Archive | September 5th, 2012

‘शिक्षक दिवस’ के पावन अवसर पर 51 लाख रुपये के पुरस्कारों से नवाजे जायेंगे सी.एम.एस. शिक्षक

Posted on 05 September 2012 by admin

‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. शिक्षकों का विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ आज

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग 3000 शिक्षक कल दिनाँक 5 सितम्बर, बुधवार को ‘शिक्षक दिवस’ के पावन अवसर पर प्रातः 8.00 बजे से विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकाल रहे हैं। यह ‘चरित्र निर्माण मार्च’ कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा, जहाँ प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी शिक्षकों को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि देश के महान शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस’ पर सी.एम.एस. शिक्षक यह विशाल मार्च निकालकर छात्रों व युवा पीढ़ी के ‘चरित्र निर्माण’ का अलख जगायेंगे एवं शिक्षक समुदाय व प्रबुद्ध वर्ग को यह संदेश देंगे कि बदलते युग की चुनौतियों का सामना करने हेतु छात्रों को चरित्रिक व मानवीय गुणों से युक्त बनाना अपरिहार्य है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं, वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद् व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘चरित्र निर्माण मार्च’ के उपरान्त विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के सम्मान में भव्य ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जायेगा, जिसमें सी.एम.एस. शिक्षकों को इक्यावन लाख रूपये के नगद पुरस्कार व अन्य उपयोगी वस्तुयें प्रदान कर विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश के प्रोटोकाल राज्यमंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि उनकी पत्नी प्रो. (श्रीमती) स्वाति मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों व उनके अभिभावकों को भी सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा एवं उनकी पूज्यनीय माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया सी.एम.एस. प्रतिवर्ष अपने अपने विद्वान शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन करता है क्योंकि भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाने की महती जिम्मेदारी शिक्षकों की है। सी.एम.एस. शिक्षक छात्रों को न सिर्फ किताबी ज्ञान प्रदान करते हैं अपितु सामाजिक जागरूकता की शिक्षा भी प्रदान करते है जिससे छात्र आगे चलकर विश्व मानवता की भलाई का कार्य कर समाज में प्रकाश फैला सकें। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों के अथक प्रयासों की बदौलत ही विद्यालय के छात्र सम्पूर्ण विश्व को विश्व शान्ति, विश्व एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों से ओतप्रोत कर रहे हैं एवं एक नई विश्व व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती आरम्भ

Posted on 05 September 2012 by admin

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय में कुल मिलाकर 37 प्रोफेसरों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। आज यहाँ यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 अनीस अंसारी, आई0ए0एस0 (रि0) ने बताया कि एक महीने के अन्दर पाँच प्रोफेसर, दस एसोशिएट प्रोफेसर और 22 असिस्टेंट प्रोफेसर के अर्ह उम्मीदवारों के चयन की कार्रवाई शुरू हो जायेगी। उर्दू, अरबी, फारसी, कामर्स और प्रबन्धन के विभागों के लिए 05 प्रोफेसर, उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, कामर्स, बी0एड, एम0बी0ए0, राजनीति विज्ञान और जन संचार एवं पत्रकारिता के लिये 10 ऐसाशिएट प्रोफेसर तथा उर्दू, अरबी, फारसी, गृह विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, फिजि़कल एजूकेशन, कामर्स बी0एड0 और एम0 बी0ए0 के लिये 22 असस्टिेंट प्रोफेसर के पद भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि नियुक्तियों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार के नियम लागू होंगे। प्रार्थना पत्र 05 अक्टूबर 2012 तक निर्धारित प्रपत्र पर प्राप्त किये जायेंगे। विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mkuafu.ac.in/ uafulucknow.ac.in पर उपलब्ध होेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भ्रूण हत्या पर आधारित हिंदी फिल्म ’’रिवायत’’ 7 सितम्बर को सम्पूर्ण भारत में प्रदर्शित होगी

