Archive | July 27th, 2012

डूडा व्दारा बेरोजगारों के लिए योजना हेतु फार्म लेलें

Posted on 27 July 2012 by admin

परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया हैं कि जनपद के निकायों के शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे निर्धन बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकी वार्षिक आय 25546-00 रूपये तक हों तथा उसकी आयु 18 से 35 वर्ष तक हों इन योजनाओं में लाभ ले सकते है। इन योजनाओं में- स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की उप योजना नगरीय स्वरोजगार योजना (यू0एस0ई0पी0) के अन्तर्गत बेरोजगार व्यक्तियों को बैंक के माध्यम से 2 लाख रूपये तक का ऋण जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सके, अनुदान 25 प्रतिशत अधिकतम 50 हजार रूपये मार्जिंन मनी 5 प्रतिशत (लाभार्थी को बैंक में जमा कराना होगा) अधिकतम 10 हजार रूपये।
स्टेप-अप प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत आगरा जनपद की मलिन बस्तियों में निवास कर रहे बेरोजगार युवक/युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण जिसकी अवधि 3 माह से 6 माह हो सकती है। शैक्षिक योग्यता की कोई सीमा नही है।
दूसरी योजना यू0डब्ल्यू0ई0पी0 (़ऋण/अनुदान) के अन्तर्गत समूह उद्यम स्थापित करने के लिए रू0 3 लाख या परियोजना लागत का 35 प्रतिशत या 60 हजार रूपये दल के प्रति सदस्य के आधार पर, उनमें से जो भी न्यूनतम उस धनराशि की सब्सिडी का पात्र होंगा। (न्यूनतम 05 महिला अधिकतम 10 महिलाओं का समूह होगा)
इन योजनाओं के फार्म डूडा कार्यालय में 01 से 31 अगस्त तक कार्यशील दिवसों में प्रातः 10ः30 बजे से 2 बजे तक फार्म में अंकित दर पर प्राप्त किये जा सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (1)

जनपद में 26 सितम्बर तक धारा 144 लागू

Posted on 27 July 2012 by admin

जिला मजिस्ट्रेट अजय चैहान ने दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 144 के अन्र्तगत प्रदत्त शक्तियों प्रयोग करते हुए 26 सितम्बर 2012 तक जनपद में निषेधाज्ञा जारी कर दी हैं उन्होंने आदेश में कहा कि विभिन्न धार्मिक पर्वो, विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन आदि को दृष्टिगत रखते हुए आम जन जीवन एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों की सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में धारा 144 लागू की गई हैं।
उन्होंने कहा हे कि किसी प्रकार का प्रदर्शन, कोई झांकी या जुलूस बिना अनुमति के नहीं करेगे। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर न तो जाम लगायेगा और न ही अन्य किसी को जाम लगाने हेतु प्रेरित करेगा।
कोई भी व्यक्ति ऐसा पर्चा/पम्पलेट आदि न तो प्रकाशित करायेगा और न ही विररित करेगा, जिसमें धार्मिक उन्माद अथवा साम्प्रदायिक जातिगत विवादों जैसी आपत्ति जनक बातों को प्रयोग किया गया हो और उसका शान्ति एवं कानून व्यवस्था  पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की अनुमति बिना नही कर सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा में ई-मस्टर रोल तथा ई-एफ0एम0एस0 व्दारा भुगतान होगा-जिलाधिकारी

Posted on 27 July 2012 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत अब मैनुअल के स्थान पर ई-मस्टर रोल तैयार किये जायेंगे। श्रमिकों के खातेां में धनराशि भी सीधे भेजी जायेंगी। उन्हांेने बताया कि ई-मस्टर रोल लागू होने के साथ साथ ई-एफ0एम0एस0-(इलैक्ट्रानिक फण्ड मैनेजमेन्ट सिस्टम) भी लागू किया जायेगा। इससे लाभार्थी के चैक के माध्यम से भुगतान में आ रही कठिनाई और विलम्ब नही होगा।
श्री चैहान ने आज यहां कमिश्नरी सभागार में मनरेगा अन्तर्गत ई-मस्टर रोल और ई-एफ0एम0एस0 की प्रक्रिया के संबंध में मण्डीय प्रशिंक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में राज्य स्तर से आई विशेषज्ञों की टीम ने विस्तार से जानकारी दी। और प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं के समाधान प्रस्तुत किये।

