उत्तर प्रदेश में ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से ‘‘रूरल इन सेल्फ इम्प्लायमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम’’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन ग्राम्य विकास, मिशन निदेशक, श्री विशाल चैहान द्वारा किया गया। इसमें युवकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जायेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के ए0पी0एल0/बी0पी0एल0 परिवारों के सदस्य भी लाभान्वित होंगे।
आज यहां आयोजित इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये भारत सरकार की उपसचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली श्रीमती रेणुका कुमार ने कहा कि इस संस्थान द्वारा गांवों के शिक्षित युवक/युवतियों को मोबाइल, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक, ब्यूटी पालर, सिलाई-कढ़ाई आदि रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत पूरे-पूरे गांव को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया जायेगा। इस योजना के तहत प्रशिक्षित व्यक्ति बैंक से लोन लेकर स्वयं अपना रोजगार कर सकता है।
इस अवसर पर श्री एच0 शोम शेखर डी0जी0, एन0ए0आर0 बंगलौर, श्री एन0सी0 शर्मा, स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर (राज्य परियोजना समन्वयक के अलावा 32 जनपदों के पी0डी0 आदि उपस्थित थे)
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com