पैवेलियन कोर्ट का निर्माण दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश
प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण, डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास एवं वाह्य सहायतित परियोजना मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने आज प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण एवं कई अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराने वाले ग्रीन पार्क स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण किया।
खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पैवेलियन कोर्ट के निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया। अत्यन्त धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने निर्माण एजेन्सी तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए हर-हाल में दिसम्बर तक कार्यों को पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि यहाॅ अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान आने वाले खिलाडि़यों को अन्तर्राष्ट्रीय सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
श्री उपाध्याय ने बास्केटबाल कोर्ट पर भरे हुए पानी को देखकर सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण एजेन्सी का भुगतान तत्काल रोकने के निर्देश दिये। स्टेडियम में जगह-जगह गड्डे तथा भरे हुए पानी को देखकर गम्भीर नाराजगी व्यक्त की तथा एक हफ्ते के अन्दर उसका समतलीकरण कराने के निर्देश दिये। श्री उपाध्याय ने पूरे स्टेडियम के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया तथा स्टेडियम को साफ एवं स्वच्छ बनाने तथा अच्छा वातावरण तैयार करने का निर्देश दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com