Posted on 23 September 2012 by admin
वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता राम आधर उपाध्याय की लम्बी बीमारी पर निधन बीते 20 सितम्बर को गया। श्री उपाध्याय की मौत को सुन कर कोंग्रेसी खेमे तथा जन सामानरूा में ष्षोक की लहर व्याप्त हो गई। श्री उपाध्याय लगभग 87 साल के थे। श्री उपाध्याय का सम्पूर्ण परिवार कांग्रेस की नीतियों और सिद्धान्तों में विष्वास करता आ रहा है। 2 जून 1977 को विष्व के जानी -मानी नेता पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाॅधी स्वयं श्री उपाध्याय के निवास सुलतानपुर के सीताकुण्ड मोहल्ले में आई थी। श्री उपाध्याय का भतीजा अषोक कुमार उपाध्याय उत्तर -प्रदेष युवा कांग्रेस का महामंत्री है तथा बेटा विजय उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भाष्कर समाचार पत्र लखनड के चीफ ब्यूरों हैं। श्री उपाध्याय के स्वर्गवास की जानकारी के उपरान्त उत्तर प्रदेष के जनप्रिय मुख्यमंत्री अखिलेष यादव और प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढा0 निर्मल खत्री ने गहरा ष्षोक व्यक्त करते हुए कहा है कि दिवंगत आत्मा को ईष्वर षान्ति प्रदान करे तथा षोक संतिप्त परिजनों को इस असहाय दुःख को सहने की षक्ति प्रदान करे। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री नाथ वर्मा ने बताया कि जिले के अधिकांष कांग्रेस जन ही नहीं साथ ही साथ श्री उपाध्याय के घर षोक व्यक्त करने पहुॅच रहे अधिकांष वकील, डाक्टर, वर्तमान व पूर्व विधायक, सांसद तथा सभी दल के नेता भी पहुॅच कर ष्षोक व्यक्त कर रहे हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2012 by admin
जनपद में इन दिनों नकली नोटों का धन्धा जोरांे पर है इसे चलाने वाले सक्रिय हैं। नकली नोटों केा लेकर अक्सर दुकानदारों व ग्राहको में में तू-तू,मैं- मैं होते कभी भी देखा जा सकता हैं ।नकली नोटों के कारोबारियों का निषाना ष्षहर की भीड़-भाड़ वाली दुकानें होती है। क्यों कि यहाॅ पर इन्हें नोट चलाने में आसानी होती हैं। कारोबारी दुकानदार को नकली नोट पकड़ा कर आगे बढ़ जाता है। उसे इसकी जानकारी तभी होती है जब वह उसे जमा करवाने बैंक जाता हैं। बाजार व बैंक में नकली नोटों को लेकर ग्राहकों व दुकानदार में अक्सर नोक-झोंक होती रहती है। कभी-कभी ग्राहकों व बैंक कर्मचारियों में तू-तू, मैं-मैं ज्यादा बढ़ जाती है। नकली नोटों का प्रचलन ष्षहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला होने के कारण छोटे दुकानदारों को नकली नोट पहचानने में काफी परेषानी का सामना करना पड़ता है। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498 ए से 489 ई के अन्तर्गत जाली नोटों की छपाई करना, असली नोटों की तरह उपयोग करना, अपने पास जाली नोट रखना दण्डनीय अपराध है। न्यायालय की ओर से भारी जुर्माने के साथ ही सात साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। जनपद मुख्यालय व बाजारों में इन दिनों नकली नोटों को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। जिला प्रषासन जानकर भी अन्जान बना हुआ है। नागरिकों ने नकली नोटों के प्रचलन को जड़ से खात्म करने तथा षामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग जिाधिकारी से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2012 by admin
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र व कोतवाली कस्बा बगिया चैराहा, बरौसा, विरसिंहपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में गांजे का धन्धा बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है ।गांजे से जुडे कारोबारियों व खरीददारो में पुलिस का भय खत्म हो गया है यही वजह है कि कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में गांजे के लती चिन्हित स्थानो पर एकत्रित होते है व अपने धन्धे को चलाने के लिए गांजे के व्यापारी व गजेड़ी अक्सर कोडवर्ड से खरीद फरोख्त करते है ।
