राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा है कि विधान सभा चुनाव से पूर्व सपा द्वारा किसानों से बडे बडे वायदे किये गये थे परन्तु सत्ता में आने के बाद सरकार के एजेण्डे से किसान गायब हो चुके हैं, अब किसानों की समस्याओं से सरकार का कोई लेना देना नहीं है तथा सपा सरकार सत्ता मद में चूर है।
श्री सिंह ने कहा कि किसान बुआई के समय डी0ए0पी0 तथा सिंचाई के समय यूरिया की कमी से लगातार जूझ रहा है। अब जबकि रबी के फसल की बुआई का समय है तो डी0ए0पी0 खाद की जबरदस्त किल्लत है। कई जनपदों में किसान डी0ए0पी0 के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं परन्तु सरकार के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है। सरकार खाद की माँग के अनुसार यदि उपलब्धता समय से सुनिश्चित करे तो आपूर्ति में परेशानी न हो परन्तु सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता व प्रशासन की लापरवाही के कारण किसान परेशान है।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि 24 नवम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी जी सदस्यता अभियान की शुरूआत करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक करने आ रहे हैं। बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु भी विचार विमर्श किया जायेगा तथा खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तय की जायेगी।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह “मुन्ना” ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com