Archive | July 14th, 2012

बिजली विभाग ने मा0 मुख्यमंत्री जी की घोशणा का किया अपमान

Posted on 14 July 2012 by admin

कारपोरेषन द्वारा ग्रामीण उपभोक्ताओं की दरों में गुपचुप बढ़ोत्तरी पर आम जनमानस में रोश
कारपोरेषन अपने शड़यन्त्र में यदि होता कामयाब तो साल भर में कमाता रू.420 करोड़
उपभोक्ता परिशद ने प्रदेष के मा0 मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप     की मांग
दोशी अभियन्ताओं पर अविलम्ब हो कार्यवाही

उ0प्र0राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद की आज एक आपात बैठक उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पावर कारपोरेषन द्वारा गुपचुप तरीके से ग्रामीण उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी करने के शड़यन्त्र पर विचार विमर्ष किया गया।
अध्यक्षता करते हुए परिशद अध्यक्ष एवं विष्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेष कुमार वर्मा ने  कहा कि पावर कारपोरेषन द्वारा जिस तरह गुपचुप तरीके से ग्रामीण उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी कराने का प्रयास किया गया है, उससे पूरे प्रदेष में आम जनमानस में रोश व्याप्त है। यह कार्यवाही किसी भी प्रकार से क्षम्य योग्य नहीं है। मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराना चाहिए जिन्होंने उनके द्वारा किये गये वादे का भी सम्मान नहीं किया, जिसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेकों बार यह घोशणा की जा चुकी है, कि घरेलू ग्रामीण व किसानों की बिजली दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जायेगी, फिर भी पावर कारपोरेषन के टैरिफ विंग द्वारा इस प्रकार का शड़यन्त्र किया गया, जो मुख्यमंत्री जी के आदेषों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। मा0 मुख्यमंत्री जी को अविलम्ब जनहित में कदम उठाना चाहिए।
पूरे प्रदेष में अनमीटर्ड घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं की कुल संख्या वर्श 2012-13 टैरिफ प्रस्ताव के अनुसार लगभग 4357285 लाख है, और उनका कुल संयोजित भार 7127905 किलोवाट है, अर्थात वर्तमान प्रस्तावित दर के अनुसार अभी तक जो ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं से वसूली रूपया 125 प्रति कनेक्षन, प्रतिमाह के अनुसार होनी है, वह लगभग 54 करोड़ प्रतिमाह है, और यदि पावर कारपोरेषन के गुपचुप फार्मूले भार को आधार मानकर रू.125 प्रति किलोवाट, प्रतिमाह की दर से आंकलन किया जाये तो वह लगभग 89 करोड़ प्रतिमाह होगा, मतलब पावर कारपोरेषन अपने शड़यन्त्र में कामयाब हो जाता तो लगभग प्रतिमाह 35 करोड़ रूपया ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं से अतिरिक्त कमाता। कुल मिलाकर साल भर में ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को अपनी जेब से लगभग 420 करोड़ रूपया अतिरिक्त बिजली कम्पनियों को देना पड़ता। उपभोक्ता परिशद मा0 नियामक आयोग का आभार प्रकट करता है कि आयोग द्वारा ससमय कदम उठा लिया गया। उपभोक्ता परिशद प्रदेष के मा0 मुख्यमंत्री जी जो ऊर्जा मंत्री भी हैं, उनसे मांग करता है कि वह समय रहते कदम उठायें, कि उनके द्वारा आम जनमानस को राहत देने हेतु जो घोशणाएं व आदेष दिये जा रहे हैं, उस पर बिजली कम्पनियांॅ पूरी तरह अमल करें, और यदि इसी तरह बिजली कम्पनियों द्वारा कार्यवाही की जायेगी तो निष्चित ही आने वाले समय में प्रदेष की जनता का विष्वास सरकार से उठना स्वाभाविक है।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुनील कुमार, मायाराम वर्मा, पीयूश चन्द्र, महेन्द्र कुमार, आषाराम प्रजापति, नवीन चन्द्र, महेष अग्रवाल, सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला जिला अस्पताल स्वयं बीमार तो बीमारी का इलाज कैसे

