Archive | September 15th, 2012

रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना

Posted on 15 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में रेड रिबन एक्सप्रेस का प्रदेश के 22 जनपदों में स्वागत हेतु भव्य समारोह कार्यक्रमांे का आयोजन किया जायेगा। टेªन में एच0आई0वी0/एड्स विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रति जनपद से 60-60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण हेतु प्रतिदिन 60-60 छात्रों के एक-एक बैच की व्यवस्था कर उनको लाने एवं ले जाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी। रेड रिबन एक्सप्रेस के जनपद में आगमन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को रेलवे स्टेशन तक ले जाने हेतु जन सहभागिता के आधार पर निःशुल्क बसों की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। पुलिस अधीक्षक/उपाधीक्षक के नेतृत्व में एच0आई0वी0/ एड्स विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 60-60 पुरूष आरक्षी जवान प्रति जनपद नामित किए जायें। सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी स्थानीय रेल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रेड रिबन एक्सप्रेस आगमन के समय जनसमुदाय एवं टेªन की समस्या तथा भीड़ नियंत्रण हेतु उपर्युक्त संख्या में आर0पी0एफ0 जी0आर0पी0 जवानों की तैनाती कराते हुए जनसमुदाय के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायंे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने यह निर्देश आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना फेज-3 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग मैनेजमेन्ट कालेजों, पाॅलीटेक्निक एवं अन्य विद्यालयो के छात्र-छात्राओं को ट्रेन के माध्यम से एच0आई0वी0/एड्स सम्बन्धी जानकारी दिलाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कालेजों से छात्रों को रेलवे स्टेशन लाने एवं ले जाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। रेड रिबन एक्सपे्रस के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रेस कान्फ्रेन्स तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कार्यक्रमों के तहत व्यापक निःशुल्क प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित जनपदों में ट्रेन आने के पांच दिन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कला दलों के कार्यक्रमों आयोजित कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण अंचलों में कराया जाए। उन्होंने कहा कि रेड रिबन एक्सप्रेस की सुरक्षा हेतु प्रत्येक सम्बन्धित जनपदों में 100 निःशुल्क स्वयं सेवक उपलब्ध हों तथा ट्रेन प्रशिक्षण कोच में एन0सी0सी0 छात्रों को प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागिता सुनिश्चित कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी एन0सी0सी0 छात्र-छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाए।
मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिए कि अपने विभागों के नोडल अधिकारी नामित कर उनके कार्य प्रभार एवं मोबाइल नम्बर से सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करा दिया जाए ताकि स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने कहा कि एन0आर0एच0एम0 के मोबाइल मेडिकल यूनिट की सहायता से सम्बन्धित रेलवे स्टेशनों के बाहर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराकर आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जन समुदाय को आईईसी वैन द्वारा लोक संगीत के समय कार्यक्रम स्थान तक मोबलाइज किए जाने हेतु एन0आर0एच0एम0 के जनपद इकाई के नोडल अधिकारी को नामित करते हुए उसका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए।
परियोजना निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, श्री आशीष कुमार गोयल ने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस प्रदेश में 27 सितम्बर को जनपद इलाहाबाद में प्रवेश करेगी। प्रवेश करने के बाद 22 स्टेशनांे को कवर करते हुए 05 दिसम्बर को मेरठ से अन्य प्रदेश को चली जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन के माध्यम से लोगों को एड्स से सुरक्षा की जानकारी दिलाने के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एड्स की जानकारी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव सम्बन्धी जानकारी के लिए एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बनवायी जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, सचिव गृह श्री कमल सक्सेना, सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री पारसारथी सेन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मीडिया में बढती एकाधिकारी प्रवृत्ति

Posted on 15 September 2012 by admin

भाषाई समाचार पत्रों के सम्पादकों के संगठन हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन द्वारा आगामी 15 सितम्बर को हिन्दी मीडिया सेण्टर गोमती नगर में भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री मार्कण्डेय काटजू का सम्मान समारोह एवं ’’मीडिया में बढती एकाधिकारी प्रवृत्ति’’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जायेगा। हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन की महामंत्री सुश्री सुमन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम मंे प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, विभिन्न समाचार पत्रों के माननीय सम्पादक गण, वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्बन्ध में कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा बैठक आज हिन्दी मीडिया सेण्टर में हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन के अध्यक्ष उत्तम कुमार शर्मा की अध्यक्षता तथा महामंत्री सुमन गुप्ता के संचालन में समपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से संगठन के संरक्षक एवं भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्री शीतला सिंह जी, उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव रजा रिजवी, डा0 एस0 पी0 सिंह, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आमजनता को और भी ज्यादा त्रस्त करने वाला फैसला

