Archive | November, 2012

बैंकों से ऋण दिलाकर उन्हें स्वरोजगार प्रदान कराया जायेगा

Posted on 21 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में ग्राम्य विकास स्वरोजगार प्रशिक्षण (आरसेटी) के तहत प्रदेश के गांवों में निवास करने वाले शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें लीडिंग बैंकों से ऋण दिलाकर उन्हें स्वरोजगार प्रदान कराया जायेगा। रूरल इन सेल्फ इम्प्लायमेण्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा ऋण दिलाने के बाद स्वरोजगारियों का फाॅलोअप भी किया जाता है।
यह जानकारी प्रदेश ग्राम्य विकास प्रमुख सचिव श्री राजीव कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने आज यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश के जनपदों में (आरसेटी) रूरल इन सेल्फ इम्प्लायमेण्ट प्रशिक्षण संस्थान के तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 64 परियोजना निदेशक व बैंकर्स को पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र दिये। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रथम फेज में 38 जनपदों के परियोजना निदेशकों को लखनऊ में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। योजना की फीडिंग ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा की जा जाती है। प्रत्येक जनपद के लिए भारत सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गयी है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश के 20 जनपदों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतिजनपद एक करोड़ रुपये के हिसाब से 20 करोड़ रुपये की धनराशि लीडिंग बैंकों को अवमुक्त की जा चुकी है। 47 जनपदों का प्रस्ताव एन0आई0आर0डी0 हैदराबाद को भेजा जा चुका है। 05 जनपदों में अभी स्थल चयन होना शेष है।
कार्यशाला का शुभारम्भ 19 नवम्बर को महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बक्शी का तालाब लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यशाला में श्रीमती रेणु का कुमार उप सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, श्री विशाल चैहान, उ0प्र0 सहित लीडिंग बैंकों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को योजनाओं की सघन जानकारी देना और किसानों का लाभ बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य -आलोक रंजन

Posted on 21 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों की आय बढ़ाने एवं किसानों के लिये कार्यरत सरकारी विभागों से उनका सीधा संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य सेे आगामी दिसम्बर माह में राज्य के सभी 75 जनपदों में त्रिदिवसीय किसान महोत्सव का आयोजन कराने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुये राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आज यहाॅ बताया कि किसान महोत्सव में किसानों से संबंधित सरकारी विभागों  कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन, रेशम उत्पाद, समाज कल्याण, पंयाचती राज, ग्राम्य विकास, नेडा (वैकल्पिक ऊर्जा विभाग), लघु सिंचाई, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता आदि 27 विभागों तथा इफ्को, कृभको, बीज उत्पादन कम्पनियों, कृषि उपकरण कम्पनियांे आदि से किसानों के सीधे संपर्क स्थापित करने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि उन्हें इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि किसान महोत्सव मंे किसानों को कृषि तथा अन्य विभागों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के अतिरिक्त किसान, वैज्ञानिक एवं अधिकारियों के मध्य संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा, साथ ही किसानोन्मुखी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी। किसानों महोत्सव में किसानों को अनुदान पर कृषि निवेश एवं अन्य कृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही लाभार्थियों का स्थलीय चयन, एकीकृत कृषि प्रदर्शनी से किसानों को जोड़ने तथा विभिन्न विभागों द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं व लाभों को उपलब्ध कराया जायेगा।
श्री रंजन ने बताया कि लखनऊ में 20, 21 व  22 दिसम्बर, 2012 को किसान महोत्सव आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय किसान महोत्सव के लिये जिलाधिकारी नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य सचिव, उप कृषि निदेशक तथा अन्य समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि किसान महोत्सव में अधिक से अधिक किसानों एवं जन-सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसके लिये समस्त विभागों को  अपने से संबंधित कार्यक्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि किसान महोत्सव में क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों में मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि किसान महोत्सव का आयोजन  पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर किया जायेगा तथा इसमें भाग लेने वाले विभागों के अतिरिक्त निजी कम्पनियां भी अपना स्टाल लगायेंगी। उन्होंने कहा कि किसान महोत्सव में उर्वरक कम्पनियां, बीज उत्पादक कम्पनियां, कृषि रक्षा रसायन उत्पादक कम्पनियां, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि से संबंधित समस्त विभाग अपना स्टाल लगायेंगे साथ ही यू0पी0 एग्रो, बीज विकास निगम, कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनियां, स्प्रिंकलर/ड्रिप कम्पनियां, आत्मा के समूह एन0जी0ओ0 तथा कृषि से संबंधित निजी निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने स्टाल लगायेंगे, तथा जिन निवेशों पर अनुदान की सुविधा है वह किसानों को अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि किसान महोत्सव में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अन्य विभागों द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को देय लाभों का चेक भी वितरित किया जायेगा एवं कृषि गोष्ठी का आयोजन भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान महोत्सव में कृषि ऋण शिविर का आयोजन जनपद के लीड बैंक के अधिकारी व डी0डी0एम0 नाबार्ड के सहयोग से किया जायेगा एवं किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिसम्बर माह में समाजवादी स्वास्थ्य सेवा में 500 एम्बुलेंस शामिल होंगी- अहमद हसन

