Archive | January 9th, 2013

उत्तर प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन-जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण) (संशोधन) विधेयक-2012 राज्य का अधिनियम बना

Posted on 09 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के श्री राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद-200 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन-जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण) (संशोधन) विधेयक-2012 पर अनुमति प्रदान कर दी गयी है। यह राज्य का अधिनियम बन गया है। इस अधिनियम के अनुसार इससे सम्बन्धित मूल अधिनियम 1994 की धारा-3 मंे मा0 सर्वोच्च न्यायालय की अपील संख्या-2679/2011 के अनुसार अधिकारिता (अल्ट्रा-वायरस) अभिनिर्धारित किया गया था, जिसमें यह व्यवस्था की गयी थी कि यदि अधिनियम के प्रारम्भ होने के दिनांक को पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले पदों पर नियुक्ति के लिए सरकारी आदेशों के अधीन आरक्षण लागू हो तो ऐसे सरकारी आदेश तब तक लागू रहेंगे जब तक उन्हें उपान्तरित या विखण्डित न किया जाये। इस व्यवस्था को मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को कार्यान्वित करने के उद्देश्य से यह विनिश्चय किया गया है कि उक्त अधिनियम की धारा-3 की उपधारा-7 को निकाल दिया जाये, अर्थात प्रोन्नति में आरक्षण व्यवस्था नहीं लागू होगी।

यह जानकारी विशेष सचिव विधायी उत्तर प्रदेश ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निकायों से सम्बन्धित शासनादेशों को निकायों के सदन/बोर्ड में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश

Posted on 09 January 2013 by admin

नगर निकायों के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी शासनदेशों व दिशा-निर्देशों को नगर निकायों के सदन या बोर्ड में प्रस्तुत न किये जाने पर गम्भीर रुख अपनाते हुये उत्तर प्रदेश शासन ने समस्त नगर आयुक्तों व निदेशक स्थानीय निकाय के माध्यम से समस्त नगरपालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि वे नगर निकायों की कार्यकारिणी/सामान्य बैठक के समय नई सरकार के गठन के बाद शासन द्वारा जारी सभी शासनादेशों/दिशा-निर्देशों को इन निकायों के सदन/बोर्ड में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करायें।

आज यहां इस सम्बन्ध में जारी एक परिपत्र में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार ने कहा है कि सदन व बोर्ड में शासनादेशों/दिशा-निर्देशों के प्रस्तुतीकरण के साथ ही सभी निर्वाचित सदस्यों व मनोनीत सदस्यों के संज्ञान में भी इन्हें लाया जाये और उन्हें यह भी बताया जाये कि नगर विकास विभाग के वेबसाइट पर वे नवीनतम शासनादेशों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासनादेशों की जानकारी न दिये जाने के कारण इन आदेशों/निर्देशों का अनुपालन व अनुश्रवण सही ढंग से नहीं हो पाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार ने विधान मण्डल से हाई जैक कर इसे सरकारी कार्यक्रम का रंग दे दिया

Posted on 09 January 2013 by admin

ऽ    उत्तरषती रजत समारोह को उत्तर प्रदेष की स0पा0 सरकार ने विधान मण्डल से हाई जैक कर इसे सरकारी कार्यक्रम का रंग दे दिया,
ऽ    आज 225 से भी ज्यादा लोग ठण्डी व षीतलहरी के कारण मौत के षिकार हो गये एवं प्रदेष में लाखों लोग कड़ाके की ठण्डी से बेहाल हैं इस सरकार को इनकी सुधि नहीं है,
ऽ    कम्बल वितरण व अलाव केवल कागजों पर,
ऽ    स0पा0 सरकार समाजवाद का रास्ता छोड़कर सामन्तवादी रास्ते पर चल रही है,
ऽ    ‘‘क्रीमी लेयर’’ की सीमा पांच लाख से घटाकर दो लाख करने का निर्णय जो घोर पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसला है,
ऽ    सुश्री बहन कुमारी मायावती जी की बी0एस0पी0 सरकार में पिछड़े वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठाये थे,
ऽ    उर्दू अरबी फारसी विष्वविद्यालय की स्थापना कर मुस्लिम समाज के सम्मान को चार-चांद लगाने का काम किया,
ऽ    स0पा0 सरकार ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों व सर्व समाज के गरीबों के लिए चलाई गयी इस योजनाओं को समाप्त कर न केवल गरीबों के साथ अन्याय किया बल्कि अपनी सामन्ती सोच को भी उजागर किया है,