Posted on 15 September 2012 by admin

पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि की जबरदस्त प्रताड़ना झेल रही देश की आमजनता को और भी ज्यादा त्रस्त करने वाला फैसला लेते हुये केन्द्र सरकार ने डीजल की कीमत में अप्रत्याशित पांच रूपया वृद्धि एवं साथ ही खाना पकाने के गैस सिलेण्डर की सप्लाई को प्रत्येक घर में सालाना 6 सीमित कर दिया है। इस प्रकार के फैसले से कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार आमजनता की निगाह में एक ‘‘दुःखदायी सरकार‘‘ बन गयी है।
महँगाई की जबरदस्त मार से पीडि़त आमजनता के जीवन को और भी ज्यादा कष्टदायक बनाने वाले केन्द्र सरकार के वर्तमान कदम की बी.एस.पी. अत्यन्त सख्त निन्दा करती है एवं इस प्रकार के ‘‘जन-विरोधी‘‘ फैसले को अविलम्ब वापस लेने की मांग करती है।
डीजल की कीमत में पाँच रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी से जहाँ एक तरफ किसान और खेती काफी ज्यादा प्रभावित होगी, वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा बुरा असर आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन पर भी पड़ेगा, क्योंकि डीजल के दाम में वृद्धि से सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं के लाने व लेजाने के भाड़े में मनमानी वृद्धि हो जायेगी।
साथ ही, रसोई गैस पर ‘‘कोटा व्यवस्था‘‘ लागू कर प्रत्येक घर में सालाना 6 सिलेण्डर सीमित करने से ऐसा लगता है कि केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार देश की घरेलू व्यवस्था को फिर से पुराने तौर-तरीकों वाले ‘‘युग‘‘ में ले जाना चाहती है। देश के लिये यह एक अशुभ व शर्म की बात होगी।
केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार की ‘‘गलत आर्थिक व विदेश नीति‘‘ के परिणामस्वरूप देश में आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर देने वाले इस फैसले की बी.एस.पी. कड़ी निन्दा करते हुये देश की आर्थिक व विदेश नीति में तत्काल ‘‘जन-कल्याणकारी सुधार‘‘ की मांग करती है। बी.एस.पी. की मांग है कि केन्द्र सरकार बिना किसी विदेशी दबाव में आये हुये, जहाँ से भी गैस व पेट्रोलियम पदार्थ सस्ता मिलना सम्भव हो, देशहित में आयात करके आमजनता को सस्ता व सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चार सूत्रीय मांगों को लेकर मौन व्रत सत्याग्रह किया

Posted on 15 September 2012 by admin

हिन्दी दिवस के अवसर पर आज हिन्दी हितकारिणी सभा के तत्वावधान में हिन्दी साहित्यानुरागियों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर मौन व्रत सत्याग्रह किया।
उल्लेखनीय  है कि 63 वर्षों का लम्बा अन्तराल बीतने के अनन्तर हिन्दी ने अपना वह स्थान नहीं प्राप्त किया है जिसकी वह अधिकारिणी है।
संगठन के सभापति रवीन्द्र शुक्ल ने कहा कि सरकारी विभागों और शासन के स्तर पर केवल राजभाषा के संरक्षण-संवर्द्धन की कागजी पूर्ति की जाती है और हिन्दी से वेतनमान पाने वाले 14 सितम्बर को आनुष्ठानिक कर्मकाण्ड करके अपने दायित्व का निर्वहन सम्पन्न कर लेते हैं। यह स्थिति भयावह है। सभा इस पाखंडी भ्रमजाल को भेदने के लिये संकल्पित है।
मौनव्रत सत्याग्रह पर बैठे हिन्दी हितकारिणी सभा के सचिव शशिकान्त गोपाल ने बताया कि विदेशी भाषाओं ने हिन्दी के दामन को कालिमायुक्त करने की व्यूह रचना कर डाली है और हिन्दीजन जाने-अनजाने इस दाग को लिये भटक रहे हैं। हिन्दी दिवस पर उक्त कालिमा से मुक्ति के लिये एक दृढ़ संकल्प और अदम्य इच्छा शक्ति की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सभा द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा गया जिसमें सभी प्रतियोगी परीक्षायें हिन्दी में कराने, हिन्दी को न्यायालय की मान्य भाषा बनाने, सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग करने तथा शासन के सभी पट्ट केवल हिन्दी में किये जाने की मांग सम्मिलित है। मौनव्रत स्थल पर हिन्दी हितकारिणी सभा के सभापति रवीन्द्र शुक्ल, सचिव शशिकान्त गोपाल के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार देवी प्रसाद गुप्ता, दिलीप साहू, महेश प्रसाद साहू ‘दद्दू’, विजय त्रिपाठी, आशुतोष गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिवेदी, सर्वेश गुप्ता,  सतीश चन्द्र गुप्ता, गिरिजाशंकर जायसवाल, होमेन्द्र कुमार  मिश्र, सत्यम शिवम सुन्दरम, मानस मुकुल त्रिपाठी, प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार कारपोरेट घरानों के इसारे पर नाच रही है