Posted on 05 September 2012 by admin

rivayatआनेवाली हिंदी फिल्म ’’रिवायत’’ कन्या भू्रण हत्या पर आधारित है। इसका निर्माण आॅस्टेªलिया में बसे दो विख्यात डाॅक्टरों ने किया है। यह फिल्म यथार्थ के धरातल पर बनी है, जैसे की लगभग 100 मिलियन कन्याएं सन् 1984 विश्व में जन्म ही नहीं ले सकी, अकेले सिर्फ इण्डिया में अंदाजन 40 मिलियन, इन कन्याओं को लडके की चाहत में जन्म लेने से पहले ही मार दिया गया, यह परंपरा आज भी जारी है क्योंकि लडकियों की अपेक्षा लडकों की संख्या भारत में बढती जा रही है, यह इस देश के लिए एक शर्मनाक हालात हैं।
ज्ञात हो कि कुछ साल पहले मुंबई के एक इवेंट में महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा था, ’’हम अपने आप को सुपर स्टार देश के नागरिक कैसे कह सकते हैं जबकि हमारे देश में हजारो लाखों की संख्या में कन्या भू्रण हत्या होती है’’, और हाल ही में फिल्म अभिनेता आमिर खान ने अपने लोकप्रिय टाॅक शो ’’सत्यमेव जयते’’ में भी इस विषय को उठाकर पूरे देश में मानो जन जागरण का अभियान छेड दिया।
फिल्म के शीर्षक ’’रिवायत’’ का अर्थ है कहानी या केस हिस्ट्री, डाॅ. संजय पटोले (वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी में सह-प्रोफेसर और पर्थ के किंग एडवर्ड मेमोरियल हाॅस्पिटल में बतौर निओनाटोलोजिस्ट कार्यरत है) और डाॅ. अजय राणे (जेम्स कुक यूनिवर्सिटी में बतौर गैनोकोलोजिस्ट कार्यरत हैं) ने एक साथ होकर कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित इस फिल्म ’’रिवायत’’ का निर्माण किया। डाॅ. संजय और डाॅ. अजय का विगत 25 वर्षों से अविकसित गर्भ के बच्चों को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
फिल्म ’’रिवायत’’ एक मनोरंजन के साथ सामाजिक विषय को उजागर करती फिल्म है, इसे कई देशों से इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। ’’रिवायत’’ की कहानी तीन ऐसी औरतों की है जिनके गर्भ में कन्या भू्रण है और वे पारिवारिक व सामाजिक मर्यादा की उलझन के घेरे में है। फिल्म के निर्माण के साथ इसकी कथा - पटकथा डाॅ. संजय व डाॅ. अजय ने लिखा है, निर्देशन हिंदी व मराठी के विख्यात कलाकार व निर्देशक विजय पाटकर हैं, संवाद इम्तियाज हुसैन का संगीत सुशील लालजी का, गीत सुधाकर शर्मा व नुसरत बद्र का, कैमरा सुरेश सुवर्ण का, कला युनुस पठान की और दिनेश मेंगाडे का है।
फिल्म के कलाकार है सम्पिका, खालिद सिद्दीकी, सलिल अंकोला, अंचित कौर, सौरभ दुबे, आदित्य लाखिया, नरेन्द्र झा, राजेन्द्र गुप्ता, मंगल केंकरे, गौरी कुलकर्णी, मेजर विक्रम, राखी मिश्रा, तान्या तिवारी व सयाजी शिंदे आदि हैं, अन्य सह कलाकार हैं कम्मल अदीब, जयवंत वाडकर, जयराज नायर, मिलिंद जोशी, अल्पा जोशी व मिलिंद यशोद।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया

