पंचवर्षीय योजना का परिव्यय जिला योजना से आठ गुना।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जिला येाजना के प्रस्तावों में योजना/कार्यक्रमों के प्रस्तावित स्थलों का भी विवरण दें, और गत वर्ष के कार्यों की सूची भी प्रस्तुत करें। जिला योजना में विभिन्न विकास योजना के माध्यम से शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप प्राविधान रखा जायें। उन्होंने कहा कि राज्य के संसाधनों से जनपद की बारहवी पंचवर्षीय योजना हेतु परिव्यय का आंकलन 2012-13 के लिए आवंटित परिव्यय का आठ गुना करते हुए किया जायें। वर्ष 2012-13 के लिए जिला योजना हेतु आगरा जनपद का परिव्यय 18884 लाख रूपये प्रस्तावित है।
मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन पर आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों व्दारा जिला योजना के लिए तैयार प्रस्तावों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि विकास खण्डों से ब्लाक वार प्रस्ताव पास हो गये है। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि बैठक का प्रस्ताव तैयार करायें जिला पंचायत की बैठक में अनुमोदन प्रस्ताव रखे जा सके। नगर निकायों से प्रस्ताव जिला समिति को प्राप्त हो गये है।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रस्तुत प्रस्तावों में कमियों को इंगित कर दिया गया है। तद्नुसार संशोधित प्रस्ताव भेजे, साथ जिन विभागों ने निर्धारित रूप पत्रों पर योजना प्रस्तुत नही की है, वे निर्धारित रूप पत्रों पर प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में सभी विभाग सोमवार तक प्रस्ताव दें दे, ताकि 31 जुलाई को योजना शासन को भेजी जा सके।
बैठक का संचालन करते हुए अर्थ एवं सख्याधिकारी चित्रा दुबे ने विभाग वार प्राप्त प्रस्तावों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तथा नगर निकायों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com