Archive | January, 2013

मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे देश के सभी पर्व हमारी समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से आपसी सद्भाव एवं उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष मकर संक्रांति इसलिए भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पर्व से ही दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम कुम्भ मेला- 2013 प्रारम्भ हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 वकार अहमद शाह ने विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत श्रमिकों को देय सुविधाएं एवं लाभ के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर उनके हित लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेस कलेक्शन, अधिष्ठानों तथा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन में वृद्धि हेतु अभियान चलाने तथा पूर्व में ही इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव तथा श्रमायुक्त को आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न स्तर के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मौके पर ही समीक्षा करने के लिए कहा है।
श्रम मंत्री गत दिवस यहां शासन स्तर पर श्रम विभाग की आहूत उच्च स्तरीय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने श्रमायुक्त कार्यालय, कानपुर के भवन एवं अधिकारियों के आवासों के रख-रखाव की समीक्षा करते हुए कहा कि भवनों के अनुरक्षण के सम्बन्ध में तत्काल ध्यान दिया जाए और उपलब्ध बजट के अन्दर शीघ्र कार्य कराया जाए। इसके अलावा आगामी वर्षों में इस कार्य हेतु विशेष बजट का प्राविधान भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि श्रमायुक्त कार्यालय एवं अधिकारियों के आवासीय भवनों का वे स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए डाॅ0 शाह ने इस अधिनियम के तहत प्रचलित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि इसके तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी आम लोगों तथा श्रमिकों को मिल सके। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की संख्या में वृद्धि हेतु अधिनियम के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों की परिभाषा में ईंट-भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों को सम्मिलित करने हेतु विधिसंवत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों को भी इस पंजीयन में सम्मिलित करने के उद्देश्य से व्यापक विचार-विमर्श कर 03 माह में कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जहां निर्माण श्रमिक अधिक संख्या में एकत्रित होते हैं, वहां कैंप लगाकर पंजीयन किया जाए और उसी समय उन्हें मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जाए। उन्होंने उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, 1962, संविदा श्रम अधिनियम, 1976, कारखाना अधिनियम, 1948, मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961 जैसे श्रम अधिनियमों के अंतर्गत प्राप्त होने वाले राजस्व का शत-प्रतिशत वसूली शिविर लगाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेष कृष्ण, श्रमायुक्त डाॅ0 गुरदीप सिंह, विशेष सचिव श्रम श्री आर.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पद्मश्री प्रोफेसर मेहदी हसन के निधन पर गहरा शोक जताया है

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पद्मश्री प्रोफेसर मेहदी हसन के निधन पर गहरा शोक जताया है।
श्री यादव ने कहा कि प्रोफेसर मेहदी ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मृत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला 2013- प्रमुख जानकारी

Posted on 14 January 2013 by admin

ऽ    ओ0 बी0 वैन- थाना संगम के बगल एवं संगम नोज के पहले का स्थल।
ऽ    मीडिया टावर्स-
1.    स्ंागम नोज पुलिस कन्ट्रोल टावर के पास
2.    षाही अखाडा़ वापसी मार्ग के बगल (तिराहा) मे
3.    महावीर मार्ग के समापन स्थल पर
4.    त्रिवेणी- अपर संगम क्रासिंग पर अखाड़ा मार्ग के बायें (पूर्व- दक्षिण कोना पर)।
5.    अरैल पक्का घाट के बायीं तरफ (बिजली घर के पास कोने में)
ऽ    मीडिया पार्किग स्थल-
1.त्रिवेणी रोड़- अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया कालोनी
2.लाल सड़क- मीडिया सेंटर /मीडिया षिविर कालोनी के बाहर ;सड़क के किनारेद्ध
3.स्थानीय मीडिया षिविर - लाल सड़क/काली सड़क के किनारें
ऽ    मीडिया प्रभारी /आवास- प्रभारी
1 अन्तराष्ट्रीय मीडिया-श्री दिनेष गुप्ता-09716149249
2 राष्ट्रीय मीडिया-श्री विनोद पाडेय-9453005383
3.स्थानीय मीडिया- श्री जे0 एन0 यादव-9453005381
ऽ    ओवर आल इंचार्ज-श्री अषोक शर्मा-9453005341