Posted on 14 July 2012 by admin

सरकार व्यस्त, जच्चा-बच्चा परिवार की सुरक्षा के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन करके लाखों रूपये खर्च कर रही है परन्तु संसाधनों की कमी की वजह से जरूरतमन्दों को लाभ नहीं मिल पा रहा जैसे प्रसव के पूर्व गर्भवती महिला को बेड नहीं मिलना, प्रसव के बाद बेड खाली होने का इन्तजार तक लेबर रूम में ही डाले रखना, घर से अस्पताल के लिये समय पर वाहनों का न मिलना प्रसव रास्ते में ही हो जाना आम दिनों की बाते रहती हैं हरदोई महिला जिला अस्पताल में 64बेडवाला अस्पताल है जहाँ पर प्रतिदिन 50-60प्रसव का रिकार्ड आंकड़ों के हिसाब से दर्ज है प्रसूता को 48घण्टे रूकने का दावा जिला प्रशासन करता  है क्या यह सुविधा प्रसूता को मिलनी चाहिये, मिल सकती है। कभी एक पलंग पर दो महिला कहीं बरामदा या जमीन पर प्रसूतायें पड़ी हैं नवजात शिशु माँ के साथ उसी प्रकार रखे जाते छुट्टी होने का इन्तजार किया जाता महिला अस्पताल का अल्ट्रासाउण्ड का कमरा शायद ही कभी खुला मिलता जो जबकि प्रतिदिन औसतन 25-30प्रसूताओं का अल्ट्रासाउण्ड होता है जिसमें डाक्टरों,कर्मचारियों का कमीशन तय होने के बाद वाहर से करवाया जाता है। निजी कारोबारी इन जांचों में हजारो रूपये खर्च कर देते इन सब बातों के जबाव में महिला सीएमएस डा0रंजना श्रीवास्तव का यह कहना है कि भीड़ ज्यादा है अस्पताल के विस्तारीकरण हेतु जमीन नहीं शासन को कई बार हम लिख चुके हैं जबकि अस्पताल में बाल शिशुओं के लिये बेबी इक्यूबेटर थिरैपी युनिट की मशीनें धूल खा रही हैं क्योंकि उनके लिये दक्ष टेक्नीशियन या बाल रोग विशेषज्ञ नहीं है। तब परिजनों को निजी चिकित्सकों के पास जाना मजबूरी जाहिर करता तो यह सत्य है जो स्वयं बीमार दूसरे का इलाज कैसे कर पायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई की पुलिस क्या कर रही है? माधौगंज, सण्डीला, बघौली, हरदोई शहर की वारदातों में वृद्धि

Posted on 14 July 2012 by admin

माधौगंज, चन्दौली के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र के भाई विजय कुमार, अजय कुमार, रामखेलावन सभी एक निजी परिसर में मकान बनवाकर निवास करते हैं सभी भाइयों के निवास के बाहर निकलने का एक ही रास्ता बाहर को जाता है गत दिवस रात को उनमें से एक भाई अजय की पत्नी घर से शौंच के लिए निकली तभी चोर मौका पाकर घर में प्रवेश कर गये घर के सभी सदस्य अपनी अपनी छतों पर सो रहे थे चोरों ने अलमारी, कमरे, व बक्सों के ताले तोड़कर विजय के घर से सोने का हार, झुमकी सहित लगभग डेढ़ लाख का सोना नगदी 35हजार रूपये ले गये दूसरे भाई अजय के यहाँ से इसी प्रकार दो लाख रूपयेके जेवर 25हजार नगद रू0 लिये तथा तीसरे भाई के यहाँ से 80हजार जेवर तीनों भाइयों की माँ के बक्से का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के जेवर और कीमती सामान उठा ले गये सुबह होने पर परिवार ने सामान विबखरा पाया तो होश उड़ गये पुलिस ने सूचना पर पद चिन्हों की बदौलत गाँव के युवक को सन्देह के आधार पर गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं एक माधौगंज की घटना नहीं पूरे जनपद में लगभग ऐसा हो रहा है हाल ही में सण्डीला में आईटीआई चैकीदार को बन्धक बनाकर लूटा गया, बघौली हत्याकाण्ड दो दिन पूर्व हुआ। अतरौली थानाक्षेत्र में महिला प्रबन्धक/प्रिसिंपल की जनवरी में हत्याकाण्ड का राज नहीं खोल पा रही। जनपद की पुलिस, जनता रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटा रही लगता है कि प्रशासन नाम की कोई चीज जिले में नहीं रह गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शाहजंहा गार्डेन का पर्यटक स्थल के रूप में विकास

Posted on 14 July 2012 by admin

  • प्रवेश पर लगेगा टिकिट, मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधांए
  • दुर्लभ प्रजाति के प्राचीन वृक्षों का संरक्षण होगा

