उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा है कि बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना को सक्रिय व सुचारू रूप से चलाने के लिए अरबन हेल्थ पोस्ट की स्थापना पर अतिशीघ्र जोर दिया जाये। जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगामी 15 दिसम्बर तक इस कार्य की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। स्वास्थ्य मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गरीब जनता के इलाज के लिए 5000 चिकित्सकों की भर्ती की जायेगी।
श्री हसन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी जनवरी में 102 नवम्बर की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी जाये तथा फरवरी माह में मोबाइल हाॅस्पिटल सेवा का शुभारम्भ कर दिया जाये। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि समाजवादी एम्बुलेंस सेवा के तहत कानपुर, झांसी, बनारस जिलों में 500 एम्बुलेंस दिसम्बर माह से चलायी जायेंगी। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि निर्गत कर दी गयी है। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल को 6 मंजिला भवन बनाकर विशिष्ट अस्पताल का दर्जा दिया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कानपुर देहात, सलतानपुर तथा गोण्डा में एन0आर0एच0एम0 के तहत भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है। जांच के उपरांत नियुक्तियां की जायेंगी। पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती में पूर्ण रूपेण पारदर्शी व्यवस्था लागू की जायेगी। हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। उन्हांेंने इलाहाबाद में आगामी वर्ष में लगने वाले महाकुंभ में 30 नवम्बर तक अस्पताल को पूरा करने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com