Posted on 21 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा है कि बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना को सक्रिय व सुचारू रूप से चलाने के लिए अरबन हेल्थ पोस्ट की स्थापना पर अतिशीघ्र जोर दिया जाये। जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगामी 15 दिसम्बर तक इस कार्य की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। स्वास्थ्य मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गरीब जनता के इलाज के लिए 5000 चिकित्सकों की भर्ती की जायेगी।
श्री हसन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी जनवरी में 102 नवम्बर की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी जाये तथा फरवरी माह में मोबाइल हाॅस्पिटल सेवा का शुभारम्भ कर दिया जाये। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि समाजवादी एम्बुलेंस सेवा के तहत कानपुर, झांसी, बनारस जिलों में 500 एम्बुलेंस दिसम्बर माह से चलायी जायेंगी। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि निर्गत कर दी गयी है। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल को 6 मंजिला भवन बनाकर विशिष्ट अस्पताल का दर्जा दिया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कानपुर देहात, सलतानपुर तथा गोण्डा में एन0आर0एच0एम0 के तहत भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है। जांच के उपरांत नियुक्तियां की जायेंगी। पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती में पूर्ण रूपेण पारदर्शी व्यवस्था लागू की जायेगी। हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। उन्हांेंने इलाहाबाद में आगामी वर्ष में लगने वाले महाकुंभ में 30 नवम्बर तक अस्पताल को पूरा करने के निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लक्ष्यो की शत् प्रतिशत उपलब्धि हेतु आह्वाह्न किया

Posted on 21 November 2012 by admin

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ. प्र.) की त्रैमासिक बैठक बड़ौदा हाउस, अंचल कार्यालय, लखनऊ स्थित ‘सर सयाजीराव गायकवाड‘ हाल में आयोजित की गयी.
बैठक की अध्यक्षता श्री एस. के. जैन, कार्यकारी निदेशक, बैंक आॅफ बड़ौदा, मुम्बई द्वारा की गयी. बैठक में प्रदेश शासन से प्रमुख सचिव (संस्थागत वित्त) श्री अवनीश अवस्थी; भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डा0 रबी एन. मिश्रा; नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री एन. कृष्णन तथा विभिन्न विकास विभागों, वित्तीय संस्थानों तथा केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ कार्यपालकों/अधिकारियों ने भाग लिया. श्री डी. के. गर्ग, महाप्रबंधक, बैंक आॅफ बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ. प्र.) ने सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुये बैंकों द्वारा विभिन्न मानको में दर्ज प्रगति का संक्षिप्त परिचय दिया तथा वित्तीय समावेशन प्लान, किसान क्रेडिट कार्ड, वार्षिक ऋण योजना आदि के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यो की शत् प्रतिशत उपलब्धि हेतु आह्वाह्न किया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री एस. के. जैन, कार्यकारी निदेशक, बैंक आॅफ बड़ौदा, मुम्बई ने वर्तमान राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रकाश डालते हुये इस बैठक की महत्ता व विभिन्न ऐजेन्डा बिन्दुओं यथा ऋण जमा अनुपात, शाखा विस्तार कार्यक्रम, वित्तीय समावेशन आदि पर विस्तृत चर्चा की. उन्होने गत् 16 नवम्बर 2012 को माननीय वित्त मंत्री, भारत सरकार द्वारा उत्तरी क्षेत्रों के माननीय मुख्य मंत्रियों व बैंक प्रमुखो के साथ सम्पन्न बैठक के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया
क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक डा0 रबी एन मिश्रा ने सदन को संबोधित करते हुये सभी ऐजेन्सीज के समग्र व संयुक्त प्रयासों की महत्ता पर बल दियामुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड श्री एन. कृष्णन ने कृषि क्षेत्र हेतु नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं तथा कृषि ऋण प्रवाह को तेज करने की आवश्यकता बताई ताकि चालू रबी सीजन में किसानों की ऋण आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके.
बैठक के अन्त में श्री विकास पाण्डेय, महाप्रबंधक, बैंक आॅफ इण्डिया ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फैजाबाद में हिंसा से प्रभावित लागों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी

