Posted on 01 January 2013 by admin
कुम्भ मेला क्षेत्र में इस बार लगभग 40 मेगावाट विद्युत भार आयेगा। मेला क्षेत्र में अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 770 कि0मी0 लम्बाई की अस्थाई विद्युत लाइनें बिछाने की व्यवस्था की गयी है जबकि 2001 के कुम्भ में 565 कि0मी0 व 2007 के अर्द्ध-कुम्भ में 665 कि0मी0 लम्बाई की अस्थाई विद्युत लाइनें बिछायी गयी थीं। मेला क्षेत्र के लिये इस बार 22000 अस्थाई स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गयी हैं। इसके विपरीत वर्ष 2001 में 16865 व वर्ष 2007 में 18000 स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गयी थीं। इस बार कुम्भ में 1,30,000 निजी विद्युत कनेक्शन दिया जाना अनुमानित है, वहीं वर्ष 2001 में 69489 व वर्ष 2007 में 94000 निजी विद्युत कनेक्शन दिये गये थे। विद्युत आपूर्ति की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये इस बार कुम्भ क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के 73 विद्युत उपकेन्द्र सक्रिय रहेंगे जबकि वर्ष 2001 में 49 व 2007 में 62 केन्द्र सक्रिय थे।
इसी प्रकार मेला क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये 14 एलोपैथिक अस्पताल कायम किये जाने की व्यवस्था की गयी है जिसमें 370 बेड उपलब्ध होंगे। मेला एरिया में स्वच्छता के मद्देनज़र विशिष्ट शिविरों हेतु 35,000 शौचालयों की स्थापना अनुमानित है। वर्ष 2001 व 2007 में इन शौचालयों की संख्या क्रमशः 20481 व 17000 थी। सार्वजनिक शौचालयों के तहत दस-दस सीट वाले 340 सुलभ काॅम्प्लेक्स मेला क्षेत्र में उपलबध होंगे। वर्ष 2001 व 2007 इस प्रकार के शौचालय की संख्या क्रमशः 20 व 105 थी। साथ ही लगभग 1000 गैर पराम्परागत शौचालयों की भी व्यवस्था की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने आज विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात की उनके साथ मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान विधान सभा अध्यक्ष को एक पत्र दिया जिसमें श्री चैहान ने विधान सभा की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तरशती रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर किसान मसीहा श्रद्धेय चैधरी चरण ंिसह जी द्वारा किये गये कार्यों तथा विधान सभा मंें विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री और नेता विरोधी दल रहने पर सदन में दिये गये वक्तव्यों को संकलित कराकर पुस्तक प्रकाशित करने की मांग की जिसे विधान सभा अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकृति देते हुये प्रमुख सचिव विधान सभा को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं के अंतर्गत कौशल सुधार योजना में वर्ष 2012-13 में अब तक 1075 लोगों को प्रशिक्षित कर उद्यमशील बनाया गया। इसके साथ ही व्यावहारिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भी अब तक 1000 लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है।
उ0प्र0 खादी बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विभागीय मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से 250 लोगांे को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवतियों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उद्योग विशेष में प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से कौशल सुधार योजना चलाई जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
उपभोक्ताओं ने फूॅका टेलीकाॅम कम्पनियों का पुतला
उपभोक्ता करेंगे टेलीकाॅम कम्पनियों का बहिष्कार-छाबड़ा
टेलीकाॅम कम्पनियों द्वारा नव वर्ष के अवसर पर एस.एम.एस. तथा टैरिफ पैक निष्क्रिय करने तथा साल के पहले दिन को अपशगुन सूचक ब्लैक आउट डे घोषित करने का कड़ा विरोध उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन और टेलीकाॅम कम्पनियों का पुतला फॅूक कर व्यक्त किया।