गांजा पीने वाले कभी कभी इतने नशे में होते है कि लोग उनको उनके घर तक पहुंचाते है ऐसा नही है कि इस नशे के अवैध कारोबार से पुलिस अनजान है आखिर क्या कारण है कि सब कुछ जानते हुए भी इन गजेडियों को न तो कभी रोकने की कोशिश की न टोकने की तभी तो ये गांजा पीने वाले पुलिस की आंख में धूल झोककर मौके का फायदा उठाने में लगे हुए है ।
सूत्रो के अनुसार कस्बा में कुछ सार्वजनिक स्थानो के साथ ही सरकारी अस्पताल के पीछे व इनके अलावा कई जगहो पर गांजे के विक्रेताओं व खरीददारो का जमावडा लगता है इस नशे मे शामिल जहां कुछ लोगो को मौज मिल रही है वही इस नशे में शामिल अधिकांश लोग अपनी पूंजी गंवा कर बर्बाद हो रहे हे ।इस गांजे के धंधे के साथ ही कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की दुकानो पर हजारो का वारान्यारा हो रहा है वही पुलिसिया कार्यवाही भी महज औपचारिकता निभाते नजर आ रहे है ।
कस्बा समेत ग्रामीण स्तर के नुमाए, करसा, दौलतपुर, फजीलपुर समेत दर्जनो गांवो में दुकाने सजी हुई है । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का लाभ जुआरी खुल कर उठा रहे है शायद यही कारण है कि इन जुए की फडों पर व स्मैक, चरस, गांजा अवैध कच्ची शराब के कारोबार में नाबालिक बच्चे व महिलाऐं शामिल है ।
यदि समय रहते इन अवैध धन्धो पर अकुंश न लगाया तो आने वाले समय में स्थित और भयावह हो सकती है इस अवैध कारोबार से जहां राजस्व विभाग को लाखो का चूना लग रहा है वही सरकार जिन युवाओ की देश का भविष्य बताती है वही युवा इस दल दल में फंसते जा रहे है वर्तमान समय में इन कारोबार से जुडे व्यापारियों व खरीददारो पर नकेल कसना अति आवश्यक है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2012 by admin
विकास क्षेत्र धनपतगंत में अम्बेडकर गांवो व सामान्य ग्राम सभाओ में विगत पंचवर्षीय में बनायें गये शौचालयो में धांधली की गयी है परन्तु कागजी कोरम को दुरुस्त रखते हुए तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियो ने ग्राम प्रधानो से मिलकर अच्छी कमाई किया ।
विकास खण्ड धनपतगंज में गत पंचवर्षीय योजनाओं में शौचालय योजनाओं में ग्राम प्रधानो और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिलकर धांधली कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भारी घोटाला किया है । विकास खण्ड के अम्बेडकर गावों में मुख्यतया ऐंजर, नन्दरई, भरसडा तथा सामान्य गांवो मे चन्दौर, सतहरी, बिनगी, पीरो सरैया, पीपरगांव, हन्ना हरौरा में फर्जी शौचालय बनवा कर रुपया लिया गया है जबकि वास्तव वे शौचालय बने ही नही है और जो शौचालय बने भी है उनमें ५० प्रतिशत आधे शौचालयो में शीट के नीचे गढढे ही नही है सिर्फ शौचालय का ढांचा ही बनवाया गया है ।
ऐसा नही है कि शौचालयो का सत्यापन नही करवाया गया है । मैनेजमेन्ट टीमो ने मैनेज प्रक्रिया अपना कर भौतिक सत्यापन भी करवाया है परन्तु कागजो पर ही । यदि जनपदीय प्रशासन सक्रिय होकर गत पंचवर्षीय काल में निर्मित शौचालयो की जांच करवाये तो विकास खण्ड में लगभग ५० प्रतिशत फर्जी शौचालय मिलेगें और खुल सकता है शौचालय घोटाला । क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने क्षेत्र मे बने शौचालयों के जाच करवाये जाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2012 by admin
जनपद के वी०वी०आई०पी० रेलवे जंक्शन सुलतानपुर में अधिकारियों की मिली भगत से पेयजल सुविधा ट्रेन आने पर बन्द कर दिया जाता है । जिससे की पानी की बोतल बेची जा सके ।