उन्होंने बताया कि आगामी एक अगस्त से ई-मस्टर रोल लागू होगा। अतः ग्राम पंचायत व श्रमिकों का बैंक खातों का विवरण उनके जाॅब कार्ड तथा फोटो आदि अपलोड करने का कार्य तत्परता से पूर्ण करले। कार्य की डिमाण्ड के आधार पर डिमाण्ड फार्म कम्प्यूटर पर जनरेट होगा, जिसमें उपस्थिति कार्य का विवरण तथा मेजरमेन्ट बुक (एम0बी0) की इन्ट्री भी करनी होगी। कार्यशाला में ई-मस्टर रोल तैयार करने की पूरी विधि का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में फण्ड ट्रान्सफर आर्डर (एफ0टी0ओ0) डिजिटल स्ंिागनेचर, इलैक्ट्रानिक फण्ड ट्रान्सफर आदि पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इससे कार्यों में पारदर्शिता, तथा तत्परता आयेंगी, और जाॅव कार्ड आदि का डुप्लीकेशन नही हो सकेगा।
कार्यशाला में मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला स्तरीय अधिकारी, मनरेगा के अन्तर्गत कनर्वजन से संबंधी मण्डलीय अधिकारी, मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदि ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला योजना के प्रस्तावों में कार्य स्थल का विवरण अंकित करें

Posted on 27 July 2012 by admin

पंचवर्षीय योजना का परिव्यय जिला योजना से आठ गुना।

मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जिला येाजना के प्रस्तावों में योजना/कार्यक्रमों के प्रस्तावित स्थलों का भी विवरण दें, और गत वर्ष के कार्यों की सूची भी प्रस्तुत करें। जिला योजना में विभिन्न विकास योजना के माध्यम से शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप प्राविधान रखा जायें। उन्होंने कहा कि राज्य के संसाधनों से जनपद की बारहवी पंचवर्षीय योजना हेतु परिव्यय का आंकलन 2012-13 के लिए आवंटित परिव्यय का आठ गुना करते हुए किया जायें। वर्ष 2012-13 के लिए जिला योजना हेतु आगरा जनपद का परिव्यय 18884 लाख रूपये प्रस्तावित है।
मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन पर आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों व्दारा जिला योजना के लिए तैयार प्रस्तावों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि विकास खण्डों से ब्लाक वार प्रस्ताव पास हो गये है। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि बैठक का प्रस्ताव तैयार करायें जिला पंचायत की बैठक में अनुमोदन प्रस्ताव रखे जा सके। नगर निकायों से प्रस्ताव जिला समिति को प्राप्त हो गये है।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रस्तुत प्रस्तावों में कमियों को इंगित कर दिया गया है। तद्नुसार संशोधित प्रस्ताव भेजे, साथ जिन विभागों ने निर्धारित रूप पत्रों पर योजना प्रस्तुत नही की है, वे निर्धारित रूप पत्रों पर प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में सभी विभाग सोमवार तक प्रस्ताव दें दे, ताकि 31 जुलाई को योजना शासन को भेजी जा सके।
बैठक का संचालन करते हुए अर्थ एवं सख्याधिकारी चित्रा दुबे ने विभाग वार प्राप्त प्रस्तावों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तथा नगर निकायों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संविधान की जो शपथ उन्होने ली है उसको वे पूरी ईमानदारी से निभाना जानते है

