उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 वकार अहमद शाह ने विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत श्रमिकों को देय सुविधाएं एवं लाभ के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर उनके हित लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेस कलेक्शन, अधिष्ठानों तथा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन में वृद्धि हेतु अभियान चलाने तथा पूर्व में ही इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव तथा श्रमायुक्त को आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न स्तर के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मौके पर ही समीक्षा करने के लिए कहा है।
श्रम मंत्री गत दिवस यहां शासन स्तर पर श्रम विभाग की आहूत उच्च स्तरीय बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने श्रमायुक्त कार्यालय, कानपुर के भवन एवं अधिकारियों के आवासों के रख-रखाव की समीक्षा करते हुए कहा कि भवनों के अनुरक्षण के सम्बन्ध में तत्काल ध्यान दिया जाए और उपलब्ध बजट के अन्दर शीघ्र कार्य कराया जाए। इसके अलावा आगामी वर्षों में इस कार्य हेतु विशेष बजट का प्राविधान भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि श्रमायुक्त कार्यालय एवं अधिकारियों के आवासीय भवनों का वे स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए डाॅ0 शाह ने इस अधिनियम के तहत प्रचलित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि इसके तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी आम लोगों तथा श्रमिकों को मिल सके। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की संख्या में वृद्धि हेतु अधिनियम के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों की परिभाषा में ईंट-भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों को सम्मिलित करने हेतु विधिसंवत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों को भी इस पंजीयन में सम्मिलित करने के उद्देश्य से व्यापक विचार-विमर्श कर 03 माह में कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जहां निर्माण श्रमिक अधिक संख्या में एकत्रित होते हैं, वहां कैंप लगाकर पंजीयन किया जाए और उसी समय उन्हें मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जाए। उन्होंने उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, 1962, संविदा श्रम अधिनियम, 1976, कारखाना अधिनियम, 1948, मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961 जैसे श्रम अधिनियमों के अंतर्गत प्राप्त होने वाले राजस्व का शत-प्रतिशत वसूली शिविर लगाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेष कृष्ण, श्रमायुक्त डाॅ0 गुरदीप सिंह, विशेष सचिव श्रम श्री आर.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com