Archive | May 23rd, 2012

मान्यता प्राप्त संवाददाताओं को भी सचिवालय कर्मचारियों की भांति एसजीपीजीआई में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो

Posted on 23 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त संवाददाताओं को भी सचिवालय कर्मचारियों की भांति एसजीपीजीआई में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैद्धान्तिक सहमति देते हुए कहा है कि इस सम्बन्ध में पहले से जारी शासनादेश की समीक्षा की करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं पर सख्त कार्यवाही कराने का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि अधिवक्ताओं की भांति सेवानिवृत्त पत्रकारों का भी पेन्शन का प्रबंध किया जाये। इस प्रकार की पेन्शन का प्रबंध देश के कई प्रान्तों में है।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हिसामुल इस्लाम सिद्दीकी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यांे एवं कुछ अन्य वरिष्ठ पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।
प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की कि प्रदेश सरकार के निर्णयों एवं कार्यक्रमों की समुचित जानकारी पत्रकारों को समय से मिले इसके लिए किसी सरकारी अधिकारी या मंत्री को अधिकृत कर दिया जाये तथा मुख्यमंत्री जो घोषणायें अपने कार्यक्रमों के दौरान करें उसका विस्तृत प्रेस नोट शाम तक पत्रकारों एवं समाचार पत्रों को अवश्य मिल जाया करे। भारत सरकार की भांति प्रदेश के मंत्रीगण भी एनेक्सी स्थित मीडिया सेन्टर में अपने मंत्रालय से संबंधित फैसलों एवं कार्यक्रमों की जानकारी पत्रकारों को स्वयं उपलब्ध करायें।
यह भी मांग की गयी कि एनेक्सी स्थित मीडिया सेन्टर को सरकारी कार्यालय जैसा बनाने के जो प्रयास पिछले दिनों किए गए उन्हें समाप्त करके मीडिया सेन्टर का पुराना स्वरूप बहाल किया जाये। साथ ही एनेक्सी मंे पार्किंग की समस्या से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मान्यता संबंधी प्रकरणों पर भी मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा हुई और मांग की गयी कि पीआईबी के दिशा निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार भी पत्रकारों को मान्यतायें देने का कार्य करे।
गोरखपुर मंे पत्रकारों के उत्पीड़न की जो घटनायें गत दिनों हुईं उनकी विस्तृत जानकारी प्रतिनिधिमण्डल में शामिल वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री को दी। जिस पर मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई

Posted on 23 May 2012 by admin

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की युवा इकाई द्वारा शिवाजी मार्ग स्थित कार्यालय में बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप अग्रवाल ने की। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री नटवर गोयल को राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में संगठन की इकाई द्वारा श्री गोयल का स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा, जिससे वैश्य समाज का सम्मान और बढ़ सके। बैठक में यह भी तय किया गया है कि आगामी बड़े मंगलवार के दिन संगठन के प्रदेश कार्यालय में भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने श्री गोयल को राज्यमंत्री दर्जा देकर वैश्य समाज का सम्मान बढ़ाया है और सरकार के इस फैसले से प्रदेश व देश के वैश्य समाज के बीच अच्छा सन्देश गया है और वैश्य समाज आगामी चुनावों में पूरी तरह से और मेहनत करके सत्ता में भागीदारी बढ़ाएगा, साथ ही समाज की सेवा करने के लिए संकल्पित होगा।
बैठक में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि, प्रान्तीय महामंत्री नीरज गुप्ता कानपुर, राहुल बरनवाल, मनीष अग्रवाल सीतापुर, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी हरदोई, मनीष अग्रवाल उरई, प्रसून अग्रहरी लखनऊ महानगर अध्यक्ष नवीन जयसवाल, वैश्य समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं विभिन्न पदों से रिटायर्ड अधिकारी, संगठन के कार्यकर्ता उस बैठक में मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in