परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया हैं कि जनपद के निकायों के शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे निर्धन बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकी वार्षिक आय 25546-00 रूपये तक हों तथा उसकी आयु 18 से 35 वर्ष तक हों इन योजनाओं में लाभ ले सकते है। इन योजनाओं में- स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की उप योजना नगरीय स्वरोजगार योजना (यू0एस0ई0पी0) के अन्तर्गत बेरोजगार व्यक्तियों को बैंक के माध्यम से 2 लाख रूपये तक का ऋण जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सके, अनुदान 25 प्रतिशत अधिकतम 50 हजार रूपये मार्जिंन मनी 5 प्रतिशत (लाभार्थी को बैंक में जमा कराना होगा) अधिकतम 10 हजार रूपये।
स्टेप-अप प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत आगरा जनपद की मलिन बस्तियों में निवास कर रहे बेरोजगार युवक/युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण जिसकी अवधि 3 माह से 6 माह हो सकती है। शैक्षिक योग्यता की कोई सीमा नही है।
दूसरी योजना यू0डब्ल्यू0ई0पी0 (़ऋण/अनुदान) के अन्तर्गत समूह उद्यम स्थापित करने के लिए रू0 3 लाख या परियोजना लागत का 35 प्रतिशत या 60 हजार रूपये दल के प्रति सदस्य के आधार पर, उनमें से जो भी न्यूनतम उस धनराशि की सब्सिडी का पात्र होंगा। (न्यूनतम 05 महिला अधिकतम 10 महिलाओं का समूह होगा)
इन योजनाओं के फार्म डूडा कार्यालय में 01 से 31 अगस्त तक कार्यशील दिवसों में प्रातः 10ः30 बजे से 2 बजे तक फार्म में अंकित दर पर प्राप्त किये जा सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
July 31st, 2012 at 9:45 am
kya pratpgarh mein bhi स्टेप-अप प्रशिक्षण योजना hai.