नेहरू युवा केन्द्र आगरा 19-11-2012 से दिनांक 25-11-2012 तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ के आयोजन अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन युवा मण्डलो के सहयोग से कराया जा रहा है ।
कौमी एकता सप्ताह शुभारम्भ के अवसर पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर संगोष्ठी का शुभारम्भ नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक निहाल सिंह ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होने उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश मे आतंकवाद का खतरा है कुछ लोग कौम और धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओ को भड़काकर समाज में अलगाव पैदा करना चाहत है ऐसे लोगों से युवा वर्गो को सावधान करना है। युवा समाज में समरसता का माहौल बनाये और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को मजबूत करने मेे अपना महत्वपूर्ण योगदान करे। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से एकता का संदेश दिया जायेगा। जिसमे अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, भाषाई सदभावना दिवस, कमजोर वर्ग दिवस, संास्कृतिक एकता दिवस , महिला दिवस के साथ ही सर्वधर्म सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित होगें। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय अखण्डता के प्रति एक शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम मे महावीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, वीरपाल, विजय प्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त किये नेहरू युवा केन्द्र के प्रवीण कुमार सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में सप्ताह भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी युवा मण्डलो को सौपते हुए सभी आभार व्यक्त किया।
कौमी एकता सप्ताह में 23 नवम्बर 2012 को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, आगरा के माध्यम से श्रीमंत भजन पार्टी के दल नेता महावीर सिंह चाहर तथा जादूगर देवेन्द्र एण्ड पार्टी के दल नेता देवेन्द्र कुलश्रेष्ठ द्वारा रत्नमुनि जैन इण्टर कालेज और एन0सी0वैदिक इण्टर कालेज में भजन एवं जादूगर के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com