Posted on 21 November 2012 by admin

प्रशासन व पुलिस के दोषी पाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी -मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विगत दिनों फैजाबाद जिलें में हिंसक घटनाओं में प्रभावित हुये लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी सम्पत्ति को जो नुकसान हुआ है, सरकार उसकी पूरी-पूरी भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस के उन अधिकारियों के खिलाफ कठारे कार्रवाई की जायेगी, जिन्होंने हिंसक घटनाओं पर काबू पाने में लापरवाही की है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन बेकसूर लोगों को इन घटनाओं के दौरान गिरफ्तार किया गया है उन्हें भी जल्दी ही रिहा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन आज अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मो0 आजम खां की रहनुमाई में अपनी व्यथा सुनाने आये फैजाबाद जिले के दंगा पीडि़तों के एक शिष्टमण्डल को दिया। श्री यादव ने कहा कि जबसे प्रदेश की वर्तमान सरकार सत्ता में आयी है तभी से कुछ लोग अपने निहित स्वार्थाें के चलते प्रदेश में कायम अमन व चैन के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि प्रदेश सरकार की छवि खराब हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इन शरारती तत्वों की नापाक कोशिशों को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये हैं कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और कानून व्यवस्था को पूरी कड़ाई से बनाये रखा जाये। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने शिष्ट मण्डल से अपेक्षा की कि जिन लोगों ने दंगे में अपनी सम्पत्ति को हुये नुकसान के सुबूत व अन्य जरूरी कागजात अभी तक उपलब्ध नहीं कराये हैं वे इन्हें जल्द ही उपलब्ध करा दें, ताकि उनके नुकसान की भरपाई के लिए कार्रवाई शुरू की जा सके।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मो0 आजम खां ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा की जा रही फसाद व हिंसक व हिंसा की घटनाओं के पीछे प्रदेश सरकार की छवि को खराब करने की एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इस साजिश को किसी भी दशा में कामयाब नहीं होने देगी और इन्हें रचने वालों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेगी, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों। उन्हांेने कहा कि इन घटनाओं के लेकर सरकार का रवैया बहुत सख़्त है और इसी रवैये के अनुरूप जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियांे को कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन घटनाओं के लिए दोषी पाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा और वे दण्ड के भागीदार होंगे।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक श्री ए0सी0 शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री अरुण कुमार व अन्य उच्च अधिकारी माजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिनांक 20 नवम्बर, 2012 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिपरिषद के फैसले-हाईलाइट्स

Posted on 21 November 2012 by admin

ऽ    विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी सिद्धान्तों में संशोधन। 25 लाख रुपए तक से दुर्घटना, अग्निकाण्ड में मदद तथा असाध्य बीमारी से पीडि़त व्यक्ति का इलाज कराने की व्यवस्था।
ऽ    प्रदेश के निजी स्कूलों में गरीब तथा अलाभित बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा करने का फैसला।
ऽ    खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति- 2012 लागू करने का फैसला। प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में निवेश बढ़ाने की व्यवस्था।
ऽ    इटावा जनपद के सैफई में अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तरणताल निर्माण की मंजूरी।
ऽ    उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों तथा पूर्व कर्मचारियों को एस.जी.पी.जी.आई, लखनऊ में इलाज के लिए 30 लाख रुपए से रिवाॅल्विंग फंड बनाने को मंजूरी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की समस्याओं से सरकार का कोई लेना देना नहीं है