यही नही अव्यवस्था का आलम यह है कि स्टेशन के प्लेटफार्म नं० १ व २ पर लगे स्टैम्प पोस्ट के टोटियां सूखी रहती है। वाटर कूलर तो हमेशा के लिये खराब कर दिया गया है । रेलवे के सूत्र बताते है कि स्टेशन पर अवैध वेन्डरो की भरमार ह,ै जो कि ट्रेन के यात्रियों को सड़े व बासी ब्रेड पकौडा व पूडी सब्जी मनमाने रेट पर बेचते है और तो और सिन्थेटिक दूध हिमालय मिल्क टयूब के दूध की चाय धडल्ले से बेची जा रही है जिसमें स्थानीय अधिकारियों की भारी धन वसूली जग जाहिर है । आर०पी०एफ०व जी०आर०पी०का इन वेण्डरो को खुला संरक्षण प्राप्त है । जब कोई यात्री पेयजल व दूषित खाद्य पदार्थ की वावत बोलता है तो जी०आर०पी० वाले अवैध वेण्डरो के समर्थन में उतर आते है । प्रत्यक्ष दर्षियों के अनुसार रेलवे पुलिस व राजकीय रेलवे पुलिस अनधिकृत पानी की बोतल खुले आम बिकवाते है। स्टेशन की अव्यवस्था की शिकायत स्थानीय दैनिक यात्रियों व समाज सेवियो ने उत्त्तर रेलवे के जनरल मैनेजर को फैक्स द्वारा षिकायती पत्र भेजा गया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि साम्प्रदायिक ताकतों की साजिशें बड़े पैमाने पर देश की एकता और अखण्डता को छिन्न विच्छिन्न करने की है, इसलिए वे अराजकता और असुरक्षा को बढ़ावा देते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव के प्रति गुजरात के मुख्य मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अहंकारी एवं तानाशाही का रवैया इसका एक प्रमाण है। गुजरात दंगे के समय जब प्रो0 रामगोपाल यादव वहाॅ जाना चाहते थे तो श्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल सुरक्षा देने से मना कर दिया था अपितु यह धमकी भी दी कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। स्पष्ट है कि श्री मोदी उनकी हत्या कराने का इरादा कर चुके थे। चूंकि समाजवादी धर्म निरपेक्षता के हामी हैं इसलिए साम्प्रदायिक तत्व उनसे नफरत करते रहे हैं। एक प्रमुख राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता के साथ ऐसा दुर्भावनापूर्ण इरादा, असभ्य, निन्दनीय एंव अलोकतान्त्रिक था। साम्प्रदायिकता की आग में हजारों मुसलमानों का कत्ल कर दिया गया। इन हत्याओं के गुनाह से वे बच नहीं सकते हैं। वैसे भी जो कालिख नरेन्द्र मोदी पर लगी है वह कभी भी साफ नहीं होने वाली है।
प्रो0 रामगोपाल यादव एक गंभीर राजनेता हैं। वे कभी अनर्गल या अतार्किक बयान नहीं देते हैं। उनका गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संबंधी बयान आज की राजनीति के संदर्भ में गहरी चिन्ता का विषय है। हिंसा, साजिश और हत्या जैसे कुत्सित तरीकों के इस्तेमाल से मोदी और उनकी सहयोगी संस्थाएं देश की राजनीति को किस अंधेरी गुफा में ढकेल रही है, इस पर लोकतंत्र के सभी पक्षकारों को सोचना होगा। श्री यादव ने जिस खतरे की ओर संकेत किया है, वह गंभीरता से विचारणीय है।
समाजवादी पार्टी का मानना है कि आर0एस0एस0 और भाजपा द्वारा अगले प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी का नाम प्रस्तावित करने के पीछे देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने की साजिश है। गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी की मुस्लिम विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन बेस्ट बेकरी कांड, सोहराबुद्दीन मुठभेड़ कांड आदि की कलंकपूर्ण घटनाओं से हो चुका है। पूर्व कांगे्रस सांसद श्री अहसान जाफरी की निर्मम हत्या की कहानी आज भी सिहरन पैदा करती हैं। मा0 सर्वोच्च न्यायालय की दखल पर आज भी अदालतों में गुजरात दंगे के पीडि़तों की दर्द भरी दास्तानों पर सुनवाई हो रही है। अब तक गुजरात के कई मंत्री और अधिकारी जाॅच की चपेट में आ चुके हैं।