ऽ    मीडिया सेंटर की सुविधाये-
फूड कोर्ट
आई0 टी0 सुविधायें( निःषुल्क)
ऽ    मुख्य स्नान पर्वः-मकर संक्रान्ति-14 जनवरी
पौष पूर्णिमा-27 जनवरी
मौनी अमावस्या-10 फरवरी
बंसन्त पंचमी-15 फरवरी
माघी   पूणर््िामा-25 फरवरी
महा षिवरात्रि-10 मार्च
ऽ    सूचना विभाग-राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया पास की आनलाइन व्यवस्थाः पदवितउंजपवदण्नचण्दपबण्पद ( श्री दिनेष सहगल- 9839093178)
मेला वेब साइट- www.Kumbhmelaallahabad.gov.in

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला में अब कोई भी कमी अथवा खामियाँ मिली तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा

Posted on 14 January 2013 by admin

प्रदेष के नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खाँ ने अधिकारियों को सचेत किया कि कुम्भ मेला में अब कोई भी कमी अथवा खामियाँ मिली तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और उस अधिकारी को जेल की हवा खानी पडे़गी। उन्होंने कमिश्नर इलाहाबाद मण्डल को निर्देश दिया कि यदि कुम्भ मेला क्षेत्र में किसी भी विभाग की कोई कमी पायी जाय तो तत्काल उस विभाग के अधिकारी को तत्काल गिरफ्तार किया जाय और मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया जाय।
नगर विकास मंत्री रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में कुम्भ मेला 2013 की तैयारियों/व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के मद्देनज़र अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया कि कहीं पर भी कोई कमी न रहे। उन्होने बताया कि शासन द्वारा इस बार कमिश्नर इलाहाबाद मण्डल को नियुक्ति प्राधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर किसी भी अधिकारी को दण्डित कर सकते है और यहाँ तक कि सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई कर सकते है। कुम्भ मेला क्षेत्र में कुछ जगहों पर धूल उड़ने पर नगर विकास मंत्री ने नाराज़गी जताई और कहा कि धूल न उड़े इसके लिए पहले से इंतजाम क्यों नही किया गया। उन्होने जल निगम के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि हर दो घन्टे पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाय। अगर धूल उड़ने की शिकायत मिली तो जल निगम के अभियन्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पानी के छिड़काव के लिए जल निगम अपने कर्मियों की सेक्टर वार ड्यूटी लगायें।
नगर विकास मंत्री जी ने कुम्भ मेला क्षेत्र में पेयजल, साफ-सफाई एवं रोशनी की बेहतर व्यवस्था पर विशेष बल दिया और सचेत किया कि मेला क्षेत्र में कही पर भी गन्दगी दिखी तो उस अधिकारी की खैर नही है। उन्होंने कहा कि तीन चार दिन के अन्दर ही वह किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के प्राइवेट गाड़ी से कुम्भ मेला का मौके पर जायजा लेने के लिए आ सकते है। साथ ही यह भी कहा कि अगर कही पर भी कोई खामी नज़र आयी तो सम्बन्धित अधिकारी को सीधे जेल भेज दिया जायेगा। कहा कि इस सम्बन्ध में लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध और भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री जी से वार्ता की जायेगी। नगर विकास मंत्री जी ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों को कुम्भ मेला के लिए उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त धनराशि यानी पूरी धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। यदि इसके बावजूद भी कोई कमी अथवा अधूरा कार्य मिलेगा तो उस अधिकारी को बख्शा नही जायेगा। कुम्भ मेला क्षेत्र में कही-कही पर सड़कों के किनारे ईट, पत्थर पड़े होने पर नगर विकास मंत्री जी ने नाराज़गी जताई। उन्होने निर्देश दिया कि सड़क के किनारे पड़े ईट, पत्थर को तत्काल हटा दिया जाय।
प्रारम्भ में मण्डलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी और मेला अधिकारी कुम्भ मेला श्री मणि प्रसाद मिश्र ने कुम्भ मेला की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी और साथ ही कुछ कमियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। आईजी0 इलाहाबाद जोन श्री आलोक शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला श्री आर0 के0 एस0 राठौर ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में की गयी व्यापक इन्तजामों की जानकारी दी। बैठक में जिला अधिकारी इलाहाबाद श्री राजशेखर, विषेष सचिव नगर विकास श्री एस0 पी0 सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मस्कट से 10 रायल स्विस काॅटेज मंगाये गये