ऽ    स0पा0 सरकार की समस्त चुनावी घोशणाएं हवा-हवाई साबित हुई हैं,
ऽ    छात्रवृत्ति के नाम पर मुस्लिम छात्राओं पर बर्बर पूर्ण तरीके से लाठियां बरसायी जा रही हैं,
ऽ    इस प्रकार दस माह की यह स0पा0 सरकार अभी तक केवल अंधेरे में ही तीर चला रही है। सभी मुद्दों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है।
उत्तर प्रदेष विधान मण्डल की 125 वीं वर्शगाठ पर आयोजित उत्तरषती रजत समारोह को उत्तर प्रदेष की स0पा0 सरकार ने विधान मण्डल से हाई जैक कर इसे सरकारी कार्यक्रम का रंग दे दिया जिसके फलस्वरूप विधान मण्डल को दोनों सदनों की पीठ की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया गया। मा0 मुख्य मंत्री, स्वयं एवं अपने मंत्रिमण्डल के मंत्रियों को ही महिमा मण्डित करने पर ज्यादा जोर दिया जो सर्वथा अनुचित है। क्योंकि विधान मण्डल से सम्बन्धित कोई भी कार्यक्रम दोनों सदनों के पीठ प्रमुख यानि मा0 सभापति, विधान परिशद व मा0 अध्यक्ष, विधान सभा की देखरेख, संयोजकत्व व निर्देषन में होना चाहिए। किन्तु ऐसा नहीं हुआ।
स0पा0 सरकार ने स0पा0 सरकार का कार्यक्रम बनाकर विधान मण्डल, मा0 सभापति, मा0 अध्यक्ष व सभी दलीय नेताओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर विधान मण्डल के उत्तरषती रजत जयन्ती समारोह के नाम पैसे का भी घोर दुरूपयोग किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर स0पा0 सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को पानी की तरह फिजूलखर्ची में बहाया है। आज 225 से भी ज्यादा लोग ठण्डी व षीतलहरी के कारण मौत के षिकार हो गये एवं प्रदेष में लाखों लोग कड़ाके की ठण्डी से बेहाल हैं किन्तु इस सरकार को इनकी सुधि  नहीं  है।  कम्बल  वितरण  व  अलाव की व्यवस्था केवल कागजों पर ही है। व्यवहारिक रूप से इसका कहीं अता-पता नहीं है।
स0पा0 सरकार समाजवाद का रास्ता छोड़कर सामन्तवादी रास्ते पर चल रही है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी सरकार के प्रत्येक निर्णय पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हितों के विरूद्ध में हो रही है। जिसका जीता-जागता नमूना पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित ‘‘क्रीमी लेयर’’ की सीमा पांच लाख से घटाकर दो लाख करने का निर्णय गत कैबिनेट बैठक दिनांक 05 जनवरी, 2013 को लिया गया जो घोर पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसला है। ऐसा करने से पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों की संख्या काफी कम हो जायेगी। जबकि बी0एस0पी0 सरकार ने यह ‘‘क्रीमी लेयर’’ सीमा तीन लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये किया था और केन्द्र सरकार से भी अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए ‘‘क्रीमी लेयर’’ की वार्शिक आय सीमा तीन लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये किये जाने की मांग की थी। सुश्री बहन कुमारी मायावती जी की बी0एस0पी0 सरकार में पिछड़े वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठाये थे:-
उत्तर प्रदेष पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की स्थापना, उत्तर प्रदेष राज्य पिछड़ा वर्ग का गठन, पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेषालय की स्थापना, सरकार छात्रावासों में पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिषत आरक्षण सुनिष्चित करना, सरकारी आवासों में 27 प्रतिषत आरक्षण की नई व्यवस्था करना, ओ0बी0सी0 की 21 मूल जातियों में उनकी 50 उपजातियों एवं उपनामों को छोड़कर पिछड़ी जातियों को लाभ दिलाना आदि प्रमुख रहा है। वहीं दूसरी ओर पिछड़े वर्गों में जन्में सन्तों, गुरूओं व महापुरूशों के नाम         पर स्मारक, मूर्ति, जिला, विष्वविद्यालय  आदि  की  स्थापना कराकर पिछड़े वर्ग के लोगों के मान-सम्मान, स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया। यानि, कपूर्री ठाकुर जी की मूर्ति की अलीगंज, लखनऊ में स्थापना, छत्रपति साहूजी महाराज विष्वविद्यालय कानपुर, छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल कालेज, लखनऊ, डा0 अम्बेडकर विष्वविद्यालय आगरा, ज्योतिबाराव फूले विष्वविद्यालय, रूहेलखण्ड, बरेली आदि का नामकरण एवं गौतम बुद्ध विष्वविद्यालय व महामाया विष्वविद्यालय, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मान्यवर कांषीराम प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, बांदा आदि की स्थापना कर पिछड़े वर्ग के लोगों के सम्मान को बढ़ाया।
