Archive | November 23rd, 2012

डा0 बलभद्र सिंह यादव पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डा0 बलभद्र सिंह यादव, अपर निदेशक पशुधन विकास, उत्तराखण्ड गोपेश्वर को उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर वेतनमान रु0-37,400-67000 ग्रेड वेतन रु0-10,000 में संविदा के आधार पर दो वर्ष की अवधि या योजना की समाप्ति तक, जो भी पहले हो, के लिये नियुक्त किया गया है।
प्रमुख सचिव पशुधन श्री योगेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए  बताया कि उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति/संविदा के आधार पर नियुक्त किये जाने हेतु मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की संस्तुति के आधार पर की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार कुम्भ मेला 2012-13 के लिए बी.पी.एल. दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराये

Posted on 23 November 2012 by admin

आगामी कुम्भ के अवसर पर बी.पी.एल. दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा केन्द्र से किये गये आग्रह को स्वीकार न करने की प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ ने कड़ी निन्दा की है।
खाद्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गत 6 सितम्बर को पत्र लिखकर केन्द्र सरकार से तथा 21 नवम्बर को प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 16,200 मी0टन गेहूं, 9600 मी0टन चावल एवं 6,000 मी0टन चीनी, बी.पी.एल. दर पर, 13,200 किलो लीटर मिट्टी का तेल पी.डी.एस. दर पर तथा 18000 एल.पी.जी. अस्थायी कनेक्शन एवं 60,000 रिफिल सब्सिडाइज्ड रेट पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। लेकिन केन्द्र सरकार ने खुले बाजार दर पर 16200 मी0टन गेहूं (14.50 रुपये प्रति किलोग्राम) तथा 9600 मी0टन चावल (16 रुपये प्रति किलोग्राम) तथा 6000 मी0टन चीनी पी.डी.एस. दर पर (13.50 रुपये प्रति किलोग्राम) आवंटित किया है। इसके अलावा 11,000 किलो लीटर मिट्टी का तेल नान पी.डी.एस. दर पर (55.56 रुपये प्रति लीटर) तथा 18000 एल.पी.जी. अस्थायी कनेक्शन एवं 60,000 रिफिल गैर घरेलू दर पर (1244 रुपये प्रति सिलिन्डर) आवंटित किया है।
खाद्य एवं रसद मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बी.पी.एल. दर पर खाद्यान्न का आवंटन न कर खुले बाजार दर पर खाद्यान्न का आवंटन किया जाना, यह दर्शाता है कि कुम्भ मेला क्षेत्र में निवास करने वाले कल्पवासियों एवं साधु-संतों के प्रति केन्द्र सरकार कितनी संवेदनहीन है।

खाद्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2000-01 मंे लगे कुम्भ मेले के लिए भारत सरकार ने गेहूं तथा चावल बी.पी.एल. दर पर एवं चीनी पी.डी.एस. दर पर ही उपलब्ध कराया था। उन्होंने कहा है कि मेला क्षेत्र में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों, साधु-संतों एवं स्वयंसेवी सस्थाओं आदि को बाजार दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने एवं लगभग 56 रुपये प्रति लीटर मिट्टी का तेल तथा 1244 रुपये प्रति एल.पी.जी. सिलेन्डर उपलब्ध कराने से इनमें भारी असन्तोष व्याप्त हो सकता है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार को महाकुम्भ मेले की तुलना अन्य मेलों से नहीं की जानी चाहिए, क्यांेकि इसकी एक अपनी अलग आध्यात्मिक महत्ता एवं अन्तर्राष्ट्रीय पहचान है।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि इलाहाबाद में 12 वर्ष के अन्तराल पर आयोजित होने वाला महाकुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष के लिए पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा सस्ती दरों पर खाद्यान्न, मिट्टी का तेल व घरेलू गैस उपलब्ध न कराये जाने का निर्णय अन्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से मेला क्षेत्र में भारी जन असन्तोष व कानून व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी से कुम्भ मेले में कल्पवासियों, साधु-संतों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए वर्ष 2000-01 के कुम्भ मेले की भांति ही वर्ष 2012-13 के कुम्भ मेले के लिए बी.पी.एल. एवं रियायती दर दर पर खाद्यान्न, मिट्टी का तेल व एल.पी.जी. आवंटन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता एक लाख रूपये का इनामी कुख्यात अपराधी सुशील उर्फ मूछ गिरफ्तार

