory building, safeguard one’s life and property and various measures of ‘first aid’ and carrying the fire victims to hospital safely. Apart from it, ways and means to safe one self in case of fires caused by gas cylinder, electricity or others in any building was also demonstrated to children. The demonstration spread the message that we are gifted with air, water and fire by the nature but carelessness in handling it causes destruction. Therefore, safety in it is necessary.
On this occasion, Founder of CMS and renowned educationist, Dr Jagdish Gandhi thanked the fire safety officers heartily and said that the children learnt about safety from fire in this event and elders would also become more cautious. Dr Gandhi emphatically said that children must be taught to safeguard themselves against fire accidents. He hoped that these live demonstrations will be useful to the children throughout their lives.
Mr R. Ghosh, Chief Fire Officer of CMS explained the students about the precautions to be taken when there is any incident of fire. He explained the use of all 3-types of fire extinguishers and the safety procedures. On this occasion, Mr Ghosh said that CMS holds various life skill functions occasionally to create awareness among citizens especially students and youth to let them know fire extinguishing and safety ways. CMS believes the lives of people specially children can be saved by telling them the fire extinguishing and safety measures and for it CMS is committed.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 January 2013 by admin
देहली बाजार - केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी गयीं तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को नही मिल रहा है । बी०डी०ओ० एवं सेव्रहृेटरी तथा ग्राम प्रधानो तक ही सारी योजनायें सिमट कर रह जाती है । ग्राम प्रधानो के कृपा दृष्टि व मैनेज सिस्टम से क्षेत्र में नियुक्त सफाई कर्मियों की पौ बारह है । सरकार द्वारा संचालित योजनायें कमीशन खोरी के चलते लक्ष्य से भटकती जा रही है। जिससे शासन द्वारा चलायी सुविधाओं का लाभ अपात्र व प्रधान के चहेतो को मिल रहा है ।
ग्रामीण क्षेत्रो मे मनरेगा योजनाओं का लाभ ग्रामीणो को नही मिल रहा है जाब कार्ड का फर्जी वाडा मनरेगा मे मजदूरो का फर्जी नामांकन प्रधानो की नियम बन गये है । ग्राम प्रधान के चहेतो एवं करीबियों को ऐन केन प्रकारेण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । विधवा, वृद्धा वस्था विकलांग पेंशन में ५०० से १००० रु० लेकर ग्राम प्रधान पेशन बनवा रहे है जिसमे कि सम्बंधित जनपदीय बाबुओ का भी हिस्सा होता है ।
महामाया आवास, इन्दिरा आवास योजनाओं मे प्रति लाभार्थी ५ से १० हजार का रेट है । वी०पी० एल० सूची मे होने के बावजूद भी उपरोक्त रकम देने के बाद ही लोगो को योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है । जो कि प्रान्तीय एवं केन्द्रीय सरकार के शासनिक व प्रशासासनिक क्षमता को प्रश्न चिन्ह के दायरे मे लाकर जनता दर्शन करवा रहा है ।
ज्ञात हो प्रत्येक ग्राम सभाओं मे सफाई कर्रि्मयों की नियुक्ति की गयी है । किन्तु विकास क्षेत्र धनपतगंज व बल्दीराय के कई ग्राम सभाओं की नालियां बजबजा रही है । स्कूलो के प्रांगण मे घास फूस व गन्दगी अपनी बहुमत बनाये है कारण कि सफाई कर्रि्मयों के तनख्वाह का कुछ हिस्सा मैनेज सिस्टम से ग्राम प्रधानो व बी०डी०ओ० के जेबो को गर्म करता रहता है ।
