Archive | August 24th, 2012

मनरेगा का सच नहीं मिल पा रहा कर्मचारियों को वेतन

Posted on 24 August 2012 by admin

जिले में मनरेगा का काम देख रहे सैकड़ों संविदा अधिकारी और कर्मचारी एक-एक पैसे के मोहताज हो गये हैं। किसी को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके पीछे जिले में मनरेगा के प्रति मजदूरों की बनती जा रही दूरी बताया जा रहा है। संविदा सेवा शर्तों के आधार पर अधिकतम मानव दिवस के आधार पर संविदा कर्मियों का वेतन बनता है, लेकिन जिले मंें मानव दिवस की संख्या बहुत कम होने का कारण पांच महीने से किसी को वेतन नहीं नसीब हुआ है। मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों तमें 13 अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हैं। जबकि 60 तकनीकी सहायक हैं। इसके अलावा नौ एकाउन्ट असिस्टेंट और 10 कम्प्यूटर आॅपरेटर हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात 50 से अधिक कर्मचारी हैं। लक्ष्य यह है कि मनरेगा से जुड़े समस्त कर्मचारी और अधिकारी जिले में कम से कम एक से डेढ़ लाख मानव दिवस सृजित करवायंे। अधिकतम 25 हजार मजदूर ही काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इसे संविदा कर्मियों की लापरवाही माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक ग्राम पंचायत स्तर पर जबरदस्त लापरवाही चल रही है। पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है तो शासन से संविदा प्राप्त कर्मियों का वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में एक ही चारा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करवाने पर ही वेतन का भुगतान हो सकता है। ग्राम पंचायत स्तर पर मजदूरी नहीं करा पाने के कारण संविदा से जुड़े अधिकारी और तकनीकी सहायकों को भी वेतन मिलना बंद हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मत्स्य पालन हेतु पोखरों को पट्टे पर देने हेतु फतेहाबाद में-24 तथा 28 अगस्त को शिविर

Posted on 24 August 2012 by admin

उप जिला अधिकारी फतेहाबाद ने सूचित किया है कि तहसील फतेहाबाद की निम्नांकित 24 ग्रामों मे निहित पाखरों को मत्स्य पालन पर 10 वर्षीय पट्टे पर उठाने हेते एक शिविर का आयोजन दिनांक 24-8-12 एवं 28-8-12 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन गांवों मे पोखर खाली पड़ी हैं या 10 वर्ष पूर्ण हो गये हो एवं आदर्श जिला योजना/सम्पूर्ण ग्रामीण योजना/ नरेगा योजना के अन्तर्गत सुधारे गये तालाबो का आवंटन इस शिविर के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इनमे ग्राम धिमिश्री, ठेरई, मीठपुरा, खण्डेर, पट्टीशेखूपुर,  वाजिदपुर, मेवली खुर्द, जगराजपुर, सिकरारा, चिंतौरा, विचोला, बडी बराकला, गुढा़, पावसर, पट्टी मनपुरा, गदौली कला, धनौला खुर्द, सेवला गौरवा धमैना, लखुरानी, बांगुरी, कुर्रा चिन्तरपुर, वाकलपुर, मौहम्मदपुर सम्मिलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फिजा के जीवन की ‘जरा सी लाईफ’