Posted on 05 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई आज कानपुर मे प्रेसवार्ता करते हुए कहां कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया। कांग्रेस और सपा मिली है। लोकतान्त्रिक तरीके से इनके काले कारनामों, घपले, घोटालों को उठाने वालों पर जुल्म ढाह रही है। भाजपा को दबाने के इनके प्रयास असफल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले से घोषित लोकतांत्रिक प्रदर्शन का कांग्रेसियों ने अलोकतांत्रिक ढ़ंग से खम्भों में लाउडस्पीकर बांधकर, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा गुम्मे और लाठी से लैस होकर भाजपा विरोधी नारे लगाकर व उकसा कर विरोध किया गया। श्री बाजपेई ने कहा कि पुलिस ने दो स्थानों पर बेरीकेटिग लगायी थी। एक भाजपाईयों को रोकने के लिए दूसरी कांग्रेसियों को रोकने के लिए क्या कारण था कि भाजपाईयों के बैरीकेटिंग पार न करने के बाद भी कांग्रेसियों को उनकी बेरीकेटिंग पार कर गुम्में फेंककर उग्र होने दिया गया। उन्होंने कुछ पुलिस वालों की भूमिका पर भी सवालियां निशान लगाये जिन्होंने शान्तिपूर्वक ढ़ंग से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को घेर कर जानबूझकर सिर पर चोट की। इसके बावजूद एफआईआर भी दर्ज नही की उन्होंने श्रीप्रकाश जायसवाल के इस बयान पर कि अभी कांग्रेसियों का गुस्सा देखा नही है की तीखी निन्दा करते हुए कहा कि भाजपाई मर्यादा में रहकर लोकतांत्रिक ढ़ंग से प्रदर्शन करते है। इसका कतई अन्यथा अर्थ न लिया जाये भाजपा इसको किसी भी मूल्य पर बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने ये लड़ाई राज्यभवन से लेकर विधानसभा और फिर सड़क तक लड़ने का एैलान किया। उन्होने संसद न चलने देने के मुद्दे पर भी कहा कि लाखों-हजारों करोड़ रूपयों के नुकसान की भरपाई करने के लिए यदि कुछ करोड़ों का नुकसान हो तो अन्ततः देश का भला ही होगा। जैसा कि 2जी मामले में हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि दम्म तो कंस का भी नही रहा था इसलिए कांग्रेसी संभल जाये। उन्होंने कोयला नीति की अलोचना करते हुए कहा कि गलत नीतियों से कोयला तिगुने दाम पर बिक रहा है और यह घोटाला 1 लाख 86 हजार करोड़ का है। राज्यों को भी कोयले का लाभंाश मिले। कांग्रेस 1956 से घोटालों में घिरी है जिसका ब्यूरा भी उन्होंने उपलब्ध कराया। कैग की रिर्पोट सरकार द्वारा उपलब्ध कराये कागजों के आधार पर होती है तो फिर वह भी गलत कैसे हो सकती है।
इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लाठी चार्ज में घायल विधायक सत्यदेव पचैरी और रघुनन्दन भदौरिया को देखने गये तथा निवर्तमान जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद विश्वकर्मा सहित प्रमोद पाण्डेय, प्रर्मिला पाण्डेय, पूनम कपूर, पूनम द्विवेदी व अन्य कार्यकर्ताओं को देखने भी गये। इसी के मध्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने नवीन मार्केट कार्यालय मे बैठक भी की।
उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह, महानगर संयोजक सुरेन्द्र मैथानी, महापौर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण, विधायक सतीश महाना, सलिल विश्नोई, बाबू राम शुक्ल, पं0 श्याम बिहारी मिश्रा, मनोज मिश्र, हनुमान मिश्रा, नीरज चर्तुवेदी, सुरेश गुप्ता, विनोद शुक्ला, नीलिमा कटियार, सुनील बजाज, अनीता गुप्ता, राकेश तिवारी, भूपेन्द्र त्रिपाठी, मोहित पाण्डेय, रघुराज सरन गुप्ता, प्रमोद त्रिपाठी आदि बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शहीदो की याद में साझी शहादत एवं साझी विरासत