Posted on 23 November 2012 by admin

पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव गृह ने सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को बधाई दी

उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड एक लाख रुपये के इनामी अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी सुशील उर्फ मूंछ को पिंक स्क्वायर माॅल राजा पार्क थाना आर्दशनगर जयपुर राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार करने में एसटीएफ ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस अपराधी पर 40 अपराधिक मुकदमंे हैं। पुलिस महानिदेशक श्री ए0सी0 शर्मा एवं प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ श्री अरुण कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री अमित पाठक नें इस गिरफ्तारी का विवरण देते हुए आज यहाॅ बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुशील उर्फ मूंछ मुजफ्फरनगर जिले के थाना रतनपुरी क्षेत्रान्तर्गत मथेंडी का रहने वाला है। सुशील मूॅंछ विगत 3 दशकों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड आदि में सनसनीखेज अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है तथा वर्तमान में ईनामी अपराधियों में यह सबसे कुख्यात रहा है। उन्होंने बताया कि सुशील मूछ गैंग द्वारा पश्चिमी उ0प्र0 में चीनी मिलों में मैली आदि का ठेका लेने, प्रधान व ब्लाॅक प्रमुख तथा अन्य चुनावों की रंजिश से उत्पन्न वैमनस्य का बदला लेने, अवैध वसूली करने, सुपारी लेकर हत्या जैसे अपराध करने, रंगदारी तथा अपने विरोधियों की हत्या कर आस पास के इलाकों में आतंक बनाकर अपना वर्चस्व कायम किया जाता रहा है।
वर्ष 1991 में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सुरेन्द्र कुकड़ा की उसके 4 अन्य साथियों सहित नई मण्डी मुजफ्फनगर में हत्या भूपेन्द्र बाफर, यशपाल राठी व धर्मेन्द्र हिसावतडी के साथ मिलकर की थी। सुरेन्द्र कूकड़ा व सुशील मुॅंछ के बीच लम्बे समय तक गैंगवार के चलते लगभग एक दर्जन हत्यायें हुईं। सुरेन्द्र कुकड़ा के लड़के कुलदीप की हत्या वर्ष 1997 में नई मण्डी क्षेत्र मु0नगर में सुशील मूंछ गैंग के दीपक शर्मा, मनोज व पप्पू कूकड़ा द्वारा की गयी थी। वर्ष 1999 में सुरेन्द्र कूकड़ा के लड़के कुलदीप के दोस्त नवीन व मनीष निवासीगण मीरापुर की हत्या सुशील मूंछ गैंग द्वारा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में की गयी थी।
देहरादून में सुशील मूंछ गैंग द्वारा वर्ष 1992 में वकील हरि गर्ग तथा वर्ष 1994 में उसके भाई की हत्या की गयी थी। उस समय सुशील मूंछ द्वारा जेल में रहते हुए यह घटनायें करायी गयी थीं।
वर्ष 1994 में खतौली के शुगर मिल कर्मचारी नेता कालूराम गूर्जर की हत्या सुशील मूंछ गैंग के दीपक शर्मा, उदयराज सैनी व विनय नेहरा द्वारा की गयी थी। वर्ष 1999 में खतौली चीनी मिल के उपप्रबन्धक श्री एस0सी0 जग्गी की हत्या सुशील मूंछ द्वारा अपने गैंग बलविन्द व चन्दन द्वारा करायी गयी थी। यह हत्या सुशील मूॅंछ ने अपने दोस्त जयप्रकाश शास्त्री पूर्व प्रधान ग्राम भैसी की रंजिश के चलते करायी थी।
सुशील मूॅंछ गैंग से नफीस कालिया गैंग के बीच काफी लम्बे समय तक गैंगवार चली। वर्ष 1998 में नफीस के सह-अभियुक्त बिट्टू की हत्या सुशील मुुूंछ गैंग द्वारा की गयी थी। जेल में रहते हुए वर्ष 2000 में सुशील मूंछ द्वारा अपने गैंग द्वारा नफीस गैंग के सक्रिय सदस्य हसीन की हत्या पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर करा दी गयी थी।
वर्ष 1999 में कचहरी में नफीस पर सुशील मूंछ गैंग द्वारा पुलिस कस्डटी में जानलेवा हमला किया गया जिसमें तीन गोलिया लगने के बाद भी नफीस बच गया था। नफीस कालिया की हत्या वर्ष 2004 में लाडवा कुरूक्षेत्र हरियाणा में सुशील मूंछ गैंग के माजिद, बलविन्द सैनी व जितेन्द्र सोन्टा द्वारा कर दी गयी।
गिरफ्तार अपराधी सुशील उर्फ मूंछ की प्राथमिक पूछताछ से गत वर्ष मेरठ में हुई संजय गुर्जर की हत्या में इसकी संलिप्तता प्रतीत हो रही है। बदन सिंह बद्दो के कहने पर शूटर उपलब्ध कराये थे। इन तथ्यों की छानबीन तथा गहन विवेचना हेतु जनपद मेरठ पुलिस को अवगत कराया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर पर दाखिल कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कौमी एकता सप्ताह मे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कार्यक्रमो के आयोजन