इसी प्रकार से मुस्लिम समाज के हितों में भी सुश्री बहन कुमारी मायावती जी की बी0एस0पी0 सरकार ने बड़े पैमाने पर काम किया। मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए बी0एस0पी0 सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक कल्याण निदेषालय का गठन, पिछड़े मुस्लिम को पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण-पत्र एवं आरक्षण की सुविधा, यूनानी निदेषालय का गठन, उत्तर प्रदेष मदरसा षिक्षा बोर्ड का गठन, इंजीनियरिंग, सी0पी0एम0टी0 तथा आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 इनर्टेन्स दिये जाने हेतु निःषुल्क कोचिंग की व्यवस्था, मदरसों को अनुदान सूची में सम्मिलित करना व उर्दू अरबी फारसी विष्वविद्यालय की स्थापना कर मुस्लिम समाज के सम्मान को चार-चांद लगाने का काम किया।
बी0एस0पी0 षासन काल में अन्य पिछड़े वर्गों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं सर्व समाज में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर उनके जीवन उन्नयन के लिए भी बड़े पैमाने पर काम किया गया। जैसे मान्यवर श्री कांषीराम जी षहरी आवास योजना, उत्तर प्रदेष मुख्य मंत्री महामाया गरीब आर्थिक योजना, महामाया  गरीब  बालिका  आषीर्वाद योजना, सावित्री बाई फूले बालिका षिक्षा मदद योजना, षादी व बीमारी योजना, सर्वजन हिताय एवं षहरी गरीब आवास (स्लम एरिया मालिकाना) योजना आदि प्रमुख रहे हैं। स0पा0 सरकार ने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों व सर्व समाज के गरीबों के लिए चलाई गयी इस योजनाओं को समाप्त कर न केवल गरीबों के साथ अन्याय किया बल्कि अपनी सामन्ती सोच को भी उजागर किया है।
यहां यह भी अवगत कराना चाहूंगा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ0बी0सी0) में यादव समाज को छोड़कर अन्य सभी अन्य पिछडा़ वर्ग की विभिन्न जातियों के प्रति वर्तमान स0पा0 सरकार का रवैया हर स्तर पर काफी ज्यादा उपेक्षा व पक्षपातपूर्ण नजर आता है। हमारी पार्टी बी0एस0पी0 व हमारी नेता सुश्री मायावती जीयादव समाज के खिलाफ कतई नहीं हैं, किन्तु हम चाहते हैं कि आरक्षण आदि अन्य सभी सुविधाओं का लाभ ओ0बी0सी0 में केवल एक जाति विषेश खासकर यादव समाज के लोगों को मिलने के बजाय अर्थात् यादव समाज के साथ-साथ ओ0 बी0सी0 की अन्य जातियों को भी समुचित तोैर पर मिलना चाहिये ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा में आ सके।
स0पा0 सरकार की समस्त चुनावी घोशणाएं हवा-हवाई साबित हुई हैं। लैपटाप और टैबलेट का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर बेरोजगार नौजवानों को मात्र ठगा गया। आज सभी बेरोजगार नौजवान हाथ मल रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता से यदि कहीं कुछ थोड़े बहुत लाभन्वित भी हो रहे हैं तो मात्र स0पा0 सरकार के चिन्हित कार्यकर्ता।
छात्रवृत्ति के नाम पर मुस्लिम छात्राओं पर बर्बर पूर्ण तरीके से लाठियां बरसायी जा रही हैं।  बिजनौर,  रामपुर व कानपुर की घटनाएं इसकी ज्वलंत उदाहरण हैं। जहां काले बुर्के व काले दुपट्टे के नाम पर इनके साथ बदसलूकी की गयी और पुलिस लाठी चार्ज कराकर इन्हें अपमानित किया गया। मुस्लिम छात्राओं को छात्रवृत्ति के नाम पर चिन्हित स0पा0 के कार्यकर्ता ही लाभन्वित हो रहे हैं। आम मुस्लिम समाज की छात्राएं इससे पूर्णतः वंचित हैं। वितरण के वक्त यह जनाक्रोष सड़कों पर दिखायी भी पड़ा।
इस प्रकार दस माह की यह स0पा0 सरकार अभी तक केवल अंधेरे में ही तीर चला रही है। सभी मुद्दों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। यहां तक कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। प्रदेष जंगलराज बन गया है। हत्या, बलात्कार व छेड़खानी की घटनाएं बेतहासा बढ़ी हैं। प्रतिदिन दर्जनों बलात्कार व हत्या की घटनाएं घट रही हैं। किन्तु स0पा0 सरकार गुण्डे, माफिया, अपराधियों पर अंकुष लगाने के बजाय उनके साथ गठजोड़ कर सरकार चलाने में मसगूल है। इस प्रकार लूट, डकैती, बैंक डकैती, अपरहरण की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। सरकार इसपर प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय अपने नाकामयाबियों को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। अपनी असफलताओं व नाकामयाबियों पर से ही ध्यान हटाने के लिए बी0एस0पी0 षासन काल में कराये गये कार्यों की जांच का रोना भी इसी का एक हिस्सा है। हिलाहवाली करके ही दस माह स0पा0 सरकार ने बीता दिये हैं। फलस्वरूप प्रदेष में भी एक नये पैसे का विकास कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा सका है। यहां तक विभागीय मदों में आवंटित बजट की धनराषि भी अभी तक सभी विभागों को अवमुक्त नहीं किया जा सका है। इसके इस रवैये से यह स्पश्ट है कि स0पा0 सरकार वित्तीय वर्श 2012-13 के लाखों-लाख करोड़ बजट को हड़पने की ताक में है।