Posted on 27 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिस तत्परता और प्रशासनिक कौशल के साथ प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को नष्ट करने की साजिशों को विफल किया है उसके लिए उन्हें जनता में भारी प्रशंसा मिल रही है। श्री यादव ने यह दिखा दिया है कि वे लोकतंत्र के प्रबल पक्षधर हैं और संविधान की जो शपथ उन्होने ली है उसको वे पूरी ईमानदारी से निभाना जानते है। समाजवादी पार्टी की सरकार रागद्वेष के आधार पर काम नहीं करती है। बसपा सुप्रीमों की मूर्ति 12 घंटे के अन्दर पुनः स्थापित हो गई और आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। इसके बावजूद महामहिम राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति राज की मांग करनेवाले बसपा नेताओं ने जाहिर कर दिया है कि वे संविधान के ज्ञान से पूर्णतया शून्य हैं और उन्हें अपनी मांग के औचित्य का भी भान नहीं है।
यह मुख्यमंत्री की सदाशयता थी कि उन्होने तत्काल स्मारकों, मूर्तियों की सुरक्षा कर दी है। उन्होने उनसे मिलने आए बसपा नेताओं से भी मुलाकात की जबकि यहीं मंत्री अपनी मुख्यमंत्री से भी नहीं मिल पाते थे। पिछली सरकार में तो विरोध का हर स्वर कुचलने को सरकार तैनात रहती थी। आज बसपाई लोकतंत्र में सांस ले रहे हैं। उन्हें इसके लिए समाजवादी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए।
बसपा दलितों के नाम पर राजनीति करती है जबकि समाजवादी पार्टी ईमानदारी से दलितों की हितैषी है। श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में ही राजधानी का विधान सभा मार्ग डा0 अम्बेडकर मार्ग घोषित हुआ था और डा0 अम्बेडकर ग्राम योजना की शुरूआत हुई थी। बसपा राज में डा0 अम्बेडकर के नाम पर घृणित जातीय राजनीति और वोट बैंक की राजनीति की शुरूआत हुई और उनसे ज्यादा बड़ी मूर्तियां तो पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी ही लगवा दी।
लोकतंत्र में सरकारी खजाना जनता के लिए होता है। बसपा राज में जनता की गाढ़ी कमाई सत्ता का दुरूपयोग करते हुए पार्को, स्मारकों, हाथियों और (पूर्व) मुख्यमंत्री की मूर्तियों पर लुटा दी गई। इसमें इतना भ्रष्टाचार हुआ कि आम जनता ने ऐसा करनेवालों की सत्ता ही उलट दी।
जनता ने जिन्हें नकार दिया वे समाजवादी पार्टी की सरकार की खिलाफत उसके सत्ता में आने के पहले दिन से ही कर रहे हंै। दरअसल बसपा नेता अपने खिलाफ चल रही जांचों से भयभीत हंै और इसीलिए ऊलजुलूल बयानबाजी तथा हरकतें कर रहे है। ये जांचे अदालतों से लेकर लोकायुक्त और सीबीआई तक चल रही हंै।  मुख्यमंत्री की विकासोन्मुख राजनीति के फलस्वरूप उन्हें अब कभी सत्ता के दुरूपयेाग का अवसर मिलनेवाला नहीं है। अपने कारनामों से जनता और राजनीति में बसपा अलोकप्रिय और अप्रासांगिक हो गए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅजे का अवैध कारोबारी केन्द्र बनता जा रहा जयसिहंपुर तहसील क्षेत्र

Posted on 27 July 2012 by admin

जयसिंहपुर।  आज कल युवाओं में तथा कम उम्र के बच्चों में नषे की लत लगने की होड़ सी लग गई हे।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र व कोतवाली कस्बा बगिया चैराहा, बरौसा, विरसिंहपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में गांजे का धन्धा बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है । गांजे से जुडे कारोबारियों व खरीददारो में पुलिस का भय खत्म हो गया है यही वजह है कि कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में गांजे के लती चिन्हित स्थानो पर एकत्रित होते है व अपने धन्धे को चलाने के लिए गांजे के व्यापारी व गजेड़ी अक्सर कोडवर्ड से खरीद फरोख्त करते है ।
गांजा पीने वाले कभी- कभी इतने नशे में होते है कि लोग उनको उनके घर तक पहुंचाते है ऐसा नही है कि इस नशे के अवैध कारोबार से पुलिस अनजान है आखिर क्या कारण है कि सब कुछ जानते हुए भी इन गजेडियों को न तो कभी रोकने की कोशिश की न टोकने की तभी तो ये गांजा पीने वाले पुलिस की आंख में धूल झोककर मौके का फायदा उठाने में लगे हुए है ।
सूत्रो के अनुसार कस्बा में कुछ सार्वजनिक स्थानो के साथ ही सरकारी अस्पताल के पीछे व इनके अलावा कई जगहो पर गांजे के विक्रेताओं व खरीददारो का जमावडा लगता है इस नशे मे शामिल जहां कुछ लोगो को मौज मिल रही है वही इस नशे में शामिल अधिकांश लोग अपनी पूंजी गंवा कर बर्बाद हो रहे हे ।इस गांजे के धंधे के साथ ही कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की दुकानो पर हजारो का वारान्यारा हो रहा है वही पुलिसिया कार्यवाही भी महज औपचारिकता निभाते नजर आ रहे है ।
कस्बा समेत ग्रामीण स्तर के नुमाए, करसा, दौलतपुर, फजीलपुर समेत दर्जनो गांवो में दुकाने सजी हुई है । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का लाभ जुआरी खुल कर उठा रहे है शायद यही कारण है कि इन जुए की फडों पर व स्मैक, चरस, गांजा अवैध कच्ची शराब के कारोबार में नाबालिक बच्चे व महिलाऐं शामिल है ।
यदि समय रहते इन अवैध धन्धो पर अकुंश न लगाया तो आने वाले समय में स्थित और भयावह हो सकती है इस अवैध कारोबार से जहां राजस्व विभाग को लाखो का चूना लग रहा है वही सरकार जिन युवाओ की देश का भविष्य बताती है वही युवा इस दल दल में फंसते जा रहे है वर्तमान समय में इन कारोबार से जुडे व्यापारियों व खरीददारो पर नकेल कसना अति आवश्यक है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅवों में बन रहे षौचालयों में घोटाले का आरोप

