Archive | July 27th, 2012

सीवरेज एवं नाॅन सीवरेज योजना के अन्तर्गत 2290.29 लाख रूपये की धनराशि राज्यांश के रूप में स्वीकृत

Posted on 27 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद के सीवरेज एवं नाॅन सीवरेज योजना के अन्तर्गत 2290.29 लाख रूपये की धनराशि राज्यांश के रूप में स्वीकृत कर दी है।
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल गंगा रीवर बेसिन अथाॅरिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत इलाहाबाद के सीवरेज एवं नाॅन सीवरेज योजना के लिए केन्द्रंाश के रूप में 53.44 करोड़ रूपये स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष राज्यांश के रूप में 30 प्रतिशत स्वीकृत कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

11 जनपदों में कम ऋण जमा अनुपात पर चिन्ता व्यक्त

Posted on 27 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों में कम ऋण जमा अनुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित जिलाधिकारियों को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने हेतु डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट इम्प्रूवमेण्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होनंे कहा है कि बैंको से ऋण पाने वाले लाभार्थियों का आधार विस्तृत करते हुए गरीब और कमजोर तबके के गृह उद्यमियों, पशुपालकों, सीमान्त एवं पट्टे पर खेती करने वालों, फुटकर दूकानदारों आदि को भी ऋण लाभार्थियों में शामिल कराने का सुझाव दिया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने आज यहां जारी शासनादेश में इस बात पर चिन्ता व्यक्त की है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ, आजमगढ़, चन्दौली, जौनपुर, गाजीपुर, औरैया, बलिया, देवरिया, प्रतापगढ़, इलाहाबाद और सुल्तानपुर में ऋण जमा अनुपात रिजर्व बैंक के गाइड लाइन्स से बहुत कम मात्र 18 से 30 प्रतिशत के मध्य है। उन्होने कहा कि इन जनपदों के अलावा पूरे प्रदेश का भी औसत ऋण जमा अनुपात मात्र 48 प्रतिशत ही है, जबकि इसे 60 प्रतिशत होना चाहिए।
श्री आलोक रंजन ने कहा है कि कम ऋण -जमा अनुपात मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद यह निश्चित किया गया है कि सबसे पहले 20 से 30 प्रतिशत के मध्य जिन जनपदों का ऋण जमा अनुपात है उनके लिए  डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट इम्प्रूवमेण्ट प्लान तैयार किया जाय और इस विशेष ऋण जमा योजना में जनपद के उपलब्ध पोटेन्शियल के अनुरूप पशुपालन, उद्यान, शिक्षा एवं रिटेल क्षेत्रों में ऋण वितरण के लिए निर्धारित लक्ष्य की वृद्धि के लिए परिणामजनक प्रयास किए जायें। उन्होने कहा कि बैंको को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए अपने द्वारा दिए जाने वाले अग्रिमो का आधार और अधिक बढ़ाये जाने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहले से ही प्रयास किए जा रहे हैं और समय-समय पर मुख्य सचिव द्वारा दिशा-निर्देश भी भेजे गये हैं।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने जिलाधिकारियों से कहा है कि डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट इम्प्रूवमेण्ट प्लान तैयार कर जनपद के बैंको और राज्य के विकास सम्बन्धी विभागों के मध्य घनिष्ठ समन्वय स्थापित करायें और इसका पूरा लाभ ऋण वितरण बढ़ाकर गरीब और कमजोर तबकों को प्राप्त करायें। उन्होने इस सम्बन्ध में किए जा रहे प्रयासों और व्यवस्थाओं से समय-समय पर कृषि उत्पादन आयुक्त समय संस्थागत वित्त विभाग को अवगत कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि यदि इस व्यवस्था के कार्यान्वयन में किसी कार्यदायी एजेन्सी अथवा बैंक विशेष से कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लाया जाय ताकि शासन स्तर से उस समस्या का निराकरण कराया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मृत्यु पर अपने गहरे रंज-ओ-ग़म का इज़हार किया

Posted on 27 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने कल बरेली में उपद्रव के दौरान एक व्यक्ति कि मृत्यु पर अपने गहरे रंज-ओ-ग़म का इज़हार किया है। इस प्रकार की हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के कुत्सित इरादों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा और उनसे सख्ती से निपटा जायेगा । श्री खां ने बरेली के जिला व पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि वे शरारती तत्वों व हिंसा फैलाने वाले लोगों पर और अधिक सख्ती कर उन्हें काबू में लायें तथा शहर में शीघ्र-अति-शीघ्र अमनो-ओ-अमान बहाल करें।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बरेली के लोगों से एक बार फिर पुरजोर अपील की है कि वे अफवाहों से सावधान रहें और अपने धैर्य को बनाये रखें ताकि उनकी जान-ओ-माल महफूज रहे। उन्होंने शहर के सभी धर्मों के अमनपसंद लोगों से भी अपील की है कि वे भी शांति व्यवस्था को बनाये रखने में अपना पूरा सहयोग दें और अफवाहों को फैलने से रोकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सन्निर्माण कार्यों में कार्यरत कुल 189755 श्रमिकों तथा 18522 निर्माण अधिष्ठानों का पंजीकरण किया गया