Posted on 21 November 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा है कि विधान सभा चुनाव से पूर्व सपा द्वारा किसानों से बडे बडे वायदे किये गये थे परन्तु सत्ता में आने के बाद सरकार के एजेण्डे से किसान गायब हो चुके हैं, अब किसानों की समस्याओं से सरकार का कोई लेना देना नहीं है तथा सपा सरकार सत्ता मद में चूर है।
श्री सिंह ने कहा कि किसान बुआई के समय डी0ए0पी0 तथा सिंचाई के समय यूरिया की कमी से लगातार जूझ रहा है। अब जबकि रबी के फसल की बुआई का समय है तो डी0ए0पी0 खाद की जबरदस्त किल्लत है। कई जनपदों में किसान डी0ए0पी0 के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं परन्तु सरकार के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है। सरकार खाद की माँग के अनुसार यदि उपलब्धता समय से सुनिश्चित करे तो आपूर्ति में परेशानी न हो परन्तु सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता व प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान परेशान है।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि 24 नवम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी जी सदस्यता अभियान की शुरूआत करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक करने आ रहे हैं। बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु भी विचार विमर्श किया जायेगा तथा खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तय की जायेगी।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह “मुन्ना” ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में विशाल धरना 21 को

Posted on 21 November 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि केन्द्र की जनविरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा द्वारा पूरे देश में 21 नवम्बर को हल्ला बोल के तहत धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। भाजपा लखनऊ महानगर इकाई द्वारा दिनांक 21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे दीनदयाल स्मृतिका चारबाग पर एक विशाल धरने का आयोजन किया गया है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनन्त कुमार, प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई तथा लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीति कमरतोड़ महंगाई, घोटालों, भ्रष्टाचार तथा एफडीआई के मुद्दे पर आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। यूपीए सरकार आम जनमानस को राहत देने में पूरी तरह असफल है। दिनांक 21 नवम्बर को होने वाले धरने को सफल बनाने के लिए कार्यकर्तां वार्ड तथा मण्डल स्तर पर बैठकें करना प्रारम्भ कर दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिकायतों की जांच जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की पूर्व अनुमति से ही की जाय

Posted on 21 November 2012 by admin

प्रदेश में स्थित औद्योगिक इकाइयों में श्रम कानूनों के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु औद्योगिक इकाई का निरीक्षण संबंधित अधिकारी/निरीक्षक संबंधित जिला अधिकारी अथवा मण्डलायुक्त की अनुमति के बिना नहीं कर पायंेगे।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने इस संबंध में श्रम आयुक्त, कानपुर को भेजे पत्र मंे निर्देश दिये हैं कि शिकायतों की जांच जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की पूर्व अनुमति से ही की जाय। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रूरल इन सेल्फ इम्प्लायमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम

Posted on 21 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से ‘‘रूरल इन सेल्फ इम्प्लायमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम’’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन ग्राम्य विकास, मिशन निदेशक, श्री विशाल चैहान द्वारा किया गया। इसमें युवकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जायेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के ए0पी0एल0/बी0पी0एल0 परिवारों के सदस्य भी लाभान्वित होंगे।
आज यहां आयोजित इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये भारत सरकार की उपसचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली श्रीमती रेणुका कुमार ने कहा कि इस संस्थान द्वारा गांवों के शिक्षित युवक/युवतियों को मोबाइल, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक, ब्यूटी पालर, सिलाई-कढ़ाई आदि रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत पूरे-पूरे गांव को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया जायेगा। इस योजना के तहत प्रशिक्षित व्यक्ति बैंक से लोन लेकर स्वयं अपना रोजगार कर सकता है।
इस अवसर पर श्री एच0 शोम शेखर डी0जी0, एन0ए0आर0 बंगलौर, श्री एन0सी0 शर्मा, स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर (राज्य परियोजना समन्वयक के अलावा 32 जनपदों के पी0डी0 आदि उपस्थित थे)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in