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि शाहजंहा गार्डेन स्मारक की भांति ही महत्पूर्ण है और इसे पर्यटक स्थल (Tourist Destination) के रूप में विकसित करते हुए विश्व स्तरीय सुविधाएं सुलभ कराई जायेगी। लगभग 240 एकड में फैले शाहजंहा गार्डेन का सर्वेयर के माध्यम से साइट प्लान तैयार कराया जा रहा है और पेड़ो की गण्ना करते हुए उन पर क्रमांक अंकित कराये जा रहे है।
जिलाधिकारी श्री चैहान आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्यान विकास समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक में उद्यान की सुरक्षा एवं रख रखाब, वृक्षारोपण, पुष्प प्रदर्शनी आयोजन आदि पर विचार किया गया। उद्यान में स्वच्छन्द प्रवेश पर रोक लगाने तथा टिकिट व्यवस्था शुरू किये जाने पर सहमति प्रकट की गई। प्रातः/सांय काल नियमित भ्रमण (walk) करने वाले नागरिकों को मासिक पास की सुविधा दी जायेगी। शाहजहां गार्डेन को स्मारकों की भांति पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और  लोगो को विश्व स्तरीय सुविधाएं सुलभ होगी। उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 15 हजार पेड़ है जिनमें अनेक सौ वर्ष से अधिक आयु के दुर्लभ प्रजाति के वृक्ष भी है।
बैठक में उद्यान माइक्रो व मास्टर प्लान बनाने ,जल टेस्टिंग, नर्सरी का विकास, उद्यान अनुरूप गार्डेन बिन/फर्नीचर, पूर्व की भांति नहरी पानी की आपूर्ति, उपलब्ध जल तथा नलकूप के जल का वायोरेमिडिफिकेशन आदि विधि उपचार कराने आदि पर विस्तार से चर्चा हुई ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उद्यान में बंगलूर के लालबाग की तरह विकास फिटनेस प्लेस, लाफिंग प्लेस, कम्युनिटी गार्डेन जिसमें बच्चों को यातायात के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु ट्रैफिक पार्क आदि की सुविधा की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, उद्यानविद् डा0 श्याम सिंह, सरदार कमलजीत सिंह, कुलदीप सिंह गुजराल, डी0पी.सिंह उद्यान विद होटल अमर विलास, के0के0 वर्मा उद्यानविद् जे0पी0 होटल, राजीव नारायण टूरिज्म गिल्ड, अधीक्षक रणवीर सिंह , जिला उद्यान अधिकारी सुरेश चन्द्र तथा सतीश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन

Posted on 14 July 2012 by admin

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 जुलाई को एत्मादपुर में तहसील दिवस
जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील दिवस का रोस्टर जारी

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि हर महीने प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को जनपद के प्रत्येक तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा । यदि निर्धारित दिवस पर अवकाश हो तो यह आयोजन अगले कार्य दिवस पर किया जायेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चक्रानुक्रम में आयोजन होगें।
जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों का संशोधित रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि तहसील प्रांगण में बाहर की ओर एक आगन्तुक काउण्टर खोला जाये। जिस पर तहसील दिवस रजिस्टर रखा जाये और प्राप्त शिकायतों का अंकन कर शिकायतकत्र्ता को प्राप्ति रसीद दी जाये।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 जुलाई को एत्मादपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस दिन बाह में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), फतेहाबाद में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), खेरागढ में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल), किरावली में अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) तथा तहसील सदर आगरा में अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अगस्त माह में 7 तथा 21 तारीख को, सितम्बर में 4 तथा 18 को तहसील दिवसों के आयोजन होगें। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में 2 अक्टूबर प्रथम मंगलवार को गांधी जयंती एवं 16 अक्टूबर तृतीय मंगलवार को महाराजा अग्रसेन जंयती का अवकाश है अतः इन दिनांक को होने वाले तहसील दिवस क्रमशः 3 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर को आयोजित किये जायेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक छात्रों को निःशुल्क कोचिंग

Posted on 14 July 2012 by admin

कोचिंग संस्थान 18 जुलाई तक प्रस्ताव प्रस्तुत करें
जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद आगरा में संचालित समस्त कोचिंग संस्थान के प्रबन्धकों को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों/छात्रों सेसम्बन्धित फ्री कोचिंग एण्ड एलाईड स्कीम के सम्बन्ध में प्रस्ताव चाहें गये है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण (कोर्स,परीक्षा, ट्रेनिंग ,योग्यता, फीस आदि) की जानकारी वेबसाइट  http://minorityaffairs.gov.in  पर की जा सकती है। अतः जो संस्थान इच्छुक हो वे अपने प्रस्ताव दिनांक 18-7-12 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विकास भवन संजय प्लेस में उपलब्ध करा सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in