Posted on 27 July 2012 by admin

प्रदेष में श्वन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में कार्यरत कुल 189755 श्रमिकों तथा 18522 निर्माण अधिष्ठानों का पंजीकरण किया गया है।
यह जानकारी प्रदेष के श्रम मंत्री वकार अहमद शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि निर्माण अधिष्ठानों तथा श्रमिकों का पंजीकरण निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेष सरकार द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए मातृत्व हितलाभ योजना, षिषु हितलाभ योजना, दुर्घटना सहायता योेजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, कौषल विकास  तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, एम्बुलेंस सहायता योजना, बालिका आषीर्वाद योजना, पुत्री विवाह अनुदान येाजना, अक्षमता पेंषन योजना, औजार क्रय हेतु आर्थिक सहायता योजना, आवास सहायता योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही हैं।
श्रम मंत्री ने बताया है कि श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में गत माह तक 32 निरीक्षण सम्पादित किये गये तथा 04 प्रतिष्ठानों के विरूद्ध धारा-47 के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की गई

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृषि विकास के लिए 8.19 करोड़ रूपये से कम्प्यूटरीकरण होगा

Posted on 27 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012-13 में कृषि विभाग के अन्तर्गत कृषि के विकास में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग की योजना के अन्तर्गत 8.19 करोड़ रूपये व्यय करके कम्प्यूटरीकरण कराया जायेगा।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के क्रिया-कलपों को सूचना तकनीक एवं कम्प्यूटर से पूर्णतः जोड़ने का कार्यक्रम है, इससे सभी कार्यों, योजनाओं एवं प्रचार-प्रसार में तेजी, आयेगी।
कृषि विभाग के कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक उपयोग से किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों का सीधा सम्पर्क स्थापित हो सकेगा। कृषि की नई तकनीक का किसानों में प्रचार-प्रसार होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर का आकस्मिक निरीक्षण

Posted on 27 July 2012 by admin

पैवेलियन कोर्ट का निर्माण दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश

प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण, डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास एवं वाह्य सहायतित परियोजना मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने आज प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण एवं कई अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराने वाले ग्रीन पार्क स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण किया।
खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पैवेलियन कोर्ट के निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया। अत्यन्त धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने निर्माण एजेन्सी तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए हर-हाल में दिसम्बर तक कार्यों को पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि यहाॅ अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान आने वाले खिलाडि़यों को अन्तर्राष्ट्रीय सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
श्री उपाध्याय ने बास्केटबाल कोर्ट पर भरे हुए पानी को देखकर सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण एजेन्सी का भुगतान तत्काल रोकने के निर्देश दिये। स्टेडियम में जगह-जगह गड्डे तथा भरे हुए पानी को देखकर गम्भीर नाराजगी व्यक्त की तथा एक हफ्ते के अन्दर उसका समतलीकरण कराने के निर्देश दिये। श्री उपाध्याय ने पूरे स्टेडियम के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया तथा स्टेडियम को साफ एवं स्वच्छ बनाने तथा अच्छा वातावरण तैयार करने का निर्देश दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश पदाधिकारियों एवं सहकारिता से जुड़े हुए प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक

Posted on 27 July 2012 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस सहकारिता प्रकेाष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं सहकारिता से जुड़े हुए प्रमुख कांग्रेसजनों की एक आवश्यक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रकोष्ठ के चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री बच्चा पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी मौजूद रहीं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रारम्भिक समितियों को पुनर्जीवित करने के लिए जो समितियों के विकास के लिए केन्द्र सरकार से जो धन मिला है, जब तक समितियों पुनर्जीवित न हो जाय, तब तक सहकारिता के चुनाव को स्थगित किया जाय। उन्होने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कांग्रेस का एक सहकारी आन्देालन से जुड़े प्रमुख कंाग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल उ0प्र0 के मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री से मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रारम्भिक समितियों के चुनाव के लिए पूरी मजबूती  से कंाग्रेसजनों को तैयार रहना है। डाॅ0 जोशी ने जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को सहकारी आन्दोलन से जुड़े हुए लोगों की शीघ्र ही बैठक बुलाकर संगठित करने हेतु निर्देशित किया है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि सहकारिता के चुनाव को कंाग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश भर के सहकारिता से जुड़े लोगों की बैठक बुलाई जायेगी। उन्होने कहा कि सहकारिता चुनाव में गड़बड़ी होने पर अधिवक्ता सेल का गठन किया जायेगा तथा अधिवक्ताओं को गड़बड़ी दूर कराने हेतु जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
बैठक में मुख्य रूप से उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष-पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री पुरूषोत्तम नारायण सिंह, श्री राजनारायण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्री राजधारी, श्री इन्द्रजीत यादव, श्री सुरेन्द्र राय, श्री वीरेन्द्र सिन्हा, श्री नवनीत कुमार मिश्र, श्री वीर प्रताप सिंह, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री रामसागर उपाध्याय, श्री अतीक अंसारी, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री विश्वनाथ पाण्डेय आदि सैंकड़ों सहकारिता से जुड़े प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधिक साक्षरता शिविर में घरेलू हिंसा से बचाव अधिनियम पर चर्चा

Posted on 27 July 2012 by admin

समाज में पुरूष व महिला के घटते अनुपात पर चिंता

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा शिविरो के आयोजन के क्रम में श्रीमती किशन देवी इण्टर कालेज, ट्रान्स यमुना कालोनी, आगरा में 01.00 बजे अपरान्ह से बालिका शिशु की सुरक्षा एवं बचाव विषय पर एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन प्रधानाध्यापक, श्रीमती किशन देवी इण्टर कालेज, आगरा के द्वारा किया गया और कालेज के प्रबन्धक बसन्त लाल प्रधान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस शिविर के मध्य विधिक सहायता से संबंधित प्रचार पत्रों का वितरण किया गया। इस शिविर में उक्त के अतिरिक्त लक्ष्मीचंद बंसल, मीडियेटर, श्रीमती मीना कुमारी, रिटेनर, श्रीमती ऊषा सक्सेना, कालेज के अध्यापक, अध्यापिकायें विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बालिका शिशु की सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में बोलते हुये लक्ष्मीचंद बंसल ने बताया  कि समाज में पुरूष और स्त्री का अनुपात घट रहा है जिससे समाज में असमानता के कारण हिंसा अधिक हो रही है। उक्त अनुपात में संतुलन लाना आवश्यक हैं। उन्होने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपील की बालिका शिशु को बचाया जाये और उनको भी जन्म लेने दिया जाये।
इस सम्बन्ध में श्रीमती मीना कुमारी, रिटेनर ने कहा  कि वर्तमान में यदि डाक्टर समाज में मादा भ्रूण परीक्षण को संतुलित कर दे तो समाज में  स्त्री पुरूष का अनुपात सुधर सकता हैै। प्रत्येक स्त्री  को भी समाज में समानता का अधिकार है। अतः उसे सुरक्षा की आवश्यकता है और इस सम्बन्ध में समय-समय पर सरकार द्वारा कानून भी बनाये गये है जिनमें मादा भ्रूण परीक्षण पर रोक सम्बन्धित कानून भी है जिसका उचित रीति से पालन किये जाने पर मादा भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इस शिविर में घरेलू हिंसा से बचाव अधिनियम पर जानकारी दी गई एवं ऐसे मामले मध्यस्थता केन्द्र के द्वारा सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किये जाने की जानकारी दी। महिलाओं एवं बच्चों के गुजाराभत्ता विषय पर विधिक जानकारी दी। ंिशविर के अंत में उक्त कालेज के प्रबन्धक बसन्त लाल प्रधान के द्वारा उपस्थित समस्त को धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर का समापन किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्र प्रकाश तिवारी ने विधिक साक्षरता जागरूकता शिविरों में प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल ने प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की निंदा की

Posted on 27 July 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने आज लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की निंदा करते हुये कहा कि लोेकतंत्र मंें इस तरह की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने घटना के दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता दल (यूनाइटेड) ने मूर्ति को अराजकतत्वों द्वारा तोड़े जाने की घोर निन्दा की

Posted on 27 July 2012 by admin

बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति को अराजकतत्वों द्वारा तोड़े जाने की घटना का जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भइया जी ने घोर निन्दा की है और कहा है कि यह प्रदेष में अमन चैन बिगाड़ने का घिनौना कृत्य है । इस घटना से प्रदेष में कानून ब्यवस्था बिगड़ने न पाए इस पर सरकार को नजर रखना चाहिए और उन्होंने इस समय प्रदेष वासियों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in