उ0प्र0 कंाग्रेस सहकारिता प्रकेाष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं सहकारिता से जुड़े हुए प्रमुख कांग्रेसजनों की एक आवश्यक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रकोष्ठ के चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री बच्चा पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी मौजूद रहीं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रारम्भिक समितियों को पुनर्जीवित करने के लिए जो समितियों के विकास के लिए केन्द्र सरकार से जो धन मिला है, जब तक समितियों पुनर्जीवित न हो जाय, तब तक सहकारिता के चुनाव को स्थगित किया जाय। उन्होने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कांग्रेस का एक सहकारी आन्देालन से जुड़े प्रमुख कंाग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल उ0प्र0 के मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री से मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रारम्भिक समितियों के चुनाव के लिए पूरी मजबूती से कंाग्रेसजनों को तैयार रहना है। डाॅ0 जोशी ने जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को सहकारी आन्दोलन से जुड़े हुए लोगों की शीघ्र ही बैठक बुलाकर संगठित करने हेतु निर्देशित किया है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि सहकारिता के चुनाव को कंाग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश भर के सहकारिता से जुड़े लोगों की बैठक बुलाई जायेगी। उन्होने कहा कि सहकारिता चुनाव में गड़बड़ी होने पर अधिवक्ता सेल का गठन किया जायेगा तथा अधिवक्ताओं को गड़बड़ी दूर कराने हेतु जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
बैठक में मुख्य रूप से उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष-पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री पुरूषोत्तम नारायण सिंह, श्री राजनारायण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्री राजधारी, श्री इन्द्रजीत यादव, श्री सुरेन्द्र राय, श्री वीरेन्द्र सिन्हा, श्री नवनीत कुमार मिश्र, श्री वीर प्रताप सिंह, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री रामसागर उपाध्याय, श्री अतीक अंसारी, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री विश्वनाथ पाण्डेय आदि सैंकड़ों सहकारिता से जुड़े प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com