आर0एस0एस0 और भाजपा दोनों को जनता अस्वीकार करती जा रही है। उनकी गुजरात के प्रयोग को पूरे देष के पैमाने पर दुहराने की कोशिशें कभी सफल नहीं हो सकेंगी। समाजवादी पार्टी इस राय की है कि देश में विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द कायम रखकर ही देश की एकता अखण्डता बची रह सकती है। समाजवादी पार्टी जब मुस्लिमों के जानमाल और धार्मिक विश्वास की रक्षा की बात करती है तो यह तुष्टीकरण नहीं बल्कि राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने की नीति होती है। श्री मुलायम सिंह यादव धर्मनिरपेक्षता के इस देश में सबसे बड़े पक्षधर हैं और उनमें ही यह घोषणा करने का साहस है कि देश आस्था से नहीं संविधान से चलेगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव प्रारम्भ से ही साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ जंग छेड़ने में अग्रणी रहे हैं। उनकी इस मुहिम के चलते ही उ0प्र0 में विघटनकारी ताकतें पस्त हुई हैं और केन्द्र में सत्ता पर काबिज होने का उनका सपना पूरा नही ंहो पाया है। श्री मुलायम सिंह यादव केन्द्र सरकार की मंहगाई एफ0डी0आई0 सम्बन्धी नीतियों का विरोध करते हुये भी सिर्फ धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए केन्द्र की संप्रग सरकार को समर्थन देते रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2012 by admin
शिक्षा के मौलिक अधिकार कानून को लागू करने से पहले बच्चो के पुष्टाहार और स्वास्थय के मौलिक अधिकार को सुनिश्चित किता जाना चाहिए जोकि मानवाधिकार आयोग और श्रम विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जाना चाहिए. यह बात आज माइंड शेयर द्वारा आयोजित बाल अधिकार सम्मलेन कि अध्यक्षता करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कही. उन्होंने अपने अनुभवों का उल्लेख करते ही कहा कि ज्यादा तर बच्चे इसलिए मजदूरी करने को मजबूर होते हैं क्यूँ कि उनका आर्थिक स्थिति दयनीय हनी के कारन उनको उचित पालन पोषण ही नहीं मिल पता. अतः वोह मजदूरी करके पेट भरने को बाध्य हैं. इस अवसर पर वक्ताओं ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण पर बाल दिया. सम्मलेन को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा बच्चो के अधिकारों का संरक्षण सर्कार का उत्तर दायित्व है. उन्होंने ने स्कूलों में बच्चो के अधिकारों की जाकरूकता की आवाक्श्यकता पर बाल देते ही कहा की आज ज़रूरी है की हर बच्चे को उसके अधिकार मालूम हो और उसका मौलिक मार्गदर्शन हो. उन्होंने कहा कि बच्चे उन्होंने कहा कि बाल श्रम प्रदेश कि एक मुख समस्या है. उत्तर उत्तर शासन द्वारा उनके संरक्षण और समग्र विकास के लिए १४ वर्ष तक शासन कि अनेक योजनायें चलायी जा रही है लेकिन समस्त बच्चो को इसका लाभ नहीं मिल पारहा है . अपने अध्यक्षीय भाषण में विधान सभा अध्यक्ष ने सभी से बाल श्रम के खिलाफ जनता को जागरूक होने की अपील करते हुए कहा की जनता जब बाल श्रम के खिलाफ जागरूक होगी तो तभी इस समस्सया का निदान संभव होगा.
माइंड शेयर द्वारा आयोजित बाल अधिकार सम्मलेन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रोफेसर शांता सिन्हा ने उत्तर प्रदेश में बिना समय बिना समय व्यर्थ किये राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना की जाने की मांग की. उन्होंने बाल श्रम को देश की प्रमुख समस्या बताते हुए कहा की सरकारों द्वारा इसपर लगाम लगाने के अनेक प्रयास किये जारहे हैं लेकिन इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है क्यूंकि समाज से बाल श्राम प्रथा का पूर्न्यथा उन्मूलन नहीं हो पा रहा जैसा की शासन की मंशा है.
