हरदोई,राज्यकर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 18 जनवरी को लखनऊ विधानसभा के सम्मुख होने वाले प्रदर्शन के लिए हरदोई जिले से संचालित मोर्चा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला अस्पताल के परिसर में आहूत की गई। बैठक मंे संयुक्त मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष बीपी मिश्र ने कहा कि आन्दोलन की आवश्यकता तभी पड़ती है जब शासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती वह बहेरा हो जाता। कर्मचारी तब अपना हक मांगने के लिए आन्दोलन की राह पकड़ता है। यह समय भी ऐसा है जबकि संगठन कर्मचारी शिक्षक समन्वयक समिति एवं शासन के मध्य संवादहीनता की स्थित पैदा कर दी गई है। अधिकारी शाासनादेश का अनुपालन नहीं करते इसीलिए 18 जनवरी को हम अपना प्रदर्शन करके शिक्षणोत्तर कर्मचारी अपनी मांगोे वेतन विसंगतियों मृतक आश्रितो की नियमावली को शिथिल बनाना, समूह घ की पदोन्नित मंे टंकण की अनिवार्यतः सम्पाप्त करना। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती पर रोक हटाना आदि पर शासन अविलम्ब विचार करे। शासनादेश ने मीटिंग करके डिप्लोमा फार्मासिस्ट, कार्णिक संघ, ग्राम पंचायत संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग को डॅा मिश्र के अलावा डाॅ केपी कनौजिया, सुरेश मिततल, जेएन तिवारी ने भी सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com