उत्तर प्रदेश में रेड रिबन एक्सप्रेस का प्रदेश के 22 जनपदों में स्वागत हेतु भव्य समारोह कार्यक्रमांे का आयोजन किया जायेगा। टेªन में एच0आई0वी0/एड्स विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रति जनपद से 60-60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण हेतु प्रतिदिन 60-60 छात्रों के एक-एक बैच की व्यवस्था कर उनको लाने एवं ले जाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी। रेड रिबन एक्सप्रेस के जनपद में आगमन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को रेलवे स्टेशन तक ले जाने हेतु जन सहभागिता के आधार पर निःशुल्क बसों की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। पुलिस अधीक्षक/उपाधीक्षक के नेतृत्व में एच0आई0वी0/ एड्स विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 60-60 पुरूष आरक्षी जवान प्रति जनपद नामित किए जायें। सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी स्थानीय रेल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रेड रिबन एक्सप्रेस आगमन के समय जनसमुदाय एवं टेªन की समस्या तथा भीड़ नियंत्रण हेतु उपर्युक्त संख्या में आर0पी0एफ0 जी0आर0पी0 जवानों की तैनाती कराते हुए जनसमुदाय के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायंे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने यह निर्देश आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना फेज-3 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग मैनेजमेन्ट कालेजों, पाॅलीटेक्निक एवं अन्य विद्यालयो के छात्र-छात्राओं को ट्रेन के माध्यम से एच0आई0वी0/एड्स सम्बन्धी जानकारी दिलाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कालेजों से छात्रों को रेलवे स्टेशन लाने एवं ले जाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। रेड रिबन एक्सपे्रस के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रेस कान्फ्रेन्स तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कार्यक्रमों के तहत व्यापक निःशुल्क प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित जनपदों में ट्रेन आने के पांच दिन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में लोक कला दलों के कार्यक्रमों आयोजित कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण अंचलों में कराया जाए। उन्होंने कहा कि रेड रिबन एक्सप्रेस की सुरक्षा हेतु प्रत्येक सम्बन्धित जनपदों में 100 निःशुल्क स्वयं सेवक उपलब्ध हों तथा ट्रेन प्रशिक्षण कोच में एन0सी0सी0 छात्रों को प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागिता सुनिश्चित कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी एन0सी0सी0 छात्र-छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाए।
मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिए कि अपने विभागों के नोडल अधिकारी नामित कर उनके कार्य प्रभार एवं मोबाइल नम्बर से सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करा दिया जाए ताकि स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने कहा कि एन0आर0एच0एम0 के मोबाइल मेडिकल यूनिट की सहायता से सम्बन्धित रेलवे स्टेशनों के बाहर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराकर आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जन समुदाय को आईईसी वैन द्वारा लोक संगीत के समय कार्यक्रम स्थान तक मोबलाइज किए जाने हेतु एन0आर0एच0एम0 के जनपद इकाई के नोडल अधिकारी को नामित करते हुए उसका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए।
परियोजना निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, श्री आशीष कुमार गोयल ने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस प्रदेश में 27 सितम्बर को जनपद इलाहाबाद में प्रवेश करेगी। प्रवेश करने के बाद 22 स्टेशनांे को कवर करते हुए 05 दिसम्बर को मेरठ से अन्य प्रदेश को चली जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन के माध्यम से लोगों को एड्स से सुरक्षा की जानकारी दिलाने के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एड्स की जानकारी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव सम्बन्धी जानकारी के लिए एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बनवायी जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, सचिव गृह श्री कमल सक्सेना, सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री पारसारथी सेन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com