सम्मलेन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल श्री सय्यद सिब्ते रजी ने बाल श्रम को देश की प्रमुख समस्या बताया. उन्होंने कहा की इनके अधिकारों को विभाग और कानून द्वारा संरक्षित तो किया गया है लेकिन जागरूकता की कमी और देश की आर्थिक स्तिथि के करक बाल श्रम आजभी देश की सबसे बड़ी समस्या है.
सम्मलेन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस विष्णु सहाए ने बच्चों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए उनके अधिकारों के सम्मान पर बल दिया.
सम्मलेन में विशिष्ट अतिथि श्री लव वर्मा (प्रमुख सचिव, महामहिम राज्यपाल) ने बच्चो के विकास, संरक्षण और भागीदारी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि हम बच्चों के बचपन और उनके अधिकारों का संरक्षण करेंगे तो यह उनको सही रूप में उपहार होगा.
इस सम्मलेन को श्री जीतेन्द्र कुमार (सचिव, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग) ने स्कूलें में मानवाधिकार के बारे में जागरूकता किये जाने कि आवश्यकता है. उन्होने उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग द्वारा किये जारहे कार्यों का भी उल्लेख किया.
सम्मलेन को यूनिसेफ की चीफ आदेल खुदर ने भी सम्भोदित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण शेत्रों में बच्चों की स्तिथि की जानकारी दी. उन्होंने जौनपुर और श्रावस्ती में अपने अनुभवों का उल्लेख भी किया. उन्होंने यूनिसेफ के मीना रेडियो के द्वारा बच्चों की भागीदारी और अभिव्यक्ति के लिए किये गए प्रयासों की जानकारी दी.
सम्मलेन के आयोजक श्री सय्यद जुल्फी और फादर पॉल रोड्रिक्स ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद् ज्ञापित किया.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि भारतीय राजनीति में कुछ तत्व भ्रम और अनर्गल प्रचार कर अपनी रोटियां सेंकने में लग गए है। ये वे तत्व हैं जो अवसर के अनुकूल रंग बदलते हैं, उनके विचारों में निरंतरता नहीं रहती है और जो अपने स्वार्थ पर सिद्धान्तों की बलि देते रहते हैं। जनता ऐसे तत्वों की नस-नस से वाकिफ है इसीलिए चुनावों में इन्हें करारी शिकस्त मिली है, फिर भी इन्होने सबक नहीं सीखा है।
समाजवादी पार्टी हमेशा सिद्धान्त और विचारधारा की राजनीति करती रही है। उसके सरोकार जनसामान्य से जुड़े हैं इस कारण जब भी जनहित के विरूद्व कोई निर्णय किसी स्तर पर होता है समाजवादी पार्टी उसके विरोध में खड़ी दिखाई देती है। केन्द्र में जब कभी कोई ऐसा मुद्दा उठा जिससे आम जनता प्रभावित होती दिखी तो समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया। महिला आरक्षण, जातीयगणना, मंहगाई, एफडीआई, डीजल मूल्य वृद्धि पर समाजवादी पार्टी ने संसद और बाहर एक सा रूख दिखाया। उत्तर प्रदेश में बसपा राज में कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानमंडल से लेकर सड़क तक संघर्ष की अगुवाई समाजवादी पार्टी ने ही की।
समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। सांप्रदायिक ताकतों को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने ही रोके रखा है। आज अगर केन्द्र में सांप्रदायिक तत्व सत्ता से बाहर हैं तो उसका श्रेय समाजवादी पार्टी को ही जाता है। आज भी समाजवादी पार्टी का यही रूख है कि वह केन्द्र में सांप्रदायिक तत्वों को कब्जा नहीं करने देगी। इसीलिए संप्रग में न रहते हुए भी वह केन्द्र में संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। समाजवादी पार्टी का सांप्रदायिकता विरोधी संघर्ष का इतिहास दशकों पुराना है। देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि बाबरी मस्जिद को बचाने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार को भी खतरे में डाल दिया था। जब हाईकोर्ट के निर्णय से मुस्लिम जगत हताश और आघात में था तब उसकी आवाज बनकर नेताजी ने ही घोषणा की थी कि देश आस्था से नहीं, संविधान से चलेगा।