ग्राम प्रधानो के मनमानी के चलते ग्राम सभाओ के कई पुरवे मुख्य मार्गो अथवा सडको से नही जुड पाये है । ग्राम प्रधान इन पुरवो के विकास कार्य को बाधित कर शासना देश व विकास नियमो की धज्जियां उडा रहे है । विकास क्षेत्र धनपतगंज के ग्राम सभाओं मे विगत पंच वर्षीय योजनाओं में शौचालयो का निर्माण कागजी अभिलेखो तक ही है ।
वास्तविकता के पटल पर देखा जाय तो ९० प्रतिशत शौचालय किसी न किसी प्रकार से आधे अधूरे अथवा फर्जी है । मजे की बात तो यह है कि इन शौचालयो की जांच करवायी भी गयी तो केवल विभागीय जनपदीय कर्मचारियों से फलतरू सत्यापन रिर्पोट सत्य दिखाकर दोषी कर्मचारियों और प्रधानो को बख्स कर भ्रष्टाचार को बढावा दिया गया । यहां भी मैनेज सिस्टम ने अपना जलवा दिखाया और सरकार की मंशा तथा आदेशो पर ग्राम प्रधानो ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा वी०डी०ओ० की तिकडी में पानी फेर दिया ।
उदाहरण के तौर पर विकास खण्ड धनपतगंज के ग्राम सभा भरसडा, पीपरगांव, चन्दौर, सतहरी, पीरो सरैया, पडरे, बिनगी, कनेहटी, ऐजर, देहली बाजार, सहित दर्जनो ग्राम सभायें उपरोक्त दुर्दशा भ्रष्ट्राचार व कमीशन खोरी की भेंट चढ गयी है । विकास खण्ड के दबंग प्रधानो के कार्यकाल मे ग्रामीणो को पात्र को अपात्र एवं आपात्रो को पात्र बनाकर जन कल्याणकारी योजनाओं को मनजाहा तरीके से मनजाहो लोगो को लाभ दिया गया है यदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विकास खण्ड धनपतगंज मे ग्राम सभा वार पारदर्शी व निष्पक्ष जांच करवायी जाये तो ‘चहेतों’ की दर्जनो ग्राम पंचायते घोटाले के चपेट मे आने से नही बच पायेंगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 January 2013 by admin
जनपद मे सरकार विरोधी अधिकारियों का बोलबाला हो गया है, सरकारी नीतियों, प्रेस कान्फेंस, बैठको मे छोटे मझोले अखबारो को दरकिनार करने की परंपरा बन गई है जो कि प्रसार भारती एक्ट और उसके मंसूबे पर सीधा कुठाराघात है ।
गौरतलब हो कि जनपद मे जिले के उच्चाधिकारियों की शह पर लगभग सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयाध्यक्ष भारत सरकार द्वारा छोटे मझोले अखबारो को दी गई आर.एन.आई. संख्या, डी०ए०वी०पी०, प्रमाण पत्र और प्रदेश सरकार के सूचना निदेशालय द्वारा दी गई मान्यता को जनपद के अधिकारी मानने से इंकार कर रहे है यही कारण है कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत लगभग जिले के अन्य विभागो के अधीक्षक समेत लगभग जिले के अन्य विभागो के अधिकारी सरकारी योजनाओं, चुनाव सम्बधी बैठको, प्रभारी मत्रियों की बैठको आदि की सूचना जिले के छोटे मझोले अखबारो के प्रतिनिधियों समाचार संकलन कर्ताओं को देने मे बहाना करते है ।
कभी कहते है कि फोन नही मिला, तो कभी नम्बर नही था आदि आदि बहाने कर समाचार उपलब्ध कराने मे पक्षपात बरतते है यहां तक कि अपने अपने विभागो के सरकारी योजनाओ प्रचार प्रसार मे भी भेदभाव बरतते है वही अपने कुुछ सेट और चाटुकारो के जरिये योजनाओ को छपवाकर जनता को सूचना के अधिकार समाप्त करने का कुचव्रहृ रच रहे है ।
यहां तक कि जन लोकप्रिय सरकार और मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना को भी दबाये बैठे है पिछले १० माह से सरकार की योजनाओ और कार्यव्रहृमों की जानकारी चाहे वो कानून व्यवस्था हो या विकास की योजनाएं हो जिले के अधिकारी छोटे अखबारों सस्ते और जनसुलभ होते है गांव गिरांव तक गरीब से गरीब आदमी तक रुपये दो रुपये मे पढ सकता है उन अखबारो को जिले के अधिकारी उनको न तो जानते है न ही तवज्जो देते है जिससे जनपद का गांव ग्रामीण सपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी से पूर्णतया महरुम होता जा रहा है ।