Posted on 14 January 2013 by admin

कुम्भ मेला-2013 में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 66.00 लाख रुपये की लागत से मस्कट से 10 रायल स्विस काॅटेज मंगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुये 43 स्विस काॅटेज का निर्माण कराया जा चुका है जिसमें 69.00 लाख रुपये का खर्च आया है। मेला क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को आवास संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए इलाहाबाद में त्रिवेणी पर्यटक आवास गृह के पास 13 अतिरिक्त स्विस काॅटेज भी बनवाये जा रहे हैं।
विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रचार-प्रसार के कार्यों के अतिरिक्त मेला क्षेत्र में पर्यटन संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी ताकि आने वाले पर्यटक आस-पास के पर्यटन स्थलों की जानकारी भी प्राप्त कर सकें। शासन द्वारा प्रचार कार्यों के लिए 20.00 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछडे क्षेत्रों के विकास में वित्तीय समावेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है

Posted on 14 January 2013 by admin

देश के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा  प्रदेश के पिछडे क्षेत्रों के विकास में वित्तीय समावेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है. वित्तीय समावेशन के अंतर्गत यूनियन बैंक, लखनऊ द्वारा बाराबंकी जिले के  रहरामऊ गांव में विशाल ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन  के मुख्य अतिथि  भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डा. रबि  एन मिश्रा थे.  बैंक के लखनऊ अंचल के प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री बी पी डिमरी  ने  कहा कि बैंक का भरसक प्रयास है कि हमारे क्षेत्राधीन आने वाले क्षेत्रों और गांवों में शतप्रतिशत बैंकिंग  की स्थिति लायी जाये तथा प्रत्येक नागरिक का बैंक में खाता हो.  वित्तीय समावेशन के इसी प्रयास के तहत यह शिविर लगाया गया है.   इस अवसर पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख श्री एम वी आरेकर बैंक के अन्य कार्यपालकों तथा शाखा प्रबंधकों सहित उपस्थित थे.

इस शिविर में बाराबंकी जिले की देवाशरीफ, फतेहपुर, मसौली तथा बाराबंकी शाखाओं  द्वारा  रुपये 1 करोड़ 18 लाख के  97  ए टी एम एनेबल्ड यूनियन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये.  इसी प्रकार 57 स्वयं सहायता समूहों को  रुपये 67 लाख , 6 ट्रैक्टरों हेतु रुपये 18 लाख, यूनियन तत्काल योजना में रुपये 12 ऋणियों को रुपये 5.00 लाख तथा अन्य 16 खातों में रुपये 38.50 लाख के ऋण वितरित किये गये.  इन ऋणों  के अतिरिक्त  40 स्कूली बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किये गये.  इसी शिविर में सिक्का वितरण भी किया गया था.  ऋण वितरण शिविर में बैंक द्वारा कुल रुपये 2.30 करोड़ के ऋण वितरित किये गये.  ऋण वितरण शिविर में आये स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 400 कंबलों का भी वितरण किया गया.  इस अवसर पर संबोधन देते हुये क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने केंद्रीय बैंक की अपेक्षाओं से अवगत कराया तथा लखनऊ अंचल के प्रमुख व महाप्रबंधक श्री बी पी डिमरी ने लखनऊ अंचल में बैंक द्वारा लागू की जा रही योजनाओं व किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया .

उत्तर प्रदेश के 7 जिलों यथा जौनपुर, आजमगढ, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, चन्दौली एवं संत रविदास नगर (भदोही) में बैंक द्वारा अग्रणी बैंक की भूमिका का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाह किया जा रहा है.      प्रदेश में वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत  यूनियन बैंक को आबंटित 2000 से अधिक जनसंख्या वाले  1924 से अधिक गांवों में बैंक द्वारा बीसी मॉडल के माध्यम से बैंकिंग सुविधा प्रदान की गई है तथा इन सभी गांवों में बीसी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तथा जनता की शिकायतों, यदि कोई पायी जाती है तो, को दूर करने के लिए अल्ट्रा स्मॉल शाखायें खोली गयी हैं.    यूनियन बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश के अपने सभी 07 अग्रणी जनपदों  में आर-सेटी एवं एफएलसीसी स्थापित किये गये हैं. आर-सेटी के माध्यम से बेरोजगार,ग्रामीणों,महिलाओं, अल्पसंख्यकों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार परक बनाया जा रहा है. इनकी सेटलमेंट दर लगभग 62  है. एफएलसीसी के माध्यम से लोगों को उनकी ऋण संबंधी या अन्य  जिज्ञासाओं की पूर्ति की जाती है तथा ऋण सुलभ कराने में सहायता प्रदान की जाती है.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माडर्न शाॅप व शराब ठेकों पर लगे रोक