Posted on 24 August 2012 by admin

fizaकिसी शायर ने लिखा है जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या होगा किसने जाना। शायद यह गाना फिल्म के निर्माता प्रकाश झवेरी ने बार-बार गुनगुनाया होगा, इसीलिए उन्होंने अपनी नई फिल्म का नाम जरा सी लाईफ रखा। प्रकाश झवेरी का मानना है कि सौ बरसकी जिंदगी से अच्छे है प्यार के दो चार पल। आपने जिंदगी कितनी गुजारी इस पर उनका भरोसा नहीं है, आपने कैसे गुजारी यह बहुत जरूरी है। इसीलिए प्रकाश झवेरी ने अपनी नई फिल्म जरा सी जिंदगी की शूटिंग पूर्णता के निकट कर ली है। और फिल्म का आखरी शेड्यूल जल्द ही पूरा होने वाला है।
फिल्म के निर्देशक अशोक जमुआर के अनुसार, यह फिल्म जब प्रदर्शित होगी और दर्शक जब सिनेमाघर से बाहर निकलेगा तो जिंदगी की सच्चाई से वह वाकिफ हो चुका होगा। उन्होंने आगे बताया कि, यह फिल्म एक ऐसे चरित्र के आसपास घूम रही है जिसकी जिंदगी के आखरी चंद दिन बचे हुए है। और वह आखरी चंद दिन कैसे कटते है वह इस फिल्म में दिखाया गया है इसलिए फिल्म का नाम जरा सी लाईफ है।
इस फिल्म का प्रमोशनल वीडियो हाल ही में मुंबई के होटल बावा कॉन्टिनेन्टल में प्रदर्शित किया गया। इस वीडियो की खास बात यह थी कि इस प्रमोशनल वीडियो में हिंदुस्तान के जाने माने युवा संगीतकार-गायक हर्षित सक्सेना और पहली बार रुपहले परदे पर कदम रख रही मृण्मयी कोलवलकर पर फिल्माया गया है। हर्षित ने ही इस गाने को गाया जिसे संगीत दिया है निखिल ने। हमारे पूछने पर हर्षित ने बताया कि, इस गाने की शूटिंग पंचगनी और महाबलेश्वर के आसपास के इलाके में की गई है।
हर्षित ने अपने कैरिअर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस इंडस्ट्री में उन्होंन कई पड़ाव पार किए हैं। वॉईस ऑफ इंडिया, म्यूजिक का महामुकाबला और जो जीता वही सुपरस्टार में काम किया। मैं उन खुशनसीब लोगों में से हूं जो इन तीनों शो में दूसरे नंबर पर आया, लेकिन आज मैं काम के मामले में नंबर वन पर हूं। मेरा पहला ही गाना मर्डर 2 में गाया और संगीतबद्ध किया हाल ए दिल चार्टबस्टर में पहले नंबर पर रहा। इसके लिए मैं विशेष फिल्म्स और खास कर महेश और मुकेश भट्ट का ताउम्र शुक्रगुजार रहूंगा। मैंने फरहा खान की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म तीस मार खां में भी गाना गाया। विक्रम भट्ट की हेट स्टोरी में भी मैंने संगीत दिया है और गाना भी गाया है।
fiza1फिल्म में फिजा का किरदार निभा रही मृण्मयी कोलवलकर महाराष्ट्रीयन परिवार से है। पुणे में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली मृण्मयी मिस पुणे रह चुकी हैं। मिस पुणे बनने के बाद उसने मॉडेलिंग शुरु की। अक्षय खन्ना के साथ दिनेश शूटिंग और लॉरियल के लिए प्रिंट विज्ञापन करने के बाद उसने राहुल के स्वयंवर में हिस्सा लिया था और अब वह रुपहले परदे पर कदम रख रही है। उसने बताया, यह मेरी पहली फिल्म है और मैं इसमें फिजा का किरदार निभा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी यह फिल्म दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी।
जरा सी लाईफ का निर्माण प्रकाश झवेरी और पिंकी श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद आलोक श्रीवास्तव ने लिखे हैं। संगीत दिया है निखिल कामत ने। फिल्म के प्रचारक है राजू कारिया।&

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

MYNTRA.COM ने अब काॅस्मेटिक्स की पेशकश की

Posted on 24 August 2012 by admin

cosmetics-bannerमिन्त्रा ( Myntra)पर 1,100 से अधिक उत्पाद उपलब्ध, सौंदर्य प्रसाधनों का सम्पूर्ण स्टोर बना
22 अगस्त 2012: मिन्त्रा (डलदजतं) का संबंध हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ फैशन और लाइफस्टाइल उत्पादों के साथ रहा है। यह अब अपने मौजूदा संग्रह का विस्तार कर रहा है और इसके द्वारा विशिष्ट सौंदर्य उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की पेशकश की जा रही है। 350 से अधिक ब्रांड्स में मौसम के अनुकूल वस्त्रों, फुटवेयर और एसेसरीज की पेशकश करने के बाद, मिन्त्रा ने अब सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में कदम रखा है और इसका उद्देश्य विश्वसनीय सौंदर्य उत्पादों को आॅनलाइन उपलब्ध कराना है। www.myntra.com/cosmetics पर फिलहाल बायोटिक, कोलोबार, डेबोराह, लैक्मे, लोटस हर्बल्स, नीविया, ओले, पाॅण्ड्स, रेवलाॅन, स्ट्रीटवेयर और विवियाना जैसे ब्रांड्स के उत्पाद बिक्री के लिये उपलब्ध हैं।

मेकअप पसंद करने वाली महिलाओं को यह जानकर खुशी होगी कि www.myntra.com पर ब्लशर, काॅम्पैक्ट, आइ लाइनर, आइ पेन्सिल, आइ शैडो, फेस ब्राइटनर, फाउंडेशन, काजल, लिप ग्लाॅस, लिपस्टिक और नेल पाॅलिश जैसे ब्यूटी एसेसरीज की विस्तृत श्रृंखला की पेशकश की जायेगी। डलदजतंण्बवउ  पर बेचे जाने वाले सभी उत्पाद 100 प्रतिशत असली होंगे और इन्हें कैश आॅन डिलिवरी विकल्प के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। मिन्त्रा पर फिलहाल काॅस्मेटिक श्रेणी में 1,100 से अधिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है और जल्द ही इसके तेजी से विकसित हो रहे संग्रह में लाॅ‘रियल, मैबलीन और गार्नियर जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स को भी शामिल किया जायेगा।

