समाज में पुरूष व महिला के घटते अनुपात पर चिंता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा शिविरो के आयोजन के क्रम में श्रीमती किशन देवी इण्टर कालेज, ट्रान्स यमुना कालोनी, आगरा में 01.00 बजे अपरान्ह से बालिका शिशु की सुरक्षा एवं बचाव विषय पर एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन प्रधानाध्यापक, श्रीमती किशन देवी इण्टर कालेज, आगरा के द्वारा किया गया और कालेज के प्रबन्धक बसन्त लाल प्रधान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस शिविर के मध्य विधिक सहायता से संबंधित प्रचार पत्रों का वितरण किया गया। इस शिविर में उक्त के अतिरिक्त लक्ष्मीचंद बंसल, मीडियेटर, श्रीमती मीना कुमारी, रिटेनर, श्रीमती ऊषा सक्सेना, कालेज के अध्यापक, अध्यापिकायें विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बालिका शिशु की सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में बोलते हुये लक्ष्मीचंद बंसल ने बताया कि समाज में पुरूष और स्त्री का अनुपात घट रहा है जिससे समाज में असमानता के कारण हिंसा अधिक हो रही है। उक्त अनुपात में संतुलन लाना आवश्यक हैं। उन्होने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपील की बालिका शिशु को बचाया जाये और उनको भी जन्म लेने दिया जाये।
इस सम्बन्ध में श्रीमती मीना कुमारी, रिटेनर ने कहा कि वर्तमान में यदि डाक्टर समाज में मादा भ्रूण परीक्षण को संतुलित कर दे तो समाज में स्त्री पुरूष का अनुपात सुधर सकता हैै। प्रत्येक स्त्री को भी समाज में समानता का अधिकार है। अतः उसे सुरक्षा की आवश्यकता है और इस सम्बन्ध में समय-समय पर सरकार द्वारा कानून भी बनाये गये है जिनमें मादा भ्रूण परीक्षण पर रोक सम्बन्धित कानून भी है जिसका उचित रीति से पालन किये जाने पर मादा भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इस शिविर में घरेलू हिंसा से बचाव अधिनियम पर जानकारी दी गई एवं ऐसे मामले मध्यस्थता केन्द्र के द्वारा सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किये जाने की जानकारी दी। महिलाओं एवं बच्चों के गुजाराभत्ता विषय पर विधिक जानकारी दी। ंिशविर के अंत में उक्त कालेज के प्रबन्धक बसन्त लाल प्रधान के द्वारा उपस्थित समस्त को धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर का समापन किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्र प्रकाश तिवारी ने विधिक साक्षरता जागरूकता शिविरों में प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com