Posted on 23 November 2012 by admin

नेहरू युवा केन्द्र आगरा 19-11-2012 से दिनांक 25-11-2012 तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ के आयोजन अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन युवा मण्डलो के सहयोग से कराया जा रहा है ।
कौमी एकता सप्ताह शुभारम्भ के अवसर पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर संगोष्ठी का शुभारम्भ नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक निहाल सिंह ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होने उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश मे  आतंकवाद का खतरा है कुछ लोग कौम और धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओ को भड़काकर समाज में अलगाव पैदा करना चाहत है ऐसे लोगों से युवा वर्गो को सावधान करना है। युवा समाज में समरसता का माहौल बनाये और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को मजबूत करने मेे अपना महत्वपूर्ण योगदान करे। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से एकता का संदेश दिया जायेगा। जिसमे अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, भाषाई सदभावना दिवस, कमजोर वर्ग दिवस, संास्कृतिक एकता दिवस , महिला दिवस के साथ ही सर्वधर्म सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित होगें। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय अखण्डता के प्रति एक शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम मे महावीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, वीरपाल, विजय प्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त किये नेहरू युवा केन्द्र के प्रवीण कुमार सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में सप्ताह भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी युवा मण्डलो को सौपते हुए सभी आभार व्यक्त किया।
कौमी एकता सप्ताह में 23 नवम्बर 2012 को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, आगरा के माध्यम से श्रीमंत भजन पार्टी के दल नेता महावीर सिंह चाहर तथा जादूगर देवेन्द्र एण्ड पार्टी के दल नेता देवेन्द्र कुलश्रेष्ठ द्वारा रत्नमुनि जैन इण्टर कालेज और एन0सी0वैदिक इण्टर कालेज में भजन एवं जादूगर के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्पिकाओं की हेड से टेल तक सफाई प्रारम्भ किसान अपने सुझाव अभियन्ताओ को दे सकते है