श्री गणेश सुब्रमण्यम्, चीफ मर्चेंडाइजिंग आॅफिसर, www.myntra.com  ने कहा, ‘‘मिन्त्रा को सभी फैशन और लाइफस्टाइल जरूरतों को पूरा करने के लिये पसंदीदा शाॅपिंग गंतव्य बनाने की रणनीति के तहत सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री की शुरूआत की गई है। हम 1,100 से अधिक फैशनेबल सौंदर्य उत्पादों की पेशकश कर रहे हैं, जिनमें होंठ, नाखूनों, चेहरे, आंखों और त्वचा को खूबसूरत बनाने से संबंधित उत्पाद शामिल हैं। टियर प्प् और टियर प्प्प् शहरों में रहने वाले निवासी अब उन सौंदर्य उत्पादों की खरीदी कर सकते हैं, जो इन शहरों में सहज रूप से उपलब्ध नहीं हैं।‘‘

www.myntra.com के विषय में: www.myntra.com भारत की शीर्ष ई-काॅमर्स कंपनियों में से एक है और फैशन एवं लाइफस्टाइल उत्पादों की सबसे बड़ी आॅनलाइन रिटेलर है। मिन्त्रा ने देश भर के 350 से अधिक सर्वश्रेष्ठ फैशन एवं लाइफस्टाइल ब्रांड्स जैसे कि नाइकी, प्यूमा, एडिडास, ली, लीवाॅय, पेपे, फ्लाइंग मशीन, ऐरो, जेलियस 21, बिबा, ग्लोबल देसी, यूसीबी, यूएस पोलो इत्यादि के साथ साझेदारी कर रखी है। इस साझेदारी के माध्यम से नवीनतम ब्रांडेड फैशन और लाइफस्टाइल उत्पादों की पेशकश की जाती है। मौसम के अनूकूल उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला, 100 प्रतिशत असली उत्पादों की पेशकश, कैश आॅन डिलिवरी तथा पसंदीदा रिटर्न पाॅलिसी के साथ मिन्त्रा भारत में सबसे पसंदीदा शाॅपिंग गंतव्य बन गया है।

मिन्त्रा की शुरूआत वर्ष 2007 में आईआईटी/आईआईएम के एक समूह द्वारा की गई थी और इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। कंपनी का वित्त पोषण शीर्ष टीयर वेंचर कैपिटल फंड्स जैसे कि टाइगर ग्लोबल, इंडोयूएस, आईडीजी और एक्सेल पार्टनर्स द्वारा किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिंसात्मक घटनाओं को केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण का परिणाम बताया

Posted on 24 August 2012 by admin

dscn2397भारतीय जनता पार्टी ने असोम की हिंसात्मक घटनाओं को केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण का परिणाम बताया है। उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन ने आज उन्नाव में जिला सदस्यता की समीक्षा एवं एक सप्ताह 23 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले ‘असोम बचाओ देश बचाओ‘ कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा तुष्टीकरण की नीति अपनाकर एक वर्ग विशेष के लोगों को संरक्षण देकर वोटों के लालच में अराजकता एवं हिंसा की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने पिछले दिनों कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद तथा बरेली में उपद्रव, तोड़-फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाओं की कडे़ शब्दों में निन्दा की। कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी सहित सभी नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए असोम की हिंसात्मक घटनाओं जिक्र करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार को तुष्टीकरण नीति न अपनाने की चेतावनी दी।
आज भारतीय जनता पार्टी उन्नाव जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलासंयोजक मस्तराम एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के सदस्यता प्रभारी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पार्टी द्वारा चलाये गये विशेष सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए सभी मण्डल सदस्यता प्रमुखों से एक-एक करके सदस्यता का विवरण (वृत्त) लिया। जिलासंयोजक मस्तराम ने जिला प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा जिले भर में विधानसभा एवं मण्डलवार सदस्यता अभियान के दौरान प्रवास करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही जिला सदस्यता प्रमुख सुनील शुक्ला ने पूरे जिले की सदस्यता का ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग के कारण पिछले सत्र की सदस्यता में इस बार काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है।
जिला सदस्यता समीक्षा बैठक के बाद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ‘असोम बचाओ देश बचाओ‘ का संकल्प लेकर असोम की हिंसात्मक घटना, प्रदेश के शहरों में हिंसात्मक तोड़-फोड़ होने पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का उदासीन रवैया, तुष्टीकरण नीति अपनाने के विरोध में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का पुतला फंूका। जिला सदस्यता समीक्षा बैठक एवं प्रदर्शन के अवसर पर जिला प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी, जिलासंयोजक मस्तराम एडवोकेट जिला सदस्यता प्रमुख सुनील शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभानशंकर दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द अवस्थी, गंगाप्रसाद वर्मा, विपिन गुप्ता, सरोज सिंह चैहान, अजय मिश्रा, नीरज सिंह, संजय शुक्ला, आनन्द द्विवेदी ‘मानी‘, अनुराग अवस्थी, के0डी0 त्रिवेदी, अखिलेश बाजपेई, जिला सह सदस्यता प्रमुख मनोज निगम, अजीत निगम, युवानेता नितिन त्रिपाठी, श्रीमती चन्द्रकान्ता जोशी, आशुतोष शुक्ला, पंकज गुप्ता, अमरनाथ लोधी, आशीष त्रिपाठी, श्रीमती विमला कुरील, मनीष जायसवाल, राजकिशोर रावत, रामचन्द्र वर्मा, सहित जिला एवं मण्डलों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in