Posted on 15 September 2012 by admin

भाजपा ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि मनमोहन सरकार कारपोरेट घरानों के इसारे पर नाच रही है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा में आज यह बात कही। श्री तिवारी ने कहा केन्द्र सरकार रसोई गैस व डीजल की कीमतों में भारी बृद्धि कर भारत की आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई की मार से पहले से ही आम जनता बुरी तरह त्रस्त है सामान्य जनता को दो वक्त की रोटी जुटाने व अपने परिवार तथा बच्चों की परवरिश व शिक्षा व चिकित्सा का खर्च वहन सकरने में पसीना-पसीना हो रहा है। श्री तिवारी ने कहा बढ़ी डीजल की कीमतों के कारण महंगाई मंे जो बृद्धि होगी उसे झेल पाना आम आदमी के लिए आसान नहीं होगा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रसोई गैस में की गई बढ़ोत्तरी से गृहणियों की पेशानी पर चिन्ता की लकीरें खिंच गई हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मनमोहन सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि छठे वेतन मान पाने वाले लोगों की संख्या कुल आबादी की 2 या 3 प्रतिशत होगी व कारपोरेट घरानों की संख्या भी पूरे देश में 5000 से अधिक नहीं होगी, उनकी क्रय क्षमता को आधार मान कर डीजल व रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि आम जनता के साथ अपराध है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि उ0प्र0 की सपा सरकार पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के साथ किए जा रहे अन्याय में मुलायम सिंह जी बराबर के भागीदार हैं। सपा पर अवसर परस्ती का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा अपने हित साधने के लिए कांग्रेस के साथ खड़ी हो जाती है व जनता के सामने केन्द्र सरकार के विरोध का नाटक करती है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि मुलायम सिंह जी कल कोलकाता में डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का विरोध करने की बात कही लेकिन उसके साथ-साथ यह भी कहा कि वह केन्द्र की सरकार को नहीं गिरायेगें तथा अमेठी व रायबरेली में अपने प्रत्याशी नहीं खड़ा करेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि सपा उ0प्र0 की जनता को धोखा देने के बजाय अपना विलय कांग्रेस के साथ कर लेना चाहिए। सपा व बसपा केन्द्र सरकार को समर्थन देकर कांग्रेस द्वारा किये जा रहे घोटालों और देश में बढ़ रही महंगायी और अराजकता के पाप में बराबर के भागीदार हैं। इन दोनों दलों को आम आदमी के प्रति थोड़ी सी भी हमदर्दी होती तो इन दोनों दलों ने केन्द्र सरकार से अपना समर्थन अबतक वापस ले लिया होता।
श्री तिवारी ने कहा कि जनता अब कांग्रेस व सपा दोनों के नाटक को समझ गई है। दोनों ही दलों को इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनावों में मिलने वाला है। भाजपा बड़े पैमाने पर सड़क पर उतर कर दोनांे सरकारों के कृत्यों का विरोध करेगी। आज लखनऊ में मनोहर सिंह अलीगढ़, आगरा में जगन प्रसाद गर्ग, वाराणसी, इटावा में विजय पाठक के नेतृत्व में तथा अवध के 12 जनपदों, लखनऊ महानगर, लखनऊ जिला, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, श्रावस्ती तथा बृज क्षेत्र के मथुरा, आगरा जिला, आगरा महानगर, फिरोजाबाद जिला, फिरोजाबाद नगर, मैनपुरी, कासगंज, हाथरस, एटा, अलीगढ़ जिला, अलीगढ़ महानगर, बदायूँ, बरेली जिला, बरेली महानगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन के कार्यक्रम किये गये।
श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा ने सपा सरकार के छः माह के कार्यकाल पर रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी कल प्रेस के माध्यम से सपा सरकार का कच्चा चिट्ठा प्रदेश की जनता के सामने उजागर करेंगे और यह भी बतायेंगे कि किस तरह से समाजवादी पार्टी केन्द्र की मनमोहन सरकार के साथ मिलकर देश की जनता के साथ धोखा कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्र नौजवान सम्मेलन में शिक्षकों के सम्मान के कार्यक्रम होंगे