Posted on 27 July 2012 by admin

धनपतगंज । ग्रामीण क्षेत्रों में बने षौचलयों में धाॅधली करने एवं सरकारी धन को हड़पने का आरोप गा्रमीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के उपर लगाया है। मामला विकास क्षेत्र धनपतगंज का है जहाॅ पर  अम्बेडकर गांवो व सामान्य ग्राम सभाओ में विगत पंचवर्षीय में बनायें गये शौचालयो में धांधली की गयी है परन्तु कागजी कोरम को दुरुस्त रखते हुए तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियो ने ग्राम प्रधानो से मिलकर अच्छी कमाई किया । विकास खण्ड धनपतगंज में गत पंचवर्षीय योजनाओं में शौचालय योजनाओं में ग्राम प्रधानो और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिलकर धांधली कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भारी घोटाला किया है । विकास खण्ड के अम्बेडकर गावों में मुख्यतया ऐंजर, नन्दरई, भरसडा तथा सामान्य गांवो मे चन्दौर, सतहरी, बिनगी, पीरो सरैया, पीपरगांव, हन्ना हरौरा में फर्जी शौचालय बनवा कर रुपया लिया गया है जबकि वास्तव वे शौचालय बने ही नही है और जो शौचालय बने भी है उनमें ५० प्रतिशत आधे शौचालयो में शीट के नीचे गढढे ही नही है सिर्फ शौचालय का ढांचा ही बनवाया गया है ।
ऐसा नही है कि शौचालयो का सत्यापन नही करवाया गया है । मैनेजमेन्ट टीमो ने मैनेज प्रक्रिया अपना कर भौतिक सत्यापन भी करवाया है परन्तु कागजो पर ही । यदि जनपदीय प्रशासन सक्रिय होकर गत पंचवर्षीय काल में निर्मित शौचालयो की जांच करवाये तो विकास खण्ड में लगभग ५० प्रतिशत फर्जी शौचालय मिलेगें और खुल सकता है शौचालय घोटाला । क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने तथा जनता ने  क्षेत्र मे बने शौचालयों के जाच करवाये जाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नियामक आयोग के कड़े रूख के बाद उपभोक्ता परिषद की आपत्ति पर पावर कारपोरेशन अपने फैसले से हटा पीछे

Posted on 27 July 2012 by admin

उपभोक्ता परिषद ने कहा यह आम जनमानस की ऐतिहासिक जीत
प्रति कनेक्शन के आधार पर ही रहेगी ग्रामीण/वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरें
उपभोक्ता परिषद ने नियमाक आयोग के प्रयासों की सराहना की

उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की आज एक आपात बैठक उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अनमीटर्ड ग्रामीण/वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की विद्युत दरों को पूर्व की भांति बनाए रखने के लिए नियामक आयोग के प्रयास की सराहना की गयी।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विगत दिनों जिस तरह पावर कारपोरेशन द्वारा गुपचुप तरीके से ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों में बढोत्तरी कराने हेतु प्रति कनेक्शन की जगह प्रति किलोवाट का प्रस्ताव दिया गया था, प्रस्ताव दिये जाने के बाद से ही उपभोक्ता परिषद द्वारा कडा विरोध शुरू कर दिया गया था साथ ही नियामक आयोग में जनहित प्रत्यावेदन डाला गया और साथ ही विद्युत दरों की आपत्तियों में उपभोक्ता परिषद द्वारा बडे पैमाने पर इसका विरोध दर्ज कराया गया था। आखिरकार पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ता परिषद द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्ति के जवाब में लिखित रूप में आयोग को सौंपा गया कि ग्रामीण/वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों के प्रस्ताव पूर्व की भांति प्रति कनेक्शन के आधार पर ही रहेंगे उसके द्वारा विज्ञापन छपने के बाद प्रति किलोवाट के आधार पर दिये गये प्रस्ताव पर कोई भी दबाव नहीं डाला जायेगा। अर्थात पावर कारपोरेशन द्वारा अपने प्रस्तावित संशोधन को वापस ले लिया गया जिससे प्रदेश के ग्रामीण/वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों में अब कोई भी बढोत्तरी का प्रस्ताव नहीं है। उपभोक्ता परिषद इस एतिहासिक जीत के लिए नियामक आयोग का आभार प्रकट करता है कि आयोग द्वारा समय रहते कारपोरेशन से जवाब तलब किया गया जिससे आज कारपोरेशन को स्वतः अपने नियम विरूद्ध प्रस्ताव से पीछे हटना पड़ा। पावर कारपोरेशन यदि अपने नियम विरूद्ध षडयंत्र में कामयाब हो जाता तो प्रति माह ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं से लगभग 35 करोड रूपये अतिरिक्त वसूलता यानी कि एक साल में पावर कारपोरेशन केवल ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं से लगभग 420 करोड रूपया अतिरिक्त कमाता। वर्तमान में ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की कुल संख्या लगभग 43,57,285 लाख है और उनका कुल संयोजित भार 7127905 किलोवाट है तथा उनकी दरें 125 रूपया प्रति कनेक्शन प्रति माह एवं वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरें 200 रूपया प्रति कनेक्शन प्रति माह है जिसमें कोई भी बढोत्तरी प्रस्तावित नहीं है। उपभोक्ता परिषद द्वारा वर्तमान में अपना पूरा ध्यान आगामी विद्युत दर पर होने वाली सुनवाई पर केन्द्रित किया गया है जिसके लिए पूरे प्रदेश में अपने उपभोक्ता प्रतिनिधियों से लगातार सम्पर्क बनाया जा रहा है।
बैठक में ंप्रमुख रूप से सर्वश्री सुनील कुमार, मायाराम वर्मा, पीयूष चन्द्र, महेन्द्र कुमार, आशाराम प्रजापति, नवीन चन्द्र, महेश अग्रवाल सहित अनेकों प्रदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक सी.एम.एस. छात्रा को

Posted on 27 July 2012 by admin

ayushi-sharma_soft-tennis-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (थर्ड कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्रा आयुषी शर्मा ने नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप-2012 में गोल्ड मैडल अर्जित कर सी.एम.एस. का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता पंचकुला, हरियाणा में आयोजित हुई, जिसमें सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अनेक राज्यों के चुने हुए खिलाडि़यों को पछाड़कर इस राष्ट्रीय गोल्ड मैडल पर कब्जा किया है। यह जानकारी
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि अपने दमखम व अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की बदौलत आयुषी शर्मा ने यह गोल्ड मैडल व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता है। इसके अलावा मिक्सड डबल्स श्रेणी में रजत पदक व टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है। सी.एम.एस. का मानना है कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं, खेलों के माध्यम से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सी.एम.एस. के
तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ‘एक्स्पो’ एवं क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाता है जिसमें देश-विदेश के छात्र खिलाडि़यों के मध्य छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अभूतपूर्व अवसर प्राप्त होता है। इसके अलावा प्रख्यात खेल विशेषज्ञों द्वारा भी समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरन्त ठीक कराने के निर्देश

Posted on 27 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डाॅ0 अम्बेडकर पार्क, लखनऊ स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने की निन्दा करते हुए कहा कि यह कृत्य प्रदेश के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने का सुनियोजित प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए दोषी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरन्त ठीक कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in