समाजवादी पार्टी की विशेष योजना के तहत चलाई गयी आपातकालीन १०८ एम्बुलेंस सेवा पर अराजक तत्वो द्वारा हमला किये जाने के विरोध मे सभी १०८ एम्बुलेंस सेवा के ड्राइवर व कर्मचारियों ने सभी एम्बुलेंस को खड़ी कर जिला अस्पताल की गेट पर पहुचकर रोड जाम करके कर्मचारियों को सुरक्षा न मिलने तक कार्य करने से वहिष्कार कर दिया ।
सपा द्वारा चलाई गयी १०८ सेवा की ऐम्बुलेंस संख्या यू०पी० ४१ जी ०८०९ को कुछ अराजक तत्वो ने सूचना दिया कि विवेक कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम पूरे तियरी थाना लम्भुआ व अनीस का एक्सीडेट गोलाघाट सुमन हास्पिटल के पास हो गया है । सूचना पर ड्राइवर एम्बुलेंस लेकर बताएं गये स्थान पर पहुंच गया । वहा पहुंचने के बाद ड्राइवर विशेषर नाथ यादव व एमटी रामकलप यादव को मुकेश कुमार सिंह व उनके साथ आये अन्य कई लोगो ने जबरदस्ती एम्बुलेंस को अपने कब्जे मे कर ड्राइवर के उहृपर पिस्टल लगाकर इलाहाबाद जाने के लिए कहा । ड्राइवर ने इंकार करने पर ड्राइवर व एमटी को मारने लगे ।
अपने स्टाप को प्रताडित होने की सूचना जब अन्य कर्मचारियों को प्राप्त हुई तो कई कर्मचारी एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे । लोगो के आता देख अराजक तत्व वहां से भाग निकले । वहां से आने के बाद सभी ड्राइवरो ने सभी एम्बुलेंसो को जिला अस्पताल के सामने खडाकर रोड जाम कर दिया ।
सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र गिरि ने समझा बुझाकर ड्राइवरो को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया, तब जाकर ड्राइवर व कर्मचारियों ने रोडजाम हटाया । रोड जाम के दौरान लगभग एक घंटे आवागमन बिल्कुल ठप रहा । इस मौके पर १०८ सेवा के राजेन्द्र बहाुदर सिंह, दिग्विजय, राजेश शुक्ला, मु० हुवैब, राममूरत यादव सहित दर्जनो कर्मचारी मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com