इस अवसर पर हजरतगंज स्थित भारतीय संचार निगम लि0 उ0प्र0 (पूर्वी) परिमण्डल कार्यालय के सामने पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता चन्द्र कुमार छाबड़ा के संयोजन तत्व में उपभोक्ताओं ने जबरदस्त नारे बाजी की यह लोग नारे लगा रहे थे, ब्लैक आउट डे वापस लो-2 एस.एम.एस. और टैरिफ के साथ छेड़ छाड़ बन्द करो-2 टेलीकाॅम कम्पनियों होश में आओ-2 उपभोक्ताओं से न टकराओं-2 आदि लगभग 1 घंटे तक नारे बाजी करने के बाद उन्होंने बी0एस0एन0एल0, रिलायन्स, एयरटेल और एयरसेल, डोकोमो आदि कम्पनियों का प्रतीक स्वरूप पुतला फॅूका तथा उसे डन्डों से पीटा।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा अब टेलीकाॅम कम्पनियों को होश सम्भाल लेना चाहिए और अपनी ग्राहक विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना चाहिए। आज 2013 वर्ष के पहले दिन उपभोक्ताओं ने कम्पनियों की गलत कार गुजारियों के खिलाफ ताल ठोकी है। यदि कम्पनियों ने ब्लैक आउट डे मनाने का दुबारा प्रयास किया तो उनका उपभोक्ता बहिष्कार करेंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य रूप से फाॅरवार्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर व्यापारी नेता, नसीम अंसारी, तारीक खान, अदनान अली, दमीर अंसारी, वसीम अंसारी, शहाब आलम सपा नेता सत्यवान यादव, अन्नू शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, विमलेश कुमार, एजाज खान, इत्यादि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
हरदोई रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी का काफिला जब देर रात पहुंचा तो ठंड से ठिठुरते बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गांे को ठंड से बचने के लिए अपने हांथों से कम्बल ओढ़ाकर सर्दी से राहत दी। उनकी दुआ में कम्बल पाकर गरीब बुजुर्ग खुशी से आत्मविभोर हो उठे उनके साथ आए अधिकारियों को उन्होने अलाव जलाने के भी निर्देश दिए। स्टेशन पर ही नहीं शहर के बस अड्डों, चैराहांे, शहर का मोहताजखाना सहित शहर का वह हिस्सा रास्ते पर जहां गरीब तबके के लोग दिखाई पड़े सर्दी से राहत देकर निजात दिलाने की एक कोशिश रही। सर्द रात मंे जिले के हाकिम को इस प्रकार राहत देते हुए लोग भौचक रह गए। उन्होने रातभर में 200 कम्बलों को बांटकर उन्हंे रात प्रदान की। अधिकारियों को शहर की भांति जनपद में सभी जगह यही क्रिया जनपद में पारदर्शिता के साथ अपनाने को कहा। उनके साथ एडीएम राकेश मिश्र, एसडीएम शिव शंकर गुप्त, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ल, तहसीलदार दिनेश कुमार मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
सांडी थाना क्षे़त्र के चचरापुर निवासी (24) वर्षीय सीता पत्नी देवेन्द्र ने रविवार की शांम को घर के अन्दर मिट्टी का तेल डालकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया। तब परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब पति का बराबर यह कथन रहा कि यह आग खाने बनाते समय लग गई थी। लेकिन सीतादेवी की अस्पताल मंे मौत के बाद वह कहीं खिसक गया। मृतका सीता देवी के भाई दौलतपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी पांच वर्ष पूर्व की थी। उसका पति देवेन्द्र कुछ करता भी नहीं था। बात-बात पर बहन को शराब पीकर मारापीटा करता था। वह शराब का आदी था कभी-कभी बहन को खाना भी नहीं देता था। हमारी बहन को उसने जलाकर मार डाला। जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
स्कूलों में चलने वाली बसों को परिवहन विभाग ने जो मानक निर्धारित करके रखे हैं। उनसे अब स्कूल की बसें बगैर मानक पूरा किए नहीं चल पाएंगी। परिवहन आयुक्त के पत्र का हवाला देकर जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव द्वारा सभी विद्यालयों को दिशा-निर्देश देकर ज्ञात करवाया हैं। जिसमें शिक्षण संस्था के नाम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। अनुबंधित बसों में आगे पीछे अनुबंधित होना फिर आॅन ड्यूटी लिखना भी जरूरी है। कोई भी स्कूल की बस अन्य सवारी नहीं ले जा सकेगा। बस में अगर स्कूल का नाम, फोन नम्बर लिखा होना भी जरूरी है। इसके अतिरिक्त बच्चों की सूची उनका नाम पता एवं कक्षा ब्लड़ गु्रप का चार्ट भी लिखा जाना चाहिए। स्कूल बस की अधिकतम आयु 15 वर्ष बस के चालक के अलावा महिला और एक पुरूष की तैनाती की जाए। मानक प्रमाण पत्र परिवहन विभाग से प्राप्त करके उसकी छायाप्रति कार्यालय में रखी जाए। किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य मानी जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com