Posted on 23 November 2012 by admin

अधिशासी अभियन्ता लोवर खण्ड आगरा नहर ने समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि मनरेगा योजना के अन्र्तगत समस्त अल्पिकाओं की हेड से टेल तक सफाई कार्य कराया जा रहा है एवं फतेहपुर सीकरी शाखा के किलोमीटर 0.000 से किलामीटर 36.721, रा0 टर्मिनल के किलोमीटर 0.000 से किलोमीटर 63.600 तथा बाह मुख्य नहर के किलोमीटर 0.000 से किलोमीटर 69.600 तक 13 वे वित्त आयोग के अन्र्तगत नहरोें के पुनस्र्थापना के कार्य कराये जा रहे है। उक्त कार्य के सम्बन्ध मे कमियां/सुझाव कृपया अधिशासी /सहायक अभियन्ता/ अवर अभियन्ता को उपलब्ध कराये, ताकि कार्य के दौरान उन्हे ठीक कराया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नवजात शिशु देखभाल सप्ताह पर कार्यशाला नवजात शिशु मृत्युदर की रोकथाम हेतु चर्चा

Posted on 23 November 2012 by admin

मां का दूध ही शिशुओं के लिए सर्वोत्तम आहार है

‘‘नवजात शिशु देखभाल सप्ताह’’ के आयोजनों के क्रम में राजकीय महिला चिकित्सालय स्थित मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वानधान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एस0एन0मेडिकल कालेज के डा0 नीरज यादव ने पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से नवजात शिशु की देखभाल के ेविषय में विस्तार से जानकारी दी और नवीनतम शोध के परिणामों से अवगत कराया।
संगोष्ठी में नवजात शिशु मृत्युदर को कम करने पर चर्चा की गई और कहा कि इसकी रोकथाम के उपायों के साथ हम नवजात शिशु की मृत्युदर में कमी कर सकते है।
नवजात शिशु में होने वाली मुख्य बीमारियों एवं कारणो के बारे में जानकारी देते हुए हाइपोथर्मिया से होने वाली मृत्यु को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में इसे रोकने के लिए ‘‘कंगारू मदर केयर’’ के बारे में बताया गया। सभी नवजात शिशुओं को जन्म के एक घण्टे के अन्दर स्तनपान निश्चित रूप से कराया जाए और 6 माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाया जाए। प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि मां का दूध ही शिशुओं के लिए सर्वोत्तम आहार है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मंजू शर्मा ने बताया कि जनपद आगरा के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर नवजात शिशु की बेहतर देखभाल के लिए रेडियेन्ट वार्मर उपलब्ध कराया गया है और नवजात शिशु केयर की स्थापना करा दी गई है नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्र्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं लेडी लायल राजकीय महिला चिकित्सालय में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
इस कार्यशाला का शुभारम्भ दीप जलाकर डा0 मंजू शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 प्रभा उपाध्याय एवं डा0 वाई0पी0सिंह ने किया। कार्यशाला में यूनिसेफ के तकनीकि सलाहकार बाल मुकुंद, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ, बलवीर वर्मा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एवं एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मजबूत रोग प्रतिरोधी सिस्टम हमें अनेक बीमारियों से बचाता है