Posted on 14 January 2013 by admin

बलात्कार, भ्रष्टाचार व अन्य अपराधों की जननी है शराब
लक्ष्य समिति ने जीपीओ से शुरू किया जागरूकता अभियान

photo-2बलात्कार, भष्ट्राचार जैसे जघन्य अपराधों की जननी शराब की जगह-जगह हो रही बिक्री पर प्रतिबन्ध और शराब से होने वाली बुराईयों से अवगत कराने के लिये लक्ष्य जागरूकता समिति ने आज यहां जीपीओ पार्क से जागरूकता अभियान की शुरूआत की, और प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मांग की है कि शहर के हर इलाकों में तेजी के साथ खोले जा रहे माडर्न बीयर शाॅप और शराब के ठेकों पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाया जाये। समिति के बैनरतले पहंुचे काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जीपीओ व हजरतगंज से गुजरने वाले आम नागरिकों को शराब से उत्पन्न होने वाली बुराईयों से अवगत कराया और शराब के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से भईयाजी-नरही, समिति की अध्यक्षा नीलम पाण्डेय, महासचिव पंकज तिवारी, योगेन्द्र नाथ तिवारी, पी0एन0 मिश्रा, डा0एम0डी0 शर्मा, प0 ओंमकार नाथ सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। समिति के महासचिव पंकज तिवारी ने कहा कि बीते 16 दिसम्बर को ‘दामिनी’ के साथ हुये गैंगरेप की घटना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं के प्रति अपराधों की घटनाओं तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुयी है, जिसकी वजह शराब है, इसलिये अब समय आ गया है दामिनी के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिये कड़े कानून को बनाये जाने और महिलाओं को दायरे में रहने की नसीहत देने वाले समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों और धर्मगुरूओं को चाहिए कि गली मोहल्लों में तेजी से खुल रहे शराब के ठेकों और माडर्न बीयर शाॅप पर रोक लगाये जाने की भी आवाज उठाये। शराब के खिलाफ शुरू हुये इस जागरूकता अभियान को लेकर समिति के महासचिव पंकज तिवारी ने बताया कि समिति निरन्तर शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाती रहेगी जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच शराब की बुराईयों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक किया जायेगा और क्षेत्र में खुलने वाले शराब ठेकों और माडर्न बीयर शाॅप को बंद करवाने के लिये एकजुट होने का आहवान् किया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे गये पत्र में कहा गया है शराब की वजह से समाज में बुराइयां बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। पतन की पराकाष्ठा हो चुकी है, भ्रष्टाचार ने समाज को खोखला कर दिया है। चारित्रिक व नैतिक पतन ने दानवता का वीभत्स रूप सामने ला दिया है। दिल्ली में बस में हुये दुष्कर्म ने समाज की सड़ांध को उजागर कर दिया है। इन सभी बुराईयों की जड़ शराब है। शराब पर नियंत्रण न होने से समाज में बुराइयों का प्रवाह तेजी से फैलता जा रहा है। यदि प्रदेशभर में जगह-जगह तेजी के साथ खुल रहे माडर्न बीयर शाॅप और शराब के ठेकों पर नियंत्रण न लगाया गया तो आने वाले समय की कल्पना ही दिल को कंपा देती है। इन सामाजिक बुराईयों हेतु जन-जागरण करने का फैसला किया है और अहिंसात्मक रूप से वह सभी प्रयत्न करना प्रारम्भ कर दिया है जिससे यह बुराई दूर हो सके। शराब के खिलाफ शुरू हुये जागरूकता अभियान के मौके पर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के कई प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद थे। अन्त में श्री तिवारी ने अपील की कि शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिये मोबाइल नम्बर 9839012624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 मंेहदी हसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने देश के पहले एनाटाॅमिस्ट तथा केजीएमयू के एमिरेट्स प्रोफेसर पद्मश्री प्रो0 मंेहदी हसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।     यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि डाॅ0 खत्री ने कहा कि डाॅ0 हसन ने अपने प्रयोगों से विश्व के जनमानस को अत्यधिक लाभ पहुंचाया। न्यूरो टाॅक्सिलाॅजी के क्षेत्र में डाॅ0 हसन का शोध कार्य कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है और दुःख की घड़ी में हम सब शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
श्री सिंह ने बताया कि डाॅ0 मेंहदी हसन के निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता श्री नसीब पठान तथा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी में प्रभारी प्रशासन एवं वित्त पूर्व विधायक श्री राजेशपति त्रिपाठी तथा पूर्व एम.एल.-सी. श्री हरीश बाजपेयी ने भी शोक व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मकर संक्रान्ति के अवसर पर शुभकामनाएं दी

Posted on 14 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। डाॅ0 खत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की और समृद्धि की कामना की है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर श्री अशोक सिंह ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in