उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने कल बरेली में उपद्रव के दौरान एक व्यक्ति कि मृत्यु पर अपने गहरे रंज-ओ-ग़म का इज़हार किया है। इस प्रकार की हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के कुत्सित इरादों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा और उनसे सख्ती से निपटा जायेगा । श्री खां ने बरेली के जिला व पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि वे शरारती तत्वों व हिंसा फैलाने वाले लोगों पर और अधिक सख्ती कर उन्हें काबू में लायें तथा शहर में शीघ्र-अति-शीघ्र अमनो-ओ-अमान बहाल करें।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बरेली के लोगों से एक बार फिर पुरजोर अपील की है कि वे अफवाहों से सावधान रहें और अपने धैर्य को बनाये रखें ताकि उनकी जान-ओ-माल महफूज रहे। उन्होंने शहर के सभी धर्मों के अमनपसंद लोगों से भी अपील की है कि वे भी शांति व्यवस्था को बनाये रखने में अपना पूरा सहयोग दें और अफवाहों को फैलने से रोकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com