Posted on 23 November 2012 by admin

dabarडाॅबर च्यवनप्राश स्वास्थ्यपूरक क्षेत्र की अग्रणी संस्था डाॅबर समूह की ओर से आज देशव्यापी स्कूल चैलेन्ज ’’ डाॅबर च्यवनप्राश इम्युन इण्डिया स्कूल चैलेन्ज’’ की घोषणा की। इस पहल के तहत डाॅबर च्यवनप्राश तथा इसके ब्रांड एम्बेस्डर महेन्द्र सिंह धोनी भारत के सर्वाधिक रोग प्रतिरोधी स्कूलों को चिन्हित और प्रमाणित करेंगे। इस प्रक्रिया के तहत वे अभिभावकों, बच्चों और अध्यापकों के बीच मजबूत रोग प्रतिरोधी सिस्टम की आवश्यकता पर जोर देंगे ताकि बदलते मौसम, प्रदूषण, कीटाणु तथा वायरस से लडा जा सके।
इस अभियान की घोषणा करते हुए डाॅबर च्यवनप्राश, डाॅबर इण्डिया लि. के ब्रांड हेड श्री मयंक कुमार ने कहा, ’’आज की दौड भाग भरी जीवन शैली, बढता प्रदूषण स्तर, डेंगू जैसी महामारी, दूषित भोजन, पानी तथा आने वाली सर्दियां, ये सभी स्वास्थ्य के लिए खतरा है। एक मजबूत रोग प्रतिरोधी सिस्टम हमें अनेक बीमारियों से बचाता है लेकिन हममें से अधिकांश लोगों के पास मजबूत रोग प्रतिरोधी क्षमता नहीं होती इसलिए हम बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। खासतौर से ऐसा बच्चों के साथ होता है क्योंकि उनका प्रतिरोधी सिस्टम अभी विकास कर रहा होता है और वे ज्यादा बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। इस पृष्ठभूमि में देश की अग्रणी स्वास्थ्यरक्षक ब्रांड डाॅबर च्यवनप्राश प्रतिरोधी क्षमता की आवश्यकता जागरूक करने की जिम्मेदारी खास तौर पर बच्चों में, ली है जो देश के भविष्य हैं, इम्युन इण्डिया कैम्पेन के माध्यम से इस तथ्य को चिन्हित किया जायेगा कि स्कूल बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भमिका अदा करते हैं क्योंकि वे बच्चों के प्रारम्भिक वर्षों में प्रमुख देखभालकर्ता होते हैं इसलिए यह अभियान स्कूलों पर केन्द्रित है। इस अभियान के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में हम देश के स्कूलों तक पहुंच कर बच्चों और अध्यापकों को प्रतिरोधी क्षमता की आवश्यकता के बारे में बताते रहे हैं। इस साल हमने एक और कदम बढाते हुए रोग प्रतिरोधक भारत का सपना देखा है। इस अभियान के तहत हमारे पार्टनर फोर्टिस, भारत के अधिकतम रोगप्रतिरोधी स्कूलों की पहचान करेंगे।
इस अभियान के तहत डाॅबर च्यवनप्राश इम्युन स्कूल चैलेन्ज लगभग 2500 स्कूलों तक सीधी पहुंच तथा टेलीविजन तथा प्रिंट कैम्पेन के माध्यम से पहुंचने की कोशिश करेगा। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी, आगरा तथा कानपुर के स्कूलों तक पहुंचने का अभियान है।

अभियान में भाग लेने के लिए स्कूलों को आमंत्रित किया जायेगा और उनसे कुछ आंकडे जैसे औसत उपस्थिति, हाईजिन की सुविधाएं, यथा शौचालयों की संख्या तथा पीने के पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। इसी तरह सिक रूम की उपस्थिति, डाॅक्टर आॅन काॅल, हेल्थ कैम्प की संख्या स्कूलों द्वारा चलाये गये अभियान तथा स्कूल के एकेडमिक प्रदर्शन की जानकारी ली जाएगी। चुने गये 50 शीर्ष स्कूलों की विजिट तथा जांच डाॅ. और फोर्टिस हेल्थ केयर लि. के विशेषज्ञों के द्वारा की जायेगी, इस तरह से प्रत्येक स्कूल के प्रधानाचार्य से किसी एक बच्चे की चिन्हित करने का अनुरोध किया जायेगा। इन 50 शीर्ष स्कूल और 50 इम्युनो चैम्प को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय इम्युन इण्डिया कान्फ्रेंस में चिन्हित किया जायेगा। तीन शीर्ष स्कूल लगभग 10 लाख रूपये लागत के लैपटाॅप जीतेंगे तथा  50 बच्चे टेबलेट पीसी जीतेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in