समाजवादी पार्टी अपनी कथनी और करनी में एक है, इसे प्रमाणित करने की जरूरत नहीं। जहाॅ किसान, अल्पसंख्यक और गरीब-नौजवान के हितो का सवाल हों, समाजवादी पार्टी उनके साथ है। जहाॅ सिद्धान्त का सवाल हो वहां समाजवादी पार्टी किसी से समझौता नहीं करती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को बहुमत देकर सरकार बनाई है। जबकि दूसरे दल जो एफडीआई का समर्थन अपने विजन डाक्यूमेंट 2004में कर चुके हैं अब भारत के व्यापारियों के प्रति घडि़याली आंसू बहा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती है क्योंकि उसका बोझ आम जनता पर पडेगा। केन्द्र सरकार को गिराने का पाप भी वह अपने सिर नहीं लेना चाहती है क्योंकि संप्रग सरकार गिराने पर सांप्रदायिक शक्तियों को सिर उठाने का मौका मिल जाएगा। लेकिन यह भी श्री मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वे धर्मनिरपेक्षता और जनहित के सवालों पर कोई समझौता नहीं करेगें। इनके लिए वे सतत संघर्ष करते रहेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मथुरा-वृन्दावन-गोवर्धन में तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 50 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मथुरा में यमुना नदी पर बने पुल के जीर्णशीर्ण हो गए पुल के स्थान पर नया पुल बनाए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन में देश ही नहीं विदेशों से लोग आते है, यहां साफ सफाई अच्छी हो इसके लिये आवश्यक उपकरणों की भी व्यवस्था की जायेगी।
श्री यादव आज मथुरा में एक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मथुरा को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित करने के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से मथुरा के घाटों का सुन्दरीकरण, कुण्डों-सरोवरों का जीर्णाेद्धार आदि कार्य कराये जायेगे। उन्होंने कहा कि बरसात में क्षतिग्रस्त हो गई सड़कों की मरम्मत भी कराई जाएगी, जिस पर 8 करोड़ रुपए व्यय होंगे। बरसाना-कोसीकलाॅ मार्ग के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 4 करोड़ रुपए व्यय किये जायेगे। गोवर्धन कच्चे परिक्रमा मार्ग के चैड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण कार्यों पर भी एक करोड़ रुपए व्यय किये जायेगे।
वृन्दावन में आधुनिक तकनीक से बनी अक्षयपात्र संस्था की रसोई का उद्घाटन एवं लोकार्पण अवसर पर श्री यादव ने कहा कि मथुरा में विकास के भरपूर कार्य किये जायेगे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्या विद्या धन योजना एवं बेरोजगारी भत्ता का वितरण शुरू हो गया है। कन्या विद्या धन योजना से बालिका शिक्षा का विकास होगा। योजनाओं के लिये पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था बजट में प्राविधानित कर दी गई है। मुस्लिम समुदाय की लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये सहायता राशि की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक स्थापना एवं आई0टी0 सेक्टर को बढ़ाने का माहौल बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 व 12वीं पास छात्रों को टेबलेट पी0सी0 व लैपटाॅप दिये जाने की कार्रवाई की जा रही है। यह कम्प्यूटर व लैपटाॅप हिन्दी, अंगे्रजी व उर्दू में कार्य करेगें, इससे किसी भी ग्रामीण छात्र को कोई दिक्कत नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों पर लगे झुठे मुकद्दमें वापस लेने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रदेश में विद्युत उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है। विद्युत आपूर्ति बढ़ाने के इन्तजाम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मथुरा श्री कृष्ण जी की जन्मस्थली है और उनकी लीलायें विश्व विख्यात हैं। इसलिए इस स्थान का महत्व बहुत बढ़ जाता है। यहां के विकास को भरपूर सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा पे्रस क्लब की माॅग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्यक विचारोपरान्त पे्रस क्लब की व्यवस्था करायी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने अक्षयपात्र की आधुनिक रसोई के वृन्दावन में स्थापना पर अक्षयपात्र संस्था को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे छात्रों को स्वच्छ, पौष्टिक व समय पर खाना उपलब्ध होगा। ऐसी संस्थाओं को