उपभोक्ता परिषद ने कहा यह आम जनमानस की ऐतिहासिक जीत
प्रति कनेक्शन के आधार पर ही रहेगी ग्रामीण/वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरें
उपभोक्ता परिषद ने नियमाक आयोग के प्रयासों की सराहना की
उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की आज एक आपात बैठक उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अनमीटर्ड ग्रामीण/वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की विद्युत दरों को पूर्व की भांति बनाए रखने के लिए नियामक आयोग के प्रयास की सराहना की गयी।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विगत दिनों जिस तरह पावर कारपोरेशन द्वारा गुपचुप तरीके से ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों में बढोत्तरी कराने हेतु प्रति कनेक्शन की जगह प्रति किलोवाट का प्रस्ताव दिया गया था, प्रस्ताव दिये जाने के बाद से ही उपभोक्ता परिषद द्वारा कडा विरोध शुरू कर दिया गया था साथ ही नियामक आयोग में जनहित प्रत्यावेदन डाला गया और साथ ही विद्युत दरों की आपत्तियों में उपभोक्ता परिषद द्वारा बडे पैमाने पर इसका विरोध दर्ज कराया गया था। आखिरकार पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ता परिषद द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्ति के जवाब में लिखित रूप में आयोग को सौंपा गया कि ग्रामीण/वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों के प्रस्ताव पूर्व की भांति प्रति कनेक्शन के आधार पर ही रहेंगे उसके द्वारा विज्ञापन छपने के बाद प्रति किलोवाट के आधार पर दिये गये प्रस्ताव पर कोई भी दबाव नहीं डाला जायेगा। अर्थात पावर कारपोरेशन द्वारा अपने प्रस्तावित संशोधन को वापस ले लिया गया जिससे प्रदेश के ग्रामीण/वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों में अब कोई भी बढोत्तरी का प्रस्ताव नहीं है। उपभोक्ता परिषद इस एतिहासिक जीत के लिए नियामक आयोग का आभार प्रकट करता है कि आयोग द्वारा समय रहते कारपोरेशन से जवाब तलब किया गया जिससे आज कारपोरेशन को स्वतः अपने नियम विरूद्ध प्रस्ताव से पीछे हटना पड़ा। पावर कारपोरेशन यदि अपने नियम विरूद्ध षडयंत्र में कामयाब हो जाता तो प्रति माह ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं से लगभग 35 करोड रूपये अतिरिक्त वसूलता यानी कि एक साल में पावर कारपोरेशन केवल ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं से लगभग 420 करोड रूपया अतिरिक्त कमाता। वर्तमान में ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की कुल संख्या लगभग 43,57,285 लाख है और उनका कुल संयोजित भार 7127905 किलोवाट है तथा उनकी दरें 125 रूपया प्रति कनेक्शन प्रति माह एवं वाणिज्यिक अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरें 200 रूपया प्रति कनेक्शन प्रति माह है जिसमें कोई भी बढोत्तरी प्रस्तावित नहीं है। उपभोक्ता परिषद द्वारा वर्तमान में अपना पूरा ध्यान आगामी विद्युत दर पर होने वाली सुनवाई पर केन्द्रित किया गया है जिसके लिए पूरे प्रदेश में अपने उपभोक्ता प्रतिनिधियों से लगातार सम्पर्क बनाया जा रहा है।
बैठक में ंप्रमुख रूप से सर्वश्री सुनील कुमार, मायाराम वर्मा, पीयूष चन्द्र, महेन्द्र कुमार, आशाराम प्रजापति, नवीन चन्द्र, महेश अग्रवाल सहित अनेकों प्रदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com