अतः स0पा0 सरकार को सामन्ती सोच से हटकर सर्व समाज के हितों में काम करना चाहिए।

(नसीमुद्दीन सिद्दीकी)                      (स्वामी प्रसाद मौर्य)
राष्ट्रीय महासचिव, ब0स0पा0,                    राष्ट्रीय महासचिव, ब0स0पा0,
नेता, विरोधी दल, विधान परिशद्,     नेता, विरोधी दल, विधान सभा,

————————————————————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

70 लाख रूपये कीमती हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 09 January 2013 by admin

थाना जमानियाॅ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम रामपुर फुफुआंव से अभियुक्त मो0 आजाद खाॅ निवासी ग्राम रामपुर फुफुआंव थाना जमानियाॅ जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से दो अभियुक्त भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन एवं एक मोटर साइकिल बरामद हुई । बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रूपये है । पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि बिहार प्रान्त से हेराईन लाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदेां मेें बेचते हैं । इस संबध्ंा में थाना जमानियाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आग लगने से 02 की मृत्यु, 01 लोग घायल

Posted on 09 January 2013 by admin

कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खानपुर निवासिनी श्रीमती रामश्री पत्नी श्री राजपाल बाल्मिकी एवं विकास पुत्र संतोष की झोपड़ी में बिजली से आग लगने के कारण उक्त दोनों की जलकर मृत्यु हो गयी तथा सूरज घायल हो गये। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मृत्यु

Posted on 09 January 2013 by admin

थाना कर्वी की चैकी भरतकूप क्षेत्रान्तर्गत झाॅसी-मिर्जापुर रोड पर एक डम्फर जो मजदूरों को लेकर जा रहा था, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया जिससे डम्फर में बैठे तीन मजदूर 1-श्रीमती बिट्टी पत्नी श्री जयलाल कोल निवासी सतना म0प्र0, 2-श्रीमती रन्नो पत्नी श्री प्रेमलाल व 3-श्री सुरेश पुत्र श्री बिसाली निवासीगण अमीरती थाना अमुआ जनपद सतना, म0प्र0 की मृत्यु हो गयी । चालक सहित चार व्यक्ति घायल हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलवे ट्रेक पर युवक व युवती का शव मिला

