भारतीय जनता पार्टी ने असोम की हिंसात्मक घटनाओं को केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण का परिणाम बताया है। उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन ने आज उन्नाव में जिला सदस्यता की समीक्षा एवं एक सप्ताह 23 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले ‘असोम बचाओ देश बचाओ‘ कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा तुष्टीकरण की नीति अपनाकर एक वर्ग विशेष के लोगों को संरक्षण देकर वोटों के लालच में अराजकता एवं हिंसा की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने पिछले दिनों कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद तथा बरेली में उपद्रव, तोड़-फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाओं की कडे़ शब्दों में निन्दा की। कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी सहित सभी नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए असोम की हिंसात्मक घटनाओं जिक्र करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार को तुष्टीकरण नीति न अपनाने की चेतावनी दी।
आज भारतीय जनता पार्टी उन्नाव जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलासंयोजक मस्तराम एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के सदस्यता प्रभारी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पार्टी द्वारा चलाये गये विशेष सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए सभी मण्डल सदस्यता प्रमुखों से एक-एक करके सदस्यता का विवरण (वृत्त) लिया। जिलासंयोजक मस्तराम ने जिला प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा जिले भर में विधानसभा एवं मण्डलवार सदस्यता अभियान के दौरान प्रवास करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही जिला सदस्यता प्रमुख सुनील शुक्ला ने पूरे जिले की सदस्यता का ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग के कारण पिछले सत्र की सदस्यता में इस बार काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है।
जिला सदस्यता समीक्षा बैठक के बाद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ‘असोम बचाओ देश बचाओ‘ का संकल्प लेकर असोम की हिंसात्मक घटना, प्रदेश के शहरों में हिंसात्मक तोड़-फोड़ होने पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का उदासीन रवैया, तुष्टीकरण नीति अपनाने के विरोध में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का पुतला फंूका। जिला सदस्यता समीक्षा बैठक एवं प्रदर्शन के अवसर पर जिला प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी, जिलासंयोजक मस्तराम एडवोकेट जिला सदस्यता प्रमुख सुनील शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभानशंकर दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द अवस्थी, गंगाप्रसाद वर्मा, विपिन गुप्ता, सरोज सिंह चैहान, अजय मिश्रा, नीरज सिंह, संजय शुक्ला, आनन्द द्विवेदी ‘मानी‘, अनुराग अवस्थी, के0डी0 त्रिवेदी, अखिलेश बाजपेई, जिला सह सदस्यता प्रमुख मनोज निगम, अजीत निगम, युवानेता नितिन त्रिपाठी, श्रीमती चन्द्रकान्ता जोशी, आशुतोष शुक्ला, पंकज गुप्ता, अमरनाथ लोधी, आशीष त्रिपाठी, श्रीमती विमला कुरील, मनीष जायसवाल, राजकिशोर रावत, रामचन्द्र वर्मा, सहित जिला एवं मण्डलों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com