Posted on 05 September 2012 by admin

veer-abdul-hameedपरम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के 47 वें षहादत दिवस 10 सितम्बर का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जनपद वासियो की धड़कन तेज होती जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक इस षहादत दिवस को ऐतिहासिक  बनाने में पूरे जी जान से लगे हुए है। यह षहादत दिवस कई मायनों में आने वाले समय में एक इतिहास की रचना के रूप में देखा जा रहा है। क्योकि इस षहादत दिवस के मुख्य अतिथि सुबे के युवा मुख्य मंत्री मा0 अखिलेष यादव है।
सेना के सर्वोच्च सम्मान परम वीर चक्र से सम्मानित षहीद अबदुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी बताती है कि बीते दिनो जनपद वासियों की भावनाओं को लेकर वे लखनऊ में जब मुख्य मंत्री से मिलकर इस षहादत दिवस में षामिल होने  का निमन्त्रण दिया तो उन्हे भी यह विष्वास नही हो रहा था कि मुख्य मंत्री उनका निमन्त्रण स्वीकार करेगे। लेकिन जिस सहजता, आत्मीयता और आदर भाव से मिले और गाजीपुर की षहीदी धरती पर दृढ़ इच्छा षक्ति के साथ  प्रबल रूप  से हामी भरते हुए कार्यक्रम आयोजन की तैयारी करने की बात कही उससे मेरा पूरा विष्वास हो गया कि गाजीपुर की षहीदी धरती एवं षहीद परिवारों का मान बढ़ाने जरूर आयेगे।
इस अवसर पर जनपद के षहीद परिवारो को प्रतीकात्मक रूप  से अब्दुल हमीद स्मृति चिन्ह से सम्मानित किये जाने की परम्परा की षुरूवात मा0 मुख्य अतिथि द्वारा की जायेगी। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  की तरफ से षहीदो की याद में ‘‘साझी षहादत एवं साझी विरासत’’ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया है। राश्ट्रीय एवं अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर ख्याति  प्राप्त सांस्कृतिक संस्था षंखनाद की तरफ से देष भक्ति का जज्बा पैदा कर देने वाले कार्यक्रम एक षाम ‘‘वीर अब्दुल हमीद के नाम’’ की प्रस्तुति की जायेगी। एन0सी0सी0 92 वटालियन के सी0ओ0 के सौजन्य से गार्ड आफ आनर, परेड सलामी दी जायेगी। षहीद अब्दुल हमीद के जीवन चरित्र पर प्रोडूसर राजेष पटेल एवं विनय मुदगील के स्टार सिनेमा वैनर तले हिन्दी फिल्म ’’ वीर हिन्दुस्तानी’’ का षुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री के हाथों किया जायेगा। गाजीपुर के विरहा सम्राट एवं भोजपुरी कलाकार विजय लाल यादव भी अपनी टीम के साथ षिरकत करेगें।
रसूलन बीबी ने सभी आमो-खास लोगो से अपील की है कि जनपद की गौरव षाली परम्परा को बनाये रखते हुए मा0 अखिलेष यादव के साथ-साथ अखिल भारतीय आतंकबाद विरोधी संगठन के राश्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दर जीत सिंह विट्टा, भारत के मषहुर क्रिक्रेटर अजहरूद्ीन सहित सभी अतिथियो का स्वागत करे। उन्होने यह भी कहा कि मेरे पति ने देष की आन, मान, षान की रक्षा के लिए अपनी षहादत दी, उस षहादत की  लौ यहाॅ के लोग यह लौ बुझाने न देे।
रसूलन बीबी ने आज बताया कि हमीद धाम धामूपुर स्थित पार्क में किये जा रहे सुन्दरीकरण, साफ-सफाई एवं आस-पास के सड़को पर रात-दिन काम षुरू हो गया है।  इसके पूर्व वे जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह से मिली थी और उन्होने उनकी मन्षा के अनुसार कार्य भी प्रारम्भ करा दिया  गया है जिससे मुझे काफी प्रसन्नता है।
इस कार्यक्रम के संयोजक षहीद अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम ने अपनी टीम के लोगों के साथ बैठक कर पूरे आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गयी । जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार एवं इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक सुभाश चन्द्र प्रसाद, जखनिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि छोटू यादव, डा0 सिकानु राम प्रधान, पूर्व प्रधान जनार्दन यादव, सहसहयोगी पंकज यादव प्रधान संघ अध्यक्ष रेवतीपुर, अंगद सिंह यादव, ऋशिकेष सिंह, डाॅ0 के0 पी0 सिंह, संजय यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तहसील दिवस के प्रकरणो का प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे

Posted on 05 September 2012 by admin

जिलाधिकारी ने खेरागढ मे तहसील दिवस मेे समस्याओं की सुनवाई की

जिलाधिकारी अजय चैहान ने खेरागढ मे आयोजित तहसील दिवस मे जन समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई की । तहसील दिवस खेरागढ मे आज प्राप्त 207 आवेदन पत्रों में से 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बरसात के क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों की मरमम्त हेतु प्राप्त दो लाभार्थियो के आवेदन पत्रों पर मौके पर ही आपदा राहत मद से सहायता राशि के चैक बनवा कर लाभार्थियों को दिलाये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत किया कि शासन स्तर भी तहसील दिवस के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा होती है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर आवेदन पत्रों निर्धारित अवधि में प्रभावी और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि उपजिलाधिकारी स्वयं भी आवेदन पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आवेदन कर्ता से आवेदन पत्र पर उसका मोबाइल नम्बर आवश्यक अंकित करा लें। यदि उसके पास फोन नही है तो ग्राम के किसी अन्य जानकार व्यक्ति का मोबाइल अंकित कराये ताकि आवेदन पत्र पर निस्तारण की सूचना दी जा सके  और वरिष्ठ अधिकारी आवेदक के निस्तारण की स्थित की जानकारी तत्परता से कर सके।
उन्होने ग्राम नया गांव तथा नगला वीर भान आदि ग्रामो के निवासियों द्वारा अवैध कब्जे हटाने की मांग पर निर्देश दिये कि राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर पैमाइश कर अतिक्रमण हटवायें। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग कल्याण पेंशन आदि। के आवेदन पत्रों पर तत्परता से निस्तारण कर आवेदन कर्ताओ को अवगत कराने के निर्देश दियें।
उन्होने गत तहसील दिवसों के लम्बित प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश। उन्होंने तहसील दिवस मेें एक से अधिक बार प्रस्तुत आवेदन पत्रों को अलग से सूची वद्ध कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्रों मे भ्रमण निरीक्षण करें ताकि मौके पर ही लोगो की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अशफाक अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मंजू शर्मा, उप जिलाधिकारी खेरागढ केहरी सिंह तथा तहसीलदार राजीव पाण्डेय एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in