प्रदेश में अन्य स्थानों पर कार्य करने के लिये सरकार सहयोग करेगी ताकि अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को पौष्टिक खाना मिले। लोकार्पित आधुनिक रसोई से जनपद मथुरा के 1633 स्कूलों में एक लाख 65 हजार बच्चों को प्रतिदिन मिड-डे-मील वितरित किया जा रहा है। इस रसोई में 40 हजार रोटी प्रति घंटा बनाने की आॅटोमेटिक मशीन है। आॅटोमेटिक व्यवस्था से सब्जी की सफाई, कटाई व बनाने का कार्य होता हैं। करीब 7 वाहनों से खाना स्कूलों में ले जाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अक्षयपात्र द्वारा लागू की गई नई अक्षय थाली योजना का शुभारम्भ भी किया।
मथुरा भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने फोगला आश्रम में आयोजित स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन भी किया। अपने सम्बोधन में श्री यादव ने कहा कि यमुना की सफाई हम सभी के प्रयासों से सम्भव हो सकती है और इस कार्य में समाजिक संगठनों, संस्थाओं तथा जनसहभागिता की बहुत बड़ी आवश्यकता हैं, शासन स्तर से जो भी सहयोग अपेक्षित होगा प्रदान किया जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि संगीत एवं नृत्य जनजीवन की प्राणवायु है, जो सदियों से हमें भाई-चारे और मेलमिलाप से मिलजुल कर रहने की पे्ररणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज भूमि को मैं बार-बार नमन करता हूॅ इस भूमि से जो संत-महात्मा एवं कलाकार हुए है उन्होंने हमेशा ही जन कल्याण के उपदेश दिये एवं कार्य किये है, ऐसी ब्रज भूमि के लोगों के कल्याण एवं उत्थान तथा प्रोत्साहन के लिये जो भी जरूरी मदद होगी उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने वृन्दावन भ्रमण के दौरान बाॅकेबिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री राजा अरिदमन सिंह, इन्फोसिस, मनीपाल एकेडमी के उच्चाधिकारी व अक्षयपात्र फाउन्डेशन के प्रतिनिधि, स्वामी हरिदास जयन्ती समारोह के प्रतिनिधिगण, जनप्रतिनिधि तथा आम लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार द्वारा लगभग 3 हजार सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमों की वापसी पर प्रश्न चिन्ह लगाया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि इन मुकदमों की वापसी की आड़ में अपराधी तत्वों को बचाने की कोशिश तो सरकार नही कर रही है। सरकार द्वारा इस तरह के फैसले सोची समझी रणनीति के तहत किये जा रहे है ताकि दबंगई का एजेण्डा सरकार चला सके। डा0 मिश्र ने कहा कि झूठे मुकदमों को वापस किया जाना ही चाहिए परन्तु राजनैतिक उत्पीड़न के मुकदमों की पहले सही समीक्षा की जानी चाहिए उसके बाद ही कोई निर्णय किया जाना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सपा और बसपा का इतिहास ही रहा है कि अन्य दलों के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे कायम कर उनका उत्पीड़न करना। विरोधी आवाज को ये दोनों दल बर्दाश्त नही कर पाते है। डा0 मिश्र ने बताया की कि प्रदेश भर में सैकड़ो हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी झूठे मुकदमें सपा और बसपा के शासन काल में दर्ज किये गये है। उन्होंने मांग की पूरे प्रदेश मंे भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी लगाये गये झूठे मुकदमें सरकार को वापस लेने चाहिए। सरकार को राजनैतिक कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के विरोध में एक नीति बनानी चाहिए जिसमें समीक्षा के बाद मुकदमें दर्ज या हटाये जाने चाहिए। पिछली सपा सरकार में सर्वाधिक झूठे मुकदमें भाजपा कार्यकर्ताओं पर लादे गये थे जिनका पार्टी ने समय-समय पर विरोध दर्ज किया था।
डा0 मिश्र ने याद दिलाया कि इसी तरह सपा सरकार संदिग्ध आतंकवादियों के मामले में भी मुकदमें वापसी करना चाहती है। कानून व्यवस्था तथा आतंकवाद जैसे मामलों में सरकार का चलताऊ रवैया प्रदेश के लिए कहीं भारी न पड़ जाये। इसी ढुलमुल नीति के कारण प्रदेश कई बार दंगे की चपेट मे आया तथा प्रतिदिन कहीं न कहीं अशान्ति रहती है। अतः सरकार सम्वेदनशील होकर नीतिगत निर्णय करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com