Posted on 15 September 2012 by admin

समाजवादी पार्टी की छात्रसभा इकाई 15 सितम्बर से 21 सितम्बर 2012 तक छात्र नौजवान जागरूकता अभियान प्रारम्भ कर रही है। जिसके अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं में संपर्क, पर्यावरण संरक्षण, छात्र-छात्राओं की समस्याओं की सुनवाई के अतिरिक्त  लोकतंत्र की नर्सरी छात्र संघ पर संगोष्ठी और छात्र नौजवान सम्मेलन में शिक्षकों के सम्मान के कार्यक्रम होंगे। इस अभियान में छात्रों-नौजवानों द्वारा समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों का भी प्रचार किया जाएगा।
इस अभियान में समाजवादी पार्टी के युवा संगठन छात्रसभा, लोहिया वाहिनी, युवजनसभा तथा यूथ ब्रिगेड की सहभागिता होगी। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजपाल कश्यप के अनुसार प्रदेश में मा0 श्री अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रदेश की जनता का भरोसा बढ़ गया है। इस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुॅचाने का काम नौजवान करेंगे। उन्होंने युवाओं के लिए कई योजनाएं दी हैं और बेरोजगारी भत्ता बाॅटकर उसकी शुरूआत कर दी है।
छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 15 सितम्बर, 2012 को कालेजों-विश्वविद्यालयों में शिविर लगाकर संपर्क/पर्चा वितरण, 16 सितम्बर को वृक्षारोपण, 17 सितम्बर को शिक्षा संस्थाओं में संकल्प पत्र भरवाए जायंगे। 18 सितम्बर, को सरकार की योजनाओं का प्रचार, 19 सितम्बर को शिक्षकों का सम्मान, 20 सितम्बर को छात्र-छात्राओं की समस्याओं की सुनवाई तथा 21 सितम्बर को लोकतंत्र की नर्सरी छात्र संघों की उपयोगिता पर संगोष्ठी होगी।
इस विष्ेाश कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष          डाॅ0 राजपाल कश्यप, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ निर्भय सिंह पटेल, युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नफीस अहमद, के साथ साथ छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनन्द भदौरिया, तथा मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ बाजपेयी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। छात्रों नौजवानों से कल दिनांक 15 सितम्बर, 2012 के कार्यक्रम मंे उपस्थित रहते हुयेे डा0 राजपाल कश्यप ने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार की घोषणा के भयावह परिणाम होगें

Posted on 15 September 2012 by admin

डीजल के दामों में पाॅच रूपये की बढ़ोत्तरी और रसोई गैस सिलेण्डर की सीमित आपूर्ति की केन्द्र सरकार की घोषणा के भयावह परिणाम होगें। इससे आम आदमी का जीना मुहाल हो जायगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के सभी जनपदों में आज मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना जोरदार विरोध जताया है। विभिन्न जनपदों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानपरिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि केन्द्र की कांगे्रस सरकार को पूंजी घरानों के घाटे की ज्यादा चिन्ता रहती है आम आदमी की तकलीफों की नहीं। चंद तेल कंपनियों की सेहत ठीक रखने के लिए केन्द्र सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर आम जनता को, जो पहले ही भ्रष्टाचार से परेशान है, बुरी तरह पीडि़त होगी। उसके जीवन से सारी खुशियाॅ छिन जाएगी। घर गृहस्थी के पटरी से उतर जाने से अब परिवार संकट में पड़ जायेेंगे। अभी सवा महीने पहले डीजल के दाम बढ़ाने के बाद यह अचानक वृद्धि उपभोक्ताओं के साथ क्रूर मजाक है।
डीजल के दाम बढ़ने का असर यह होगा कि परिवहन का भाड़ा बढ़ने से खाद्य पदार्थ और दैनिक आवश्यकता की चीजे भी महंगी हो जाएगी। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित खेती और किसान होगा। सिंचाई और जुताई मंहगी होगी। लगभग 670 खाद्य वस्तुओं पर इसका असर होगा। सब्सिडी के बिना 750 रूपए के गैस सिलेन्डर से आम उपभोक्ता की कमर टूट जाएगी। घरों में फिर चूल्हा-अंगीठी युग की शुरूआत होने लगेगी।
केन्द्र की कांगे्रस सरकार के नए कारनामों का असर अभी से दिखाई देने लगा है। बस किराये में 10 प्रतिशत वृद्धि की तैयारी है। आटो-रिक्शा भी अपना किराया बढ़ाए बिना नहीं रहंेगे। जनता पर इतनी मंहगाई का बोझ डालना अनुचित और निंदनीय है। केन्द्र सरकार को तत्काल यह मूल्य वृद्धि वापस लेनी चाहिए। समाजवादी पार्टी इस मूल्य वृद्धि का पुरजोर विरोध करेगी और मनमानी सरकारी लूट नहीं होने देगी।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी आज केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा लिये गये निर्णय का विरोध करती है। समाजवादी पार्टी का प्रारम्भ से ही यह मत रहा है कि खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेश निवेश का भारतीय बाजार और खेती पर विपरीत असर पड़ेगा। केन्द्र सरकार द्वारा एफ0डी0आई को मंजूरी देने से भारतीय अर्थव्यवस्था छिन्न भिन्न हो जायेगी। इससे किसान और दुकानदार बर्बाद हो जायेंगे। केन्द्र सरकार का यह फैसला देश हित में नहीं हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in