Posted on 09 January 2013 by admin

थाना अखण्डनगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन तुलसीनगर के पास रेलवे ट्रेक पर एक 22 वर्षीय युवक व एक 20 वर्षीय युवती के शव मिले हैं । जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं । विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यकर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने बनाई प्रदर्शन की रणनीति

Posted on 09 January 2013 by admin

हरदोई,राज्यकर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 18 जनवरी को लखनऊ विधानसभा के सम्मुख होने वाले प्रदर्शन के लिए हरदोई जिले से संचालित मोर्चा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला अस्पताल के परिसर में आहूत की गई। बैठक मंे संयुक्त मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष बीपी मिश्र ने कहा कि आन्दोलन की आवश्यकता तभी पड़ती है जब शासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती वह बहेरा हो जाता। कर्मचारी तब अपना हक मांगने के लिए आन्दोलन की राह पकड़ता है। यह समय भी ऐसा है जबकि संगठन कर्मचारी शिक्षक समन्वयक समिति एवं शासन के मध्य संवादहीनता की स्थित पैदा कर दी गई है। अधिकारी शाासनादेश का अनुपालन नहीं करते इसीलिए 18 जनवरी को हम अपना प्रदर्शन करके शिक्षणोत्तर कर्मचारी अपनी मांगोे वेतन विसंगतियों मृतक आश्रितो की नियमावली को शिथिल बनाना, समूह घ की पदोन्नित मंे टंकण की अनिवार्यतः सम्पाप्त करना। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती पर रोक हटाना आदि पर शासन अविलम्ब विचार करे। शासनादेश ने मीटिंग करके डिप्लोमा फार्मासिस्ट, कार्णिक संघ, ग्राम पंचायत संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग को डॅा मिश्र के अलावा डाॅ केपी कनौजिया, सुरेश मिततल, जेएन तिवारी ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद हरदोई में दलितों का उत्पीडन कहीं से भी कम नहीं

Posted on 09 January 2013 by admin

हरदोई अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो हरदोई जिले के अन्दर दलित उत्पीड़न के केसों में कोई कमी नही आई है। जिले में गत बीते वर्ष 2012 में दलित उत्पीड़ने के 144 केस के मामले दर्ज किए गए। 113 में जांच होने के बाद उन्हें आर्थिक लाभ दिया गया। इस प्रकार के मामले पिहानी एवं कोतवाली शहर इलाके में ज्यादा ही हुए थे। लोनार एवं शाहाबाद दूसरे नम्बर पर रहे। दलित उत्पीड़न अत्याचार निवारण योजना की नियमावली 1995 के तहत बलात्कार पीडि़ता को 1 लाख 20 हजार की राशि दी जाती है। इसी प्रकार घर का खर्च चलाने वाले कमाऊ व्यक्ति की हत्या पर पांच लाख का अनुदान मिलता है। मारपीट पर 60 हजार की राशि मुर्करर है। जनपद के 31 मामलों पर क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा। इसलिए इनको लाभ अभी नही मिल पाया। ज्यादातर मामले दूसरे निर्दोष को फंसाने के ज्यादा निकलते है इसलिए इन पर तहकीकात करके ध्यान देना भी जरूरी समझा जाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टीईटी प्राथमिक शिक्षक बनने हेतु जनपद में मात्र 3200 पद

Posted on 09 January 2013 by admin

हरदोई में प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए मात्र 3200 पद रिक्त है। जबकि पूरे प्रदेशभर में 75 लाख से ज्यादा आवेदक अपना भाग्य अजमा रहे है। कोई-कोई आवेदक 40 जगहों से अपना फार्म भकर भाग् अजमाने की कोशिश कर रहे है। 21 जनवरी को जिलेवार मेरिट की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी। अभी तक के निर्णयों के अनुसार 29 जनवरी को काउंसलिंग प्रारम्भ करने की तारीख घोषित हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in