यही कारण है सरकार द्वारा अपनी घोषणाओं और चलाई गई योजनाओ के बावजूद आम जनता मे अलोकप्रिय होती जा रही है उसके जिम्मेदार जिले के अधिकारी है और उनका बडे अखबारो और चाटुकारो के प्रति बढता प्रेम है जो सरकार और उसकी उपलब्धियो के जनता तक नही पहुंचने दे रही है जनपद के पत्रकारो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिले के छोटे मझोले अखबारो के साथ भेदभाव खत्म कराकर चैथे स्तम्भ की रक्षा की जाय ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 January 2013 by admin
समाजवादी पार्टी की विशेष योजना के तहत चलाई गयी आपातकालीन १०८ एम्बुलेंस सेवा पर अराजक तत्वो द्वारा हमला किये जाने के विरोध मे सभी १०८ एम्बुलेंस सेवा के ड्राइवर व कर्मचारियों ने सभी एम्बुलेंस को खड़ी कर जिला अस्पताल की गेट पर पहुचकर रोड जाम करके कर्मचारियों को सुरक्षा न मिलने तक कार्य करने से वहिष्कार कर दिया ।
सपा द्वारा चलाई गयी १०८ सेवा की ऐम्बुलेंस संख्या यू०पी० ४१ जी ०८०९ को कुछ अराजक तत्वो ने सूचना दिया कि विवेक कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम पूरे तियरी थाना लम्भुआ व अनीस का एक्सीडेट गोलाघाट सुमन हास्पिटल के पास हो गया है । सूचना पर ड्राइवर एम्बुलेंस लेकर बताएं गये स्थान पर पहुंच गया । वहा पहुंचने के बाद ड्राइवर विशेषर नाथ यादव व एमटी रामकलप यादव को मुकेश कुमार सिंह व उनके साथ आये अन्य कई लोगो ने जबरदस्ती एम्बुलेंस को अपने कब्जे मे कर ड्राइवर के उहृपर पिस्टल लगाकर इलाहाबाद जाने के लिए कहा । ड्राइवर ने इंकार करने पर ड्राइवर व एमटी को मारने लगे ।
अपने स्टाप को प्रताडित होने की सूचना जब अन्य कर्मचारियों को प्राप्त हुई तो कई कर्मचारी एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे । लोगो के आता देख अराजक तत्व वहां से भाग निकले । वहां से आने के बाद सभी ड्राइवरो ने सभी एम्बुलेंसो को जिला अस्पताल के सामने खडाकर रोड जाम कर दिया ।
सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र गिरि ने समझा बुझाकर ड्राइवरो को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया, तब जाकर ड्राइवर व कर्मचारियों ने रोडजाम हटाया । रोड जाम के दौरान लगभग एक घंटे आवागमन बिल्कुल ठप रहा । इस मौके पर १०८ सेवा के राजेन्द्र बहाुदर सिंह, दिग्विजय, राजेश शुक्ला, मु० हुवैब, राममूरत यादव सहित दर्जनो कर्मचारी मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 January 2013 by admin
कंाग्रेस कमेटी के हम कंाग्रेसजन प्रदेष की राजधानी के अन्तर्गत
वजीरगंज थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई मार-पीट की घटना जिसमें श्री
वेद प्रकाष यादव एवं श्री सुलेमान की घटना के उपरान्त अस्पताल में मृत्यु भी
हो गयी, की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए निम्न मांग करते हैं-
1. मृतकों के परिवारों को कम से कम बीस-बीस लाख रूपये का मुआवजा एवं परिवार
के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।
2. घायलों के समुचित इलाज हेतु कम से कम पाॅंच-पाॅंच लाख रूपये का मुआवजा
दिया जाय।
3. इस सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जाॅंच करायी जाय और दोषी व्यक्तियों के
विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
4. आगामी बाराबफात के मौके पर शहर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित
करायी जाय, जिससे ऐसे दंगों की पुनरावृत्ति न होने पाये।
5. अक्षम अधिकारियों को राजधानी से हटाया जाय।
अनुरोध है कि इस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कराने की कृपा करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com